आईपीएल 2019: जानिए टूर्नामेंट के इतिहास से जुड़ा हर बड़ा रिकॉर्ड
-
Cricketnmore Editorial 2019-03-15 10:50:40 - LAST UPDATED : Mon 18, 2019 11:04 0thIST
दुनिया की सबसे महंगे टी-20 टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन की शुरूआत 23 मार्च से होने वाली है। अब तक हुए सभी सीजन शानदार रहे हैं। इस दौरान… Read More
Key Events
Scorecard
- TRIVIA: आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम,धोनी की चेन्नई नहीं है नंबर 1
- इस खिलाड़ी के नाम है IPL में सबसे ज्यादा मैच खेलने का कीर्तिमान
- RECORD: आईपीएल में सिर्फ चौकों-छक्कों की मदद से सबसे बड़ी पारी खेलने वाला बल्लेबाज
- RECORD: आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाला कप्तान, कोई नहीं है आसपास
- आईपीएल की ऐसी टीम जो आजतक 100 रन से कम के स्कोर पर आउट नहीं हुई, जानिए
TRIVIA: आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम,धोनी की चेन्नई नहीं है नंबर 1
आईपीएल में बतौर टीम सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस के नाम है। मुंबई ने अब तक 171 मैच खेले हैं, जिसमें 97 में जीत मिली है। वहीं एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने 148 मैचों में 90 में जीत दर्ज की है। दोनों ही टीमों ने 3-3 बार आईपीएल ट्रॉफी जीती है।
इस खिलाड़ी के नाम है IPL में सबसे ज्यादा मैच खेलने का कीर्तिमान
आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड चेन्नई सुपर किंग्स के सुरेश रैना के नाम है। रैना ने अब तक 176 मैच खेले हैं। हालांकि एमएस धोनी और रोहित शर्मा उनके ठीक पीछे हैं। धोनी ने 175 और रोहित ने 173 मैच खेले हैं।
RECORD: आईपीएल में सिर्फ चौकों-छक्कों की मदद से सबसे बड़ी पारी खेलने वाला बल्लेबाज
आईपीएल में एक पारी में सिर्फ चौकों-छक्कों से सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है। आरसीबी के लिए खेलते हुए गेल ने 23 अप्रैल 2013 को पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 66 गेंदों में नाबाद 175 रन बनाए थे। जिसमें 13 चौके और 17 छक्के शामिल थे, यानी 154 रन उन्होंने सिर्फ चौकों-छक्कों की मदद से बनाए थे।
RECORD: आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाला कप्तान, कोई नहीं है आसपास
चेन्नई सुपर किंग्स को तीन बार चैंपियन बनाने वाले महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल के इतिहास के सबसे सफल कप्तान हैं। चेन्नई और राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स के कप्तान के तौर पर 159 मैच खेले हैं। जिसमें 94 में जीत और 64 में हार मिली है,वहीं एक मैच बेनतीजा रहा। इसके बाद 129 मैचों में 71 जीत के साथ गौतम गंभीर दूसरे नंबर पर हैं।
आईपीएल की ऐसी टीम जो आजतक 100 रन से कम के स्कोर पर आउट नहीं हुई, जानिए
मौजूदा आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद अकेली ऐसी टीम है जो अब तक आईपीएल में 100 रन के स्कोर से नीचे ऑलआउट नहीं हुई है। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने साल 2016 में खिताब पर भी कब्जा किया था और 2018 में फाइनल तक का सफर तय किया था।
दुनिया की सबसे महंगे टी-20 टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन की शुरूआत 23 मार्च से होने वाली है। अब तक हुए सभी सीजन शानदार रहे हैं। इस दौरान दुनियाभर के दिग्गज खिलाड़ियों ने कई कीर्तिमान अपने नाम किए हैं। आज हम आपको बताएंगे आईपीएल से जुड़े हर बड़े रिकॉर्ड के बारे में