IPL 2019: किंग्स इलेवन पंजाब ने मुंबई इंडियंस को 8 विकेट से हराया
-
Vishal Bhagat2019-03-30 10:39:27 - LAST UPDATED : Sat 30, 2019 07:43 0thIST
मोहाली, 30 मार्च - किंग्स इलेवन पंजाब की टीम शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन के अहम मुकाबले में यहां आईएस बिंद्रा स्टेडियम में मुंबई इंडियंस से… Read More
Key Events
Scorecard
- #KXIPvMI: मयंक अग्रवाल को मिला प्लेयर ऑफ़ दा मैच का अवार्ड
- IPL 2019: केएल राहुल की शानदार अर्धशतकीय पारी, मुंबई को पंजाब ने 8 विकेट से हराया
- IPL 2019: KXIP Vs MI: पंजाब को जीत के लिए 24 गेंद पर 25 रनों की दरकार, केएल राहुल का अर्धशतक
- IPL 2019: KXIPvMI: किंग्स इलेवन पंजाब 103/1 ( 12 ओवर)
- IPL 2019: KXIP Vs MI, क्रिस गेल 40 रन बनाकर आउट, KXIP का पहला विकेट गिरा
#KXIPvMI: मयंक अग्रवाल को मिला प्लेयर ऑफ़ दा मैच का अवार्ड
#IPL2019 केएल राहुल की शानदार अर्धशतकीय पारी, मुंबई को पंजाब ने 8 विकेट से हराया - https://t.co/8ru6ZIHPVj #KXIPvsMI pic.twitter.com/PFbv45VzaY
— cricketnmore (@cricketnmore) March 30, 2019
IPL 2019: केएल राहुल की शानदार अर्धशतकीय पारी, मुंबई को पंजाब ने 8 विकेट से हराया
30 मार्च। केएल राहुल (71), क्रिस गेल (40) और मयंक अग्रवाल (43) की शानदार पारियों के बदौलत किंग्स इलेवन पंजाब ने मुंबई इंडियंस को 8 विकेट से हरा दिया। स्कोरकार्ड
मुंबई के द्वारा दिए गए 177 रन के लक्ष्य को किंग्स इलेवन पंजाब ने 18.3 ओवर में 2 विेकेट खोकर हासिल कर लिया। किंग्स इलेवन पंजाब के ओपनर क्रिस गेल और केएल राहुल ने पहले विकेट के लिए 53 रन की साझेदारी की।
क्रिस गेल 40 रन बनाकर आउट हुए। क्रिस गेल के आउट होने के बाद केएल राहुल के साथ मयंक अग्रवाल ने जमकर बल्लेबाजी की और दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 64 रनों की साझेदारी की।
मयंक अग्रवाल 21 गेंद पर 43 रन बनाकर आउट हुए। मयंक अग्रवाल के आउट होने के बाद डेविड मिलर और केएल राहुल ने संभल कर पारी को आगे बढ़ाया और पंजाब को लक्ष्य तक पहुंचा दिया।
केएल राहुल 71 रन पर नाबाद रहे तो वहीं डेविड मिलर 15 रन बनाकर अवजित रहे। मुबंई इंडियंस के तरफ से क्रुणाल पांड्या के खाते में 2 विकेट आए।
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मेहमान टीम ने पूरे 20 ओवर खेले और सात विकेट गंवाकर पंजाब को 177 रनों का लक्ष्य दिया।
मुंबई इंडियंस की तरफ से डीकॉक ने 60 रन बनाए तो वहीं रोहित शर्मा 32 रन बनाकर आउट हुए। पंजाब की ओर से शमी, विलोजेन और अश्विन ने दो-दो विकेट लिए जबकि टाई को एक विकेट मिला।
IPL 2019: KXIP Vs MI: पंजाब को जीत के लिए 24 गेंद पर 25 रनों की दरकार, केएल राहुल का अर्धशतक
केएल राहुल ने आईपीएल करियर का 10वां अर्धशतक जमा दिया है। अब पंजाब को जीत के लिए 24 गेंद पर 25 रनों की दरकार है। स्कोरकार्ड
IPL 2019: KXIPvMI: किंग्स इलेवन पंजाब 103/1 ( 12 ओवर)
KXIP 103/1 ( 12 ओवर)
केएल राहुल 25*
मयंक अग्रवाल 33*
IPL 2019: KXIP Vs MI, क्रिस गेल 40 रन बनाकर आउट, KXIP का पहला विकेट गिरा
क्रिस गेल 40 रन बनाकर क्रुणाल पांड्या की गेंद पर लॉग ऑन पर हार्दिक पांड्या ने कैच लपककर किंग्स इलेवन पंजाब को पहला झटका दिया। गेल ने 24 गेंद पर 40 रन की पारी खेली। अपनी पारी में गेल ने 3 चौके और 4 छक्के जमाए। स्कोरकार्ड
मोहाली, 30 मार्च - किंग्स इलेवन पंजाब की टीम शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन के अहम मुकाबले में यहां आईएस बिंद्रा स्टेडियम में मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी।
टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में मांकडिंग विवाद की छाया में राजस्थान को हराने वाली पंजाब की टीम को दूसरे मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों 28 रन की हार का सामना करना पड़ा था।
किंग्स इलेवन पंजाब के लिए शुरूआती दोनों मैच उतार-चढ़ाव से भरे रहे। पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर को मांकडिंग करने के लिए कप्तान रविचंद्रन अश्विन की आलोचना हुई।
RELATED ARTICLES
Cricket Special Today
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
-
- 21 hours ago