LIVE Blog: भारत बनाम वेस्टइंडीज, दूसरा वनडे मैच, विशाखापत्तनम
-
Vishal Bhagat2019-12-18 10:46:58 - LAST UPDATED : Wed 18, 2019 10:46 0thIST
18 दिसंबर। वेस्टइंडीज के खिलाफ चेन्नई में खेले पहले गए पहले मैच में एकतरफा मात खाने वाली भारतीय टीम के सामने दूसरे वनडे में वापसी करने की चुनौती है। यहां… Read More
Key Events
Scorecard
- दूसरे वनडे में भारत ने वेस्टइंडीज को 107 रनों से दी पटखनी, सीरीज 1-1 की बराबरी पर पहुंची
- LIVE Blog: वनडे में सबसे ज्यादा हैट्रिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की पूरी लिस्ट !
- वनडे में 2 दफा हैट्रिक विकेट लेने वाले भारत के पहले गेंदबाज बने कुलदीप यादव, बना रिकॉर्ड !
- कुलदीप यादव की हैट्रिक, लगातार 3 गेंद पर 3 विकेट
- मोहम्मद शमी का धमाल,2 गेंद पर 2 विकेट लेकर वेस्टइंडीज को मुसीबत में डाला
दूसरे वनडे में भारत ने वेस्टइंडीज को 107 रनों से दी पटखनी, सीरीज 1-1 की बराबरी पर पहुंची
विशाखापट्टनम में खेले गए दूसरे वनडे में भारत ने वेस्टइंडीज को 107 रनों से हराकर सीरीज में 1- 1 की बराबरी कर ली है। इस मैच में कुलदीप यादव ने हैट्रिक विकेट लेकर कमाल कर दिया। वहीं मोहम्मद शमी ने 3 और जडेजा ने 2 विकेट चटकाए। शार्दुल ठाकुर 1 विकेट लेने में सफल रहे। एक विकेट रन आउट के तौर पर गिरा।
वेस्टइंडीज की टीम 280 रनों पर ऑलआउट हो गई।
वेस्टइंडीज की ओर से शाई होप ने 78 रन और निकोलस पूरन ने 75 रनों की पारी खेली। दोनों के आउट होते ही भारतीय टीम मैच जीतने के करीब पहुंच गई। हालांकि भारतीय टीम की फील़्डिंग खराब रही लेकिन 30वें ओवर में मोहम्मद शमी ने पूरन को आउट कर भारत को मैच में वापस पहुंचा दिया। इसके बाद कुलदीप यादव ने हैट्रिक विकेट लेकर भारत के लिए जीत की तकदीर लिख दी।
इससे पहले भारत ने वेस्टइंडीज के सामने 388 रनों की विशाल चुनौती रखी है। विंडीज के कप्तान केरन पोलार्ड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया और भारत ने 50 ओवरों में पांच विकेट खोकर 387 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया।
भारत के लिए रोहित शर्मा ने 159 और उनके सलामी जोड़ीदार लोकेश राहुल ने 102 रनों की पारी खेली। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 227 रन जोड़े।
रोहित ने 138 गेंदों का सामना कर 17 चौके और पांच छक्के लगाए। राहुल ने 104 गेंदों का सामना किया और आठ चौकों के अलावा तीन छक्के लगाए।
इन दोनों के बाद ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर ने तेजी से रन बनाए। अय्यर ने 32 गेंदों पर चार छक्के और तीन चौकों के साथ 53 रनों की पारी खेली। पंत ने 16 गेंदों में 39 रन बनाए जिसमें चार छक्के और तीन चौके शामिल रहे।
विंडीज के लिए शेल्डन कॉटरेल ने दो विकेट लिए। कीमो पॉल, अल्जारी जोसेफ और केरन पोलार्ड के हिस्से एक-एक विकेट आया।
LIVE Blog: वनडे में सबसे ज्यादा हैट्रिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की पूरी लिस्ट !
वऩडे में सबसे ज्यादा हैट्रिक लसिथ मलिंगा ने चटकाए हैं। मलिंगा ने वनडे में 3 दफा ऐसा कारनामा कर दिखाया है। वसीम अकरम, सकलैन मुश्ताक, चमिंडा वास, ट्रेंट बोल्ट और कुलदीप यादव ने 2 दफा वनडे में हैट्रिक लेने का कमाल किया है।
वनडे में 2 दफा हैट्रिक विकेट लेने वाले भारत के पहले गेंदबाज बने कुलदीप यादव, बना रिकॉर्ड !
18 दिसंबर। दूसरे वनडे में कुलदीप यादव ने भारतीय वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। कुलदीप यादव वनडे इतिहास में 2 दफा हैट्रिक विकेट लेने वाले भारत के पहले गेंदबाज बन गए हैं।
33वें ओवर में कुलदीप यादव ने हैट्रिक विकेट लेकर रचा इतिहास। पहले भारतीय स्पिन गेंदबाज बने जिनके नाम वनडे में 2 दफा हैट्रिक विकट लेने का कमाल कर दिखाया है।
कुलदीप यादव ने 33वें ओवर की चौथी गेंद पर पहले शाई होप को 78 रन पर कोहली के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजा तो वहीं जेसन होल्डर को अगली गेंद पर। वहीं तीसरी गेंद पर अल्जारी जोसेफ को दूसरी स्लिप में केदार जाधव के हाथों कैच कराकर हैट्रिक विकेट लेने का कमाल कर दिखाया।
आपको बता दें कि वनडे में चेतन शर्मा, कपिल देव, कुलदीप यादव (दो बार) और मोहम्मद शमी ने भारत के लिए हैट्रिक विकेट लेने का कमाल किया है।
कुलदीप यादव की हैट्रिक, लगातार 3 गेंद पर 3 विकेट
33वें ओवर में कुलदीप यादव ने हैट्रिक विकेट लेकर रचा इतिहास। पहले भारतीय स्पिन गेंदबाज बने जिनके नाम वनडे में 2 दफा हैट्रिक विकट लेने का कमाल कर दिखाया है।
कुलदीप यादव ने पहले शाई होप को 78 रन पर कोहली के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजा तो वहीं जेसन होल्डर को अगली गेंद पर। वहीं तीसरी गेंद पर अल्जारी जोसेफ को दूसरी स्लिप में केदार जाधव के हाथों कैच कराकर हैट्रिक विकेट लेने का कमाल कर दिखाया।
मोहम्मद शमी का धमाल,2 गेंद पर 2 विकेट लेकर वेस्टइंडीज को मुसीबत में डाला
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए वेस्टइंडीज को बैकफुट पर धकेल दिया है। शमी ने पहले निकोलस पूरन (75) और फिर कीरोन पोलार्ड (0) को आउटकर भारत को लगातार दो गेंदों में दो विकेट दिलाए। वेस्टइंडीज का स्कोर 30 ओवर के बाद 5 विकेट पर 194 रन
18 दिसंबर। वेस्टइंडीज के खिलाफ चेन्नई में खेले पहले गए पहले मैच में एकतरफा मात खाने वाली भारतीय टीम के सामने दूसरे वनडे में वापसी करने की चुनौती है। यहां एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में बुधवार को दोनों टीमें दूसरे वनडे के लिए उतरेंगी। पहले मैच में बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर विंडीज ने 1-0 की बढ़त ले ली है और अब उसकी नजरें सीरीज जीतने पर हैं। भारत के लिए चुनौती है इस मैच को जीत सीरीज में बने रहना।
यह चुनौती इसलिए क्योंकि पहले मैच में भारतीय टीम का संयोजन उसकी हार की वजह बना था। इस मैच में भी अगर कप्तान विराट कोहली सही संयोजन के साथ नहीं उतरे तो इसमें कोई हैरानी नहीं होगी कि वनडे में सातवें नंबर की टीम दूसरे नंबर पर काबिज भारत को एक बार फिर पटखनी दे और सीरीज अपने नाम करे।
भारतीय टीम की गेंदबाजी पहले मैच में कमजोर रही थी। शिमरन हेटमायेर और शाई होप ने आसानी से भारतीय गेंदबाजों पर रन बनाए थे और टीम को जीत दिला ले गए। यहां दीपक चहर, शिवम दुबे उस तरह का प्रदर्शन नहीं कर पाए थे जिसकी जरूरत थी। यही हाल मोहम्मद शमी का भी था।
स्पिनरों में कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा भी प्रभाव नहीं छोड़ पाए थे।
दूसरे मैच में भारत गेंदबाजी में बदलाव कर सकती है। बल्लेबाजी में कोहली बदले हुए संयोजन के साथ उतरें इस संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता। यहां केदार जाघव को बाहर भेजा जा सकता है।
चेन्नई में ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर ने अर्धशतकीय पारियां खेल कर भारत को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया था, लेकिन अंत में इन दोनों के आउट होने के बाद ज्यादा रन नहीं आए थे।
बल्लेबाजी और गेंदबाजी में तो भारत संयोजन बदल सकता है लेकिन उसकी एक और चिंता फील्डिंग है। टी-20 से लेकर वनडे तक भारत की फील्डिंग ज्यादा अच्छी नहीं रही है।
पिछले मैच में भी श्रेयस ने हेटमायेर का कैच छोड़ा था जिसका टीम को हार के तौर पर खामियाजा भुगतना पड़ा था।
वहीं विंडीज इस मैच में आत्मविश्वास और भरोसे के साथ जाएगी कि वह भारत को उसके घर में हरा सकती है। विंडीज के पास 2006 के बाद से भारत में पहली वनडे सीरीज जीतने का मौका है और कप्तान केरन पोलार्ड अपनी कप्तानी में यह इतिहास रचने की पूरी कोशिश करेंगे।
बल्लेबाज एक बार फिर होप और हेटमायेर के जिम्मे होगी लेकिन सुनीए एम्ब्रीस जैसे बल्लेबाज को भारत हल्के में नहीं ले सकती। यही हाल रोस्टन चेज का है।
टीमें (सम्भावित) :
भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), मयंक अग्रवालस लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, शिवम दुबे, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक चहर, मोहम्मद शमी, शार्दूल ठाकुर।
वेस्टइंडीज : केरन पोलार्ड (कप्तान), सुनीए एम्ब्रीस, शाई होप, खैरी पिएरे, रोस्टन चेज, अल्जारी जोसेफ, शेल्डन कॉटरेल, ब्रेंडन किंग, निकोलस पूरन, शिमरन हेटमायेर, इविन लुइस, रोमारिया शेफर्ड, जेसन होल्डर, कीमो पॉल, हेडन वॉल्श जूनियर।