LIVE Blog: 2019 वर्ल्ड कप के लिए हुआ टीम इंडिया का एलान, चुने गए 15 धुरंधर
-
Vishal Bhagat2019-04-15 10:26:22 - LAST UPDATED : Mon 15, 2019 03:23 0thIST
एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय चयन समिति इग्लैंड में होने वाले 2019 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का चयन करने के लिए सोमवार (15 अप्रैल) को मुंबई… Read More
Key Events
Scorecard
- केएल राहुल को इस कारण मिली टीम इंडिया में जगह, इस क्रम पर कर सकते हैं वर्ल्ड कप में बल्लेबाजी
- इस कारण ऋषभ पंत की जगह अनुभवी दिनेश कार्तिक को वर्ल्ड कप की टीम में मिला मौका
- LIVE Blog: 2019 वर्ल्ड कप: इस कारण अंबाती रायडु को नहीं मिली वर्ल्ड कप की टीम में जगह ?
- LIVE Blog: वर्ल्ड कप 2019 के लिए भारतीय टीम का ऐलान, देखिए पूरी लिस्ट
- LIVE Blog: वर्ल्ड कप के लिए हुआ भारतीय टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह
केएल राहुल को इस कारण मिली टीम इंडिया में जगह, इस क्रम पर कर सकते हैं वर्ल्ड कप में बल्लेबाजी
इंग्लैंड में 30 मई से शुरू हो रहे वनडे विश्व कप के लिए सोमवार को 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। यहां भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अखिल भारतीय सीनियर चयनसमिति का ऐलान किया।
आपको बता दें कि केएल राहुल को बतौर ओपनर टीम में शामिल किया गया है। इस मौके पर चयनकर्ताओं ने कहा कि केएल राहुल विकल्प ओपनर के तौर पर शामिल है और यदि टीम मैनेजमेंट चाहेगी तो नंबर 4 पर भी बल्लेबाजी कर सकते हैं।
टीम : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, दिनेश कार्तिक, विजय शंकर, रवींद्र जडेजा।
इस कारण ऋषभ पंत की जगह अनुभवी दिनेश कार्तिक को वर्ल्ड कप की टीम में मिला मौका
15 अप्रैल। इंग्लैंड में 30 मई से शुरू हो रहे वनडे विश्व कप के लिए सोमवार को 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है।
यहां भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अखिल भारतीय सीनियर चयनसमिति का ऐलान किया। टीम में ऋषभ पंत को जगह नहीं दी गई है। दिनेश कार्तिक को मौका दिया गया है।
ऐसे में टीम के चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने कहा कि हमें इंग्लैंड में अनुभव को लेकर चलना था। यदि धोनी चोटिल होंगे तो उस तरह के दबाव कौन झेल पाएंगे जो धोनी झेल पाने में सफल रहते हैं।
यानि दिनेश कार्तिक दबाव में रहकर अच्छा परफॉर्मेंस निकाल पाते हैं। इसलिए हमने दिनेश कार्तिक को ऋषभ पंत की जगह शामिल किया। इसके साथ - साथ विकेटकीपिंग को भी ध्यान में रखकर ऐसा फैसला लिया गया है।
On Pant: "Definitely a case where we debated in length. We all were in unison that either pant or DK will come in only when Mahi is injured. In an important game wicket keeping is also important. That’s the reason we went with Dinesh Karthik" - MSK Prasad
— Cricbuzz (@cricbuzz) April 15, 2019
LIVE Blog: 2019 वर्ल्ड कप: इस कारण अंबाती रायडु को नहीं मिली वर्ल्ड कप की टीम में जगह ?
चयनकर्ता ने कहा कि विजय शंकर को अंबाती रायडु की जगह टीम में शामिल किया गया है। चयनकर्ताओं ने कहा कि हमने रायडु के बारे में काफी कुछ सोचा लेकिन विजय शंकर गेंदबाजी और बल्लेबाजी भी कर सकते हैं।
अंबाती रायडु सिर्फ बल्लेबाजी के तौर पर ही अपना योगदान दे सकते थे। ऐसे में हमने काफी सोच विचार किया और ऑलराउंड फैक्टर को ध्यान में रखकर विजय शंकर को मौका दिया।
LIVE Blog: वर्ल्ड कप 2019 के लिए भारतीय टीम का ऐलान, देखिए पूरी लिस्ट
मुंबई, 15 अप्रैल| इंग्लैंड में 30 मई से शुरू हो रहे वनडे विश्व कप के लिए सोमवार को 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है।
यहां भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अखिल भारतीय सीनियर चयनसमिति का ऐलान किया।
टीम में ऋषभ पंत को जगह नहीं दी गई है। दिनेश कार्तिक को मौका दिया गया है।
टीम : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, दिनेश कार्तिक, विजय शंकर, रवींद्र जडेजा।
#TeamIndia for @ICC #CWC19 #MenInBlue pic.twitter.com/rsz44vHpge
— BCCI (@BCCI) April 15, 2019
LIVE Blog: वर्ल्ड कप के लिए हुआ भारतीय टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह
भारतीय टीम: रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी, केदार जाधव, विजय शंकर, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा, दिनेश कार्तिक
India’s squad for the ICC #CWC19 announced: Virat Kohli (Capt), Rohit Sharma (vc), Shikhar Dhawan, KL Rahul, Vijay Shankar, MSD (wk), Kedar Jadhav, Dinesh Karthik, Yuzvendra Chahal, Kuldeep Yadav, Bhuvneshwar Kumar, Jasprit Bumrah, Hardik Pandya, Ravindra Jadeja, Mohd Shami
— BCCI (@BCCI) April 15, 2019
एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय चयन समिति इग्लैंड में होने वाले 2019 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का चयन करने के लिए सोमवार (15 अप्रैल) को मुंबई में बैठक करेगी। चयन समिति जब 15 सदस्यीय टीम का चयन करेगी तब चयनकर्ताओं के सामने तीन ऐसे क्षेत्र होंगे जिसका कि वह हल निकालना चाहेंगे। भारतीय समय के अनुसार टीम का एलान दोपहर 3.30 बजे होगा।
इनमें से सबसे ज्यादा चर्चा का विष्य नंबर-4 का स्थान है। दूसरा ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक में से कौन विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी का विकल्प होगा। इसके अलावा कौन चौथा अतिरिक्त तेज गेंदबाज होगा।
वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में नंबर-4 के स्थान के लिए अंबाती रायडू, केएल राहुल और अजिंक्य रहाणे और श्रेयस अय्यर को लेकर काफी बाते की जा रही है। ऐसा भी हो सकता है कि टीम प्रबंधन विजय शंकर को नंबर चार उतार सकता है और राहुल को उनके विकल्प के तौर पर टीम में रख सकते हैं।
पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर का मानना है कि राहुल किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं और आईपीएल में उनके हालिया फॉर्म को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर ने केरल के बल्लेबाज संजू सैमसन का नंबर चार के लिए समर्थन किया है।
निदास ट्रॉफी के बाद टीम प्रबंधन ने यह स्पष्ट कर दिया है कि राहुल को तीसरे सलामी बल्लेबाज के रूप में प्राथमिकता दी जाएगी। वह केवल सलामी बल्लेबाज के बैक-अप के रूप में टीम में आएंगे न कि चार नंबर के बल्लेबाज के रूप में।
शंकर ने आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए नंबर तीन या चार पर बल्लेबाजी जारी रखी है।
उन्होंने शुक्रवार को आईएएनएस से कहा था कि आईपीएल में इस नंबर पर बल्लेबाजी करने का मकसद वर्ल्ड कप में उनके लिए नंबर चार स्थान पर कब्जा जमाना नहीं था।
इसका मतलब यह भी है कि श्रेयस अय्यर और अजिंक्य रहाणे नंबर चार के समीकरण से बाहर होंगे।
बाकी बल्लेबाजों शिखर धवन और रोहित शर्मा पारी की शुरुआत करने के लिए होंगे। उसके बाद कप्तान विराट कोहली,महेंद्र सिंह धोनी और केदार जाधव हैं। हार्दिक पांड्या हरफनमौला खिलाड़ी के रूप में फिट बैठते हैं और उन्हें फिनिशर के रूप में भी देखा जाएगा।
नंबर-4 के अलावा टीम में दूसरे विकेटकीपर के स्थान को भी चयनकर्ताओं को हल करने की जरूरत है। चयनकर्ताओं को यह तय करना होगा कि उन्हें दिनेश कार्तिक या ऋषभ पंत में से किसे धोनी के विकल्प के रूप में चुनना है।
पंत को एक्स-फैक्टर के रूप में देखा जाता है, जिन्हें तेज तर्रार पारी के लिए जाना जाता है। वहीं कार्तिक को एक अनुभवी बल्लेबाज माना जाता है और जो वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में शांत रहने में सक्षम हैं।
अब गेंदबाजी पर आते हैं। टीम में इस समय कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल के रूप में दो प्रमुख स्पिनर हैं जबकि तेज गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी का स्थान पक्का माना जा रहा है।
लेकिन सवाल यह भी है कि क्या टीम को चौथे तेज गेंदबाज की जरूरत है। टीम प्रबंधन का मानना है कि तीन तेज गेंदबाज ही बहुत है और हार्दिक पांड्या चौथे गेंदबाज का काम कर सकते हैं।
यदि टीम को अतिरिक्त तेज गेंदबाज की जरूरत पड़ती है तो नवदीप सैनी छूपे रुस्तम साबित हो सकते हैं। लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि रवींद्र जडेजा रेस में सबसे आगे हैं।
हालांकि, कप्तान और प्रसाद दोनों पहले ही यह स्पष्ट कर चुके हैं कि आईपीएल में खिलाड़ियो के प्रदर्शन के आधार पर वर्ल्ड कप के लिए टीम का चयन नहीं किया जाएगा। लेकिन सूत्रों का कहना है कि चयनकर्ताओं के लिए राहुल और पंत जैसे अन्य खिलाड़ियों को नजरअंदाज करना मुश्किल होगा।
सोमवार को टीम की घोषणा के बाद होने वाली संवाददाता सम्मेलन का सीधा प्रसारण किया जाएगा।
वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम (संभावित): रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी, केदार जाधव, विजय शंकर, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा, दिनेश कार्तिक/ ऋषभ पंत।