Advertisement

IND vs AUS,LIVE: भारत ने दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया,कोहली और धोनी बने जीत के हीरो

  • Saurabh Sharma2019-01-15 09:30:32
  • LAST UPDATED : Thu 17, 2019 02:52 0thIST

15 जनवरी,(CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच ने भारत के खिलाफ एडिलेड में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।मैच से… Read More

तीसरे वनडे के लिए ऑस्ट्रेलिया के प्लेइंग इलेवन का एलान

भारत के खिलाफ तीसरे वनडे के लिए ऑस्ट्रेलिया के प्लेइंग इलेवन का एलान..

Advertisement

विराट कोहली औऱ एमएस धोनी ने दूसरे वनडे में भारत को दिलाई जीत

विराट कोहली (104) औऱ महेंद्र सिंह धोनी (55*) की शानदार पारी की बदौलत भारत ने दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही तीन मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर  पहुंच गई है। तीसरा वनडे मैच 18 जनवरी को मेलबर्न में खेला जाएगा। 

टीम इंडिया को सबसे बड़ा झटका

विराट कोहली के रूप में टीम इंडिया को चौथा,लेकिन सबसे बड़ा झटका लगा है। कोहली ने 112 गेंदों में 5 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 104 रन बनाए। उन्हें झाए रिचर्डसन ने बाउंड्री लाइन पर ग्लेन मैक्सवेल के हाथों कैच आउट किया। 

विराट कोहली ने रचा इतिहास

विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने करियर का 39वां वनडे शतक पूरा कर लिया। वह टीम को जीत के काफी करीब लेकर आ गए हैं। इसके साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके 64 शतक हो गए हैं। सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में उन्होंने कुमार संगाकारा का रिकॉर्ड तोड़ा, संगाकारा ने इंटरनेशनल करियर में 63 शतक मारे हैं। 

Advertisement

विराट कोहली का कहर जारी

विराट कोहली की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत टीम इंडिया का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 200 रनों के पार पहुंच गया है। वह अपने वनडे करियर के 39वें शतक की ओर अग्रसर हैं औऱ उनका साथ देने के लिए क्रीज पर महेंद्र सिंह धोनी मौजूद हैं। 

भारत को लगा तीसरा झटका

जीत के लक्ष्य का पीछा कर रही टीम इंडिया को तीसरा झटका लगा। मिडल ऑर्डर के बल्लेबाज अंबाती रायुडू रन बनाने की हड़बड़ी में अपना विकेट गंवा बैठे। 24 रन के निजी स्कोर पर रायुडू को ग्लेन मैक्सवेल ने अपना शिकार बनाया। 

विराट कोहली ने जड़ा अर्धशतक

विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए इस सीरीज में अपना पहला अर्धशतक जड़ दिया। जिसकी बदौलत टीम इंडिया का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 150 के पार पहुंच गया है। पहले वनडे में वह सिर्फ 3 रन ही बना पाए थे। 

Advertisement

टीम इंडिया का दूसरा विकेट गिरा

रोहित शर्मा दूसरे वनडे मे ं अच्छी शुरुआत के बाद बड़ी पारी खेलने से चूक गए। रोहित ने 52 गेंदों में 2 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 43 रन की पारी खेली। उन्हें मार्नस स्टोइनिस अपनी शॉर्ट गेंद में फंसाकर पीटर हैंड्सकॉम्ब के हाथों कैच पकड़वाया। बता दें कि पहले वनडे में रोहित ने सबसे ज्यादा 133 रन बनाए थे। 

रोहित शर्मा ने रचा इतिहास

रोहित शर्मा ने अपनी 43 रन की पारी के दौरान दो शानदार छक्के जड़े। इसके साथ ही उन्होंने बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वह इंटरनेशनल क्रिकेट में एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीनों फॉर्मेट में 89 छक्के जड़े हैं। 

 

शिखर धवन ताबड़तोड़ पारी खेलकर हुए आउट

विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को शिखर धवन के रूप में 47 रन के कुल स्कोर पर पहला झटका लगा। धवन ने 28 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 32 रन की पारी खेली। गब्बर को जेसन बेहरनडोर्फ ने अपना शिकार बनाया। 

Advertisement

टीम इंडिया को दूसरे वनडे में जीत के लिए मिला 299 रनों का लक्ष्य

भुवनेश्वर कुमार (4 विकेट) और मोहम्मद शमी (3 विकेट) ने अंतिम ओवरों में शानदार गेंदबाजी करते हुए मजबूत स्कोर की ओर बढ़ती दिख रही आस्ट्रेलिया को मंगलवार दूसरे वनडे मैच में निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 298 रनों पर ही सीमित कर दिया।

भुवनेश्वर ने मैक्सवेल और मार्श को आउट किया

300 रन की ओर बढ़ रही ऑस्ट्रेलिया की टीम को 48वें ओवर में भुवनेश्वर ने डबल झटका दे दिया। भुवनी ने अपने 9वें ओवर की तीसरी गेंद पर ग्लैन मैक्सवेल (48) और पांचवीं गेंद पर शॉन मार्श (131) को अपना शिकार बनाया है। इससे पहले उन्होंने कप्तान एरॉन फिंच को अपना शिकार बनाया था। 

शॉन मार्श का शतक, टीम इंडिया की टेंशन बढ़ी

शॉन मार्श ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए दूसरे वनडे में अपना शतक पूरा कर लिया है। यह उनके वनडे करियर का कुल 8वां और पिछले आठ मैचों में उनका चौथा शतक है। इसके अलावा वह पिछले दो सालों में ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। मार्श के शतक के बदौलत ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 200 के पार पहुंच गया है। 

Advertisement

मार्कस स्टोइनिस का विकेट गिरा

मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम को पांचवां झटका दिया। शमी ने शॉर्ट गेंद पर शॉट लगाने के चक्कर में मार्कस स्टोइनिस (29) विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी को कैच दे बैठे। 

धोनी ने बिजली की रफ्तार से की स्टम्पिंग

भारतीय विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी ने रविंद्र जडेजा की गेंदबाज पर तूफानी रफ्तार से पीटर हैंड्सकॉम्ब (20) को स्टम्प आउट कर ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका दिया। धोनी की स्टम्पिंग इतनी तेज थी कि हैंड्सकॉम्ब अंपायर के फैसले का इंतजार करे बिना ही पवेलियन लौट गए।

 

शॉन मार्श ने सीरीज में जड़ा लगातार दूसरा अर्धशतक

वाइट गेंद क्रिकेट में शानदार फॉर्म में चल रहे शॉन मार्श ने दूसरे वनडे में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया,इसके लिए उन्होंने 63 गेंदों में का सामना किया। यह सीरीज में उनका दूसरा अर्धशतक है। उन्होंने सिडनी में खेले गए पहले वनडे में 54 रन बनाए थे। 

Advertisement

रविंद्र जडेजा ने शानदार थ्रो से उस्मान ख्वाजा को रनआउट किया

रविंद्र जडेजा ने शानदार फील्डिंग का नजारा पेश करते हुए बेहतरीन थ्रो से उस्मान ख्वाजा को रनआउट कर भारत की तीसरी सफलता दिलाई। ख्वाजा ने 23 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 21 रन की पारी खेली और शॉन मार्श के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 56 रन की साझेदारी की। 

एरॉन फिंच औऱ एलेक्स कैरी लौटे पवेलियन

टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ओपनिंग बल्लेबाज एरॉन फिंच (6) और एलेक्स कैरी (18) कुल 26 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। भुवनेश्वर कुमार ने फिंच को बोल्ड किया, वहीं मोहम्मद शमी ने कैरी को अपना शिकार बनाया।  

लाइव स्कोर

Load More

15 जनवरी,(CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच ने भारत के खिलाफ एडिलेड में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।मैच से जुड़ी हर लाइव अपडेट के लिए हमसे जुड़े रहें। 

देखें लाइव स्कोरकार्ड

 

Advertisement

RELATED ARTICLES

Advertisement