IND vs AUS,LIVE: भारत ने दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया,कोहली और धोनी बने जीत के हीरो
-
Saurabh Sharma2019-01-15 09:30:32 - LAST UPDATED : Thu 17, 2019 02:52 0thIST
15 जनवरी,(CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच ने भारत के खिलाफ एडिलेड में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।मैच से… Read More
Key Events
Scorecard
तीसरे वनडे के लिए ऑस्ट्रेलिया के प्लेइंग इलेवन का एलान
भारत के खिलाफ तीसरे वनडे के लिए ऑस्ट्रेलिया के प्लेइंग इलेवन का एलान..
विराट कोहली औऱ एमएस धोनी ने दूसरे वनडे में भारत को दिलाई जीत
विराट कोहली (104) औऱ महेंद्र सिंह धोनी (55*) की शानदार पारी की बदौलत भारत ने दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही तीन मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर पहुंच गई है। तीसरा वनडे मैच 18 जनवरी को मेलबर्न में खेला जाएगा।
A last over thriller in Adelaide. #TeamIndia clinch the 2nd ODI by 6 wickets courtesy winning touches from @imVkohli @msdhoni & @DineshKarthik. 1-1 #AUSvIND pic.twitter.com/aMI0q5Bhaj
— BCCI (@BCCI) January 15, 2019
टीम इंडिया को सबसे बड़ा झटका
विराट कोहली के रूप में टीम इंडिया को चौथा,लेकिन सबसे बड़ा झटका लगा है। कोहली ने 112 गेंदों में 5 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 104 रन बनाए। उन्हें झाए रिचर्डसन ने बाउंड्री लाइन पर ग्लेन मैक्सवेल के हाथों कैच आउट किया।
विराट कोहली ने रचा इतिहास
विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने करियर का 39वां वनडे शतक पूरा कर लिया। वह टीम को जीत के काफी करीब लेकर आ गए हैं। इसके साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके 64 शतक हो गए हैं। सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में उन्होंने कुमार संगाकारा का रिकॉर्ड तोड़ा, संगाकारा ने इंटरनेशनल करियर में 63 शतक मारे हैं।
39th ODI 100...
— Mohandas Menon (@mohanstatsman) January 15, 2019
210 inns - Virat Kohli
350 inns - Sachin Tendulkar#AusvInd#AusvsInd
Most 100s in international cricket
— Rajneesh Gupta (@rgcricket) January 15, 2019
100 Sachin Tendulkar (in 782 innings)
71 Ricky Ponting (668)
64 VIRAT KOHLI (401)
63 Kumar Sangakkara (666)#AUSvIND
विराट कोहली का कहर जारी
विराट कोहली की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत टीम इंडिया का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 200 रनों के पार पहुंच गया है। वह अपने वनडे करियर के 39वें शतक की ओर अग्रसर हैं औऱ उनका साथ देने के लिए क्रीज पर महेंद्र सिंह धोनी मौजूद हैं।
15 जनवरी,(CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच ने भारत के खिलाफ एडिलेड में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।मैच से जुड़ी हर लाइव अपडेट के लिए हमसे जुड़े रहें।