Advertisement

IPL 2019: चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स 8 विकेट से हराया, ब्रावो ने किया कमाल

  • Vishal Bhagat2019-03-31 09:37:53
  • LAST UPDATED : Mon 01, 2019 12:11 0stIST

चेन्नई, 31 मार्च - इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन में शुरुआती दो मैच जीतकर आत्मविश्वास से लबरेज चेन्नई सुपर किंग्स रविवार को यहां एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम में राजस्थान… Read More

शुरुआती झटकों के बाद बड़ी साझेदारी चाहता था : धोनी

चेन्नई, 1 अप्रैल - राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ रविवार को यहां नाबाद 75 रनों की पारी खेलकर चेन्नई सुपर किंग्स को अहम जीत दिलाने वाले महेंद्र सिंह धोनी ने माना कि टीम को शरुआती झटके लगने के बाद वह बड़ी साझेदारी बनाना चाहते थे।

मैच के बाद धोनी ने कहा, "हम एक अच्छी साझेदारी बनाना चाहते थे और इसकी जरूरत भी थी। हमें पता था कि मैदान पर थोड़ी ओस है। हमें पता था कि खेल के आगे बढ़ने के साथ रन बनाना आसान हो जाएगा। हमारी टीम में नौ नंबर (मिशेल सेंटनर) तक के खिलाड़ी बल्लेबाजी कर सकते हैं। हम आखिरी के कुछ ओवरों में तेजी में रन बना सकते थे जिसके कारण हमें एक अच्छी साझेदारी की दरकार थी।"

Advertisement

धोनी की बल्लेबाजी के दौरान गेंदबाज मुश्किल में आ जाते हैं : रहाणे

चेन्नई, 1 अप्रैल - राजस्थान रॉयल्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आठ रनों से हार झेलने के बाद माना कि महेंद्र सिंह धोनी को आउट करना गेंदबाजों के लिए मुश्किल कार्य है और उनकी दमदार बल्लेबाजी ही मुकाबले में मेहमान टीम को दूर ले गई।

रहाणे ने कहा, "जब धोनी बल्लेबाजी करते हैं तब गेंदबाजों के लिए मुश्किलें पैदा हो जाती है। छह ओवर के बाद गेंदबाजों के लिए गेंद को पकड़ना मुश्किल हो रहा था, यहां तक की तेज गेंदबाजों को भी। लेकिन चेन्नई ने अच्छी गेंदबाजी की और विकेट चटकाए।"

#CSKvRR: महेंद्र सिह धोनी को मिला प्लेयर ऑफ़ दा मैच का अवार्ड

IPL 2019: आखिरी ओवर में ड्वेन ब्रावो ने गेंदबाजी से किया कमाल, चेन्नई ने 8 रन से राजस्थान को हराया

1 अप्रैल। सीएसके के द्वारा दिए गए 176 रन के लक्ष्य को हासिल करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 167 रन ही बना सकी। सीएसके ने आईपीएल 2019 के 12वें में राजस्थान रॉयल्स को 8 रनों से हराकर टूर्नामेंट में टॉप पर बनी हुई है।

आपको बता दें कि आखिरी 6 गेंद पर राजस्थान को 12 रनों की दरकार थी। आखिरी ओवर ड्वेन बावो ने किया और राजस्थान को लक्ष्य हासिल नहीं करने दिया। राजस्थान की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 167 रन ही बना सकी। आखिरी ओवर में ब्रावो ने 2 विकेट निकाल कर सीएसके को रोमांचक जीत दिलाई।

बेन स्टोक्स 46 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं जोफरा ऑर्चर ने 24 रन की पारी खेलकर नाबाद रहे।

राहुल त्रिपाठी ने 39 रन की पारी खेली। इसके अलावा स्टीव स्मिथ 28 और बेन स्टोक्स ने इतने रन का ही योगदान दे पाए।सीएसके के गेंदबाजों ने कमाल किया खासकर शुरूआत में ही दीपक चाहर ने राजस्थान के 2 विकेट लेकर रॉयल्स को बैकफुट पर पहुंचा दिया।

दीपक चाहर ने रहाणे और संजू सैमसन जैसे बल्लेबाज को आउट कर मैच को सीएसके की तरफ मोड़ दिया। वहीं शार्दुल ठाकुर ने विस्फोटक जोस बटलर को आउट कर राजस्थान रॉयल्स के लिए मैच में बने रहना मुश्किल कर दिया। जोस बटलर केवल 6 रन ही बना सके। दीपक चाहर, इमरान ताहिर और शार्दुल ठाकुर के खाते में 2- 2 विकेट आए। ब्रावो ने 2 विकेट अपने खाते में डालने में सफल रहे।

इससे पहले कप्तान महेंद्र सिह धोनी (नाबाद 75) के अर्धशतक के सहारे मौजूदा चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन के 12वें मैच में रविवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पांच विकेट पर 175 रन का मजबूत स्कोर बनाया था।

Advertisement

CSK vs RR: चेन्नई सुपर किंग्स ने रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 8 रन से हराया,देखें पूरा स्कोरकार्ड

चेन्नई सुपर किंग्स के धमाकेदार अर्धशतक और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत चेन्नई सुपर किंगस ने आईपीएल 2019 के 12वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 8 रन से हरा दिया। तीन मैचों में जीन जीत के साथ चेन्नई की टीम पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर पहुंच गई है। देखें पूरा स्कोरकार्ड

IPL 2019: राजस्थान रॉयल्स 63/3 ( 8.0 ओवर)

IPL 2019: राजस्थान रॉयल्स 63/3 ( 8.0 ओवर)

राहुल त्रिपाठी 31*

स्टीव स्मिथ 15*

स्कोरकार्ड

CSK vs RR: चेन्नई ने राजस्थान को बैकफुट पर धकेला, दो गेंद पर गिरे लगातार 2 विकेट

चेन्नई सुपर किंग्स ने गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन से राजस्थान रॉयल्स को बैकफुट पर धकेल दिया है। चेन्नई ने राजस्थान को लगातार दो गेंदों पर दो बल्लेबाजों को आउट किया। दीपक चहर ने संजू सैमसन (8) और शार्दुल ठाकुर ने जॉस बटलर (60) को अपना शिकार बनाया। चेन्नई का स्कोर 3 विकेट पर 23 रन

Advertisement

IPL 2019: धोनी का धमाका, राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए मिला 176 रनों का लक्ष्य

31 मार्च। धोनी की शानदार (75) नाबाद रन के बदौलत सीएसके की टीम ने आईपीएल 2019 के 12वें मैच में रजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 20 ओवर में 5 विकेट पर 175 रन बनाए। स्कोरकार्ड

धोनी ने 46 गेंद पर 75 रन की पारी खेली। अपनी पारी में धोनी ने 4 चौके और 4 छक्के जमाए।

धोनी के अलावा सुरेश रैना ने 36 रन बनाए तो वहीं ड्वेन ब्रावो (27) ने आखिरी समय में धोनी के साथ मिलकर तेजी से रन बनाकर सीएसके की टीम को 175 रन बनानें में खास भूमिका निभाई।

धोनी ने अपने आईपीएल करियर का 21वां अर्धशतक जमाया। धोनी ने पहले रैना के साथ चौथे विकेट के लिए 61 रन की पार्टनरशिप की तो वहीं ब्रावो के साथ पांचवें विकेट के लिए 56 रन की पार्टनरशिप कर सीएसके की टीम को बिखेरने से बचा दिया। स्कोरकार्ड

राजस्थान रॉयल्स की तरफ से जोफ्रा आर्चर को 2 विकेट और धवल कुलकर्णा के खाते में 1 विकेट आए। इसके साथ- साथ बेन स्टोक्स और जयदेव उनादकट को 1- 1 विकेट मिला।

IPL 2019: धोनी ने जमाया अर्धशतक, सीएसके की टीम को सम्मानजनक स्कोर की तरफ ले गए

धोनी ने अपने आईपीएल करियर का 21वां अर्धशतक जमा दिया है। धोनी ने 38 गेंद पर अर्धशतक जमाकर सीएसके की पारी को संभाल लिया है। स्कोरकार्ड

IPL 2019: रैना 36 रन बनाकर आउट, CSK 99/4 (15 ओवर)

 CSK 99/4 (15 ओवर)

धोनी 29

ड्वेन ब्रावो 10

स्कोरकार्ड

Advertisement

IPL 2019: रैना और धोनी की जोड़ी मैदान पर, सीएसके की टीम का स्कोर 3 विकेट पर 71 रन ( 11.3 ओवर)

शुरूआती विकेट गिरने के बाद सुरेश रैना और धोनी ने सीएसके की पारी को संभाल लिया है। दोनों ने अबतक 11.3 ओवर्स में 67 रन बना लिए हैं। धोनी 16 रन और रैना 31 रन बनाकर मैदान पर डटे हुए हैं।

सीएसके 71/3

स्कोरकार्ड

IPL 2019: चेन्नई सुपरकिंग्स के 3 विकेट आउट, 31/3 ( 6 ओवर)

चेन्नई सुपरकिंग्स  31/3 ( 6 ओवर)

धोनी 3*

रैना 6*

स्कोरकार्ड

IPL 2019: राजस्थान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करेगी चेन्नई सुपर किंग्स,धोनी ने किया प्लेइंग XI में बड़ा बदलाव

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान अंजिक्य रहाणे ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले जा रहे आईपीएल 2019 के 12वें मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। चेन्नई ने अपने प्लेइंग इलेवन में सिर्फ एक बदलाव किया है। हरभजन सिंह की जगह न्यूजीलैंड के स्पिन गेंदबाज मिचेल सेंटनर को मौका मिला है। वहीं राजस्थान की टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। 

टीमें

राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन): अजिंक्य रहाणे (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), संजू सैमसन, स्टीवन स्मिथ, बेन स्टोक्स, राहुल त्रिपाठी, कृष्णप्पा गौथम, जोफ्रा आर्चर, जयदेव उनादकट, श्रेयस गोपाल, धवल कुलकर्णी

चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): शेन वॉटसन, अंबाती रायडू, सुरेश रैना, केदार जाधव, एमएस धोनी (विकेटकीपर / कप्तान), ड्वेन ब्रावो, रवींद्र जडेजा, दीपक जहर, शार्दुल ठाकुर, मिशेल सैंटनर, इमरान ताहिर
 

Advertisement

IPL 2019: CSK Vs RR धोनी ने प्लेइंग इलेवन में किए एक बदलाव, देखिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI

31 मार्च। आईपीएल 2019 के 12वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने सीएसके खिलाफ टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है। सीएसके की टीम में एक बदलाव हुआ है तो वहीं राजस्थान की टीम में कोई बदलाव नहीं है।

चेन्नई सुपर किंग्स में मिचेल सेंटनर को हरभजन सिंह की जगह टीम में शामिल किया गया है। स्कोरकार्ड

राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन): अजिंक्य रहाणे (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), संजू सैमसन, स्टीवन स्मिथ, बेन स्टोक्स, राहुल त्रिपाठी, कृष्णप्पा गौथम, जोफ्रा आर्चर, जयदेव उनादकट, श्रेयस गोपाल, धवल कुलकर्णी

चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): शेन वॉटसन, अंबाती रायडू, सुरेश रैना, केदार जाधव, एमएस धोनी (w / कप्तान), ड्वेन ब्रावो, रवींद्र जडेजा, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, इमरान ताहिर

IPL 2019: राजस्थान रॉयल्स ने CSK के खिलाफ टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया

IPL 2019: राजस्थान रॉयल्स ने CSK के खिलाफ टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। स्कोरकार्ड

IPL 2019: राजस्थान रॉयल्स बनाम सीएसके ( सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा विकेट)

चेन्नई, 31 मार्च | चेन्नई सुपर किंग्स इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन के एक अहम मैच में आज यहां एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स से भिड़ेगी।

आईपीएल में दोनों टीमों का रिकॉर्ड

दोनों टीमों के बीच आईपीएल में अबतक 20 मैच हुए हैं जिसमें 12 मैच चेन्नई की टीम जीतने में सफल रही है तो वहीं 8 मैच में राजस्थान रॉयल्स की टीम जीतने मे सफल रही है।

चेन्नई के मैदान पर दोनों टीमों के बीच 6 मैच हुए हैं जिसमें 5 मैच में सीएसके और 1 मैच राजस्थान रॉयल्स की टीम जीत पाई है।

कहां होगा मैच
चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा।

लाइव 
मैच का लाइव टेलीकास्ट रात 8 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा तो वहीं ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हॉट स्टार पर होगा।

राजस्थान रॉयल्स बनाम सीएसके ( सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा विकेट)

CSK के लिए सर्वाधिक रन: 598 (सुरेश रैना)

RR के लिए सर्वाधिक रन: 321 (अजंक्य रहाणे)

CSK के लिए सर्वाधिक विकेट: 13 (ड्वेन ब्रावो)

RR के लिए सर्वाधिक विकेट: 3 (श्रेयस गोपाल)

Advertisement

IPL 2019: CSK Vs RR, जानिए कब,कहां और किस चैनल पर होगा लाइव टेलीकास्ट, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग

चेन्नई, 31 मार्च | चेन्नई सुपर किंग्स इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन के एक अहम मैच में आज यहां एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स से भिड़ेगी।

आईपीएल में दोनों टीमों का रिकॉर्ड

दोनों टीमों के बीच आईपीएल में अबतक 20 मैच हुए हैं जिसमें 12 मैच चेन्नई की टीम जीतने में सफल रही है तो वहीं 8 मैच में राजस्थान रॉयल्स की टीम जीतने मे सफल रही है।

चेन्नई के मैदान पर दोनों टीमों के बीच 6 मैच हुए हैं जिसमें 5 मैच में सीएसके और 1 मैच राजस्थान रॉयल्स की टीम जीत पाई है।

कहां होगा मैच
चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा।

लाइव 
मैच का लाइव टेलीकास्ट रात 8 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा तो वहीं ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हॉट स्टार पर होगा।

राजस्थान रॉयल्स बनाम सीएसके ( सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा विकेट)

CSK के लिए सर्वाधिक रन: 598 (सुरेश रैना)

RR के लिए सर्वाधिक रन: 321 (अजंक्य रहाणे)

CSK के लिए सर्वाधिक विकेट: 13 (ड्वेन ब्रावो)

RR के लिए सर्वाधिक विकेट: 3 (श्रेयस गोपाल)

CSK vs RR: चेन्नई सुपर किंग्स VS राजस्थान रॉयल्स,किस टीम को मिली है ज्यादा जीत,देखें आंकड़े

चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच अब तक आईपीएल में कुल 20 मैच खेले गए हैं। जिसमें से चेन्नई ने 12 और राजस्थान ने 8 मैचों में जीत हासिल की है। वहीं अगर मैदान में रिकॉर्ड की की बात की जाए तो राजस्थान की टीम ने एम चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई की टीम को 2008 के बाद से नहीं हराया है। 

प्रीव्यू - चेन्नई सुपर किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स

आईपीएल के 12वें सीजन में शुरुआती दो मैच जीतकर आत्मविश्वास से लबरेज चेन्नई सुपर किंग्स रविवार को यहां एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ होने वाले अपने तीसरे मुकाबले को जीतकर तालिका में शीर्ष पर पहुंचना चाहेगी।

मौजूदा चैम्पियन चेन्नई दो मैचों में जीत दर्ज तालिका में दूसरे स्थान पर है जबकि अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली राजस्थान को अपने शुरुआती दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। 

इस बीच, सबकी नजरें एक बार फिर चेन्नई की विकेट पर लगी होंगी, जहां सीजन के उद्धघाटन मुकाबले में दोनों टीमों को मिलाकर केवल 141 रन ही बने थे। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम चेन्नई के खिलाफ इस विकेट पर मात्र 70 रन पर ढेर हो गई थी। 

दूसरी तरफ राजस्थान की टीम शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ दो विकेट पर 198 रन बनाने के बावजूद इस स्कोर का बचाव नहीं कर पाई थी।

गेंदबाजी में श्रेयस गोपाल (27 रन पर तीन विकेट) को छोड़कर और कोई गेंदबाज ज्यादा प्रभाव नहीं डाल़ पाए थे। 

बल्लेबाजी में संजू सैमसन ने पिछले मैच में शतक लगाया था और टीम को एक बार फिर उनसे ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी। 

दूसरी ओर, महेंद्र सिंह की धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई ने विषम परिस्थितियों में लाजवाब प्रदर्शन किया है। 

अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिह, इमरान ताहिर और हरफनमौला खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो ने पिछले दोनों मैच में गजब का प्रदर्शन किया है। ताहिर और ब्रावो ने पिछले दो मैचों में दो-दो जबकि हरभजन और रवींद्र जडेजा ने तीन-तीन विकेट चटकाए हैं। 

चेन्नई का विकेट पिछले मैच में स्पिनरों के लिए मददगार रही थी और धोनी जडेजा, ताहिर और हरभजन की तिकड़ी के साथ एक बार फिर मैदान में उतर सकते हैं। 

बल्लेबाजी में शेन वाटसन, केदार जाधव, ब्रावो और धोनी के जरिये चेन्नई किसी भी लक्ष्य को हासिल कर सकता है। 

टीमें (संभावित) :

चेन्नई : अंबाती रायडू, शेन वाटसन, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, दीपक चाहर, शार्दूल ठाकुर, हरभजन सिंह, इमरान ताहिर, मुरली विजय, ध्रुव शौरी, फाफ डु प्लेसिस, रुतुराज गायकवाड़, मिशेल सेंटनर, डेविड विली, सैम बिलिंग्स, समीर, मोनू कुमार, कर्ण शर्मा, केएम आसिफ, मोहित शर्मा।

राजस्थान : अजिंक्य रहाणे (कप्तान), कृष्णप्पा गौतम, संजू सैमसन, श्रेयस गोपाल, आर्यमान बिड़ला, एस. मिधुन, प्रशांत चोपड़ा, स्टुअर्ट बिन्नी, राहुल त्रिपाठी, बेन स्टोक्स, स्टीव स्मिथ, जोस बटलर, जोफरा आर्चर, ईश सोढ़ी, धवल कुलकर्णी, महिपाल लोमरोर, जयदेव उनादकट, वरुण एरॉन, ओशेन थॉमस, शशांक सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, शुभम रंजाने, मनन वोहरा, एश्टन टर्नर, रियान पराग। 

 

Advertisement
Load More

चेन्नई, 31 मार्च - इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन में शुरुआती दो मैच जीतकर आत्मविश्वास से लबरेज चेन्नई सुपर किंग्स रविवार को यहां एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ होने वाले अपने तीसरे मुकाबले को जीतकर तालिका में शीर्ष पर पहुंचना चाहेगी।

मौजूदा चैम्पियन चेन्नई दो मैचों में जीत दर्ज तालिका में दूसरे स्थान पर है जबकि अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली राजस्थान को अपने शुरुआती दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। 

Advertisement

Tags

IPL 2019

RELATED ARTICLES

Advertisement