IND vs NZ 2nd ODI Live: टीम इंडिया की धमाकेदार जीत, 20.1 ओवर में ही न्यूजीलैंड को हराया
-
Saurabh Sharma2023-01-21 08:25:34 - LAST UPDATED : Sat 21, 2023 06:28 0stIST
India vs New Zealand 2nd ODI Live Updates
गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के अर्धशतक के दम पर भारत ने रायपुर के शदीद वीर नारायण इंटरनेशनल स्टेडियम… Read More
India vs New Zealand 2nd ODI Live Updates
गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के अर्धशतक के दम पर भारत ने रायपुर के शदीद वीर नारायण इंटरनेशनल स्टेडियम मे खेले गए दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही भारत ने तीन मैच की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। न्यूजीलैंड के 109 रन के जवाब में भारत ने 20.1 ओवरों में 2 विकेट गंवाकर जीत हासिल कर ली। देखें पूरा स्कोरकार्ड
रोहित शर्मा के रूप में भारत को पहला झटका लगा है। रोहित ने 50 गेंदों में सात चौकों और दो छक्कों की मदद से 51 रन की पारी खेली और हेनरी सिपली के हाथों एलबीडबल्यू आउट हुए। भारत का स्कोर 72-1 देखें पूरा स्कोरकार्ड
रोहित शर्मा ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ दिया है। वनडे में यह उनका 48वां शतक है।
रोहित शर्मा की तूफानी बल्लेबाजी के चलते भारतीय टीम ने 10 ओवर में बिना कोई विकेट गवाएं 52 रन बना लिए हैं।
आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को अच्छी शुरूआत मिली है और रोहित शर्मा-शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए छह ओवर मे 25 रन जोड़े हैं।
गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के चलते भारत ने न्यूजीलैंड को 34.3 ओवर में कुल 108 रन पर ऑलआउट कर दिया। न्यूजीलैंड के लिए ग्लेन फिलिप्स ने सबसे ज्यादा 36 रन की पारी खेली। इसके अलावा मिचेल सैंटनर ने 27 और माइकल ब्रेसवेल ने 22 रन की पारी खेली। टीम के बाकी 8 खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके।
भारत के लिए मोहम्मद शमी ने तीन विकेट, वॉशिंगटन सुंदर और हार्दिक पांड्या ने दो-दो, वहीं मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव ने एक-एक विकेट हासिल किया।
वॉशिंगटन सुंदर ने लॉकी फर्ग्यूसन को भी भेजा पवेलियन। न्यूजीलैंड का स्कोर 105-9
शानदार बल्लेबाजी कर रहे ग्लेन फिलिप्स भी हुए आउट। फिलिप्स ने 52 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 36 रन बनाए और वॉशिंगटन सुंदर की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में आउट हो गए। न्यूजीलैंड का स्कोर 103-8
हार्दिक पांड्या का शिकार बने मिचेल सैंटनर। 39 गेंद में तीन चौकों की मदद से 27 रन बनाए और शॉट खेलने के चक्कर में बोल्ड हो गए। न्यूजीलैंड का स्कोर 103-7
25 ओवर में न्यूजीलैंड ने 6 विकेट के नुकसान पर 73 रन बना लिए हैं।
मोहम्मद शमी ने माइकल ब्रेसवेल को भेजा पवेलियन। ब्रेसवेल ने 30 गेंदों में चार चौकों की मदद से 22 रन की पारी खेली। न्यूजीलैंड का स्कोर 56-6
हार्दिक पांड्या ने पारी के 10वें ओवर में मिडिल स्टंप पर फुलर गेंद डाली, जिसपर डेवोन कॉनवे स्ट्रेट ड्राइव के लिए गए। लेकिन फॉलो थ्रू में हार्दिक ने फुर्ती दिखाई और बाईं तरफ झुककर एक हाथ से गजब का कैच पकड़ा। कॉनवे ने 16 गेंद में एक चौके की मदद से 7 रन की पारी खेली।
That CATCH by Hardik Pandya though!
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) January 21, 2023
We’re in awe….#INDvNZ @hardikpandya7 pic.twitter.com/sjs7ZI2LN4
न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ एक शर्मनाक रिकॉर्ड बना दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने अपने पहले 5 विकेट सिर्फ 15 रन के स्कोर पर गंवा दिए। यह भारत के खिलाफ 5 विकेट गंवाकर बनाया गया सबसे कम स्कोर है। इससे पहले 2022 में इंग्लैंड ने ओवल में भारत के खिलाफ वनडे में 26 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे।
Lowest total when India had opponents 5 down (men's ODI):
— Kausthub Gudipati (@kaustats) January 21, 2023
15 - vs NZ at Raipur, today
26 - vs ENG at The Oval, 2022
29 - vs PAK at Colombo, 1997
30 - vs ZIM at Harare, 2005
32 - vs WI at Port of Spain, 1997#INDvNZ
कप्तान टॉम लैथम 17 गेंद में 1 रन रन बनाकर आउट। शार्दुल ठाकुर की गेंद पर स्लिप में कैच दे बैठे, न्यूजीलैंड का स्कोर 15-5 देखें पूरा स्कोरकार्ड
न्यूजीलैंड का चौथा विकेट गिरा, हार्दिक पांड्या को उनकी ही गेंद पर कैच दे बैठे डेवोन कॉनवे। उन्होंने 16 गेंदों में 7 रन बनाए। 10 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 15-4
मोहम्मद शमी ने डेरिल मिचेल को आउट कर न्यूजीलैंड को दिया तीसरा झटका, न्यूजीलैंड का स्कोर 9-3
न्यूजीलैंड का दूसरा विकेट गिरा, मोहम्मद शमी की गेंद पर हेनरी निकल्स हुआ आउट। न्यूजीलैंड का स्कोर 8-2
मोहम्मद शमी ने फिन एलेन को आउट कर न्यूजीलैंड को दिया पहला झटका, न्यूजीलैंड का स्कोर 0-1
टीमें इस प्रकार हैं
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, इशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज
न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (कप्तान/विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर, हेनरी शिपले, लॉकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ रायपुर में खेले जा रहे दूसरे वनडे में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। तीन मैच की सीरीज में फिलहाल भारत की टीम 1-0 से आगे है। भारत और न्यूजीलैंड दोनों की ही प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है।
कोहली अगर इस मैच में 111 रन बना लेते हैं तो इंटरनेशनल क्रिकेट में 25000 रन बनाने वाले भारत के दूसरे औऱ दुनिया के छठे क्रिकेटर बन जाएंगे। अब तक सचिन तेंदुलकर, कुमार संगाकारा, रिकी पोंटिंग, महेला जयवर्धने और जैक कैलिस से दिग्गजों ने ही इंटरनेशनल क्रिकेट में यह कानामा किया। है। कोहली ने तीनों फॉर्मेट को मिलाकर खेली गई 544 पारियों में 24889 रन बनाए हैं।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच शनिवार (21 जनवरी) को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में दूसरा वनडे मैच खेला जाएगा। तीन मैच की इस सीरीज में भारतीय टीम फिलहाल 1-0 से आगे हैं। इस मुकाबले में भारत सीरीज जीत के इरादे से उतरेगी, वहीं न्यूजीलैंड वापसी कर के बराबरी करना चाहेगी। इस स्टेडियम पर होने वाला यह पहला इंटरनेशनल मैच है। स्टेडियम ने 2013 और 2015 में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) के दो आईपीएल मैचों की मेजबानी की थी और अब समाप्त हो चुकी चैंपियंस लीग टी20 के आठ मैचों की मेजबानी भी की थी।
दूसरी बार वनडे सीरीज जीतने पर भारत का ध्यान होगा। यहां दर्शक इस अवसर पर और सितारों का चीयर्स करेंगे। लेकिन कुछ खामियां हैं जिन्हें रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम रायपुर में दूर करना चाहेगी।
पहला है, विपक्षी टीम को बल्ले से मैच में वापसी करने देना। अपने पिछले छह वनडे मैचों में, भारत ने मेहदी हसन मिराज, दासुन शनाका और हाल ही में, ब्रेसवेल जैसे बल्लेबाजों को शतक लगाने की अनुमति दी है।
इसके अलावा, विपक्ष को कमजोर करने के बाद, वे सपाट, अनजान और अत्यधिक दबाव में दिख रहे गेंदबाजों के साथ मैचों को खत्म करने में सक्षम नहीं रहे हैं। भारत उम्मीद कर रहा होगा कि रायपुर में उसकी इस कमी का समाधान हो जाए।
बल्ले के साथ, शुभमन गिल हैदराबाद में अपने पहले वनडे दोहरे शतक में अच्छे फॉर्म में दिखे थे। फॉर्म में दिख चुके अन्य बल्लेबाजों के अलावा निगाहें इस बात पर भी होंगी कि रोहित शर्मा अच्छी शुरूआत को बड़े टोटल में बदल पाते हैं या नहीं।
अच्छी शुरूआत गंवाने से पहले रोहित इस साल वनडे में हर बार अच्छे दिखे हैं। इस प्रारूप में अपने बड़े शतकों के लिए माने जाने वाले, जनवरी 2020 में बेंगलुरू में आस्ट्रेलिया के खिलाफ 119 रनों की पारी खेलने के बाद से रोहित ने तीन अंकों का आंकड़ा पार नहीं किया है।
दूसरी ओर, टिम साउदी और ट्रेंट बोल्ट की अनुपस्थिति में न्यूजीलैंड अपने अनुभवहीन गेंदबाजी आक्रमण को अच्छा करना चाहेगा। हैदराबाद में हेनरी शिपले, ब्लेयर टिकनर और लॉकी फर्ग्यूसन महंगे रहे।
लेग स्पिनर ईश सोढी अगर चोट से उबर गए हैं तो यह देखना दिलचस्प होगा कि वह किस खिलाड़ी की जगह प्लेइंग इलेवन में आएंगे।
मेहमान टीम के शीर्ष क्रम को कुछ संघर्ष करना होगा क्योंकि ब्रेसवेल और मिशेल सेंटनर हर दिन आश्चर्यजनक बचाव कार्य नहीं करेंगे, बशर्ते भारत की गेंदबाजी शनिवार को रायपुर में अच्छी ना हो।