Asia Cup 2023: भारत ने नेपाल को 10 विकेट से रौंदकर सुपर 4 में मारी एंट्री
-
Saurabh Sharma2023-09-04 10:10:29 - LAST UPDATED : Tue 05, 2023 12:05 0thIST
भारत औऱ नेपाल के बीच सोमवार (4 सितंबर) को कैंडी के पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में एशिया कप 2023 का पांचवां मुकाबला खेला जाएगा। यह पहली बार होगा जब भारत… Read More
Key Events
Scorecard
- Asia Cup 2023: भारत ने नेपाल को 10 विकेट से रौंदकर सुपर 4 में मारी एंट्री
- Asia Cup 2023: रोहित-शुभमन की धमाकेदार बल्लेबाजी, भारत जीत से सिर्फ 60 रन दूर
- Asia Cup 2023: भारत को जीत के लिए 23 ओवर में बनाने होंगे 145 रन , इतने बजे शुरू होगा मैच
- Asia Cup 2023: अगर 10.20 बजे तक भारत-नेपाल का मैच शुरू नहीं हुआ तो..
- Asia Cup 2023: बारिश ने फिर रोका भारत-नेपाल का मैच, स्कोर 17-0
Asia Cup 2023: भारत ने नेपाल को 10 विकेट से रौंदकर सुपर 4 में मारी एंट्री
रोहित शर्मा और शुभमन गिल के अर्धशतक, रविंद्र जडेजा की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने सोमवार (4 सितंबर) को खेले गए एशिया कप 2023 के मुकाबले में नेपाल को 10 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारत ने सुपर 4 राउंड में क्वालीफाई कर लिया है, जहां उसका मुकाबला रविवार (10 जून) को चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ होगा। वहीं नेपाल की टीम बाहर हो गई है।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद नेपाल ने 48.2 ओवर में 230 रन बनाए। जिसमें आसिफ शेख ने 58 रन, सोमपाल कामी ने 48 रन और कुशल भुर्तले ने 38 रन बनाए।
भारत के लिए गेंदबाजी में जडेजा और मोहम्मद सिराज ने 3-3 विकेट, हार्दिक पांड्या, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद शमी ने 1-1 विकेट लिया।
भारतीय पारी में 2.1 ओवर के बाद बारिश के कारण काफी देर तक खेल रूका। जिसके बाद डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार भारत को 23 ओवर में 145 रन का टारगेट मिला। जिसके बाद रोहित और शुभमन ने मिलकर भारत को धमाकेदार जीत दिलाई। दोनों ने रनों की 20.1 ओवर में बिना किसी नुकसान के 147 रनों अटूट साझेदारी की। रोहित ने 59 गेंदों में 6 चौकों और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 74 रन और शुभमन ने 62 गेंदों में नाबाद 67 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 8 चौके और 1 छक्का मारा।
Asia Cup 2023: रोहित-शुभमन की धमाकेदार बल्लेबाजी, भारत जीत से सिर्फ 60 रन दूर
रोहित शर्मा और शुभमन गिल की धमाकेदार बल्लेबाजी, भारत जीत से सिर्फ 60 रन दूर।
Asia Cup 2023: भारत को जीत के लिए 23 ओवर में बनाने होंगे 145 रन , इतने बजे शुरू होगा मैच
भारतीय समयानुसार मुकाबला 10.15 बजे शुरू होगा और भारत को जीत के लिए 23 ओवर में 145 रन बनाने होंगे। नेपाल पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद 48.2 ओवर में 230 रनों पर ऑलआउट हो गई। इसके जवाब में भारत ने 2.1 ओवर में बिना विकेट के नुकसान पर 17 रन बनाए,जिसके बाद बारिश ने खलल डाला
Asia Cup 2023: अगर 10.20 बजे तक भारत-नेपाल का मैच शुरू नहीं हुआ तो..
अगर भारतीय समयानुसार 10.20 बजे तक खेल शुरू नहीं होता तो मुकाबला किसी परिणाम के खत्म हो जाएगा। अगर 20 ओवर का मुकाबला होता है तो भारत को 130 रन बनाने होंगे।
Asia Cup 2023: बारिश ने फिर रोका भारत-नेपाल का मैच, स्कोर 17-0
बारिश के कारण एक बार फिर खेल रोक गया। 2.1 ओवर के बाद भारत का स्कोर 17-0 औऱ रोहित शर्मा (4), शुभमन गिल (12) की जोड़ी क्रीज पर नाबाद। इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद नेपाल की टीम ने 48.2 ओवर में 230 रन बनाए।
भारत औऱ नेपाल के बीच सोमवार (4 सितंबर) को कैंडी के पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में एशिया कप 2023 का पांचवां मुकाबला खेला जाएगा। यह पहली बार होगा जब भारत और नेपाल के बीच कोई इंटरनेशनल मैच खेला जाएगा। पहली बार एशिया कप खेल रही नेपाल को पहले मैच में पाकिस्तान के हाथों 238 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ भारत का पहला मुकाबला बिना किसी परिणाम के खत्म हो गया था। भारत-पाकिस्तान का मुकाबला इस मैदान पर ही खेला गया था।