IPL 2019: चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स 8 विकेट से हराया, ब्रावो ने किया कमाल
-
Vishal Bhagat2019-03-31 09:37:53 - LAST UPDATED : Mon 01, 2019 12:11 0stIST
चेन्नई, 31 मार्च - इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन में शुरुआती दो मैच जीतकर आत्मविश्वास से लबरेज चेन्नई सुपर किंग्स रविवार को यहां एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम में राजस्थान… Read More
Key Events
Scorecard
- शुरुआती झटकों के बाद बड़ी साझेदारी चाहता था : धोनी
- धोनी की बल्लेबाजी के दौरान गेंदबाज मुश्किल में आ जाते हैं : रहाणे
- #CSKvRR: महेंद्र सिह धोनी को मिला प्लेयर ऑफ़ दा मैच का अवार्ड
- IPL 2019: आखिरी ओवर में ड्वेन ब्रावो ने गेंदबाजी से किया कमाल, चेन्नई ने 8 रन से राजस्थान को हराया
- CSK vs RR: चेन्नई सुपर किंग्स ने रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 8 रन से हराया,देखें पूरा स्कोरकार्ड
शुरुआती झटकों के बाद बड़ी साझेदारी चाहता था : धोनी
चेन्नई, 1 अप्रैल - राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ रविवार को यहां नाबाद 75 रनों की पारी खेलकर चेन्नई सुपर किंग्स को अहम जीत दिलाने वाले महेंद्र सिंह धोनी ने माना कि टीम को शरुआती झटके लगने के बाद वह बड़ी साझेदारी बनाना चाहते थे।
मैच के बाद धोनी ने कहा, "हम एक अच्छी साझेदारी बनाना चाहते थे और इसकी जरूरत भी थी। हमें पता था कि मैदान पर थोड़ी ओस है। हमें पता था कि खेल के आगे बढ़ने के साथ रन बनाना आसान हो जाएगा। हमारी टीम में नौ नंबर (मिशेल सेंटनर) तक के खिलाड़ी बल्लेबाजी कर सकते हैं। हम आखिरी के कुछ ओवरों में तेजी में रन बना सकते थे जिसके कारण हमें एक अच्छी साझेदारी की दरकार थी।"
धोनी की बल्लेबाजी के दौरान गेंदबाज मुश्किल में आ जाते हैं : रहाणे
चेन्नई, 1 अप्रैल - राजस्थान रॉयल्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आठ रनों से हार झेलने के बाद माना कि महेंद्र सिंह धोनी को आउट करना गेंदबाजों के लिए मुश्किल कार्य है और उनकी दमदार बल्लेबाजी ही मुकाबले में मेहमान टीम को दूर ले गई।
रहाणे ने कहा, "जब धोनी बल्लेबाजी करते हैं तब गेंदबाजों के लिए मुश्किलें पैदा हो जाती है। छह ओवर के बाद गेंदबाजों के लिए गेंद को पकड़ना मुश्किल हो रहा था, यहां तक की तेज गेंदबाजों को भी। लेकिन चेन्नई ने अच्छी गेंदबाजी की और विकेट चटकाए।"
#CSKvRR: महेंद्र सिह धोनी को मिला प्लेयर ऑफ़ दा मैच का अवार्ड
#IPL2019 रोमांचक मैच में चेन्नई ने राजस्थान को 8 रनों से हराया, आखिरी ओवर में ड्वेन ब्रावो ने किया कमाल - https://t.co/dy59nTI3ns #CSKvRR pic.twitter.com/ByPcKW66l5
— cricketnmore (@cricketnmore) April 1, 2019
IPL 2019: आखिरी ओवर में ड्वेन ब्रावो ने गेंदबाजी से किया कमाल, चेन्नई ने 8 रन से राजस्थान को हराया
1 अप्रैल। सीएसके के द्वारा दिए गए 176 रन के लक्ष्य को हासिल करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 167 रन ही बना सकी। सीएसके ने आईपीएल 2019 के 12वें में राजस्थान रॉयल्स को 8 रनों से हराकर टूर्नामेंट में टॉप पर बनी हुई है।
आपको बता दें कि आखिरी 6 गेंद पर राजस्थान को 12 रनों की दरकार थी। आखिरी ओवर ड्वेन बावो ने किया और राजस्थान को लक्ष्य हासिल नहीं करने दिया। राजस्थान की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 167 रन ही बना सकी। आखिरी ओवर में ब्रावो ने 2 विकेट निकाल कर सीएसके को रोमांचक जीत दिलाई।
बेन स्टोक्स 46 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं जोफरा ऑर्चर ने 24 रन की पारी खेलकर नाबाद रहे।
राहुल त्रिपाठी ने 39 रन की पारी खेली। इसके अलावा स्टीव स्मिथ 28 और बेन स्टोक्स ने इतने रन का ही योगदान दे पाए।सीएसके के गेंदबाजों ने कमाल किया खासकर शुरूआत में ही दीपक चाहर ने राजस्थान के 2 विकेट लेकर रॉयल्स को बैकफुट पर पहुंचा दिया।
दीपक चाहर ने रहाणे और संजू सैमसन जैसे बल्लेबाज को आउट कर मैच को सीएसके की तरफ मोड़ दिया। वहीं शार्दुल ठाकुर ने विस्फोटक जोस बटलर को आउट कर राजस्थान रॉयल्स के लिए मैच में बने रहना मुश्किल कर दिया। जोस बटलर केवल 6 रन ही बना सके। दीपक चाहर, इमरान ताहिर और शार्दुल ठाकुर के खाते में 2- 2 विकेट आए। ब्रावो ने 2 विकेट अपने खाते में डालने में सफल रहे।
इससे पहले कप्तान महेंद्र सिह धोनी (नाबाद 75) के अर्धशतक के सहारे मौजूदा चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन के 12वें मैच में रविवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पांच विकेट पर 175 रन का मजबूत स्कोर बनाया था।
CSK vs RR: चेन्नई सुपर किंग्स ने रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 8 रन से हराया,देखें पूरा स्कोरकार्ड
चेन्नई सुपर किंग्स के धमाकेदार अर्धशतक और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत चेन्नई सुपर किंगस ने आईपीएल 2019 के 12वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 8 रन से हरा दिया। तीन मैचों में जीन जीत के साथ चेन्नई की टीम पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर पहुंच गई है। देखें पूरा स्कोरकार्ड
चेन्नई, 31 मार्च - इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन में शुरुआती दो मैच जीतकर आत्मविश्वास से लबरेज चेन्नई सुपर किंग्स रविवार को यहां एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ होने वाले अपने तीसरे मुकाबले को जीतकर तालिका में शीर्ष पर पहुंचना चाहेगी।
मौजूदा चैम्पियन चेन्नई दो मैचों में जीत दर्ज तालिका में दूसरे स्थान पर है जबकि अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली राजस्थान को अपने शुरुआती दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।