वर्ल्ड कप 2019: भारत ने पाकिस्तान को 89 रनों से रौंदा,दर्ज की लगातार 7वीं जीत
-
Saurabh Sharma2019-06-15 23:42:09 - LAST UPDATED : Mon 17, 2019 01:35 0thIST
मैनचेस्टर, 15 जून (आईएएनएस)| भारत का न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाला मैच बारिश के कारण धुल गया था, लेकिन अब उसके सामने वो मुकाबला है, जिसका पूरे क्रिकेट जगत को… Read More
Key Events
Scorecard
- चोट के कारण भुवनेश्वर कुमार इतने दिनों के लिए हुए टीम इंडिया के प्लेइंग XI से बाहर, भारतीय टीम को झटका
- WC 2019 भारत ने धमाकेदार जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में किया उलटफेर,इस नंबर पर पहुंची
- रोहित शर्मा ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड
- विजय शंकर ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड,ऐसा करने वाले दुनिया के तीसरे गेंदबाज बने
- #INDvPAK: रोहित शर्मा को प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवार्ड मिला
चोट के कारण भुवनेश्वर कुमार इतने दिनों के लिए हुए टीम इंडिया के प्लेइंग XI से बाहर, भारतीय टीम को झटका
भारत ने अपने पड़ोसी और क्रिकेट के मैदान में चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ आईसीसी विश्व कप मुकाबलों में अजेय क्रम बकरार रखा है। भारत ने रविवार को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेले गए आईसीसी विश्व कप-2019 के बहुप्रतिक्षित मुकाबले में पाकिस्तान को 89 रनों से हराते हुए लगातार सातवीं जीत दर्ज की।
आपको बता दें कि इस मैच के दौरान भारत के लिए भी एक बुरी खबर सामने आई। भारत के दिग्गज तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार गेंदबाजी करने के दौरान चोटिल हो गए जिसके कारण वो मैच के दौरान गेंदबाजी नहीं कर पाए।
आपको बता दें कि भुवनेश्वर कुमार की मांसपेशियों में खिंताव आया जिसके कारण उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा।
मैच के बाद कप्तान विराट कोहली ने भुवी की चोट को लेकर अपडेट दिया और कहा कि वो दो हफ्ते के लिए प्लेइंग XI से बाहर रहेंगे।
ऐसे में अब उम्मीद की जा रही है कि 22 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में मोहम्मद शमी को प्लेइंग XI में शामिल किया जाएगा।
WC 2019 भारत ने धमाकेदार जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में किया उलटफेर,इस नंबर पर पहुंची
पाकिस्तान पर बड़ी जीत के साथ टीम इंडिया पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है। उसके 4 मैचो में 3 जीत के साथ 7 पॉइंट हो गए हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था।
वहीं पाकिस्तान की टीम चार मैचों में तीसरी हार के साथ नौंवे नंबर पर बनी हुई है।
रोहित शर्मा ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड
रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 24 शतक मारने के मामले में चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। रोहित ने इसके लिए 203 पारियां खेली।
इस मामले में उन्होंने सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ा,जिन्होंने 219 पारियों में 24 वनडे शतक जड़े थे।
विजय शंकर ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड,ऐसा करने वाले दुनिया के तीसरे गेंदबाज बने
विजय शंकर वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली गेंद पर विकेट लेने वाले दुनिया के तीसरे गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले बरमूडा के मलाकी जोन्स और ऑस्ट्रेलिया के इयान हार्वे ने ये अनोखा कारनाम किया था। जोन्स ने 2007 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ मैच में रॉबिन उथप्पा को, वहीं हार्वे ने 2003 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के सलीम इलाही को अपने वर्ल्ड कप करियर की पहली गेंद पर आउट किया था।
#INDvPAK: रोहित शर्मा को प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवार्ड मिला
आईसीसी आयोजनों में भारत का अपने पड़ोसी और चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान पर वर्चस्व जारी है। भारतीय टीम ने ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर रविवार को पाकिस्तान को 89 रन (डकवर्थ-लेविस नियम के आधार पर) से हराते हुए आईसीसी आयोजनों में पाकिस्तन के खिलाफ 7-0 की बढ़त बना ली है।
इस विश्व कप में अपना दूसरा शतक लगाने वाले रोहित शर्मा को प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवार्ड मिला। उन्होंने 113 गेंदों पर 14 चौके और तीन छक्के की मदद से शानदार रन 140 बनाये।
मैनचेस्टर, 15 जून (आईएएनएस)| भारत का न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाला मैच बारिश के कारण धुल गया था, लेकिन अब उसके सामने वो मुकाबला है, जिसका पूरे क्रिकेट जगत को बेसब्री से इंतजार रहता है। आईसीसी विश्व कप-2019 के अगले मैच में भारत को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर रविवार को भिड़ना है।
क्रिकेट जगत में अमूमन इस मैच का महामुकाबले का नाम दिया जाता है और इसे लेकर मैदान के अंदर और बाहर, दोनों देशों की सीमाओं के अंदर और सीमाओं के आसपास जबरदस्त रोमांच और उत्साह रहता है।
इस मुकाबले पर सभी की नजरें हैं और यह मुकाबला खास इसलिए भी है क्योंकि भारत और पाकिस्तान के बीच इस मैच से पहले जो मैच खेला गया था वो था आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी-2017 का फाइनल जहां भारत को मात मिली थी।
उस हार का जख्म भारत के लिए बड़ा था जिसे भरने के लिए उसके दिमाग में कल के मैच में जीत के सिवाए कुछ और नहीं होगा।
भारत ने इस विश्व कप में अभी तक दो मैच खेले हैं। पहले मैच में उसने दक्षिण अफ्रीका को मात दी थी तो वहीं दूसरे मैच में मौजूदा विजेता आस्ट्रेलिया को हराया था। तीसरा मैच न्यूजीलैंड से था जो बारिश के कारण धुल गया था।