ICC WTC Final Live Updates: भारत बनाम न्यूजीलैंड, साउथैम्पटन से लाइव अपडेट्स
-
Saurabh Sharma2021-06-18 14:13:51 - LAST UPDATED : Sat 19, 2021 04:40 0thIST
दो साल में 9 टीमों के बीच हुए शानदार क्रिकेट के बाद शुक्रवार (18 जून) को साउथैम्पटन के मैदान पर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाएगा। जिसमें टेस्ट… Read More
Key Events
Scorecard
- WTC Final: टीम इंडिया को लगा डबल झटका, गेंदबाजों के कमाल के बाद हासिल की 32 रन की बढ़त
- WTC Final: इशांत-शमी ने न्यूजीलैंड को दो ओवर में दिए 2 झटके, टीम इंडिया की वापसी
- WTC Final: टीम इंडिया को मिली तीसरी सफलता, शमी ने रॉस टेलर को दिखाया पवेलियन का रास्ता
- रॉस टेलर ने रचा इतिहास, 18000 इंटरनेशनल रन बनाने वाले न्यूजीलैंड के पहले क्रिकेटर बने
- WTC Final: डेवोन कॉनवे ने भारत के खिलाफ ठोका अर्धशतक, ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने
WTC Final: टीम इंडिया को लगा डबल झटका, गेंदबाजों के कमाल के बाद हासिल की 32 रन की बढ़त
न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पांचवें दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने 2 विकेट नुकसान पर 64 रन बना लिए हैं। इसके साथ ही दूसरी पारी में भारत की कुल बढ़त 32 रनों की हो गई है। चेतेश्वर पुजारा (12) औऱ कप्तान विराट कोहली (8) नाबाद पवेलियन लौटे। दूसरी पारी में भारत को ओपनर रोहित शर्मा (30) औऱ शुभमन गिल (8) के रूप में दो झटके लगे। दोनों को टिम साउदी ने अपना शिकार बनाया।
इससे पहले न्यूजीलैंड पहली पारी में 249 रनों पर सिमट गई थी और भारत पर 32 रनों ही अहम बढ़च हासिल की थी। भारतीय टीम पहली पारी में 217 रन पर ही ढेर हो गई थी।
India lead by 32 runs with 8 wickets in hand!!
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) June 22, 2021
.
.#INDvNZ #WTCFinal pic.twitter.com/MAaZweGik6
WTC Final: इशांत-शमी ने न्यूजीलैंड को दो ओवर में दिए 2 झटके, टीम इंडिया की वापसी
इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी ने न्यूजीलैंड को लगातार दो गेंदों में दो झटके देकर भारतीय टीम की वापसी करा दी है। पहले इशांत ने हेनरी निकल्स और शमी ने बी जे वॉटलिंग को पवेलियन का रास्ता दिखाया। न्यूजीलैंड का स्कोर 5 विकेट पर 135 रन
Shami
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) June 22, 2021
.
.#INDvNZ #WTCFinal #WorldTestChampionship #Cricket pic.twitter.com/klsWluAxti
WTC Final: टीम इंडिया को मिली तीसरी सफलता, शमी ने रॉस टेलर को दिखाया पवेलियन का रास्ता
रॉस टेलर के रूप में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को तीसरा झटका लग गया है। मोहम्मद शमी की गेंद पर शॉर्ट कवर पर शुभमन गिल ने शानदार कैच पकड़ कर टेलर को पवेलियन का रास्ता दिखाया। टेलर ने 37 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से 11 रन बनाए। न्यूजीलैंड का स्कोर 118/3
रॉस टेलर ने रचा इतिहास, 18000 इंटरनेशनल रन बनाने वाले न्यूजीलैंड के पहले क्रिकेटर बने
रॉस टेलर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 18000 रन पूरे कर लिए हैं, न्यूजीलैंड के लिए यह कारनामा करने वाले वह पहले खिलाड़ी बन गए हैं। अपनी पारी का चौथा रन बनाते ही उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है। मौजूदा क्रिकेटर्स में से विराट कोहली और क्रिस गेल ने ही यह कारनामा किया है।
Ross Taylor became 1st Player to Score 18000 runs for Newzealand
— CricBeat (@Cric_beat) June 22, 2021
18000 runs for
IND - Sachin, Dravid, Ganguly, Kohli
SL - Sangakkara, Jayawardene, Jayasuriya
SA - Kallis, ABD, Amla
WI - Lara, Chanderpaul, Gayle
AUS - Ponting, S Waugh
PAK - Inzamam
NZ - R Taylor*#WTCFinal
WTC Final: डेवोन कॉनवे ने भारत के खिलाफ ठोका अर्धशतक, ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने
न्यूजीलैंड के ओपनिंग बल्लेबाज डेवोन कॉनवे का शानदार फॉर्म आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी जारी है। कॉनवे इस टूर्नामेंट के फाइनल में अर्धशतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। अपना तीसरा टेस्ट मैच खेल रहे कॉनवे ने इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू मैच में 200 रन की पारी खेली थी, इसके बाद दूसरे टेस्ट में अर्धशतक जड़ा। अब उन्होंने तीसरे टेस्ट में एक और 50 प्लस स्कोर बनाया है।
Devon Conway becomes the first ever player to score a fifty in WTC final. #INDvNZ
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 20, 2021
दो साल में 9 टीमों के बीच हुए शानदार क्रिकेट के बाद शुक्रवार (18 जून) को साउथैम्पटन के मैदान पर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाएगा। जिसमें टेस्ट क्रिकेट की दो टॉप टीम भारत और न्यूजीलैंड की टक्कर होगी।
मार्च 1877 को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में पहला मैच खेला गया था। उसके 144 साल बाद अब इस फॉर्मेट में पहली बार वैश्विक टूर्नामेंट का फाइनल खेला जा रहा है।
न्यूजीलैंड की टीम सबसे पहले फाइनल में पहुंची,जबकि भारत पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रही।
भारतीय टीम ने फाइनल से पहले तैयारी के तौर पर सिर्फ इन्ट्रा स्कॉवड मुकाबले खेले औऱ नेट प्रैक्टिस की। वहीं न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैच की सीरीज जीतकर आई है।
भारत की प्लेइगं XI:
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और इशांत शर्मा।
न्यूजीलैंड की 15 सदस्यीय टीम
केन विलियमसन (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, डेवोन कॉनवे, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, काइल जैमीसन, टॉम लाथम, हेनरी निकोल्स, टिम साउदी, रॉस टेलर, नील वैगनर, बीजे वाटलिंग