Cricket World Cup 2023 Match 34: नीदरलैंड बनाम अफगानिस्तान के मुकाबले से जुड़ी लाइव अपडेट्स
-
Saurabh Sharma2023-11-03 10:18:11 - LAST UPDATED : Fri 03, 2023 10:18 0rdIST
नीदरलैंड औऱ अफगानिस्तान के बीच शुक्रवार (3 नवंबर) को लखऩऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहार वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 34वां मुकाबला खेला जाएगा।… Read More
Key Events
Scorecard
- CWC 2023: अफगानिस्तान ने नीदरलैंड्स को 7 विकेट से हराया, जीता अपना चौथा मुकाबला
- World Cup 2023: अफगानिस्तान ने नीदरलैंड को किया 179 रनों पर ऑलआउट
- World Cup 2023: साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट भी लौटे पवेलियन, नीदरलैंड 35 ओवर के बाद 152-8
- World Cup 2023: नूर अहमद ने झटका विकेट, नीदरलैंड का स्कोर 25.3 ओवर मे 113-6
- World Cup 2023: मुजीब उर रहमान ने वेस्ली बरेसी को आउट कर नीदरलैंड को दिया पहला झटका,
CWC 2023: अफगानिस्तान ने नीदरलैंड्स को 7 विकेट से हराया, जीता अपना चौथा मुकाबला
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने शुक्रवार (3 नवंबर) को लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में कप्तान हशमुल्लाह शहीदा (52) और रहमत शाह (56) के अर्धशतक के दम पर नीदरलैंड्स क्रिकेट टीम को 7 विकेट से धूल चटाकर दो महत्वपूर्ण और अपनी चौथी जीत हासिल कर ली है।
इस मैच में नीदरलैंड्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद उनकी टीम ने सिब्रांड इगल्ब्रेष्ट (58) और मैक्स ओडॉड(42) की पारियों के दम पर 180 रनों का लक्ष्य रखा था। इसके जवाब में अफगानिस्तान ने महज 31.2 ओवर में 181 रन बनाकर जीत हासिल की। रहमत शाह और हशमतुल्लाह शहीदी के अलावा अजमतुल्लाह ओमरजाई ने भी 28 गेंदों पर 31 रनों की पारी खेली। अफगानिस्तान के लिए मोहम्मब नबी सबसे सफल गेंदबाज़ रहे जिन्होंने 9.3 ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट भी झटके। पॉइंट्स टेबल पर अब अफगानिस्तान पाकिस्तान से ऊपर यानी पांचवें पायदान पर पहुंच चुका है।
World Cup 2023: अफगानिस्तान ने नीदरलैंड को किया 179 रनों पर ऑलआउट
नीदरलैंड क्रिकेट टीम ने शुक्रवार (3 नवंबर) को लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में वनडे वर्ल्ड कप कप 2023 के मुकाबले में अफगानिस्तान को जीत के लिए 180 रनों का लक्ष्य दिया है। नीदरलैंड ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।
नीदरलैंड को पहले ही ओवर में वेस्ली बरेसी के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद मैक्स ओडाउड और कॉलिन एकरमैन ने दूसरे विकेट के लिए 70 रन की साझेदारी की। ओडाउड ने 40 गेंदों में 42 रन और एकरमैन ने 35 गेंदों में 29 बनाए। 73 रन के कुल स्कोर पर नीदरलैंड को दूसरा झटका लगा और इसके बाद पारी लड़खड़ा गई।
टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज ओडाउड, एकरमैन, कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स और साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट रन आउट होकर पवेलियन लौटे। टॉप स्कोरर रहे एंगेलब्रेक्ट ने 86 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 58 रन की पारी खेली। जिसकी बदौलत नीदरलैंड ने 46.2 ओवर में 179 रन बनाए।
अफगानिस्तान के लिए मोहम्मद नबी ने 3 विकेट,नूर अहमद ने 2 विकेट, वहीं मुजीब उर रहमान और 1 विकेट हासिल किया।
World Cup 2023: साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट भी लौटे पवेलियन, नीदरलैंड 35 ओवर के बाद 152-8
शानदार बल्लेबाजी कर रहे साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट के रूप में नीदरलैंड को आठवां झटका लगा। वह इस पारी में रनआउट होने वाले नीदरलैंड के चौथे खिलाड़ी हैं। एंगेलब्रेक्ट ने 86 गेंदों में 58 रन की पारी खेली। नीदरलैंड 35 ओवर के बाद 152-8
World Cup 2023: नूर अहमद ने झटका विकेट, नीदरलैंड का स्कोर 25.3 ओवर मे 113-6
नीदरलैंड का छठा विकेट गिरा, साकिब जुल्फिकार 15 गेंदों में 3 रन बनाकर नूर अहमद की गेंद पर इकराम अलीखिल को कैच थमा बैठे। नीदरलैंड का स्कोर 25.3 ओवर मे 113-6
World Cup 2023: मुजीब उर रहमान ने वेस्ली बरेसी को आउट कर नीदरलैंड को दिया पहला झटका,
मुजीब उर रहमान ने वेस्ली बरेसी को आउट कर नीदरलैंड को दिया पहला झटका, स्कोर 3-1.
नीदरलैंड औऱ अफगानिस्तान के बीच शुक्रवार (3 नवंबर) को लखऩऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहार वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 34वां मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला दोपहर 2 बजे से शुरू होगा। छह मैच मे तीन जीत के साथ अफगानिस्तान पॉइंट्स टेबल में छठे स्थान पर हैं। वहीं इतने ही मैच में नीदरलैंड ने दो मैच जीते हैं। सेमीफाइनल की रेस में बने रहने और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के क्वालीफीकेशन के लिहाज से दोनों टीमों के लिए अहम मुकाबला है।