Advertisement

Cricket World Cup 2023, Match 26: पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका के मुकाबले से जुड़ी लाइव अपडेट्स

  • Saurabh Sharma2023-10-27 09:26:50
  • LAST UPDATED : Fri 27, 2023 09:26 0thIST

पाकिस्तान औऱ साउथ अफ्रीका के बीच शुक्रवार (27 अक्टूबर) को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 26वां मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय समय के अनुसार यह… Read More

CWC 2023: साउथ अफ्रीका ने रोमांचक मैच में पाकिस्तान को 1 विकेट से हराया

एडेन मार्करम के शानदार अर्धशतक, तबरेज शम्सी और मार्को यान्सेन की गेंदबाजी के दम पर साउथ अफ्रीका ने शुक्रवार (27 अक्टूबर) को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में पाकिस्तान को 1 विकेट से हरा दिया। 

Advertisement

CWC 2023: । साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 11 रन और पाकिस्तान को 1 विकेट की जरूरत

लुंगी एंगिडी 14 गेंदों मे 4 रन बनाकर आउट। साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 11 रन और पाकिस्तान को 1 विकेट की जरूरत। साउथ अफ्रीका 260-9

CWC 2023: साउथ अफ्रीका की बड़ी उम्मीद टूटी

साउथ अफ्रीका का सातवां विकेट गिरा. एडेन मार्करम 93 गेंदों में 91 रन की शानदार पारी खेलकर बने उसामा मीर के शिकार। साउथ अफ्रीका को 54 गेंदों में जीत के लिए 21 रनों की दरकार।

CWC 2023: साउथ अफ्रीका का पांचवां विकेट गिरा, डेविड मिलर हुए आउट

साउथ अफ्रीका का पांचवां विकेट गिरा, डेविड मिलर 33 गेंदों में 29 रन बनाकर बने शाहीन अफरीदी का शिकार। साउथ अफ्रीका 33.1 ओवर के बाद 206-5

Advertisement

CWC 2023: साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 18 ओवर में 72 रनों की जरूरत

साउथ अफ्रीका 32 ओवर के बाद 199-4, जीत के लिए 18 ओवर में 72 रनों की जरूरत। एडेन माक्ररम और डेविड मिल की जोड़ी क्रीज पर।

CWC 2023: एडेन माक्ररम और डेविड मिलर की शानदार बल्लेबाजी जारी

एडेन माक्ररम (57) और डेविड मिलर (25) की शानदार बल्लेबाजी जारी, 28 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका 180-4

CWC 2023: शाहीन अफरीदी ने साउथ अफ्रीका को दिया पहला झटका

साउथ अफ्रीका का पहला विकेट गिरा, 14 गेंदों में 24 रन की पारी खेलकर क्विंटन डी कॉक बने शाहीन अफरीदी का शिकार। साउथ अफ्रीका 34-1

Advertisement

CWC 2023: बाबर आजम ने रचा इतिहास

बाबर आजम ने साउथ अफ्रीका के 76.92 की स्ट्राईक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 65 गेंदों में 4 चौकों और 1 छक्के की मदद से 50 रन की पारी खेली। बाबर के वनड करियर का यह 50वा पचास प्लस स्कोर है। वह इस फॉर्मेट मे सबसे तेज 50 पचास प्लस स्कोर बनाने के मामले में पहले स्थान पर पहुंच गए हैं, उन्होंने सिर्फ 11 पारियों में यह कारनामा किया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड हाशिम अमला के नाम था, जिन्होंने इसके लिए 126 पारियां खेली थी। 

इसके अलावा बाबर पाकिस्तान के लिए वर्ल्ड कप (वनडे औऱ टी-20) सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इस लिस्ट में उन्होंने जावेद मियांदाद को पछाड़ा है, जिनके नाम 30 पारियों में 1083 रन दर्ज हैं। बाबर के 27 पारियों में 1108 रन हो गए हैं। 

CWC 2023: पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को दिया 271 रनों का लक्ष्य

सऊद शकील और कप्तान बाबर आजम के शानदार अर्धशतक के दम पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 271 रनों का लक्ष्य दिया है। टॉप स्कोरर रहे शकील ने 52 गेंदों में 52 रन और आजम ने 65 गेंदों में 50 रन बनाए। वहीं शादाब खान ने 36 गेंदों में 43 रन और मोहम्मद रिजवान ने 27 गेंदों में 31 रन की पारी खेली। जिसके चलते पाकिस्तान ने 46.4 ओवर में 270 रन बनाए। 

साउथ अफ्रीका के लिए तबरेज शम्सी ने 4 विकेट, मार्को यान्सेन ने 3 विकेट,गेराल्ड कोइट्जे ने 2 और लुंगी एंगिडी ने 1 विकेट हासिल किए। 

PAK vs SA: पाकिस्तान की आधी टीम लौटी पवेलियन, बाबर आज़म भी हुए आउट

पाकिस्तान को पाचवां झटका लग चुका है। तबरेज शम्सी ने बाबर आज़म का विकेट चटकाया। वह 65 गेंदों पर 50 रन बनाकर आउट हुए। पाकिस्तान का स्कोर 27.5 ओवर के बाद 5 विकेट के नुकसान पर 141 रन हो चुका है।

Advertisement

PAK vs SA: पाकिस्तान को लगा चौथा झटका, इफ्तिखार अहमद 21 रन बनाकर हुए आउट

पाकिस्तान को चौथा विकेट गिर गया है। तबरेज शमी की गेंद पर इफ्तिखार अहमद बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में आउट हुए। वह 31 गेंदों पर 21 रन ही बना सके। पाकिस्तान का स्कोर 25.1 ओवर के बाद 4 विकेट के नुकसान पर 129 रन हो चुका है।

PAK vs SA: पाकिस्तान का तीसरा विकेट गिरा, रिज़वान 31 रन बनाकर हुए आउट

पाकिस्तान को तीसरा झटका मोहम्मद रिज़वान के रूप में लगा है। गेराल्ड कोएत्जी ने रिज़वान का विकेट चटकाया। वह 27 गेंदों पर 31 रन बनाकर आउट हुए। पाकिस्तान का स्कोर 15.5 ओवर के बाद 3 विकेट के नुकसान पर 86 रन हो चुका है।

PAK vs SA: पाकिस्तान को लगा दूसरा झटका, इमाम 12 रन बनाकर हुए आउट

पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज़ अब्दुल्ला शफीक के बाद उनके साथी बल्लेबाज इमाम उल हक भी अपना विकेट गंवा चुके हैं। इमाम ने 18 गेंदों पर 12 रन बनाए। उन्हें यानसेन ने आउट किया। पाकिस्तान का स्कोर 6.3 ओवर के बाद दो विकेट के नुकसान पर 38 रन हो चुका है।

Advertisement

PAK vs SA: पाकिस्तान को लगा पहला झटका, अब्दुल्ला शफीक हुए आउट

पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज़ अब्दुल्ला शफीक 17 गेंदों पर 9 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। उन्हें यानसेन ने आउट किया। पाकिस्तान का स्कोर 5 ओवर के बाद एक विकेट के नुकसान पर 28 रन हो चुका है।

CWC 2023: साउथ अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, प्लेइंग XI में हुए बदलाव

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। इस मुकाबले में पाकिस्तान ने दो बदलाव किए हैं, हसन अली और उसामा मीर की जगह मोहम्मद वसीम जूनियर और मोहम्मद नवाज को मौका मिला है। इसके अलावा साउथ अफ्रीका की टीम में तीन बदलाव हुए हैं। कागिसो रबाडा, लिजाड विलियम्स औऱ रीजा हेंड्रिक्स की जगह टेम्बा बावुमा,लुंगी एंगिडी और तबरेज शम्सी टीम में लौटे हैं।

टीमें 

पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, शादाब खान, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर, हारिस रऊफ।

साउथ अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वान डेर डुसेन, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यान्सेन, गेराल्ड कोइट्जे, केशव महाराज, तबरेज़ शम्सी, लुंगी एंगिडी।

CWC 2023: क्विंटन डी कॉक के पास एबी डी विलियर्स की बराबरी करने का मौका

शानदार फॉर्म में चल रहे क्विंटन डी कॉक अगर इस मैच में शतक जड़ लेते हैं तो साउथ अफ्रीका के लिए वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच जाएंगे। फिलहाल एबी डी विलियर्स चार शतक के साथ इस लिस्ट में पहले स्थान पर हैं। वहीं डी कॉक तीन शतक जड़ चुके हैं, जो इस वर्ल्ड कप में ही आए हैं। 

Advertisement

CWC 2023: 1999 वर्ल्ड कप से पाकिस्तान को नहीं हरा पाई साउथ अफ्रीका

पाकिस्तान औऱ साउथ अफ्रीका के बीच में वर्ल्ड कप में कुल 5 मैच खेले गए हैं। जिसमे साउथ अफ्रीका ने 3 और पाकिस्तान ने दो जीते हैं। हालांकि 1999 वर्ल्ड कप के बाद से साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप में जीत हासिल नहीं की है। 

Load More

पाकिस्तान औऱ साउथ अफ्रीका के बीच शुक्रवार (27 अक्टूबर) को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 26वां मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा। शानदार फॉर्म में चल रही साउथ अफ्रीका पांच मैच में चार जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है। वहीं पाकिस्तान की हालत थोड़ी खराब है। पांच मैच में दो जीत औऱ तीन हार मिली है, जिसके चलते टीम टेबल मे छठे स्थान पर है। 

Tags

RELATED ARTICLES