×
    Advertisement

    आईपीएल 2019: जानिए टूर्नामेंट के इतिहास से जुड़ा हर बड़ा रिकॉर्ड

    दुनिया की सबसे महंगे टी-20 टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन की शुरूआत 23 मार्च से होने वाली है। अब तक हुए सभी सीजन शानदार रहे हैं। इस दौरान… Read More

    TRIVIA: आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम,धोनी की चेन्नई नहीं है नंबर 1

    आईपीएल में बतौर टीम सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस के नाम है। मुंबई ने अब तक 171 मैच खेले हैं, जिसमें 97 में जीत मिली है। वहीं एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने 148 मैचों में 90 में जीत दर्ज की है। दोनों ही टीमों ने 3-3 बार आईपीएल ट्रॉफी जीती है। 

    Advertisement

    इस खिलाड़ी के नाम है IPL में सबसे ज्यादा मैच खेलने का कीर्तिमान

    आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड चेन्नई सुपर किंग्स के सुरेश रैना के नाम है। रैना ने अब तक 176 मैच खेले हैं। हालांकि एमएस धोनी और रोहित शर्मा उनके ठीक पीछे हैं। धोनी ने 175 और रोहित ने 173 मैच खेले हैं।

    RECORD: आईपीएल में सिर्फ चौकों-छक्कों की मदद से सबसे बड़ी पारी खेलने वाला बल्लेबाज

    आईपीएल में एक पारी में सिर्फ चौकों-छक्कों से सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है। आरसीबी के लिए खेलते हुए गेल ने 23 अप्रैल 2013 को पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 66 गेंदों में नाबाद 175 रन बनाए थे। जिसमें 13 चौके और 17 छक्के शामिल थे, यानी 154 रन उन्होंने सिर्फ चौकों-छक्कों की मदद से बनाए थे। 

    RECORD: आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाला कप्तान, कोई नहीं है आसपास

    चेन्नई सुपर किंग्स को तीन बार चैंपियन बनाने वाले महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल के इतिहास के सबसे सफल कप्तान हैं। चेन्नई और राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स के कप्तान के तौर पर 159 मैच खेले हैं। जिसमें 94 में जीत और 64 में हार मिली है,वहीं एक मैच बेनतीजा रहा। इसके बाद 129 मैचों में 71 जीत के साथ गौतम गंभीर दूसरे नंबर पर हैं। 

    Advertisement

    आईपीएल की ऐसी टीम जो आजतक 100 रन से कम के स्कोर पर आउट नहीं हुई, जानिए

    मौजूदा आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद अकेली ऐसी टीम है जो अब तक आईपीएल में 100 रन के स्कोर से नीचे ऑलआउट नहीं हुई है। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने साल 2016 में खिताब पर भी कब्जा किया था और 2018 में फाइनल तक का सफर तय किया था। 

    RECORD: इस खिलाड़ी के नाम है एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने का रिकॉर्ड

    एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने का रिकॉर्ड एबी डी विलियर्स के नाम है। आईपीएल 2016 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के लिए खेलते हुए डी विलियर्स ने 16 मैच में 19 शानदार कैच पकड़े थे। 

    RECORD: इस बल्लेबाज के नाम है एक आईपीएल मैच में सबसे ज्यादा छक्के मारने का रिकॉर्ड

    आईपीएल में किसी बल्लेबाज द्वारा पारी में सबसे ज्यादा छक्के मारने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है। गेल ने 23 अप्रैल 2013 को पुणे वॉरियर्स के खिलाफ एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेली गई नाबाद 175 रन की तूफानी पारी के दौरान 17 छक्के जड़े थे। ये एक टी-20 पारी में भी किसी बल्लेबाज द्वारा लगाए गए सबसे ज्यादा छक्के हैं।

    Advertisement

    ये है IPL इतिहास का सबसे सफल विकेटकीपर.धोनी नहीं इस खिलाड़ी के नाम है रिकॉर्ड

    कोलकाता नाइट राइडर्स के के विकेटकीपर दिनेश कार्तिक आईपीएल के इतिहास के सबसे सफल विकेटकीपर हैं। कार्तिक ने अब तक खेले गए 168 मैचों की 152 पारियों में बतौर विकेटकीपर 124 शिकार किए हैं। जिसमें उन्होंने 94 कैच और 30 स्टंप किए हैं। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी ने 175 मैचों की 178 पारियों में 116 शिकार किए हैं। इस दौरान उन्होंने 83 कैच लपके हैं और 33 स्टंप किए हैं। 

    RECORD: ये है एक IPL सीजन में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाला गेंदबाज

    एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो के नाम है। ब्रावो ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए आईपीएल 2013 के 18 मैचों में 32 विकेट हासिल किए थे। 

    RECORD: एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है इस महान खिलाड़ी के नाम

    एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के कप्तान विराट कोहली के नाम है। कोहली ने आईपीएल 2016 में खेले गए 16 मैचों की 16 पारियों में 81.08 की औसत से 973 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 4 शतक और 7 अर्धशतक भी लगाए। उनका बेस्ट स्कोर 113 रन रहा। 

    Advertisement

    अनचाहा रिकॉर्ड: IPL के इतिहास में सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट होने वाला खिलाड़ी

    इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में सबसे ज्यादा 0 पर आउट होने का रिकॉर्ड हरभजन सिंह का नाम है। मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए के लिए खेले गए 149 मैचों की 87 पारियों में 13 बार 0 के स्कोर पर आउट हुए हैं। भज्जी इस साल चेन्नई की टीम का हिस्सा हैं। 

    पाकिस्तान के इस गेंदबाज के नाम है IPL में बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन का रिकॉर्ड,जानिए कौन है ?

    राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए तनवीर ने 4 मई 2008 को जयपुर में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हुए मुकाबले में 4 ओवर में सिर्फ 14 रन देकर 6 विकेट लिए थे। ऑस्ट्रेलिया के स्टार स्पिनर ने आईपीएल 2016 पुणे सुपरजाएंट्स के खेलते हुए हैदराबाद के खिलाफ 6 विकेट चटकाए थे, लेकिन इस दौरान जैम्पा ने 19 रन दिए थे।    

    जब IPL इतिहास के सबसे कम स्कोर पर आउट हुई थी विराट कोहली की आरसीबी,पूरे 11 बल्लेबाज हुए थे फ्लॉप

    आईपीएल में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (आरीसीबी) के नाम ही सबसे छोटा स्कार बनाने का भी रिकॉर्ड है। 23 अप्रैल 2017 को कोलकात नाइट राइडर्स के खिलाफ ईडन गार्डन्स में खेले गए मुकाबले में 132 रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी 9.4 ओवर में सिर्फ 49 रनों पर ढेर हो गई थी। इस दौरान टीम का कोई भी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाया था। 

    Advertisement

    जब विराट कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी ने बनाया था IPL का सबसे बड़ा स्कोर,जमकर बरसे थे चौके-छक्के

    विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के नाम आईपीएल में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड है। 23 अप्रैल 2013 को पुणे के खिलाफ हुए मुकाबले में बैंगलौर की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 263 रन का विशाल स्कोर बनाया था। इस पारी के दौरान 21 चौके और 21 छक्के लगे थे और अकेले क्रिस गेल ने नाबाद 175 रन बनाए थे। 

    जब क्रिस गेल ने खेली थी IPL के इतिहास की सबसे बड़ी पारी, लगाए थे इतन चौके-छक्के

    आईपीएल में सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी का रिकॉर्ड भी क्रिस गेल के नाम ही है। गेल ने बैंगलौर के लिए खेलते हुए 23 अप्रैल 2013 को पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 66 गेंदों में 13 चौकों और 17 छक्कों की मदद से नाबाद 175 रन की तूफानी पारी खेली थी। ये टी-20 क्रिकेट के इतिहास का भी सबसे बड़ा स्कोर है। 

    RECORD: इस महान बल्लेबाज के नाम है आईपीएल में सबसे तेज शतक मारने का रिकॉर्ड

    विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर ने 23 अप्रैल 2013 को पुणे वॉरियर्स इंडिया के खिलाफ एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मैच में नाबाद 175 रन की तूफानी पारी खेली थी। इस दौरान गेल ने सिर्फ 30 गेंदों में अपना शतक पूरा किया था। इस पारी में उन्होंने 17 छक्के औऱ 13 चौके जड़े थे।

    Advertisement

    RECORD: इस खिलाड़ी के नाम है आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक मारने का रिकॉर्ड

    भारत के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल के नाम आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड है। राहुल ने 8 अप्रैल 2018 को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में 14 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया था। इस दौरान राहुल ने 4 छक्के और 6 चौके जड़े थे। 

    RECORD: इस गेंदबाज के नाम है एक आईपीएल मैच में सबसे ज्यादा रन लुटाने का रिकॉर्ड

    एक आईपीएल मैच में एक गेंदबाज द्वारा सबसे ज्यादा रन देने का रिकॉर्ड सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज बेसिल थम्पी के नाम है। थम्पी ने 17 मई 2018 को एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के खिलाफ हुए मुकाबले में अपने 4 ओवरों में 70 रन लुटा दिए थे। 

    दूसरे नंबर पर इशांत शर्मा हैं। हैदराबाद के लिए खेलते हुए इशांत ने मई 2013 में फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हुए मैच में 66 रन दिए थे।

    आईपीएल के इतिहास में इन दो खिलाड़ियों ने खेली है 99 रन की पारी

    आईपीएल के 11 साल के इतिहास में सिर्फ दो ही खिलाड़ी 99 रन बनाए हैं। ये दोनों खिलाड़ी हैं सुरेश रैना और विराट कोहली। रैना ने 8 मई 2013 को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हुए मुकाबले में 52 गेंदों में 11 चौकों और 3 छ्क्कों की मदद से नाबाद 99 रन की पारी खेली थी।

    वहीं विराट कोहली ने 10 मई 2013 को दिल्ली के खिलाफ हुए मुकाबले में 58 गेंदों में 10 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 99 रन पर रन आउट हो गए थे।

    Advertisement

    RECORD: IPL में इस बल्लेबाज ने मारे हैं सबसे ज्यादा शतक, विराट कोहली से भी आगे है ये खिलाड़ी

    यूनिवर्सल बॉस क्रिस गेल ने इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा शतक जड़े हैं। गेल ने अब तक खेले गए 112 मैचों की 111 पारियों में 3994 रन बनाए हैं औऱ इस दौरान उन्होंने 6 शानदार शतक जड़े हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर विराट कोहली हैं, जिन्होंने 4 शतक मारे हैं। 

    RECORD: आईपीएल में इस खिलाड़ी के नाम है सबसे ज्यादा कैच लेने का रिकॉर्ड

    चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार खिलाड़ी सुरेश रैना इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास के बेस्ट फील्डर्स में से एक हैं। रैना ने अब तक खेले गए 176 मैचों में सबसे ज्यादा 95 कैच लपके हैं। अपने आईपीएल करियर में वो दो साल गुजरात लांयस की टीम का भी हिस्सा रहे हैं। 79 कैच के साथ रोहित शर्मा इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। 

    इस खिलाड़ी के नाम है IPL में सबसे ज्यादा चौके जड़ने का रिकॉर्ड, शिखर धवन तोड़ सकते हैं रिकॉर्ड

    इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा चौके मारने में पहले स्थान पर दिग्गज क्रिकेटर गौतम गंभीर हैं। गंभीर ने आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेलते हुए 154 मैचों की 152 पारियों में 4217 रन बनाए और इस दौरान 491 चौके जड़े हैं।

    हालांकि संन्यास का एलान कर चुके गंभीर इस साल आईपीएल का हिस्सा नहीं होंगे। अब तक 460 छक्के जड़ने वाले शिखर धवन इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। 

    Advertisement

    RECORD: यूनिवर्सल बॉस क्रिस गेल के नाम है आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के मारने का रिकॉर्ड,डी विलियर्स हैं इतना पीछे

    टी-20 क्रिकेट के बादशाह वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल के आईपीएल के 11 साल के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के जड़े। कोलकाता नाइट राइडर्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर और किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलते हुए गेल ने 112 मैचों की 111 पारियों में 292 छक्के जड़े हैं।

    आईपीएल में छक्के जड़ने के मामले में कोई उनके आसपास भी नही हैं। 186 छक्कों के साथ एबी डी विलियर्स और एमएस धोनी दूसरे नंबर पर हैं। 

    RECORD: इस गेंदबाज के नाम है आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड

    श्रीलंका और मुंबई इंडियंस के दिग्गज गेंदबाज लसिथ मलिंगा के नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने का रिकॉर्ड है। मलिंगा ने 110 मैचों की 110 पारियों में 19.01 की औसत औऱ 6.86 की इकॉनमी से 154 विकेट चटकाए हैं। दिल्ली कैपिटल्स के स्पिनर अमित मिश्रा 136 पारियों में 146 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर हैं। 

    RECORD: इस खिलाड़ी के नाम है आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड,कोहली हैं काफी करीब

    आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना के नाम है। रैना ने 176 मैचों 172 पारियों में 34.37 की औसत से 4948 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक औऱ 35 अर्धशतक शामिल हैं।

    उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 100 रन है। वहीं रॉयल बैंगलौर चैंलजर्स के विराट कोहली 4948 रन के साथ दूसरे नंबर पर हैं।   

    Advertisement
    Load More

    दुनिया की सबसे महंगे टी-20 टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन की शुरूआत 23 मार्च से होने वाली है। अब तक हुए सभी सीजन शानदार रहे हैं। इस दौरान दुनियाभर के दिग्गज खिलाड़ियों ने कई कीर्तिमान अपने नाम किए हैं। आज हम आपको बताएंगे आईपीएल से जुड़े हर बड़े रिकॉर्ड के बारे में 

    Advertisement

    RELATED ARTICLES

    Advertisement
    Sports होम Special Live Cricket Video