Advertisement

Cricket World Cup 2023 Match 40: इंग्लैंड बनाम नीदरलैंड के मुकाबले से जुड़ी लाइव अपडेट्स

  • Saurabh Sharma2023-11-08 10:08:02
  • LAST UPDATED : Wed 08, 2023 10:08 0thIST

इंग्लैंड औऱ नीदरलैंड के बीच बुधवार (8 नवंबर) को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 40वां मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय समय के अनुसार यह… Read More

इंग्लैंड ने नीदरलैंड को 160 रनों से हराया

इंग्लैंड ने नीदरलैंड को 160 रनों से हराया

Advertisement

World Cup 2023 : इंग्लैंड ने नीदरलैंड को दिया 340 रनों का विशाल लक्ष्य,स्टोक्स मलान ने खेली धमाकेदार पारी

बेन स्टोक्स औऱ डेविड मलान की शानदार पारियों के दम पर इंग्लैंड ने पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में नीदरलैंड को जीत के लिए 340 रनों का लक्ष्य दिया है। इंग्लैंड ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।

इंग्लैंड को 48 रन के कुल स्कोर पर जॉनी बेयरस्टो के रूप में पहला झटका लगा। फिर डेविड मलान ने जो रूट के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 85 रनों की शानदार साझेदारी की। इसके बांद इंग्लैंड की पारी थोड़ी लड़खड़ाई औऱ 59 रन के अंदर 5 विकेट गिर गए।  मलान ने 74 गेंदों में 10 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 87 रन की पारी खेली औऱ रनआउट होकर पवेलियन लौटे।

इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स ने शानदार शतक जड़ा और क्रिस वोक्स के साथ सातवें विकेट के लिए 129 रनों की साझेदारी की। स्टोक्स ने अपने वर्ल्ड कप करियर का पहला शतक जड़ा और 84 गेंदों में 108 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने छह चौके और छह छक्के जड़े।  वहीं वोक्स ने 45 गेंदों में ताबड़तोड़ 51 रन बनाए और वर्ल्ड कप में नंबर 8 या उससे नीचे अर्धशतक जड़ने वाले इंग्लैंड के पहले खिलाड़ी बने।  

नीदरलैंड के लिए बास डी लीडे ने 3 विकेट, आर्यन दत्त और लोगन वैन बीक ने 2-2 विकेट, पॉल वैन मीकरेन ने 1 विकेट लिया।

World Cup 2023 : बेन स्टोक्स ने जड़ा धमाकेदार शतक, इंग्लैंड 300 पार

बेन स्टोक्स ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपना शतक पूरा कर लिया है। वनडे वर्ल्ड कप करियर में स्टोक्स ने अपना पहला शतक जड़ा है, जिसके लिए उन्होंने 78 गेंदों का सामना किया। 

जोस बटलर का वर्ल्ड कप में खराब फॉर्म जारी, 11 गेंदों में सिर्फ 5 रन बनाकर आउट

कप्तान जोस बटलर का वर्ल्ड कप में खराब फॉर्म जारी, 11 गेंदों में सिर्फ 5 रन बनाकर पॉल वैन मीकरेन का बने शिकार।

Advertisement

World Cup 2023 : इंग्लैंड का चौथा विकेट गिरा, हैरी ब्रूक हुए फ्लॉप

इंग्लैंड का चौथा विकेट गिरा, प्लेइंग इलेवन में लौटे हैरी ब्रूक फ्लॉप रहे और 16 गेंदों में सिर्फ 11 रन ही बना सके। इंग्लैंड 164-4

डेनिड मलान की तूफानी बल्लेबाजी जारी, 19 ओवर के बाद स्कोर 125-1

डेनिड मलान की तूफानी बल्लेबाजी जारी, 19 ओवर के बाद स्कोर 125-1

डेविड मलान ने जड़ा अर्धशतक, इंग्लैंड 9 ओवर के बाद 69-1

डेविड मलान ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। इसके लिए उन्होंने 36 गेंदों का सामना किया। इंग्लैंड 9 ओवर के बाद 69-1

Advertisement

World Cup 2023: इंग्लैंड ने नीदरलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, प्लेइंग XI में हुए बदलाव

इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने नीदरलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। इंग्लैंड ने अपने प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए हैं, मार्क वुड औऱ लियाम लिविंगस्टोन की जगह गस एटकिंसन और हैरी ब्रूक को मौका मिला है। नीदरलैंड में साकिब जुल्फिकार की जगह तेजा निदामानुरु को शामिल किया गया है। 

टीमें इस प्रकार हैं

इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), मोईन अली, क्रिस वोक्स, डेविड विली, गस एटकिंसन, आदिल राशिद।

नीदरलैंड्स (प्लेइंग इलेवन): वेस्ले बरेसी, मैक्स ओडोउड, कॉलिन एकरमैन, साइब्रैंड एंगेलब्रेक्ट, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, लोगान वैन बीक, रूलोफ वैन डेर मेरवे, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन।
 

Load More

इंग्लैंड औऱ नीदरलैंड के बीच बुधवार (8 नवंबर) को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 40वां मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला दोपहर 2 बजे से शुरू होगा। इंग्लैंड पहले ही वर्ल्ड कप से बाहर हो चुकी है, वहीं नीदरलैंड को सेमीफाइनल में प्रवेश करने के लिए इस मैच में जीत हासिल करनी होगी और आखिरी मैच में भारत को हराना पड़ा। इसके बाद दूसरे टीमों के परिणाम पर निर्भर रहना होगा।
 

Advertisement

Tags

RELATED ARTICLES

Advertisement