Cricket World Cup 2023 Match 30: अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका मुकाबले से जुड़ी लाइव अपडेट्स
-
Saurabh Sharma2023-10-30 08:31:47 - LAST UPDATED : Mon 30, 2023 08:35 0thIST

अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच सोमवार (30 अक्टूबर) को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 30वां मुकाबला खेला जाएगा। श्रीलंका-अफगानिस्तान ने भी तक पांच-पांच… Read More
CWC 2023: अफगानिस्तान ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराया, पॉइंट्स टेबल में इस नंबर पर पहुंची
अज़मतुल्लाह उमरज़ई (नाबाद 73), रहमत शाह (62) और कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी (नाबाद 58) के शानदार अर्धशतकों और फजलहक फारूकी की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर अफगानिस्तान ने पुणे में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में श्रीलंका को 7 विकेट से हरा दिया। पांच मैच में तीसरी जीत के साथ अफगानिस्तान पॉइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर पहुंच गई है। वहीं श्रीलंका की यह चौथी हार है औऱ टीम टेबल में छठे नंबर पर काबिज है।
CWC 2023: अफगानिस्तान 30 ओवर के बाद 3 विकेट के नुकसान पर 139 रन
अफगानिस्तान 30 ओवर के बाद 3 विकेट के नुकसान पर 139 रन, शाहीदी और उमरजई की जोड़ी क्रीज पर।
CWC 2023: रहमत शाह अर्धशतक जड़कर आउट
74 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 62 रन की पारी खेलकर रहमत शाह हुए आउट। अफगानिस्तान 28 ओवर के बाद 132-3
CWC 2023: श्रीलंका ने अफगानिस्तान को दिया 242 रनों का लक्ष्य
श्रीलंका क्रिकेट टीम ने पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में अफगानिस्तान को जीत के लिए 242 रनों का लक्ष्य दिया है। अफगानिस्तान ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
श्रीलंका की शुरूआत अच्छी नहीं रही और 22 रन के कुल स्कोर पर दिमुथ करुणारत्ने के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद पथुम निसांका और कुसल मेंडिस ने मिलकर दूसरे लिए 62 रन जोड़े। निसांका ने 60 गेंदों में 46 रन औऱ मेंडिस ने 50 गेंदों में 39 रन बनाए। इसके अलावा सदीरा समीराविक्रमा ने 40 गेंदों में 36 रन की पारी खेली। जिसके चलते श्रीलंका ने 49.3 ओवर में 241 रन बनाए।
अफगानिस्तान के लिए फजलहक फारूकी ने 4 विकेट, मुजीब उर रहमान ने 2 विकेट, अजमतुल्लाह उमरजई और राशिद खान ने 1-1 विकेट हासिल किया।
CWC 2023: 30 ओवर के बाद श्रीलंका 144-4
30 ओवर के बाद श्रीलंका 144-4, चरित असलंका और धनंजय डी सिल्वा की जोड़ी क्रीज पर।
अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच सोमवार (30 अक्टूबर) को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 30वां मुकाबला खेला जाएगा। श्रीलंका-अफगानिस्तान ने भी तक पांच-पांच मैच खेले हैं और दोनों को 2 में जीत और तीन में हार मिली है। लेकिन बेहतर रनरेट के चलके श्रीलंका पॉइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर है और अफगानिस्तान सातवें नंबर पर है। सेमीफाइनल की उम्मीदें जिंदा रखने के लिए दोनों के लिए इस मुकाबले में जीत जरूरी है।
RELATED ARTICLES
Cricket Special Today
-
- 04 Dec 2025 09:06
-
- 03 Dec 2025 03:41
-
- 03 Dec 2025 10:18