Advertisement

India vs Australia 2nd Test Live Blog: भारत-ऑस्ट्रेलिया डे-नाइट टेस्ट मैच

  • Saurabh Sharma2024-12-06 08:31:14
  • LAST UPDATED : Fri 06, 2024 08:31 0thIST

India vs Australia 2nd Test Live Scorecard Updates: भारत औऱ ऑस्ट्रेलिया के बीच शुक्रवार (6 दिसंबर) से एडिलेड ओवल में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है,… Read More

Live Blog 2nd Test: ट्रैविस हेड फिर पड़े टीम इंडिया पर पारी, जड़ा तूफानी शतक

ट्रैविस हेड ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ दिया । इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 250 के पार पहुंच गया है।  वह 111 गेंदों में इस आंकड़े तक पहुंचे हैं। हालांकि इस दौरान उन्हें दो जीवनदान भी मिले। 

Advertisement

Live Blog 2nd Test: हेड-लाबुशेन ने जड़ा पचास, ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया पर बनाई बढ़त

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने दूसरे दिन के पहले सत्र का खेल खत्म होने तक पहली पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 191 रन बना लिए हैं। इसके साथ ही मेजबान टीम ने पहली पारी में भारत पर 11 रन की बढ़त हासिल कर ली है। 

ट्रैविस हेड 53 रन और मिचेल मार्श 2 रन बनाकर नाबाद रहे। इससे पहले मार्नस लाबुशेन ने 64 रन और नैथन मैकस्वीनी ने 39 रन बनाए। 

भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट औऱ नितिश रेड्डी ने 1 विकेट लिया है। 

LIVE BLOG: बुमराह का कह जारी, स्टीव स्मिथ को 2 रन पर किया आउट

जसप्रीत बुमराह का कहर जारी, शानदार गेंदबाजी करते हुए स्टीव स्मिथ को 2 रन के निजी स्कोर पर किया आउट। ऑस्ट्रेलिया 103-3

LIVE BLOG: जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया को दिया दूसरा झटका

ऑस्ट्रेलिया का दूसरा विकेट  गिरा, 109 गेंदों में 39 रन की पारी खेलकर नैथन मैकस्विनी  बने जसप्रीत बुमराह का शिकार। ऑस्ट्रेलिया 91-2

Advertisement

2nd Test: पहला दिन रहा ऑस्ट्रेलिया के नाम, भारत को 180 पर ढेर करने के बाद बनाए 1 विकेट पर 86 रन

भारत के खिलाफ एडिलेड ओवल में खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन के अंत कर पहली पारी में 1 विकेट के नुकसान पर 86 रन बना लिए हैं। मेजबान ऑस्ट्रेलिया अभी भी 94 रन पीछे है।  नैथम मैकस्वीनी (38 रन) औऱ मार्नस लाबुशेन (20 रन) बनाकर नाबाद रहे। उस्मान ख्वाजा (13) के रूप में एकमात्र झटका लगा, जिन्हें जसप्रीत बुमराह ने अपना शिकार बनाया।  

इस डे-नाइट टेस्ट मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम पहली पारी में 180 रन पर ऑलआउट हो गई। जिसमें नितिश रेड्डी ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए, इसके अलावा केएल राहुल ने 37 रन और शुभमन गिल ने 31 रन बनाए।

ऑस्ट्रेलिया के लिए अपने करियर का बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन करते हुए मिचेल स्टार्क ने 48 रन देकर 3 विकेट लिए। वहीं पैट कमिंस औऱ स्कॉट बोलैंड के खाते में भी 2-2 विकेट आए।
 

Live Blog, 2nd Test: मिचेल स्टार्क ने झटके 6 विकेट, टीम इंडिया 180 रन पर ऑलआउट

भारतीय क्रिकेट टीम एडिलेड ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन पहली पारी में 180 रनों पर ऑलआउट हो गई। इस डे-नाइट टेस्ट में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी।   

भारत की शुरूआत खराब रही और पहली ही गेंद पर यशस्वी जायसवाल के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद केएल राहुल और शुभमन गिल ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 69 रन जोड़े। फिर थोड़े-थोड़े अंतराल में विकेट गिरते रहे।  राहुल ने 64 गेंदों में 37 रन, वहीं दिल ने 51 गेंदों में 31 रन बनाए।  भारत के बल्ले से सबसे सफल रहे नितिश कुमार रेड्डी, जिन्होंने 54 गेंदों में 42 रन की धमाकेदार पारी खेली 

रविचंद्रन अश्विन 22 रन और ऋषभ पंत 21 ने की पारियां खेली। 

मिचेल स्टार्क ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट चटकाए। यह पहली बार है जब उन्होंने भारत के खिलाफ एक टेस्ट पारी में 5 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं।  इसके अलावा स्कॉट बोलैंड औऱ कप्तान पैट कमिंस ने 2-2  विकेट अपने खाते में डाले। 
 

LIVE BLOG: टीम इंडिया का 7वां विकेट गिरा, मिचेल स्टार्क का कहर जारी

रविचंद्रन अश्विन 22 गेंदों पर 22 रन बनाकर आउट, मिचेल स्टार्क की बेहतरीन यॉर्कर पर एलबीडब्लयू आउट होकर पवेलियन लौटे। भारत का स्कोर 141-7

Advertisement

LIVE BLOG: टीम इंडिया बड़ी मुश्किल में, ऋषभ पंत भी हुए आउट

ऋषभ पंत 35 गेंदों में दो चौकों की मदद से 21 रन बनाकर आउट, कप्तान पैट कमिंस की गेंद पर स्लिप में मार्नस लाबुशेन ने शानदार कैच लपका।  भारत का स्कोर 109-6

LIVE BLOG: टीम इंडिया का पांचवां विकेट गिरा, रोहित शर्मा 3 रन बनाकर आउट

भारत का पांचवां विकेट गिरा, कप्तान रोहित शर्मा 3 रन के निजी स्कोर पर स्कॉट बोलैंड के हाथों हुए एलबीडबल्यू आउट। भारत का स्कोर 87-5

IND vs AUS 2nd Test, Live Blog: टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले चुनी बल्लेबाजी, प्लेइंग XI में हुए बदलाव

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने एडिलेड ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारत की प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव हुए हैं। रोहित शर्मा, शुभमन गिल औऱ रविचंद्रन अश्विन टीम में आए हैं और देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल और वॉशिंगटन सुंदर बाहर गए हैं। 

टीमें:

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड।

भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), नितीश रेड्डी, रविचंद्रन अश्विन, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
 

Advertisement

Live Blog: भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया ने इस खिलाड़ी को किया रिलीज

भारत के खिलाफ एडिलेड ओवल में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया ने विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिस (Josh Inglis) को रिलीज कर दिया है। वह शुक्रवार (6 दिसंबर) को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में न्यू साउथ वेल्स के खिलाफ वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के लिए शेफील्ड शील्ड मुकाबला खेलेंगे। इंग्लिस गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया टीम से अलग होकर सिडनी रवाना हुए। 

अगर जरूरत पड़ती है तो उन्हें बल्लेबाज को टेस्ट टीम में वापस बुलाया जा सकता है तथा कन्कशन सब्सटीट्यूट की स्थिति में उसे एडिलेड वापस भी भेजा जा सकता है। बता दें कि इंग्लिस को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के शुरूआत में ऑस्ट्रेलिया टीम में चुना गया था। लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ के बाद एडिलेड टेस्ट के लिए भी उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी। इससे पहले वह पाकिस्तान के खिलाफ हुई लिमिटेड ओवर सीरीज में ऑस्ट्रेलिया टीम का हिस्सा थे। 

बता दें कि इंग्लिस ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अभी तक एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला है। वह अब 14 दिसंबर से ब्रिस्बेन में होने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे मुकाबले में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। 

Load More

India vs Australia 2nd Test Live Scorecard Updates: भारत औऱ ऑस्ट्रेलिया के बीच शुक्रवार (6 दिसंबर) से एडिलेड ओवल में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है, जो एक डे-नाइट टेस्ट है । इस मुकाबले की अपडेट के लिए जुड़े रहिए Cricketnmore.com के साथ।

देखें पूरा स्कोरकार्ड

पांच मैचों की इस सीरीज में फिलहाल भारतीय टीम 1-0 से आगे है। पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों के विशाल अंतर से मात दी थी। 

इस मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया मैच की पूर्व संध्या पर ही अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर चुकी है। टीम में एक बदलाव हुआ है, चोटिल जोश हेजलवुड की जगह तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड टीम में आए हैं, जिन्होंने अपना आखिरी टेस्ट जुलाई 2023 में खेला था। 

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन

उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड।

Advertisement

Tags

RELATED ARTICLES

Advertisement