Advertisement

ICC WTC Final Live Updates: भारत बनाम न्यूजीलैंड, साउथैम्पटन से लाइव अपडेट्स

  • Saurabh Sharma2021-06-18 14:13:51
  • LAST UPDATED : Sat 19, 2021 04:40 0thIST

दो साल में 9 टीमों के बीच हुए शानदार क्रिकेट के बाद शुक्रवार (18 जून) को साउथैम्पटन के मैदान पर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाएगा। जिसमें टेस्ट… Read More

WTC Final: टीम इंडिया को लगा डबल झटका, गेंदबाजों के कमाल के बाद हासिल की 32 रन की बढ़त

न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पांचवें दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने 2 विकेट नुकसान पर 64 रन बना लिए हैं। इसके साथ ही दूसरी पारी में भारत की कुल बढ़त 32 रनों की हो गई है। चेतेश्वर पुजारा (12) औऱ कप्तान विराट कोहली (8) नाबाद पवेलियन लौटे। दूसरी पारी में भारत को ओपनर रोहित शर्मा (30) औऱ शुभमन गिल (8) के रूप में दो झटके लगे। दोनों को टिम साउदी ने अपना शिकार बनाया। 

देखें पूरा स्कोरकार्ड

इससे पहले न्यूजीलैंड पहली पारी में 249 रनों पर सिमट गई थी और भारत पर 32 रनों ही अहम बढ़च हासिल की थी। भारतीय टीम पहली पारी में 217 रन पर ही ढेर हो गई थी।  

 

Advertisement

WTC Final: इशांत-शमी ने न्यूजीलैंड को दो ओवर में दिए 2 झटके, टीम इंडिया की वापसी

इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी ने  न्यूजीलैंड को लगातार दो गेंदों में दो झटके देकर भारतीय टीम की वापसी करा दी है। पहले इशांत ने हेनरी निकल्स और शमी ने बी जे वॉटलिंग को पवेलियन का रास्ता दिखाया। न्यूजीलैंड का स्कोर 5 विकेट पर 135 रन

देखें लाइव स्कोर

WTC Final: टीम इंडिया को मिली तीसरी सफलता, शमी ने रॉस टेलर को दिखाया पवेलियन का रास्ता

रॉस टेलर के रूप में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को तीसरा झटका लग गया है। मोहम्मद शमी की गेंद पर शॉर्ट कवर पर शुभमन गिल ने शानदार कैच पकड़ कर टेलर को पवेलियन का रास्ता दिखाया। टेलर ने 37 गेंदों  पर 2 चौकों की मदद से 11 रन बनाए। न्यूजीलैंड का स्कोर 118/3

देखें पूरा स्कोरकार्ड

रॉस टेलर ने रचा इतिहास, 18000 इंटरनेशनल रन बनाने वाले न्यूजीलैंड के पहले क्रिकेटर बने

रॉस टेलर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 18000 रन पूरे कर लिए हैं, न्यूजीलैंड के लिए यह कारनामा करने वाले वह पहले खिलाड़ी बन गए हैं। अपनी पारी का चौथा रन बनाते ही उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है। मौजूदा क्रिकेटर्स में से विराट कोहली और क्रिस गेल ने ही यह कारनामा किया है। 

Advertisement

WTC Final: डेवोन कॉनवे ने भारत के खिलाफ ठोका अर्धशतक, ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने

न्यूजीलैंड के ओपनिंग बल्लेबाज डेवोन कॉनवे का शानदार फॉर्म आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी जारी है। कॉनवे इस टूर्नामेंट के फाइनल में अर्धशतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। अपना तीसरा टेस्ट मैच खेल रहे कॉनवे ने इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू मैच में 200 रन की पारी खेली थी, इसके बाद दूसरे टेस्ट में अर्धशतक जड़ा। अब उन्होंने तीसरे टेस्ट में एक और 50 प्लस स्कोर बनाया है। 

देखें लाइव स्कोर

WTC Final: टीम इंडिया को मिला पहला विकेट, अश्विन ने टॉम लैथम को दिखाया पवेलियन का रास्ता

भारतीय गेंदबाजों की कड़ी मशक्कत के बाद न्यूजीलैंड को पहला झटका लग गया है। रविचंद्रन अश्विन ने टॉम लैथम को शॉर्ट कवर पर कप्तान विराट कोहली के हाथों कैच आउट कराया। लैथम ने 104 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 30 रनों की पारी खेली। न्यूजीलैंड का स्कोर 1 विकेट पर 70 रन

देखें लाइव स्कोर

काइल जैमीसन ने 2 गेंद पर 2 विकेट लेकर रचा इतिहास, WTC Final में ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बने

काइल जैमीसन लंच के बाद इशांत शर्मा (4) और जसप्रीत बुमराह (0) के रूप में लगातार दो गेंदों में दो झटके दे दिए। इसके साथ ही उनके पारी में 5 विकेट भी पूरे हो गए। जैमीसन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में 5 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। पहली पारी में भारत का स्कोर 9 विकेट पर 217 रन।

देखें लाइव स्कोर

Advertisement

WTC Final: लंच तक टीम इंडिया की हालत हुई खस्ता, स्कोर पहुंचा 200 के पार

भारतीय क्रिकेट टीम ने तीसरे दिन लंच के समय तक पहली पारी में 7 विकेट के नुकसान पर 211 रन बना लिए।  रविंद्र जडेजा (15) औऱ इशांत शर्मा (2) नाबाद पवेलियन लौटे। भारतीय टीम तीसरे दिन 3 विकेट के नुकसान पर 146 रन से आगे खेलने उतरी थी।   

देखें लाइव स्कोर

पहले सत्र में भारत ने 4 विकेट गंवाकर कुल 65 रन बनाए। भारत को विराट कोहली (44) ,अंजिक्य रहाणे (49), ऋषभ पंत (4) और रविचंद्रन अश्विन (22) के रूप चार झटके लगे। काइल जैमीसन ने कोहली और पंत, वहीं नील वैग्नर ने रहाणे और टिम साउदी ने अश्विन को पवेलियन भेजा।
 

WTC Final: लंच तक टीम इंडिया की हालत हुई खस्ता, स्कोर पहुंचा 200 के पार

भारतीय क्रिकेट टीम ने तीसरे दिन लंच के समय तक पहली पारी में 7 विकेट के नुकसान पर 211 रन बना लिए।  रविंद्र जडेजा (15) औऱ इशांत शर्मा (2) नाबाद पवेलियन लौटे। भारतीय टीम तीसरे दिन 3 विकेट के नुकसान पर 146 रन से आगे खेलने उतरी थी।   

देखें लाइव स्कोर

पहले सत्र में भारत ने 4 विकेट गंवाकर कुल 65 रन बनाए। भारत को विराट कोहली (44) ,अंजिक्य रहाणे (49), ऋषभ पंत (4) और रविचंद्रन अश्विन (22) के रूप चार झटके लगे। काइल जैमीसन ने कोहली और पंत, वहीं नील वैग्नर ने रहाणे और टिम साउदी ने अश्विन को पवेलियन भेजा।
 

WTC Final: रविचंद्रन अश्विन 22 रन बनाकर बने टिम साउदी का शिकार, भारत का सातवां विकेट गिरा

रविचंद्रन अश्विन के रूप में भारतीय क्रिकेट टीम का सातवां विकेट गिर गया है। अश्विन ने 27 गेंदों का सामना करते हुए 22 रनों की पारी खेली और रनों की रफ्तार बढ़ाने के चक्कर में टिम साउदी की गेंद पर स्लिप में टॉम लैथम को कैच दे बैठे। पहली पारी में भारत का स्कोर 7 विकेट पर 205  रन

देखें लाइव स्कोर

Advertisement

WTC Final: भारत का छठा विकेट गिरा, नील वैग्नर के जाल में फंसकर अंजिक्य रहाणे हुए Out

शानदार बल्लेबाजी कर रहे अंजिक्य रहाणे के रूप में  भारतीय क्रिकेट टीम का छठका लग गया है। रहाणे ने 117 गेंदों में 5 चौकों की 49 रनों की पारी खेली और नील वैग्नर की गेंद पर एक गलत शॉट मारकर टॉम लैथम को कैच दे बैठे। पहली पारी में भारत का स्कोर 6 विकेट पर 182 रन

देखें लाइव स्कोर

WTC Final: टीम इंडिया को तगड़ा झटका, विराट कोहली सिर्फ 44 रन बनाकर हुए आउट

कप्तान विराट कोहली के रूप में भारतीय क्रिकेट टीम को चौथा झटका लग गया है। काइल जैमीसन ने उन्हें एलबीडबल्यू आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। कोहली ने 132 गेंदों में 1 चौके की मदद से 44 रनों की पारी खेली। तीसरे दिन भारतीय टीम 2 विकेट पर 146 रन के स्कोर से आगे खेलने उतरी थी। 

देखें लाइव स्कोर

WTC Final: टीम इंडिया को तगड़ा झटका, विराट कोहली सिर्फ 44 रन बनाकर हुए आउट

कप्तान विराट कोहली के रूप में भारतीय क्रिकेट टीम को चौथा झटका लग गया है। काइल जैमीसन ने उन्हें एलबीडबल्यू आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। कोहली ने 132 गेंदों में 1 चौके की मदद से 44 रनों की पारी खेली। तीसरे दिन भारतीय टीम 2 विकेट पर 146 रन के स्कोर से आगे खेलने उतरी थी। 

देखें लाइव स्कोर

Advertisement

देखिये वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के दुसरे दिन की हाइलाइट्स

देखिये वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के दुसरे दिन की हाइलाइट्स

WTC Final: विराट कोहली ने भारतीय पारी को संभाला, चायकाल तक लगे 3 झटके

भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे दिन चायकाल तक 3 विकेट के नुकसान पर 120 रन बना लिए हैं। कप्तान विराट कोहली 35 रन और अंजिक्य रहाणे 13 रन बनाकर नाबाद हैं। दूसरे सत्र में भारत ने चेतेश्वर पुजारा (8) के रूप में एक विकेट गवाया, उन्हें ट्रेंट बोल्ट ने एलबीडबल्यू आउट किया। 

देखें स्कोरकार्ड

WTC Final: टीम इंडिया को लगा डबल झटका, लंच कर स्कोर 2 विकेट पर 69 रन

भारतीय क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिफ में दूसरे दिन लंच तक 2 विकेट के नुकसान पर 69 रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा (34) ने शुभमन गिल (28) ने मिलकर पहले विकेट के लिए 62 रन जोड़े। लेकिन इसके बाद काइल जैमिसन ने रोहित और नील वैग्नर ने गिल को पवेलियन का रास्ता दिखाया। कप्तान विराट कोहली 6 रन बनाकर और चेतेश्वर पुजारा 0 पर नाबाद हैं। 

देखें लाइव स्कोर

Advertisement

WTC Final: टीम इंडिया को लगा डबल झटका, लंच कर स्कोर 2 विकेट पर 69 रन

भारतीय क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिफ में दूसरे दिन लंच तक 2 विकेट के नुकसान पर 69 रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा (34) ने शुभमन गिल (28) ने मिलकर पहले विकेट के लिए 62 रन जोड़े। लेकिन इसके बाद काइल जैमिसन ने रोहित और नील वैग्नर ने गिल को पवेलियन का रास्ता दिखाया। कप्तान विराट कोहली 6 रन बनाकर और चेतेश्वर पुजारा 0 पर नाबाद हैं। 

देखें लाइव स्कोर

WTC Final: टीम इंडिया का दूसरा विकेट गिरा, रोहित के बाद शुभमन गिल भी हुए आउट

शुभमन गिल के रूप में टीम इंडिया को दूसरा झटका लग गया है। नील वैग्नर ने 64 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौकों की मदद से 28 रन बनाए। उन्हें नील वैग्नर ने विकेटकीपर बीजे वॉटलिंग के हाथों कैच आउट कराया। भारत का स्कोर 63/2

देखें लाइव स्कोर

WTC Final टीम इंडिया को लगा पहला झटका, रोहित शर्मा 34 रन बनाकर हुए आउट

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में अच्छी शुरूआत के बाद भारतीय टीम को पहला झटका लग गया है। काइल जैमिसन ने हिटमैन को स्लिप में टिम साउदी के हाथों कैच आउट कराया। रोहित ने 68 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 34 रनों की पारी खेली और शुभमन गिल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 62 रनों की साझेदारी की। 

देखें लाइव स्कोर

Advertisement

न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, देखें प्लेइंग XI

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने भारत के खिलाफ साउथैमप्टन के एजेब बाउल स्टेडियम में खेले जा रहे आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। मैच का पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ गया था। जिसके बाद माना जा रहा था कि भारत की प्लेइंग इलेवन में बदलाव होंगे। लेकिन टीम उन 11 खिलाड़ियों के साथ उतरी हैं, जिन्हें गुरुवार (17 जून) को चुना था। 

प्लेइंग इलेवन

भारत: शुभमन गिल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अश्विन, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी

न्यूजीलैंड: डेवोन कॉनवे, टॉम लैथम, केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, बीजे वाटलिंग (विकेटकीपर), कॉलिन डी ग्रैंडहोम, काइल जैमीसन, टिम साउथी, नील वैगनर, ट्रेंट बोल्ट

#WTCFinal - पहले सत्र का खेल बारिश में धुला, देर से होगा टॉस

भारत औऱ न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल शुरू होने से पहले बुरी खबर आई है। इस मुकाबले के पहले दिन का पहले सत्र का खेल बारिश की भेंट चढ़ गया है। बारिश के कारण टॉस तय समय तक नहीं हो पाएगा और पहले सत्र का खेल नहीं होगा। बता दें कि साउथैम्पटन में सुबह से ही लगातार धीरे-धीरे बारिश हो रही है। 

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने ट्वीट कर जानकारी दी कि पहले दिन का खेल नहीं होगा। 

Load More

दो साल में 9 टीमों के बीच हुए शानदार क्रिकेट के बाद शुक्रवार (18 जून) को साउथैम्पटन के मैदान पर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाएगा। जिसमें टेस्ट क्रिकेट की दो टॉप टीम भारत और न्यूजीलैंड की टक्कर होगी। 

मार्च 1877 को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में पहला मैच खेला गया था। उसके 144 साल बाद अब इस फॉर्मेट में पहली बार वैश्विक टूर्नामेंट का फाइनल खेला जा रहा है। 

न्यूजीलैंड की टीम सबसे पहले फाइनल में पहुंची,जबकि भारत पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रही। 

भारतीय टीम ने फाइनल से पहले तैयारी के तौर पर सिर्फ इन्ट्रा स्कॉवड मुकाबले खेले औऱ नेट प्रैक्टिस की। वहीं न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैच की सीरीज जीतकर आई है।  

भारत की प्लेइगं XI:

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और इशांत शर्मा।

न्यूजीलैंड की 15 सदस्यीय टीम

केन विलियमसन (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, डेवोन कॉनवे, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, काइल जैमीसन, टॉम लाथम, हेनरी निकोल्स, टिम साउदी, रॉस टेलर, नील वैगनर, बीजे वाटलिंग

Advertisement

RELATED ARTICLES

Advertisement