LIVE Updates, 4th ODI: भारत बनाम न्यूजीलैंड, हैमिलटन
-
Cricketnmore Editorial 2019-01-30 23:34:53 - LAST UPDATED : Wed 30, 2019 11:34 0thIST
हेमिल्टन, 30 जनवरी - अपने संतुलित प्रदर्शन के दम पर न्यूजीलैंड को तीन मैचों में एकतरफा मात देने के बाद पांच मैचों की सीरीज में 3-0 से अजेय बढ़त ले… Read More
Key Events
Scorecard
- चौथे वनडे में भारत को मिली बुरी हार के बाद माइकल वॉन ने कहा
- ट्रेंट बोल्ट का कहर, सिर्फ 35 रन के स्कोर पर टीम इंडिया के 6 खिलाड़ी आउट
- IND vs NZ,LIVE: टीम इंडिया का पारी लड़खड़ाई, 33 रन के स्कोर पर 4 बल्लेबाज आउट
- चौथा वनडे LIVE: टीम इंडिया बड़े संकट में, रोहित शर्मा सिर्फ 7 रन बनाकर आउट
- चौथा वनडे LIVE: टीम इंडिया को पहला झटका, शिखर धवन को ट्रेंट बोल्ट ने किया OUT
चौथे वनडे में भारत को मिली बुरी हार के बाद माइकल वॉन ने कहा
गौरतलब है कि माइकल वॉन ऋषभ पंत के काफी बड़े प्रशंसक हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में भी जब पंत को टीम इंडिया में शामिल नहीं किया गया था तो ट्विट कर इसकी वकालत करी थी।
Why isn’t @RishabPant777 getting a go in the ODIs !???
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) January 31, 2019
ट्रेंट बोल्ट का कहर, सिर्फ 35 रन के स्कोर पर टीम इंडिया के 6 खिलाड़ी आउट
ट्रेंट बोल्ट की कहर बरपाती गेंदबाजी के आगे टीम इंडिया की पारी बुरी तरह लड़खड़ा गई है। सिर्फ 35 रन के स्कोर पर टॉप 6 खिलाड़ी वापस पवेलियन लौट गए हैं। बोल्ट ने शिखर धवन,रोहित शर्मा,शुभमन गिल और केदार जाधव को अपना शिकार बनाया। वहीं कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने अंबाती रायुडू और दिनेश कार्तिक को अपना शिकार बनाया। भारत का स्कोर 6 विकेट पर 35 रन है।
IND vs NZ,LIVE: टीम इंडिया का पारी लड़खड़ाई, 33 रन के स्कोर पर 4 बल्लेबाज आउट
टीम इंडिया की पारी बुरी तरह लड़खड़ा गई है औऱ सिर्फ 33 रन के स्कोर पर चार बड़े खिलाड़ी आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं। बोल्ट ने शिखर धवन (13) और रोहित शर्मा (7) को आउट किया। वहीं कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने अपने एक ही ओवर में अंबाती रायुडू और दिनेश कार्तिक को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। दोनों ही अपना खाता नहीं खोल सके।
चौथा वनडे LIVE: टीम इंडिया बड़े संकट में, रोहित शर्मा सिर्फ 7 रन बनाकर आउट
धवन के बाद अब ट्रेंट बोल्ट ने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया है। रोहित ने 23 गेंदों में 7 रन बनाए और अपनी पारी के दौरान वह बाउंड्री भी नहीं लगा सके। भारत का स्कोर 2 विकेट पर 30 रन है।
चौथा वनडे LIVE: टीम इंडिया को पहला झटका, शिखर धवन को ट्रेंट बोल्ट ने किया OUT
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया को ट्रेंट बोल्ट ने पहला झटका दिया है। ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन 20 गेंदों में 1 चौके और 1 छक्कों की मदद से 13 रन बनाकर बोल्ट की गेंद पर एलबीडब्लयू आउट हो गए। भारत का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 22 रन है।
हेमिल्टन, 30 जनवरी - अपने संतुलित प्रदर्शन के दम पर न्यूजीलैंड को तीन मैचों में एकतरफा मात देने के बाद पांच मैचों की सीरीज में 3-0 से अजेय बढ़त ले चुकी भारतीय टीम चौथे मैच में गुरुवार को सेडन पार्क मैदान पर अपने विजयी क्रम को जारी रखने के इरादे से उतरेगी। वहीं, अपने घर में बेहतरीन रिकार्ड के बावजूद बीते तीन मैचों में कमजोर नजर आने वाली न्यूजीलैंड की कोशिश बाकी के बचे दोनों मैच जीत सीरीज का अच्छा अंत करने की होगी।
भारत को इस मैच में नियमित कप्तान और टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के बिना उतरना होगा। उन्हें सीरीज के बचे दोनों मैचों में और टी-20 सीरीज से आराम दिया गया है। उनके स्थान पर रोहित शर्मा टीम की कप्तानी करेंगे। यह रोहित के करियर का 200वां वनडे मैच होगा।
कोहली की गैरमौजूदगी में टीम प्रबंधन युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को मौका दे सकता है। गिल को आस्ट्रेलिया दौरे पर टीम में शामिल किया गया था। लोकेश राहुल के प्रतिबंधित होने के कारण गिल को टीम में जगह मिली थी। पंजाब के इस युवा बल्लेबाज ने हालांकि अभी तक पदार्पण नहीं किया है। कोहली के जाने से उम्मीद है कि टीम प्रबंधन उन्हें आजमा ले।
गिल ने न्यूजीलैंड में ही बीते साल इसी समय शानदार बल्लेबाजी कर भारत की अंडर-19 टीम को विश्व कप दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।
इसके अलावा एक और बदलाव की उम्मीद की जा सकती है। अगर महेंद्र सिंह धोनी की चोट ठीक हो गई हो तो। धोनी तीसरे मैच में मांसपेशियों में खिंचाव के कारण नहीं खेले थे। उनकी चोट पर हालांकि अभी तक संशय बना हुआ है। अगर धोनी ठीक नहीं होते हैं तो एक बार फिर विकेट के पीछ दिनेश कार्तिक दिखेंगे, लेकिन अगर धोनी ठीक हो जाते हैं तो कार्तिक को बाहर जाना पड़ सकता है।
कोहली की गैरमौजूदगी में टीम की बल्लेबाजी का भार रोहित पर होगा। शिखर धवन का बल्ला भी इस सीरीज में रन कर रहा है। मध्यक्रम में अंबाती रायडू की फॉर्म थोड़ा परेशानी का सबब है। वहीं केदार जाधव ने इस सीरीज में अपने आप को साबित किया है।
गेंदबाजी में एक बार फिर भारत की स्पिन जोड़ी-कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल किवी टीम के लिए परेशानियां खड़ी कर सकती हैं। इन दोनों ने बीती गई सीरीजों में विपक्षी टीम के मध्य क्रम को टिकने नहीं दिया।
तेज गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी से शुरुआती सफलताओं की उम्मीद होगी। यह दोनों इस काम को अभी तक बखूबी अंजाम देते आए हैं। हार्दिक पांड्या के रूप में भारत के पास तीसरे तेज गेंदबाज का विकल्प है। उनकी वापसी से टीम को संतुलन मिला हैष
वहीं, किवी टीम की बात की जाए तो घर में मजबूत मानी जाने वाली यह टीम अभी तक सिर्फ कमजोर ही नजर आई है। उसके तीन मुख्य बल्लेबाज रॉस टेलर, मार्टिन गुप्टिल और केन विलियमसन टीम को सफलता दिलाने में नाकामयाब रहे हैं।
टेलर ने पिछले मैच में जरूर 93 रन बनाए थे। टॉम लाथम ने उनका अच्छा साथ देते हुए 51 रनों की पारियां खेली थीं। लेकिन इन दोनों के बिना कोई और बल्लेबाज टीम के स्कोरबोर्ड में अच्छा योगदा नहीं दे सका था।
किवी टीम के लिए सबसे बड़ी चिंता गुप्टिल और कोलिन मुनरो के बल्ले का शांत रहना है। यह दोनों टीम की बल्लेबाजी की धुरी हैं लेकिन अभी तक पूरी तरह से विफल रहे हैं।
किवी टीम ने हालांकि बाकी के दो मैचों के लिए टीम में बदलाव किए हैं। टीम में जेम्स नीशाम और टॉड एस्ले को टीम में चुना गया है। इन दोनों को डग ब्रैसवेल और ईश सोढ़ी के स्थान पर टीम में लाया गया। ऐसे में किवी टीम की अंतिम एकादश में बदलाव संभव है।
किवी टीम ट्रैंट बाउल्ट और लॉकी फग्र्यूसन पर अहम जिम्मेदारी होगी।
टीमें (सम्भावित) :
भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, अंबाती रायडू, शिखर धवन, दिनेश कार्तिक, शुभमन गिल, विजय शंकर, हार्दिक पांड्या, खलील अहमद, युजवेंद्र चहल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।
न्यूजीलैंड : केन विलियम्सन (कप्तान), ट्रैंट बाउल्ट, जेम्स नीशम, कोलिन डी ग्रांडहोम, लॉकी फग्र्यूसन, मार्टिन गुप्टिल, मैट हेनरी, टॉम लाथम (विकेटकीपर), कोलिन मुनरो, हेनरी निकोलस, मिशेल सैंटनर, टॉड एस्ले, टिम साउदी, रॉस टेलर।
आईएएनएस