Advertisement
Advertisement
Advertisement

Cricket World Cup 2023 Match 18: ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान के मुकाबले से जुड़ी लाइव अपडेट्स

  • Saurabh Sharma2023-10-19 23:20:12
  • LAST UPDATED : Thu 19, 2023 11:20 0thIST

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच शुक्रवार (20 अक्टूबर) को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 18वां मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला… Read More

CWC 2023: ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 62 रनों से हराया

डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श के धमाकेदार शतक के बाद एडम जाम्पा की शानदार गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार (20 अक्टूबर) को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में पाकिस्तान को 62 रनों से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया की चार मैच में यह दूसरी जीत है, वहीं पाकिस्तान की इतने ही मुकाबलों में दूसरी हार। 368 रन के विशाल स्कोर के जवाब में पाकिस्तान टीम 45.3 ओवरों मे 305 रन पर ही ऑलआउट हो गई। 

Advertisement

CWC 2023: पाकिस्तान को 72 गेंदों में 103 रनों की दरकार

38 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 265-4, मोहम्मद रिजवान और इफ्तिखार अहमद की जोड़ी क्रीज पर। पाकिस्तान को 72 गेंदों में 103 रनों की दरकार

CWC 2023: स्टोइनिस ने इमाम को भी भेजा पवेलियन

मार्कस स्टोइनिस ने अब्दुल्ला शफीक के बाद इमाम उल हक को भी भेजा पवेलियन। इमाम ने 71 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 70 रन की पारी खेली और बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में मिचेल स्टार्क को कैच थमा बैठे।  पाकिस्तान का स्कोर 23.4 ओवर के बाद 154-2

CWC 2023: इमाम-अब्दुल्ला की शतकीय साझेदारी

अब्दुल्ला शफीक औऱ इमाम उल हक ने मिलकर पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी कर ली है। इस वर्ल्ड कप में पहली बार पाकिस्तान ने पहले विकेट के लिए 100 या उससे ज्यादा रन जोड़े हैं। पाकिस्तान 17 ओवर के बाद 104-0

Advertisement

CWC 2023: 10 ओवर के बाद पाकिस्तान 59-0

इमाम उल हक (31) और अब्दुल्ला शफीक (22) ने मिलकर पाकिस्तान को सधी हुई शुरूआत दी है। 10 ओवर के बाद पाकिस्तान 59-0

AUS vs PAK: ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को दिया 368 रनों का टारगेट, मार्श और वॉर्नर ने लगाए शतक

वर्ल्ड कप 2023 का 18वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां ऑस्ट्रेलिया ने सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (163) और मिचेल मार्श (121) की शतकीय पारी के दम पर 50 ओवर में 367 रन बनाए हैं।

AUS vs PAK: ऑस्ट्रेलिया का छठा विकेट गिरा, मार्कस स्टोइनिस हुए आउट

शाहीन अफरीदी ने मार्कस स्टोइनिस को आउट करके ऑस्ट्रेलिया को छठा झटका दिया है। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 354 रन हो चुका है।

Advertisement

AUS vs PAK: डेविड वॉर्नर हुए आउट, हारिस ने झटका पहला विकेट

डेविड वॉर्नर 124 गेंदों पर 163 रनों की तूफानी पारी खेलकर आउट हुए। हारिस रऊफ ने उनका विकेट झटका। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 325 रन हुआ।

AUS vs PAK: ऑस्ट्रेलिया ने खोया अपना तीसरा विकेट, स्टीव स्मिथ 7 रन बनाकर हुए आउट

ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका लगा है। स्मिथ महज 7 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। उन्हें उसामा मीर ने आउट किया।

AUS vs PAK: शाहीन ने एक ही ओवर में ऑस्ट्रेलिया को दिए दो झटके, मार्श और मैक्सवेल हुए आउट

शाहीन अफरीदी ने ऑस्ट्रेलिया को एक ही ओवर में दो झटके दिये हैं। उन्होंने मार्श (121) और मैक्सवेल (00) को आउट किया। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 36 ओवर के बाद 269 रन हो चुका है।

Advertisement

AUS vs PAK: मिचेल मार्श और डेविड वॉर्नर ने ठोका शतक, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर हुआ 214 रन

डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श, ऑस्ट्रेलिया के दोनों ही सलामी बल्लेबाज़ों ने शतक ठोककर 31 ओवर के बाद टीम का स्कोर 214 रनों तक पहुंचा दिया है।

AUS vs PAK: 20 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 149 रन

डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श की सलामी जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 20 ओवर में 149 रन बना दिये हैं।

AUS vs PAK: वॉर्नर के बाद मार्श ने भी पूरा किया अर्धशतक, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर पहुंचा 120 के पार

डेविड वॉर्नर के बाद पाकिस्तान के खिलाफ मिचेल मार्श ने भी महज 40 गेंदों पर अर्धशतक ठोक दिया है। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 15 ओवर के बाद 128 रन हो चुका है।

Advertisement

AUS vs PAK: 9 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 67

डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श ने ऑस्ट्रेलिया को शानदार शुरुआत दिलवाई है। ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआती 9 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 67 रन बना लिये हैं।

CWC 2023: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तान ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, प्लेइंग XI में हुए बदलाव

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। पाकिस्तान के लिए इस मैच में एक बदलाव हुआ है। शादाब खान की जगह उसामा मीर टीम में आए हैं, वहीं ऑस्ट्रेलिया में कोई बदलाव नहीं हुआ है। 

टीमें इस प्रकार हैं

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड।

पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ।

CWC 2023: ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग XI

ऑस्ट्रेलिया औऱ पाकिस्तान के बीच शुक्रवार (20 अक्टूबर) को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में वनडे वर्ल्ड कप 2023 का मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच वर्ल्ड कप में कुल 10 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 6 औऱ पाकिस्तान ने 4 जीते हैं।  इस मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया के प्लेइंग इलेवन में किसी बदलाव की संभावना कम है। पीठ मे परेशानी के काऱण एडम जाम्पा के खेलने को लेकर संशय था, लेकिन कप्तान पैट कमिंस ने उनकी उपलब्धता की पुष्टि की है। 

वहीं पाकिस्तान टीम में फखर जमान घुटने की चोट के कारण, वहीं सलमान आगा बीमार होने के चलते चयन के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। 

टीमे (संभावित प्लेइंग इलेवन)

पाकिस्तान: अब्दुल्ला शफीक, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, मोहम्मद नवाज/शादाब खान, इफ्तिखार अहमद, उसामा मीर, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हसन अली।

ऑस्ट्रेलिया: डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), एडम जाम्पा, जोश हेजलवुड
 

Advertisement

CWC 2023: ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान के पिछले 6 मैच में टॉस हारने वाली टीम जीती

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच हुए पिछले छह वर्ल्ड कप मैच में वो टीम जीती है जो टॉस हारी है। देखने वाली बात होगी कि आज भी ऐसा ही होता है या नहीं। 

CWC 2023: वर्ल्ड कप में पाकिस्तान पर भारी पड़ी है ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के हीच वनडे वर्ल्ड कप में कुल 10 मैच खेले गए हैं। जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 6 और पाकिस्तान ने 4 जीते हैं। 1999 वर्ल्ड कप फाइनल से अब तक पांच मुकाबलों में से चार ऑस्ट्रेलिया जीती है। वहीं इस फॉर्मेट में दोनों टीमों के बीच कुल 107 मैच खेले गए हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 69 औऱ पाकिस्तान ने 34 जीते हैं। तीन मुकाबले बेनतीजा और एक टाई रहा है।  

CWC 2023: एडम जाम्पा इतिहास रचने से 3 विकेट दूर

एडम जाम्पा को वनडे में अपने 150 विकेट पूरे करने के लिए 3 विकेट की दरकार है। उनसे पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए इस आंकड़े तक पहुंचने वाले इकलौते लेग स्पिनर शेन वॉर्न हैं, जिनके नाम 293 विकेट दर्ज हैं। 

Advertisement
Load More

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच शुक्रवार (20 अक्टूबर) को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 18वां मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा। तीन मैच में दो जीत के साथ पाकिस्तान पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने तीन में से सिर्फ एक मैच जीता है और टीम टेबल में छठे नंबर पर काबिज है। 
 

Tags

RELATED ARTICLES