Advertisement
Advertisement
Advertisement

वर्ल्ड कप 2019: भारत ने पाकिस्तान को 89 रनों से रौंदा,दर्ज की लगातार 7वीं जीत

  • Saurabh Sharma2019-06-15 23:42:09
  • LAST UPDATED : Mon 17, 2019 01:35 0thIST

मैनचेस्टर, 15 जून (आईएएनएस)| भारत का न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाला मैच बारिश के कारण धुल गया था, लेकिन अब उसके सामने वो मुकाबला है, जिसका पूरे क्रिकेट जगत को… Read More

चोट के कारण भुवनेश्वर कुमार इतने दिनों के लिए हुए टीम इंडिया के प्लेइंग XI से बाहर, भारतीय टीम को झटका

भारत ने अपने पड़ोसी और क्रिकेट के मैदान में चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ आईसीसी विश्व कप मुकाबलों में अजेय क्रम बकरार रखा है। भारत ने रविवार को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेले गए आईसीसी विश्व कप-2019 के बहुप्रतिक्षित मुकाबले में पाकिस्तान को 89 रनों से हराते हुए लगातार सातवीं जीत दर्ज की।

आपको बता दें कि इस मैच के दौरान भारत के लिए भी एक बुरी खबर सामने आई। भारत के दिग्गज तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार गेंदबाजी करने के दौरान चोटिल हो गए जिसके कारण वो मैच के दौरान गेंदबाजी नहीं कर पाए।

आपको बता दें कि भुवनेश्वर कुमार की मांसपेशियों में खिंताव आया जिसके कारण उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा।

मैच के बाद कप्तान विराट कोहली ने भुवी की चोट को लेकर अपडेट दिया और कहा कि वो दो हफ्ते के लिए प्लेइंग XI से बाहर रहेंगे।

ऐसे में अब उम्मीद की जा रही है कि 22 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में मोहम्मद शमी को प्लेइंग XI में शामिल किया जाएगा।

Advertisement

WC 2019 भारत ने धमाकेदार जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में किया उलटफेर,इस नंबर पर पहुंची

पाकिस्तान पर बड़ी जीत के साथ टीम इंडिया पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है। उसके 4 मैचो में 3 जीत के साथ 7 पॉइंट हो गए हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था।

वहीं पाकिस्तान की टीम चार मैचों में तीसरी हार के साथ नौंवे नंबर पर बनी हुई है। 

रोहित शर्मा ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड

रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 24 शतक मारने के मामले में चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। रोहित ने इसके लिए 203 पारियां खेली।

इस मामले में उन्होंने सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ा,जिन्होंने 219 पारियों में 24 वनडे शतक जड़े थे।

विजय शंकर ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड,ऐसा करने वाले दुनिया के तीसरे गेंदबाज बने

विजय शंकर वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली गेंद पर विकेट लेने वाले दुनिया के तीसरे गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले बरमूडा के मलाकी जोन्स और ऑस्ट्रेलिया के इयान हार्वे ने ये अनोखा कारनाम किया था। जोन्स ने 2007 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ मैच में रॉबिन उथप्पा को, वहीं हार्वे ने 2003 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के सलीम इलाही को अपने वर्ल्ड कप करियर की पहली गेंद पर आउट किया था।

Advertisement

#INDvPAK: रोहित शर्मा को प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवार्ड मिला

आईसीसी आयोजनों में भारत का अपने पड़ोसी और चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान पर वर्चस्व जारी है। भारतीय टीम ने ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर रविवार को पाकिस्तान को 89 रन (डकवर्थ-लेविस नियम के आधार पर) से हराते हुए आईसीसी आयोजनों में पाकिस्तन के खिलाफ 7-0 की बढ़त बना ली है।

इस विश्व कप में अपना दूसरा शतक लगाने वाले रोहित शर्मा को प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवार्ड मिला। उन्होंने 113 गेंदों पर 14 चौके और तीन छक्के की मदद से शानदार रन 140 बनाये।  

देखें हाइलाइट्स - भारत ने पाकिस्तान को 89 रनों से रौंदा

भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने हरफनमौला खेल की बदौलत रविवार को ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेले गए आईसीसी विश्व कप-2019 के अपने चौथे मुकाबले में पाकिस्तान को 89 रनों से हरा दिया। मैच का फैसला डकवर्थ-लेविस नियम के आधार पर हुआ।

देखें हाइलाइट्स

रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ बनाया बड़ा रिकॉर्ड़,ऐसा करने वाले पहले भारतीय बने

मैन ऑफ द मैच रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ शतक जड़कर एक खास कीर्तिमान बना लिया। वह पाकिस्तान के खिलाफ लगातार 2 वनडे मैचों में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले उन्होंने 2018 एशिया कप में दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 111 रन बनाए थे। 

Advertisement

INDvsPAK: विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ दर्ज की सबसे बड़ी जीत

भारत ने ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार पाकिस्तान को 89 रनों से हरा दिया। वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ ये भारत की सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले 2015 वर्ल्ड कप में भारत को 76 रनों से जीत मिली थी। 

भारत ने पाकिस्तान को दी 89 रनों से पटखनी, रोहित शर्मा बने मैन ऑफ द मैच

17 जून। आईसीसी आयोजनों में भारत का अपने पड़ोसी और चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान पर वर्चस्व जारी है। भारतीय टीम ने ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर रविवार को पाकिस्तान को 89 रन (डकवर्थ-लेविस नियम के आधार पर) से हराते हुए आईसीसी आयोजनों में पाकिस्तन के खिलाफ 7-0 की बढ़त बना ली है।

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने रोहित शर्मा (140) के करियर के 24वें शतक के अलावा लोकेश राहुल (57) तथा कप्तान विराट कोहली (77) की उम्दा पारियों की मदद से 50 ओवरों में पांच विकेट पर 336 रन बनाए।

जवाब में पाकिस्तानी टीम 40 ओवरों में 6 विकेट पर 212 रन ही बना सकी। तीसरी बार आई बारिश के बाद पाकिस्तान को 40 ओवरों में 302 रन बनाने का लक्ष्य मिला था। खेल रोके जाने तक पाकिस्तान ने 35 ओवर में च6 विकेट पर 166 रन बनाए थे।

पाकिस्तान के लिए फकर जमान ने सबसे अधिक 62 रन बनाए। भारत की ओर से हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव और विजय शंकर ने दो-दो विकेट लिए। रोहित को मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस जीत ने भारतीय टीम को 10 टीमों की तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंचा दिया है। भारत के चार मैचों से सात अंक हो गए हैं जबकि पाकिस्तान के पांच मैचों से सिर्फ तीन अंक हैं और वह नौवें स्थान पर खिसक गया है।

बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसने 13 रन के कुल योग पर अपने सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक (7) का विकेट गंवा दिया। यह विकेट अपना पहला विश्व कप खेल रहे विजय शंकर ने लिया। विजय अपने साथी भुवनेश्वर कुमार का अधूरा ओवर पूरा कर रहे थे, जो हैमस्ट्रींग के कारण मैदान से बाहर चले गए और फिर वापस नहीं आए।

विजय ने पांचवें ओवर की पांचवीं गेंद पर इमाम को चलता किया। इसके बाद हालांकि बाबर आजम (48) और फकर जमान (62) ने दूसरे विकेट के लिए 104 रनों की साझेदारी करते हुए स्थिति को सम्भालने की कोशिश की लेकिन बढ़ते आस्किंग रन रेट का जबाव उन पर हावी होता रहा।

इसी का नतीजा था कि बाबर 117 रन के कुल योग पर अपना संयम खो बैठे और कुलदीप यादव की गेंद पर बोल्ड हो गए। बाबर ने 57 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्का लगाया। अपने साथी के जाने के बाद फकर भी अधिक देर टिक नहीं सके और 126 के कुल योग पर कुलदीप की गेंद पर डीपफाइन लेग पर युजवेंद्र चहल के हाथों लपके गए। फकर ने 75 गेंदों पर सात चौके और एक छक्का लगाया।

इसके बाद पाकिस्तान को 129 के कुल योग पर दो लगातार झटके लगे। हार्दिक पांडया ने मोहम्मद हफीज (9) और शोएक मलिक (0) को लगातार गेंदों पर आउट करके पाकिस्तान की उम्मीदें धुंधली कर दीं। कप्तान सरफराज (12) ने इमद वसीम (नाबाद 46) के साथ संघर्ष करने का प्रयास किया लेकिन 165 के कुल योग पर वह भी पवेलियन लौट गए।

इमद का साथ देने शादाब खान (नाबाद 20) आए। इसी बीच बारिश आ गई। उस समय तक पाकिस्तान ने 6 विकटे पर 166 रन बनाए थे। कुछ देर बाद जब खेल शुरू हुआ तो पाकिस्तान को 40 ओवरों में 302 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे हासिल कर पाना उसके लिए नामुमकिन था। अंतत: पाकिस्तानी टीम तमाम प्रयासों के बाद 40 ओवरों में छह विकेट पर 212 रन ही बना सकी।

इससे पहले, अंगूठे में फ्रैक्चर के कारण बाहर चल रहे शिखर धवन के स्थान पर पारी की शुरुआत करने आए राहुल और इस विश्व कप में अपना दूसरा शतक लगाने वाले रोहित ने पहले विकेट के लिए 136 रनों की रिकार्ड साझेदारी निभाई और बारिश की आशंका के बीच टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी कर रही भारतीय टीम को 50 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 336 रनों तक पहुंचने के लिए रास्ता बनाया।

इस विश्व कप में अपना दूसरा शतक लगाने वाले रोहित ने 113 गेंदों पर 14 चौके और तीन छक्के लगाए जबकि राहुल ने 78 गेंदों का सामना कर तीन चौके और दो छक्के लगाए। रोहित और राहुल ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले विकेट के लिए सबसे अधिक 136 रनों की साझेदारी कर बरसों पुराना रिकार्ड ध्वस्त किया।

भारत का पहला विकेट 136 के कुल योग पर राहुल के रूप में गिरा। राहुल को वहाब रियाज ने बाबर आजम के हाथों कैच कराया। रोहित ने 34 गेंदों पर अर्धशतक पूरा करने के बाद 85 गेंदों पर सैकड़ा पूरा किया। भारत और पाकिस्तान के बीच हुए विश्व कप मैचों में सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलने वाले रोहित 234 रनों के कुल योग पर हसन अली की गेंद पर फाइन लेग पर वहाब रियाज के हाथों लपके गए।

राहुल की विदाई के बाद रोहित का साथ देने आए कप्तान कोहली ने इस बीच, अपने 230वें मैच की 222वीं पारी में सबसे तेजी से 11 हजार रन पूरे किए। वह इस मुकाम पर पहुंचने वाले तीसरे भारतीय हैं। उनसे अधिक रन सचिन तेंदुलकर (18426) और सौरव गांगुली (11363) ने ही बनाए हैं। विश्व पटल पर 11 हजार रन पूरे करने वाले कोहली नौवें बल्लेबाज हैं लेकिन कोहली ने इन सभी बल्लेबाजों में सबसे तेजी से इतने रन पूरे किए हैं। 

कोहली ने 51 गेंदों पर अपने करियर का 51वां अर्धशतक पूरा किया और फिर 57 के कुल योग पर पहुंचते ही 11 हजार रनों के मील के पत्थर को छुआ। कोहली ने अपनी पारी में 65 गेंदों का सामना कर सात चौके लगाए।

हार्दिक पांड्या ने 19 गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के की मदद से 26 रनों की तेज पारी खेली लेकिन महेंद्र सिंह धोनी (1) नाकाम रहे। 47वें ओवर की चौथी गेंद पर विजय शंकर को अम्पायर ने कैच आउट नहीं दिया तो पाकिस्तान ने रिव्यू लिया, जिसे नकार दिया गया। इसी बीच बारिश आ गई और खेल रोक दिया गया। उस समय तक भारत ने चार विकेट पर 305 रन बनाए थे। 

खेल दोबारा शुरू हुए तो कोहली 77 के निजी योग पर आमिर की गेंद पर विकेट की पीछे सरफराज अहमद के हाथों लपके गए। इसके बाद हालांकि विजय (नाबाद 15, 15 गेंद, एक चौका) और केदार जाधव (9 रन, 8 गेंद, 1 चौका) ने कोई और नुकसान नहीं होने दिया।

पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद आमिर ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए जबकि हसन अली और वहाब रियाज को एक-एक सफलता मिली।

विश्व कप : भारत 7, पाकिस्तान 0

आईसीसी आयोजनों में भारत का अपने पड़ोसी और चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान पर वर्चस्व जारी है। भारतीय टीम ने ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर रविवार को पाकिस्तान को 89 रन (डकवर्थ-लेविस नियम के आधार पर) से हराते हुए आईसीसी आयोजनों में पाकिस्तन के खिलाफ 7-0 की बढ़त बना ली है।

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने रोहित शर्मा (140) के करियर के 24वें शतक के अलावा लोकेश राहुल (57) तथा कप्तान विराट कोहली (77) की उम्दा पारियों की मदद से 50 ओवरों में पांच विकेट पर 336 रन बनाए।

जवाब में पाकिस्तानी टीम 40 ओवरों में 6 विकेट पर 212 रन ही बना सकी। तीसरी बार आई बारिश के बाद पाकिस्तान को 40 ओवरों में 302 रन बनाने का लक्ष्य मिला था। खेल रोके जाने तक पाकिस्तान ने 35 ओवर में च6 विकेट पर 166 रन बनाए थे।

पाकिस्तान के लिए फकर जमान ने सबसे अधिक 62 रन बनाए। भारत की ओर से हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव और विजय शंकर ने दो-दो विकेट लिए। रोहित को मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस जीत ने भारतीय टीम को 10 टीमों की तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंचा दिया है। भारत के चार मैचों से सात अंक हो गए हैं जबकि पाकिस्तान के पांच मैचों से सिर्फ तीन अंक हैं और वह नौवें स्थान पर खिसक गया है।

बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसने 13 रन के कुल योग पर अपने सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक (7) का विकेट गंवा दिया। यह विकेट अपना पहला विश्व कप खेल रहे विजय शंकर ने लिया। विजय अपने साथी भुवनेश्वर कुमार का अधूरा ओवर पूरा कर रहे थे, जो हैमस्ट्रींग के कारण मैदान से बाहर चले गए और फिर वापस नहीं आए।

विजय ने पांचवें ओवर की पांचवीं गेंद पर इमाम को चलता किया। इसके बाद हालांकि बाबर आजम (48) और फकर जमान (62) ने दूसरे विकेट के लिए 104 रनों की साझेदारी करते हुए स्थिति को सम्भालने की कोशिश की लेकिन बढ़ते आस्किंग रन रेट का जबाव उन पर हावी होता रहा।

इसी का नतीजा था कि बाबर 117 रन के कुल योग पर अपना संयम खो बैठे और कुलदीप यादव की गेंद पर बोल्ड हो गए। बाबर ने 57 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्का लगाया। अपने साथी के जाने के बाद फकर भी अधिक देर टिक नहीं सके और 126 के कुल योग पर कुलदीप की गेंद पर डीपफाइन लेग पर युजवेंद्र चहल के हाथों लपके गए। फकर ने 75 गेंदों पर सात चौके और एक छक्का लगाया।

इसके बाद पाकिस्तान को 129 के कुल योग पर दो लगातार झटके लगे। हार्दिक पांडया ने मोहम्मद हफीज (9) और शोएक मलिक (0) को लगातार गेंदों पर आउट करके पाकिस्तान की उम्मीदें धुंधली कर दीं। कप्तान सरफराज (12) ने इमद वसीम (नाबाद 46) के साथ संघर्ष करने का प्रयास किया लेकिन 165 के कुल योग पर वह भी पवेलियन लौट गए।

इमद का साथ देने शादाब खान (नाबाद 20) आए। इसी बीच बारिश आ गई। उस समय तक पाकिस्तान ने 6 विकटे पर 166 रन बनाए थे। कुछ देर बाद जब खेल शुरू हुआ तो पाकिस्तान को 40 ओवरों में 302 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे हासिल कर पाना उसके लिए नामुमकिन था। अंतत: पाकिस्तानी टीम तमाम प्रयासों के बाद 40 ओवरों में छह विकेट पर 212 रन ही बना सकी।

इससे पहले, अंगूठे में फ्रैक्चर के कारण बाहर चल रहे शिखर धवन के स्थान पर पारी की शुरुआत करने आए राहुल और इस विश्व कप में अपना दूसरा शतक लगाने वाले रोहित ने पहले विकेट के लिए 136 रनों की रिकार्ड साझेदारी निभाई और बारिश की आशंका के बीच टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी कर रही भारतीय टीम को 50 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 336 रनों तक पहुंचने के लिए रास्ता बनाया।

इस विश्व कप में अपना दूसरा शतक लगाने वाले रोहित ने 113 गेंदों पर 14 चौके और तीन छक्के लगाए जबकि राहुल ने 78 गेंदों का सामना कर तीन चौके और दो छक्के लगाए। रोहित और राहुल ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले विकेट के लिए सबसे अधिक 136 रनों की साझेदारी कर बरसों पुराना रिकार्ड ध्वस्त किया।

भारत का पहला विकेट 136 के कुल योग पर राहुल के रूप में गिरा। राहुल को वहाब रियाज ने बाबर आजम के हाथों कैच कराया। रोहित ने 34 गेंदों पर अर्धशतक पूरा करने के बाद 85 गेंदों पर सैकड़ा पूरा किया। भारत और पाकिस्तान के बीच हुए विश्व कप मैचों में सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलने वाले रोहित 234 रनों के कुल योग पर हसन अली की गेंद पर फाइन लेग पर वहाब रियाज के हाथों लपके गए।

राहुल की विदाई के बाद रोहित का साथ देने आए कप्तान कोहली ने इस बीच, अपने 230वें मैच की 222वीं पारी में सबसे तेजी से 11 हजार रन पूरे किए। वह इस मुकाम पर पहुंचने वाले तीसरे भारतीय हैं। उनसे अधिक रन सचिन तेंदुलकर (18426) और सौरव गांगुली (11363) ने ही बनाए हैं। विश्व पटल पर 11 हजार रन पूरे करने वाले कोहली नौवें बल्लेबाज हैं लेकिन कोहली ने इन सभी बल्लेबाजों में सबसे तेजी से इतने रन पूरे किए हैं। 

कोहली ने 51 गेंदों पर अपने करियर का 51वां अर्धशतक पूरा किया और फिर 57 के कुल योग पर पहुंचते ही 11 हजार रनों के मील के पत्थर को छुआ। कोहली ने अपनी पारी में 65 गेंदों का सामना कर सात चौके लगाए।

हार्दिक पांड्या ने 19 गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के की मदद से 26 रनों की तेज पारी खेली लेकिन महेंद्र सिंह धोनी (1) नाकाम रहे। 47वें ओवर की चौथी गेंद पर विजय शंकर को अम्पायर ने कैच आउट नहीं दिया तो पाकिस्तान ने रिव्यू लिया, जिसे नकार दिया गया। इसी बीच बारिश आ गई और खेल रोक दिया गया। उस समय तक भारत ने चार विकेट पर 305 रन बनाए थे। 

खेल दोबारा शुरू हुए तो कोहली 77 के निजी योग पर आमिर की गेंद पर विकेट की पीछे सरफराज अहमद के हाथों लपके गए। इसके बाद हालांकि विजय (नाबाद 15, 15 गेंद, एक चौका) और केदार जाधव (9 रन, 8 गेंद, 1 चौका) ने कोई और नुकसान नहीं होने दिया।

पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद आमिर ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए जबकि हसन अली और वहाब रियाज को एक-एक सफलता मिली।

Advertisement

INDvsPAK: भारत ने महामुकाबले में पाकिस्तान को 89 रनों से हराया.रच दिया इतिहास

मैनचेस्टर में खेले गए महामुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ने डकवर्थ लुईस नियम की मदद से पाकिस्तान को 89 रनों से हरा दिया। वर्ल्ड कप के इतिहास में पाकिस्तान के खिलाफ यह भारतीय टीम की लगातार 7वीं जीत है। 

वर्ल्ड कप में भारत ने फिर से हराया पाकिस्तान को, 89 रन से मिली धमाकेदार जीत (DLS)

आपको बता दें कि बारिश के कारण यहां के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमों के बीच रविवार को जारी आईसीसी विश्व कप-2019 मुकाबले को 40 ओवरों की कर दिया गया है। पाकिस्तान को इतने ओवरों में 302 रनों का लक्ष्य मिला है।

ऐसे में जब पाकिस्तान की टीम बल्लेबाजी करने फिर से आई तो 40 ओवर में 6 विकेट पर 212 रन ही बना सकी और भारत ने डकवर्थ लुईस नियम के तहत मैच 89 रन से जीत लिया।

पाकिस्तान के लिए फखर जमान ने 62 रन और बाबर आजम ने 48 रन की पारी खेली। इन दो बल्लेबाजों के अलाई कोई भी पाकिस्तानी बल्लेबाज ज्यादा रन नहीं बना सका। इमाद वसीम ने नाबाद 46 रन बनाए। भारत की ओर से कुलदीप, हार्दिक और विजय शंकर ने 2-2 विकेट चटकाने में सफलता पाई।

गौरतलब है कि मैच में तीसरी बार बारिश के कारण व्यवधान पड़ा है। भारतीय पारी के दौरान 47वें ओवर में पहली बार बारिश आई थी और इसके बाद दूसरी बार पाकिस्तानी पारी शुरू होने से ठीक पहले कुछ समय के लिए बाधा पड़ी थी।
 

INDvsPAK: बारिश के कारण रूका मैच,लेकिन टीम इंडिया के लिए आई बहुत अच्छी खबर

बारिश के कारण 35वें ओवर के बाद मैच रूक गया है। मैच रूकने तक पाकिस्तान ने 6 विकेट गंवाकर 166 रन बना लिए हैं। अगर बारिश के कारण बाकी मैच नहीं होता तो भारत डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार 86 रन से टीम इंडिया ये मैच जीत लेगी। 

Advertisement

INDvsPAK: टीम इंडिया जीत से 4 विकेट दूर,पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद भी आउट

पाकि्स्तान ने कप्तान सरफराज अहमद के रूप में अपना छठा विकेट गंवा दिया है। विजय शंकर की गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर विकेटों में चली गई। सरफराज ने 30 गेंदों में सिर्फ 12 रन बनाए। पाकिस्तान का स्कोर 35 ओवर के बाद 6 विकेट के नुकसान पर 166 रन

INDvsPAK: हार्दिक पांड्या ने मचाई खलबली, लगातार 2 गेंदों में पर झटके 2 बड़े विकेट

हार्दिक पांड्या ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान क्रिकेट टीम को डबल झटका दे दिया है। हार्दिक ने दो लगातार गेंदों में मोहम्मद हफीज (9) और शोएब मलिक (0)  को लगातर 2 गेंदों पर अपना शिकार बनाया। पाकिस्तान का स्कोर 29 ओवर के बाद 5 विकेट के नुकसान पर 137 रन। 

INDvsPAK: कुलदीप ने पाकिस्तान को दिया डबल झटका, बाबर के बाद फखर जमान भी आउट

बाबर आजम के बाद कुलदीप यादव ने सैट हो चुके बल्लेबाज फखर जमान को भी पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। 75 गेंदों में 7 चौकों और 1 छक्के की मदद से 62 रन बनाए। पाकिस्तान का स्कोर 26 ओवर के बाद 3 विकेट पर 126 रन

Advertisement

INDvsPAK: पाकिस्तान का दूसरा विकेट गिरा, कुलदीप ने बाबर आजम को भेजा पवेलियन

कुलदीप यादव ने बेहतरीन गेंद पर बाबर आजम को बोल्ड कर के  पाकिस्तान को दूसरा झटका दे दिया है। आजम ने 57 गेंदों में तीन चौकों और 1 छक्के की मदद से 48 रन की पारी खेली। पाकिस्तान का स्कोर 24 ओवर के बाद 2 विकेट पर 117 रन

BREAKING: टीम इंडिया को बड़ा झटका,भुवनेश्वर कुमार पाकिस्तान के खिलाफ मैच से हुए बाहर

भारतीय क्रिकेट टीम को बड़ा झ़टका लगा है। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार हैमस्ट्रिंग में चोट के कारण मैच से बाहर हो गए हैं। भुवनेश्वर भारतीय पारी के पांचवें ओवर की चौथी गेंद करने के दौरान हैमस्ट्रींग की समस्या के कारण बाहर चले गए।  

INDvsPAK: पाकिस्तान का पहला विकेट गिरा,इमाम उल हक हुए आउट

विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम को पहला झटका लग गया है। विजय शंकर ने शानदार गेंद से ओपनिंग बल्लेबाज इमाम उल हक को अपना शिकार बनाया। इमाम ने 18 गेंदों 1 चौके की मदद से सिर्फ 7 रन बनाए। 

Advertisement

INDvsPAK: रोहित-राहुल और विराट कोहली का धमाल,भारत ने पाकिस्तान को दिया 337 रनों का टारगेट

रोहित शर्मा (140) के करियर के 24वें शतक और लोकेश राहुल (57) तथा कप्तान विराट कोहली (77 ) के शानदार अर्धशतकों की मदद से भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार को ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर जारी आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 मुकाबले में पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 337 रनों की चुनौती रखी है।

वर्ल्ड कप 2019: भारत ने पाकिस्तान को दिया 337 रनों का लक्ष्य, रोहित और कोहली की विराट पारी

रोहित शर्मा (140) के करियर के 24वें शतक और लोकेश राहुल (57) तथा कप्तान विराट कोहली (77) के शानदार अर्धशतकों की मदद से भारत ने रविवार को ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर जारी आईसीसी विश्व कप-2019 मुकाबले में पाकिस्तान के सामने 337 रनों का लक्ष्य रखा है।

शिखर धवन के स्थान पर पारी की शुरुआत करने आए राहुल और इस विश्व कप में अपना दूसरा शतक लगाने वाले रोहित ने पहले विकेट के लिए 136 रनों की रिकार्ड साझेदारी निभाई और भारत को 50 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 336 रनों तक पहुंचने के लिए रास्ता बनाया।

भारत और पाकिस्तान के बीच हुए विश्व कप मैचों में सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलने वाले रोहित ने 113 गेंदों पर 14 चौके और तीन छक्के लगाए जबकि राहुल ने 78 गेंदों का सामना कर तीन चौके और दो छक्के लगाए। 

अपने 230वें मैच की 222वीं पारी में सबसे तेजी से 11 हजार रनों तक पहुंचने वाले कप्तान कोहली ने 65 गेंदों का सामना कर सात चौके लगाए।

हार्दिक पांड्या ने 19 गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के की मदद से 26 रनों की तेज पारी खेली लेकिन महेंद्र सिंह धोनी (1) नाकाम रहे। विजय शंकर 15 गेंदों पर एक चौके की मदद से 15 तथा केदार जाधव नौ रन बनाकर नाबाद रहे।

पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद आमिर ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए जबकि हसन अली और वहाब रियाज को एक-एक सफलता मिली।

विश्व कप में दोनों टीमों के बीच यह अब तक का सातवां मैच है। भारत इससे पहले हर बार जीता है। इस विश्व कप में भारत का यह चौथा मुकाबला है। उसे दो मैचों में जीत मिली है जबकि एक मैच बारिश में धुल गया था।

रोहित- कोहली की पारी के दम पर भारत ने पाकिस्तान के सामने रखा 337 रनों का लक्ष्य

16 जून। रोहित शर्मा के शानदार 140 रन और कप्तान विराट कोहली की धमाकेदार 77 रन की पारी के दम पर भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 50 ओवर 5 विकेट पर 336 में रन बनाए।

दोनों दिग्गज बल्लेबाजों के अलावा केएल राहुल ने 57 रन की पारी खेली। इस मैच में धोनी अपने बल्ले से योगदान नहीं दे पाए और केवल 1 रन बनाकर आउट हुए। 

वहीं हार्दिक पांड्या ने 26 रनों का योगदान देने में सफल रहे। आखिर में विजय शंकर ने 15 रन और केदार जाधव ने 9 रन बनाकर भारत के स्कोर को 336 रन पर पहुंचाने में खास भूमिका निभाई।

पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद आमिर ने 3 विकेट चटकाए तो वहीं हसन अली और वहाब रियाज ने 1-1 विकेट अपने नाम करने में सफलता पाई।

विश्व कप में दोनों टीमों के बीच यह अब तक का सातवां मैच है। भारत इससे पहले हर बार जीता है। इस विश्व कप में भारत का यह चौथा मुकाबला है। उसे दो मैचों में जीत मिली है जबकि एक मैच बारिश में धुल गया था।

Advertisement

वर्ल्ड कप 2019 UPDATE: इतने बजे दोबारा शुरू होगा मैच, जानिए

भारत के समयनुसार 7 बजतक 10 मिनट पर मैच दोबारा शुरू होगा। 

वर्ल्ड कप 2019: डकवर्थ लुईस नियम लगा तो पाकिस्तान को मिलेगा इतने रनों का टारगेट

वर्ल्ड कप 2019: कोहली ने पूरे किए सबसे तेज 11 हजार वनडे रन

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में 11 हजार रन पूरे कर लिए हैं। कोहली इस मुकाम पर सबसे तेजी से पहुंचने वाले बल्लेबाज हैं।

विराट ने पाकिस्तान के साथ यहां के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेले गए आईसीसी विश्व कप मुकाबले के दौरान अपनी 57 (पारी अभी जारी है) रनों की पारी के दौरान यह मील का पत्थर छुआ।

अपना 230वां मैच खेल रहे विराट 11 हजार के क्लब में शामिल तीसरे भारतीय हैं। सचिन तेंदुलकर (463 मैच, 18426 रन) और सौरव गांगुली (308 मैच, 11363) ने वनडे में उनसे अधिक रन बनाए हैं।

विश्व पटल पर देखा जाए तो विराट 11 हजार या उससे अधिक रन बनाने वाले नौवें बल्लेबाज हैं। 

Advertisement

UPDATE वर्ल्ड कप 2019: भारत बनाम पाकिस्तान, जानिए कब शुरू हो सकता है मैच ?

वर्ल्ड कप 2019: मैदान पर से कवर्स हटाए गए, जानिए कब शुरू होगा मैच ?

भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमों के बीच यहां रविवार को ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर जारी आईसीसी विश्व कप-2019 मुकाबला बारिश के कारण रोक दिया गया है।

खेल रोके जाने तक भारत ने 46.4 ओवरों में चार विकेट पर 305 रन बना लिए थे। अपने करियर का 230वां मैच खेलते हुए सबसे तेजी से 11 हजार वनडे रन पूरा करने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली 71 तथा विजय शंकर तीन रनों पर नाबाद लौटे।

भारत की ओर से लोकेश राहुल ने 57, रोहित शर्मा ने 140 और हार्दिक पांड्या ने 26 रन बनाए हैं।

विश्व कप में दोनों टीमों के बीच यह अब तक का सातवां मैच है। भारत इससे पहले हर बार जीता है। इस विश्व कप में भारत का यह चौथा मुकाबला है। उसे दो मैचों में जीत मिली है जबकि एक मैच बारिश में धुल गया था।

ताजा अपडेट्स

वर्ल्ड कप 2019: बारिश के कारण 20 ओवर का खेल हुआ तो पाकिस्तान को मिलेगा इतने रनों का टारगेट

Advertisement

वर्ल्ड कप 2019: बारिश के कारण 40 ओवर का मैच हुआ तो पाकिस्तान को मिलेगी इतने रनों का टारगेट

बारिश के कारण खेल रूका, भारत की अबतक तूफानी बल्लेबाजी, 305-4 (46.4 ओवर्स)

भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमों के बीच यहां रविवार को ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर जारी आईसीसी विश्व कप-2019 मुकाबला बारिश के कारण रोक दिया गया है।

खेल रोके जाने तक भारत ने 46.4 ओवरों में चार विकेट पर 305 रन बना लिए थे। अपने करियर का 230वां मैच खेलते हुए सबसे तेजी से 11 हजार वनडे रन पूरा करने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली 71 तथा विजय शंकर तीन रनों पर नाबाद लौटे।

भारत की ओर से लोकेश राहुल ने 57, रोहित शर्मा ने 140 और हार्दिक पांड्या ने 26 रन बनाए हैं।

विश्व कप में दोनों टीमों के बीच यह अब तक का सातवां मैच है। भारत इससे पहले हर बार जीता है। इस विश्व कप में भारत का यह चौथा मुकाबला है। उसे दो मैचों में जीत मिली है जबकि एक मैच बारिश में धुल गया था।

विराट कोहली ने रचा इतिहास, सबसे तेज 11000 रन बनानें वाले बल्लेबाज बने

16 जून। बारिश के कारण मैच को रोका गया और इस समय भारत 305/4 (46.4 ओवर्स) में बना लिए हैं। इस समय विराट कोहली 71 रन औऱ विजय शंकर 3 रन बनाकर खेल रहे हैं।

आपको बता दें कि विराट कोहली वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 11000 रन बनानें वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं।

Advertisement

रोहित ने विराट पारी खेलकर भारत को शिखर पर पहुंचाया, भारत 305/4 (46.4 ओवर्स)

16 जून। बारिश के कारण मैच को रोका गया और इस समय भारत 305/4 (46.4 ओवर्स) में बना लिए हैं। इस समय विराट कोहली 71 रन औऱ विजय शंकर 3 रन बनाकर खेल रहे हैं।

इससे पहले रोहित शर्मा 140 रन बनाकर आउट हुए। धोनी आज केवल 1 रन ही बना सके तो वहीं हार्दिक पांड्या ने 19 गेंद पर 26 रन की पारीखेलकर पवेलियल लौटे हैं। 

आपको बता दें कि रोहित शर्मा ने अपनी शतकीय पारी में 14 चौके और 3 छक्के जमाए तो वहीं केएल राहुल 57 रन की पारी खेली। भारतीय टीम का पहला विकेट 136 रन पर गिरा था।

वर्ल्ड कप 2019: बारिश के कारण मैच को रोका गया, भारत 305/4 (46.4 ओवर्स)

बारिश के कारण मैच को रोका गया, भारत 305/4 (46.4 ओवर्स)

इस समय विराट कोहली 71 रन औऱ विजय शंकर 3 रन बनाकर खेल रहे हैं। इससे पहले रोहित शर्मा 140 रन बनाकर आउट हुए। धोनी आज केवल 1 रन ही बना सके तो वहीं हार्दिक पांड्या ने 19 गेंद पर 26 रन की पारी खेलकर पवेलियल लौटे हैं। 

INDvsPAK: टीम इंडिया का दूसरा विकेट गिरा,रोहित शर्मा 140 रन बनाकर आउट

रोहित शर्मा के रूप में टीम इंडिया को दूसरा झटका लगा है। रोहित ने 113 गेंदों में 14 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 140 रन की पारी खेली। उन्हें तेज गेंदबाज हसन अली ने अपना शिकार बनाया। टीम इंडिया का स्कोर  40 ओवर के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 248 रन

Advertisement

INDvsPAK: रोहित-कोहली की शानदार बल्लेबाजी,टीम इंडिया का स्कोर 200 के पार पहुंचा

रोहित शर्मा औऱ कप्तान विराट कोहली की शानदार बल्लेबाजी जारी है और भारत का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 200 के पार पहुंच गया है। 

रोहित शर्मा ने रचा इतिहास,पाकिस्तान के खिलाफ ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय क्रिकेटर बने

रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार शतक जड़कर इतिहास रच दिया। वह पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप में शतक लगाने वाले भारत के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले 2015 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ एडिलेड में हुए मुकाबले में विराट कोहली ने शतक जड़ा है। 

रोहित शर्मा ने शतक जमाकर कर दिया कमाल, ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने

16 जून। रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ कमाल करते हुए अपने वनडे करियर का 24वां शतक ठोक दिया है। रोहित शर्मा ने 85 गेंद पर शतक जमाने का कमाल करने में सफल रहे हैं।

रोहित ने अपनी शतकीय पारी में 9 चौके और 3 छक्के जमाने में सफल रहे हैं। इस समय भारतीय टीम का स्कोर 1 विकेट पर 181 रन पर पहुंच गया है। इस समय 31 ओवर का खेल खेला जा चुका है।

भारत का एक मात्र विकेट केएल राहुल के रूप में गिरा। केएल राहुल 57 रन बनाकर आउट हुए। आपको बता दें कि इस वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा का दूसरा शतक है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ रोहित ने शतक जमाया था।

Advertisement

INDvsPAK: रोहित शर्मा का धमाल, पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप में जड़ा पहला शतक

पाकिस्तान गेंदबाजों की धुलाई करते हुए रोहित शर्मा ने अपना शतक पूरा कर लिया है। रोहित ने 85 गेंदों में 9 चौकों और 3 छक्कों की मदद से अपना शतक पूरा कर लिया। यह वनडे क्रिकेट में रोहित का 24वां शतक है। भारत का स्कोर 30.2 ओवर में एक विकेट के नुकसान के बाद 177 रन। 

वर्ल्ड कप 2019: भारत ने छुआ 150 का आकड़ा , 151/1 ( 26 ओवर )

भारत का स्कोर : 151/1 ( 26 ओवर )

स्कोरकार्ड 

INDvsPAK: टीम इंडिया का पहला विकेट गिरा, केएल राहुल अर्धशतक जड़ने के बाद आउट

शानदार शुरूआत के बाद टीम इंडिया को पहला झटका लग गया है। 78 गेंदों में 3 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 57 रन की पारी खेलने के बाद वह वहाब रियाज का शिकार बने। भारत का स्कोर 23.5 ओवर के बाद 1 विकेट के नुकसान पर 136 रन

Advertisement

RECORD: रोहित शर्मा- केएल राहुल की जोड़ी ने रचा इतिहास,पाकिस्तान के खिलाफ तोड़ा 23 साल पुराना रिकॉर्ड

रोहित शर्मा और केएल राहुल की जोड़ी ने मिलकर इतिहास रच दिया है। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी कर ली है। वर्ल्ड कप के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ शतकीय ओपनिंग साझेदारी की है। इससे पहले 1996 वर्ल्ड कप में बैंगलोर में पाकिस्तान के खिलाफ हुए मुकाबले में नवजोत सिंह सिद्धू और सचिन तेंदुलकर की ओपनिंग जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 90 रन की साझेदारी की थी। 

रोहित - केएल राहुल ने वर्ल्ड कप में बना दिया यह कमाल का रिकॉर्ड, भारत का स्कोर 100 रनों से आगे

16 जून। रोहित शर्मा और केएल राहुल ने जमकर बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया के स्कोर को 19 ओवर के दौरान तक भारतीय टीम के स्कोर को 103 रनों तक पहुंचा दिया है।  रोहित शर्मा ने अपने वनडे करियर का 42वां अर्धशतक जमा दिया है।

इस समय रोहित शर्मा 60 रन और केएल राहुल 37 रन बनाकर खेल रहे हैं। रोहित शर्मा 2 दफा रन आउट होने से बच गए हैं। दोनों बल्लेबाजों के बीच खासकर रन लेने में तालमेल की कमी साफ झलक रही है।

लेकिन अब धीरे - धीरे दोनों ओपनर बल्लेबाज पाकिस्तानी बल्लेबाजों की धुनाई करने लगे हैं। गौरतलब है कि पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया था।

दो मौके पर रन आउट होने से बचे रोहित शर्मा, पाकिस्तानी फील्डरों ने किया बेड़ा गर्क

16 जून। रोहित शर्मा और केएल राहुल ने जमकर बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया के स्कोर को 18 ओवर के दौरान तक भारतीय टीम के स्कोर को 100 रनों से आगे पहुंचा दिया है।  रोहित शर्मा ने अपने वनडे करियर का 42वां अर्धशतक जमा दिया है।

इस समय रोहित शर्मा 60 रन और केएल राहुल 37 रन बनाकर खेल रहे हैं। रोहित शर्मा 2 दफा रन आउट होने से बच गए हैं। दोनों बल्लेबाजों के बीच खासकर रन लेने में तालमेल की कमी साफ झलक रही है।

लेकिन अब धीरे - धीरे दोनों ओपनर बल्लेबाज पाकिस्तानी बल्लेबाजों की धुनाई करने लगे हैं। गौरतलब है कि पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया था।

Advertisement

INDvPAK: पाकिस्तानी गेंदबाजों पर रोहित-राहुल का कहर जारी,स्कोर पहुंचा 100 के पार

पाकिस्तान के गेंदबाजों पर रोहित शर्मा और केएल राहुल की ओपनिंग जोड़ी का कहर जारी है। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 17.3 ओवर में 100 रन की साझेदारी कर ली है। रोहित 61 रन बनाकर खेल रहे हैं और राहुल 37 पर हैं। 

वर्ल्ड कप 2019: रोहित शर्मा ने अर्धशतक जमाकर बना दिया रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बने

वर्ल्ड कप 2019: रोहित शर्मा का धमाकेदार अर्धशतक, पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर हो रही है धुनाई

16 जून। रोहित शर्मा और केएल राहुल ने जमकर बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया के स्कोर को 13 ओवर में 79 रन पर पहुंचाने में सफल हो गए हैं।  रोहित शर्मा ने अपने वनडे करियर का 42वां अर्धशतक जमा दिया है।

इस समय 34 गेंद पर 50 रन और केएल राहुल 27 रन बनाकर खेल रहे हैं। रोहित शर्मा 2 दफा रन आउट होने से बच गए हैं। दोनों बल्लेबाजों के बीच खासकर रन लेने में तालमेल की कमी साफ झलक रही है।

गौरलब है कि पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया था।

Advertisement

INDvPAK: रोहित शर्मा ने जड़ा धमाकेदार अर्धशतक, टीम इंडिया को दी धमाकेदार शुरूआत

हिटमैन रोहित शर्मा ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। रोहित ने 34 गेंदों में 6 चौकों और 2 छक्कों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। भारत का स्कोर 12 ओवर के बाद 79 रन

दो दफा रन आउट होने से बचे रोहित शर्मा, टीम इंडिया का स्कोर 11 ओवर में 66/0

रोहित शर्मा और केएल राहुल ने जमकर बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया के स्कोर को 11 ओवर में 66 रन पर पहुंचाने में सफल हो गए हैं।  रोहित शर्मा इस समय 38 रन और केएल राहुल 26 रन बनाकर खेल रहे हैं। 

रोहित शर्मा 2 दफा रन आउट होने से बच गए हैं। दोनों बल्लेबाजों के बीच खासकर रन लेने में तालमेल की कमी साफ झलक रही है।

INDvPAK: रोहित-राहुल ने टीम इंडिया को दी धमाकेदार शुरूआत, पहले 10 ओवर में जोड़े 53 रन

रोहित शर्मा (37) और केएल राहुल (14) की ओपनिंग जोड़ी ने मिलकर टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ धमाकेदार शुरूआत दी है। दोनों ने मिलकर 10 ओवरों में पहले विकेट के लिए 53 रन जोड़ लिए हैं। 

Advertisement

रोहित शर्मा और केएल राहुल की सधी हुई शुरूआत, भारत 34/0 ( 7 ओवर्स)

रोहित शर्मा 26*

केएल राहुल 8*

भारत 34/0 ( 7 ओवर्स)

पाकिस्तान पर भारत की जीत के लिए भोपाल में रुद्राभिषेक

विश्व कप क्रिकेट प्रतियोगिता में रविवार को भारत और पाकिस्तान के मुकाबले को लेकर हर कोई उत्साहित और रोमांचित है। भारतीय टीम के प्रशंसक जीत के लिए दुआएं कर रहे हैं। इसी क्रम में भोपाल में क्रिकेट प्रशंसकों द्वारा रविवार को मंदिर में विशेष पूजा अर्चना के साथ रुद्राभिषेक किया गया।

राजधानी के मां वैष्णों धाम आदर्श मां दुर्गा मंदिर में भगवान पशुपतिनाथ का रुद्राभिषेक कर भारत की जीत के लिए प्रार्थना की गई। 

मंदिर में पहुंचे श्रद्घालु हाथ में भारत का तिरंगा झंडा लिए हुए थे और पूरे विधि-विधान से शिवलिंग का रुद्राभिषेक कर रहे थे ।

इस मौके पर संस्कृति बचाओ मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने कहा, "प्रभु शक्ति के रूप में भारतीय टीम के साथ विराजमान हों और हमारे दुश्मन देश पाकिस्तान को परास्त कर भारत को जीत दिलाएं।"

तिवारी ने पाक द्वारा भारत में आतंकी गतिविधियां बढ़ाने को लेकर हमला बोला और कहा कि यह पाकिस्तान को सबक सिखाने का मौका है। यदि भारत की टीम पाकिस्तान को हरा देती है तो भारत आज ही विश्व कप जीत जाएगा। 

वर्ल्ड कप 2019: भारत बनाम पाकिस्तान मैच के दौरान यह क्रिकेट फैन्स घोड़े पर पहुंचा, देखिए दिलचस्प नजारा

Advertisement

वर्ल्ड कप 2019: भारत बनाम पाकिस्तान, प्लेइंग XI की पूरी लिस्ट, जानिए

पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने यहां ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर भारत के खिलाफ जारी विश्व कप-2019 के मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत का पिछला मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था। इस मैच में चोटिल शिखर धवन के स्थान पर विजय शंकर को टीम में जगह दी गई है। 

पाकिस्तान ने दो बदलाव किए हैं। आसिफ अली और शाहीन अफरीदी के स्थान पर इमाद वसीम और शादाब खान खेलेंगे। 

भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, केदार जाधव, विजय शंकर, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार।

पाकिस्तान : फखर जमान, इमाम उल हक, बाबर आजम, मोहम्मद हफीज, सरफराज अहमद (कप्तान), शोएब मलिक, इमाद वसीम, शादाब खान, हसन अली, वहाब रियाज और मोहम्मद आमिर।

पाकिस्तान के खिलाफ भारत की प्लेइंग XI में एक बदलाव, तो यह खिलाड़ी करेगा नंबर 4 पर बल्लेबाजी ?

पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने यहां ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर भारत के खिलाफ जारी विश्व कप-2019 के मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत का पिछला मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था। इस मैच में चोटिल शिखर धवन के स्थान पर विजय शंकर को टीम में जगह दी गई है। 

पाकिस्तान ने दो बदलाव किए हैं। आसिफ अली और शाहीन अफरीदी के स्थान पर इमाद वसीम और शादाब खान खेलेंगे। 

भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, केदार जाधव, विजय शंकर, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार।

पाकिस्तान : फखर जमान, इमाम उल हक, बाबर आजम, मोहम्मद हफीज, सरफराज अहमद (कप्तान), शोएब मलिक, इमाद वसीम, शादाब खान, हसन अली, वहाब रियाज और मोहम्मद आमिर।

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर भारत को दिया पहले बल्लेबाजी का न्यौता,शिखर धवन की जगह इसे मिला मौका

भारत के खिलाफ मैनचेस्टर में खेले जा रहे वर्ल्ड कप के मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। चोटिल शिखऱ धवन की जगह भारत के प्लेइंग इलेवन में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए विजय शंकर को मौका मिला है। 

टीमें:

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), विजय शंकर, एमएस धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह

पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): इमाम-उल-हक, फखर जमान, बाबर आजम, मोहम्मद हफीज, सरफराज अहमद (विकेटकीपर / कप्तान), शोएब मलिक, इमाद वसीम, शादाब खान, हसन अली, वहाब रियाज, मोहम्मद आमिर

Advertisement

वर्ल्ड कप 2019: पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय प्लेइंग XI में एक बदलाव, जानिए प्लेइंग XI

16 जून। पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। भारत की प्लेइंग XI में विजय शंकर को मौका दिया गया है।

पाकिस्तान ने अपने प्लेइंग XI में कोई बदलाव नहीं किया है।

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, विराट कोहली (कप्तान), विजय शंकर, एमएस धोनी (डब्ल्यू), केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह

पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): इमाम-उल-हक, फखर जमान, बाबर आजम, मोहम्मद हफीज, सरफराज अहमद (w / c), शोएब मलिक, इमाद वसीम, शादाब खान, हसन अली, वहाब रियाज, मोहम्मद अमीर

वर्ल्ड कप 2019: भारत बनाम पाकिस्तान, दोनों टीमों की प्लेइंग XI जानिए

16 जून। पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। भारत की प्लेइंग XI में विजय शंकर को मौका दिया गया है।

पाकिस्तान ने अपने प्लेइंग XI में कोई बदलाव नहीं किया है।

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, विराट कोहली (कप्तान), विजय शंकर, एमएस धोनी (डब्ल्यू), केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह

पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): इमाम-उल-हक, फखर जमान, बाबर आजम, मोहम्मद हफीज, सरफराज अहमद (w / c), शोएब मलिक, इमाद वसीम, शादाब खान, हसन अली, वहाब रियाज, मोहम्मद अमीर

पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया

16 जून। पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया।

Advertisement

INDvsPAK: पाकिस्तान ने टॉस जीता, पहले भारत को दिया बल्लेबाजी का न्यौता

पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने चिर-प्रतिद्वंदी भारत के खिलाफ मैनचेस्टर में खेले जा रहे महामुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।  

VIDEO भारत-पाकिस्तान मैच के लिए इस खास लुक में नजर आए यूनिवर्सल बॉस क्रिस गेल

वर्ल्ड कप 2019: VIDEO भारत बनाम पाकिस्तान मैच देखने पहुंचे सचिन तो फैन्स का रहा ऐसा रिएक्शन

Advertisement

वर्ल्ड कप 2019: भारत बनाम पाकिस्तान मैच से पहले कोहली- पांड्या को क्रिकेट के भगवान ने दिया टिप्स

VIDEO भारत - पाकिस्तान मैच का मजा लेने पहुंचे एक्टर रणवीर सिंह, मैच को लेकर कही ऐसी बात

वर्ल्ड कप 2019: भारत बनाम पाकिस्तान मैच से पहले कोहली दिखे इस अंदाज में, देखिए

Advertisement

वर्ल्ड कप 2019: भारत बनाम पाकिस्तान मैच से पहले कोहली दिखे इस अंदाज में, देखिए

वर्ल्ड कप 2019: भारत बनाम पाकिस्तान, जानिए मैनचेस्टर मैदान का इतिहास और आंकड़े- रिकॉर्ड

16 जून। वर्ल्ड कप 2019 में भारतीय टीम का चौथा मैच पाकिस्तान के खिलाफ ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर के मैदान पर आज खेला जाएगा। भारतीय टीम वर्ल्ड कप के इतिहास में पाकिस्तान के खिलाफ मैच कभी नहीं हारी है।

वर्ल्ड कप 2019 का यह मैच किसी सुपरहिट मुकाबले से कम नहीं होने वाला है। 

इस मैदान पर भारत- पाकिस्तान के मैच

इस मैदान पर भारत और पाकिस्तान की टीम के बीच वनडे में एक मैच हुए हैं जिसमें भारत को जीत मिली है। 8 जून 1999 को भारत ने पाकिस्तान को 47 रनों से हराने का कमाल कर दिखाया था।

भारत बनाम पाकिस्तान ( वर्ल्ड कप में)

वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच 6 मैच हुए हैं जिसमें सभी 6 मैच में भारत को जीत मिली है। 

1992 - भारत ने 43 रनों से जीत दर्ज की। सचिन तेंदुलकर को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

1996 - भारत ने 39 रन से जीत दर्ज की। नवजोत सिंह सिद्धू को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

1999 - भारत ने 47 रन से जीत दर्ज की। वेंकटेश प्रसाद को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

2003 - भारत ने 6 विकेट से जीत दर्ज की। सचिन तेंदुलकर को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

2011 - भारत ने 29 रन से जीत दर्ज की। सचिन तेंदुलकर को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

2015 - भारत 76 रन से जीता। विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

भारत बनाम पाकिस्तान (वर्ल्ड कप में), जानिए पूरे मैचों का परिणाम और किस टीम का रहा है पलड़ा भारी

वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच 6 मैच हुए हैं जिसमें सभी 6 मैच में भारत को जीत मिली है। 

1992 - भारत ने 43 रनों से जीत दर्ज की। सचिन तेंदुलकर को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
1996 - भारत ने 39 रन से जीत दर्ज की। नवजोत सिंह सिद्धू को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
1999 - भारत ने 47 रन से जीत दर्ज की। वेंकटेश प्रसाद को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
2003 - भारत ने 6 विकेट से जीत दर्ज की। सचिन तेंदुलकर को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
2011 - भारत ने 29 रन से जीत दर्ज की। सचिन तेंदुलकर को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
2015 - भारत 76 रन से जीता। विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
Advertisement

VIDEO वर्ल्ड कप 2019: भारत बनाम पाकिस्तान, जानिए अबतक के मैचों के एक रिकॉर्ड पर

वर्ल्ड कप 2019: अभी - अभी मौसम ताजा अपडेट्स, भारत बनाम पाकिस्तान जानिए

16 जून। भारतीय क्रिकेट टीम विश्व कप-2019 के महामुकाबले में आज यहां ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान का सामना करेगी।

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत का पिछला मैच बारिश के कारण धुल गया था, लेकिन अब उसके सामने वो मुकाबला है, जिसका पूरे क्रिकेट जगत को बेसब्री से इंतजार रहता है। 

मैदान के अंदर और बाहर इस मुकाबले को लेकर दोनों देशों की सीमाओं के अंदर और सीमाओं के आसपास जबरदस्त रोमांच और उत्साह रहता है।

इस मुकाबले पर सभी की नजरें हैं और यह मुकाबला खास इसलिए भी है, क्योंकि भारत और पाकिस्तान के बीच इस मैच से पहले जो मैच खेला गया था, वो था आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी-2017 का फाइनल जहां भारत को मात मिली थी। 

ताजा मौसम अपडेट

वर्ल्ड कप 2019: भारत बनाम पाकिस्तान, क्रिकेट फैन्स पहुंच चुके हैं स्टेडियम, ऐसा है नजारा

Advertisement

RECORD: विराट कोहली इतिहास रचने के करीब,पाकिस्तान के खिलाफ बना सकते हैं ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

विराट कोहली के पास पाकिस्तान के खिलाफ बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। कोहली अगर इस मैच में 57 रन बना लेते हैं तो वह वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 11000 वनडे रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। कोहली ने अब तक खेली गई 221 पारियों में 10943 रन बनाए हैं। फिलहाल वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 11000 रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है। जिन्होंने 275 पारियों में ये कारनामा किया था। 

पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले भारत आर्मी ने ऑलराउंडर विजय शंकर के लिए बनाया खास गाना,जरुर सुनें

शिखर धवन की गैरमौजूदगी में केएल राहुल ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे। जिसके चलते नंबर 4 पर ऑलराउंडर विजय शंकर को मौका मिल सकता है। इस बड़े मुकाबले से पहले भारत आर्मी ने विजय शंकर के लिए एक खास गाना तैयार किया है। 

INDvsPAK: पाकिस्तान के खिलाफ ये रिकॉर्ड बना सकते हैं हार्दिक पांड्या

भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के पास पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले इस मैच में बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। अगर पांड्या इस मुकाबले में तीन विकेट हासिल करने में कामयाब होते हैं तो वह अपने 100 इंटरनेशनल विकेट पूरे कर सकते हैं। 

Advertisement

RECORD: धोनी पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरते ही रच देंगे इतिहास,तोड़ेगे राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरते ही एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। सचिन तेंदुलकर (463 मैच) के बाद धोनी भारत के लिए सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। वह भारत के लिए आज अपना 341वां वनडे मैच खेलेंगे। धोनी इस मामले में राहुल द्रविड़ (340 मैच) को पीछे छोड़ेगे।

INDvsPAK: भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप में आजतक नहीं जीता पाकिस्तान,देखें आंकड़े

भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप में पहला मुकाबला 1992 वर्ल्ड कप में खेला गया था। अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 6 मैच खेले गए हैं,जिसमें सभी मैच में भारत को जीत मिली है।

INDvsAUS: भारत के खिलाफ इस प्लेइंग XI के साथ उतर सकती है पाकिस्तान क्रिकेट टीम,देखें

पाकिस्तान क्रिकेट टीम को पिछले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद भी पाकिस्तान के प्लेइंग इलेवन में किसी बदलाव की संभावना बहुत कम है। 

पाकिस्तान की संभावित XI: इमाम उल हक, फखर जमान, बाबर आजम, मोहम्मद हफीज, सरफराज अहमद, शोएब मलिक, आसिफ अली, हसन अली, वहाब रियाज, शादाब खान, मोहम्मद अमीर

Advertisement

INDvsPAK: पाकिस्तान के खिलाफ इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती हैं टीम इंडिया,देखें

कप्तान विराट कोहली पहले ही संकेत दे चुके हैं कि अगर मैच पर बारिश के कारण छोटा होता है,तो वह एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकते हैं। वरना टीम में किसी बदलाव की संभावना नहीं है।  

भारत की संभावित XI: रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), विजय शंकर, एमएस धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसमीत बुमराह

INDvsPAK: भारत-पाकिस्तान के महामुकाबले से पहले आई बुरी खबर

मैनचेस्टर में रविवार (16 जून) को आसमान में बादलों का डेरा है। ऐसे में भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमों के बीच आज यहां के ओल्ड ट्रेफर्ड स्टेडियम में होने वाले आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 के महामुकाबले में बारिश के धमकने की पूरी आशंका है। मैच भारतीय समयानुसार 3 बजे और स्थानीय समयानुसार 10.30 बजे शुरू होना है। ग्लोबल वेदर वेबसाइट-टाइम एंड डेट डाट काम के मुताबिक मैनचेस्टर समयानुसार सुबह 10 बजे तक तो बारिश की कोई सम्भावना नहीं है लेकिन दोपहर में बारिश हो सकती है।

विश्व कप 2019: भारत बनाम पाकिस्तान सुपरहिट मुकाबले के लिए कुछ इस तरह तैयार हुए क्रिस गेल, देखिए

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Yup! I’m rocking my india

Advertisement

विश्व कप 2019: भारत- पाकिस्तान महामुकाबले से पहले सचिन ने क्रिकेट फैन्स के लिए किया यह मैसेज

विश्व कप 2019: भारत - पाकिस्तान मैच के दौरान बारिश होगी या नहीं, मौसम को लेकर आई ऐसी UPDATE

16 जून।  भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें आज मैनचेस्टर के ओल्ड ट्राफोर्ड मैदान पर आईसीसी वर्ल्ड कप मुकाबले में आमने-सामने होंगी। वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच यह अब तक का सातवां मैच होगा और हर बार इससे पहले भारत ने बाजी मारी है।

ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्या पाकिस्तान मैनचेस्टर में इतिहास बदलते हुए भारत के खिलाफ क्रिकेट के महाकुम्भ में पहली जीत दर्ज कर पाएगा या फिर विराट कोहली की टीम आईसीसी इवेंट्स में अपने पूर्ववर्तियों के रिकार्ड को कायम रख सकेगी? 

इससे पहले क्रिकेट फैन्स के लिए निराश करने वाली खबर है। खबरों की मानें तो आज होने वाले मैच में भी बारिश का खतरा है। ऐसा इसलिए क्योंकि मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि अगले 36 घंटे के दौरान मैनचेस्टर में बारिश होगी और बादल छाए रहेंगे।

ऐसे में यदि आजके मैच में बारिश हुई तो क्रिकेट फैन्स का मुड बिगड़ना लाजमी है। आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान का एक - एक मैच बारिश की भेंट चढ़ चुका है।

वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच को लेकर फैन्स काफी दिनों से इंतजार करते हैं। लेकिन अब ये देखना है कि फैन्स की दुआ का असर इंद्र देवता पर पड़ता है या नहीं। फैन्स बस दुआ करें कि बारिश ना हो।

वर्ल्ड कप फ्लैशबैक - भारत बनाम पाकिस्तान

भारत और पाकिस्तान के बीच का कोई भी मुकाबला प्रशंसकों को रोमांच से भर देता है। पिछले कई वर्षो से दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सीरीज बंद है, लेकिन अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में दोनों टीमें कई बार भिड़ चुकी हैं। द्विपक्षीय सीरीज में भले ही पाकिस्तान ने अधिक जीत दर्ज की हो, लेकिन वर्ल्ड कप में वह अभी तक भारत को मात नहीं दे पाई है। एक नज़र अब तक हुए मुक़ाबलों पर - 

Advertisement

भारत-पाकिस्तान मैच की सुरक्षा को लेकर मुस्तैद है आईसीसी

नई दिल्ली, 15 जून (आईएएनएस)| भारत और पाकिस्तान की टीमें रविवार को मैनचेस्टर के ओल्ड टेफर्ड मैदान पर होने वाले विश्व कप मुकाबले में आमने-सामने होंगी। यह विश्व कप का सबसे अहम मुकाबला साबित हो रहा है क्योंकि भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच क्रिकेट मे जबरदस्त प्रतिस्पर्धा रही है।



प्रशंसकों के साथ-साथ खिलाड़ियों के मन में इस मैच को लेकर खासा उत्साह है और आयोजक-आईसीसी इस मैच के दौरान सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था के लिए पुरजोर तरीके से जुटा हुआ है।

आईएएनएस से बात करते हुए आईसीसी की महाप्रबंधक (स्ट्रेटेजिक कम्यूनिकेशंस) क्लेयर फर्लोग ने कहा कि अभी वह सुरक्षा तैयारियों के बारे में विस्तार से कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं हैं लेकिन मैच के दौरान माहौल सामान्य रहे, इसके लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।

क्लेयर ने कहा, "हम सुरक्षा की जानकारी नहीं दे सकते क्योंकि इसमें पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां शामिल हैं। हम विश्व कप मैच के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चुस्त रखने के लिए काम कर रहे हैं। यह हमारी प्राथमिकता है।"

2011 विश्व कप जीत के बाद, 2003 पाकिस्तान का मैच यादगार : सचिन

नई दिल्ली, 15 जून - भारत और पाकिस्तान के बीच विश्व कप में होने वाले मैच के क्या मायने होते हैं इस बात को क्रिकेट के भगवान से बेहतर कौन जान सकता है। भारत और पाकिस्तान के बीच विश्व कप में छह मैच खेले हैं जिसमें से सचिन ने पांच में हिस्सा लिया है। सचिन ने 1992, 1996, 1999, 2003, 2011 में विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेले हैं। 

सचिन का कहना है कि 2011 में विश्व कप जीतने के बाद उनकी जिंदगी में 2003 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेला गया मैच उनके पसंदीदा विश्व कप मैचों में से एक है। सचिन ने उस मैच में 98 रनों की पारी खेली थी। 

सचिन ने आईएएनएस से कहा, "2011 में विश्व कप जीतने के बाद अगर कोई यादगार पल है तो वो है 2003 में पाकिस्तान के खिलाफ सेंचुरियन में खेला गया मैच। उस मैच को लेकर जो माहौल बना था और हम जिस तरह से खेले और जीते थे वो शानदार था। साथ ही हमने जिस तरह से उस जीत का जश्न मनाया था और उसके बाद हम टूर्नामेंट में जिस तरह से आगे बढ़े थे वो बेहतरीन था, इसमें कोई शक नहीं है, वो विशेष है।"

कोहली का ध्यान आमिर के साथ व्यक्तिगत प्रतिस्पर्धा पर नहीं

मैनचेस्टर, 15 जून - भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले बहुचर्चित मुकाबले से पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि वह अपना ध्यान तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर के साथ होने वाले व्यक्तिगत प्रतिस्पर्धा पर केंद्रित नहीं कर रहे हैं।

मैच से पहले कोहली ने कहा, "मैं टीआरपी के लिए कुछ नहीं कहूंगा।"

कोहली ने कहा, "आपको किसी भी गेंदबाज की ताकत की कद्र करनी चाहिए। आपको किसी भी गेंदबाज के खिलाफ रन बनाने की अपनी क्षमता पर भरोसा होना चाहिए। मैं सिर्फ रेड बॉल या व्हाइट बॉल क्रिकेट पर अपना ध्यान केंद्रित करता हूं। अन्य 10 खिलाड़ी भी हैं जो मैच पर अपना प्रभाव डाल सकते हैं।"

Advertisement

भारत-पाक मैच को लेकर सट्टा बाजार 100 करोड़ के पार

नई दिल्ली, 15 जून (आईएएनएस)। आईसीसी विश्व कप-2019 में भारत और पाकिस्तान का मैच रविवार को मैनचेस्टर में खेला जाएगा और पुलिस के अनुमान के मुताबिक इस मैच को लेकर दिल्ली एनसीआर में सट्टा बाजार 100 करोड़ के पार चला गया है। 

सट्टेबाजों का फरीदाबाद, गाजियाबाद, नोएडा और गुरुग्राम जैसे दिल्ली से सटे इलाकों में नेटवर्क बहुत मजबूत माना जाता है। 

पुलिस उपायुक्त मधुर वर्मा ने आईएएनएस से कहा, "रविवार को भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच को लेकर हमारी सट्टेबाजों पर पैनी नजर है। हम हर तरीके से उन्हें देख रहे हैं। हम पांच सितारा होटलों, गेस्ट हाउस, खासकर करोल बाग और पुरानी दिल्ली के इलाके में कड़ी नजर रखे हुए क्योंकि यह इलाके बड़े सट्टेबाजों की निगाह में रहते हैं। इन सट्टेबाजों का नेटवर्क काफी मजबूत होता जिसको पकड़ पाना काफी मुश्किल होता है, लेकिन हम अपना काम कर रहे हैं।"

प्रीव्यू - भारत बनाम पाकिस्तान

भारत ने इस विश्व कप में अभी तक दो मैच खेले हैं। पहले मैच में उसने दक्षिण अफ्रीका को मात दी थी तो वहीं दूसरे मैच में मौजूदा विजेता आस्ट्रेलिया को हराया था। तीसरा मैच न्यूजीलैंड से था जो बारिश के कारण धुल गया था। 

अगर विश्व कप में इन दोनों टीमों की बात की जाए तो भारत कभी भी इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान से हारा नहीं है। 1992 से लेकर 2015 विश्व कप तक दोनों टीमें छह बार आमने-सामने हो चुकी हैं लेकिन पाकिस्तान कभी भी जीत नहीं पाया है। इस रिकार्ड से जरूर भारत को आत्मविश्वास मिलेगा। 

लेकिन भारत को यह नहीं भूलना चाहिए कि ये वही पाकिस्तान है जिसने चैम्पियंस ट्रॉफी में उसे मात दी थी। इस बार भी यह टीम कम नहीं। पाकिस्तान ने शुरुआत जरूर खराब की थी और पहले मैच में न्यूजीलैंड से हार गई थी। 

लेकिन पाकिस्तान ने वापसी करते हुए मेजबान इंग्लैंड को मात दी और अपने पिछले मैच में मौजूदा विजेता आस्ट्रेलिया के खिलाफ कड़ा मुकाबला खेल बता दिया था कि उसे हराना आसान नहीं है। 

पाकिस्तान के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि उसके दो सबसे अनुभवी गेंदबाज मोहम्मद आमिर और वहाब रियाज फॉर्म में आ गए हैं। इन दोनों ने इंग्लैंड के खिलाफ बेहतरीन स्पैल डाल उसे हार की तरफ मोड़ दिया था तो वहीं आमिर ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच विकेट ले उसे बड़ा स्कोर नहीं करने दिया था। 

आमिर ने ही चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में विराट कोहली और रोहित शर्मा के विकेट ले भारत को हार की तरफ धकेला था। इस मैच में भी सभी की नजरें आमिर और कोहली के बीच होने वाली प्रतिस्पर्धा पर होंगी। आमिर को बड़े टूर्नामेंट का खिलाड़ी कहा जाने लगा है क्योंकि चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद उन्होंने बेहद खराब प्रदर्शन किया था। वह विश्व कप टीम में भी जगह नहीं बना पाए थे लेकिन चयनकर्ताओं ने बाद में उन्हें टीम में शामिल किया और आमिर ने इस विश्व कप में अपने आप को अभी तक साबित किया है।

भारत के लिए एक बुरी बात यह है कि शिखर धवन खेलने के लिए मौजूद नहीं है। ऐसे में रोहित के साथ पारी की शुरुआत लोकेश राहुल करेंगे। राहुल और रोहित की कोशिश भारत को अच्छी शुरुआत देने की होगी। 

कोहली पर पूरा विश्व नजर टिकाए बैठा है क्योंकि वह पिछली बार पाकिस्तान के खिलाफ विफल हो गए थे। इस बार कप्तान कोहली भी कोशिश करेंगे कि पाकिस्तान के खिलाफ रन कर सकें। 

चौथे नंबर पर टीम प्रबंधन किसे उतारता है यह देखना होगा। टीम के पास विजय शंकर और दिनेश कार्तिक के रूप में दो विकल्प हैं। महेंद्र सिंह धोनी, केदरा जाधव पर भी बड़ी जिम्मेदारी होगी। वहीं हार्दिक पांड्या से एक बार फिर उसी तरह की पारी की उम्मीद होगी जिस तरह की उन्होंने चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में खेली थी।

पाकिस्तान की गेंदबाजी लय में आ गई है लेकिन उसे फील्डिंग से निराशा मिल रही है। टीम की फील्डिंग अभी तक दोयम दर्जे की साबित हुई है और यह भारत के खिलाफ उसे मुसीबत में डाल सकती है। 

वहीं अगर बल्लेबाजी की बात की जाए तो पाकिस्तान के लिए भारत के बेहतरीन गेंदबाजी आक्रमण का सामना करना आसान नहीं होगा। दो साल में भारत ने अपनी गेंदबाजी में गजब का सुधार किया है। जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार शुरु में पाकिस्तानी बल्लेबाजी की परीक्षा लेंगे तो मध्य में लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और चाइनामैन कुलदीप यादव भी पाकिस्तानियों को परेशान करेंगे। 

पाकिस्तान को इमाम उल हक और फखर जमन से अच्छी शुरुआत की उम्मीद होगी। बाबर आजम और मोहम्मद हफीज तो फॉर्म में हैं लेकिन शोएब मलिक का बल्ला अभी तक शांत है। भारत के खिलाफ जीत के लिए इन शीर्ष-4 बल्लेबाजों में से किसी एक को बड़ी पारी खेलनी होगी। 

टीमें (सम्भावित) : 

भारत : विराट कोहली (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, शिखर धवन, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पांड्या, लोकेश राहुल, मोहम्मद शमी, विजय शंकर, रोहित शर्मा, कुलदीप यादव।

पाकिस्तान : सरफराज खान (कप्तान/विकेटकीपर), फखर जमन, इमाम-उल-हक, बाबर आजम, आसिफ अली, शोएब मलिक, मोहम्मद हफीज, हैरिस सोहेल, शादाब खान, इमाद वसीम, शाहीन अफरीदी, हसन अली, मोहम्मद हसनेन, वहाब रियाज, मोहम्मद आमिर। 


आईएएनएस

Load More

मैनचेस्टर, 15 जून (आईएएनएस)| भारत का न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाला मैच बारिश के कारण धुल गया था, लेकिन अब उसके सामने वो मुकाबला है, जिसका पूरे क्रिकेट जगत को बेसब्री से इंतजार रहता है। आईसीसी विश्व कप-2019 के अगले मैच में भारत को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर रविवार को भिड़ना है।

क्रिकेट जगत में अमूमन इस मैच का महामुकाबले का नाम दिया जाता है और इसे लेकर मैदान के अंदर और बाहर, दोनों देशों की सीमाओं के अंदर और सीमाओं के आसपास जबरदस्त रोमांच और उत्साह रहता है।

इस मुकाबले पर सभी की नजरें हैं और यह मुकाबला खास इसलिए भी है क्योंकि भारत और पाकिस्तान के बीच इस मैच से पहले जो मैच खेला गया था वो था आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी-2017 का फाइनल जहां भारत को मात मिली थी। 

उस हार का जख्म भारत के लिए बड़ा था जिसे भरने के लिए उसके दिमाग में कल के मैच में जीत के सिवाए कुछ और नहीं होगा। 

भारत ने इस विश्व कप में अभी तक दो मैच खेले हैं। पहले मैच में उसने दक्षिण अफ्रीका को मात दी थी तो वहीं दूसरे मैच में मौजूदा विजेता आस्ट्रेलिया को हराया था। तीसरा मैच न्यूजीलैंड से था जो बारिश के कारण धुल गया था। 

RELATED ARTICLES