Advertisement
Advertisement
Advertisement

IPL 2019: सनराइजर्स हैदराबादन ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 118 रनों से दी मात

  • Vishal Bhagat2019-03-31 09:22:58
  • LAST UPDATED : Sun 31, 2019 07:33 0stIST

हैदराबाद,31 मार्च - इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण में अपनी पहली जीत दर्ज करने वाली सनराइजर्स हैदराबाद रविवार को यहां राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले अपने… Read More

इस हार को पचाना बहुत मुश्किल है - कोहली

कोहली ने मैच के बाद कहा, "हमारे लिए यह सबसे शर्मनाक हारों में से एक थी। इस हार को पचाना बहुत मुश्किल है। हमारे लिए पहली गेंद से लेकर आखिरी विकेट गिरने तक कुछ भी अच्छा नहीं गुजरा।" 

उन्होंने कहा, " हैदराबाद ने शानदार प्रदर्शन से हमें सभी विभागों में मात दी। उन्होंने (हैदराबाद) ने दिखाया कि वे एक चैम्पियन टीम है। वे पिछली बार फाइनल में पहुंचे थे और उन्होंने 2016 में हमें हराया था। इसका पूरा श्रेय वार्नर और बेयरस्टो की जोड़ी को जाता है।"

कोहली ने कहा, "मैच के दौरान हमने कुछ प्रयोग किए। मुझे लगा कि एबी के साथ नंबर पर तीन पर बल्लेबाजी करके विपक्षी टीम को दबाव में लाया जा सकता है। हमारे पास अभी भी 11 मैच बाकी हैं और मुझे उम्मीद है कि हम आगे जीत की लय हासिल करेंगे।" 

Advertisement

स्कोरकार्ड - सनराइज़र्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 118 रनों से हराया

सनराइज़र्स हैदराबाद - 231/2 (20)

जॉनी बेयर्सटो - 114 (56), डेविड वार्नर - 100* (55), विजय शंकर - 9 (3), यूसुफ पठान - 6 (6)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर गेंदबाजी

मोईन अली - 0/29, उमेश यादव - 0/47, युज़वेंद्र चहल - 1/44, मोहम्मद सिराज - 0/38, प्रयास रे बर्मन - 0/56, कॉलिन डी ग्रैंडहोम - 0/16

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर - 113/10 (19.5)

पार्थिव पटेल - 11 (8), शिमरोन हेट्मेयर - 9 (9), विराट कोहली - 3 (10), एबी डी विलियर्स - 1 (2), मोईन अली - 2 (8), शिवम दुबे - 5 (7), कॉलिन डी ग्रैंडहोम - 37 (32), प्रयास रे बर्मन - 19 (24), प्रयास रे बर्मन - 14 (9), मोहम्मद सिराज - 3* (8), युज़वेंद्र चहल - 1/3

सनराइज़र्स हैदराबाद गेंदबाजी

भुवनेश्वर कुमार - 0/25, मोहम्मद नबी - 4/11, संदीप शर्मा - 3/19, सिद्धार्थ कौल - 0/16, राशिद ख़ान - 0/25, विजय शंकर - 2/13

 

#SRHvRCB जॉनी बेयरस्टो को मिला प्लेयर ऑफ़ दा मैच का अवार्ड

IPL 2019: सनराइजर्स हैदराबाद की बैंगलोर पर 118 रनों से रिकॉर्डतोड़ जीत

31 मार्च। सनराइजर्स हैदराबाद के स्पिन गेंदबाज मोहम्मद नबी शानदार गेंदबाजी और डेविड वॉर्नर- जॉनी बेयरस्टो की तूफानी शतकीय पारी के दम हैदराबाद ने आरसीबी को रिकॉर्ड 118 रनों से हरा दिया। स्कोरकार्ड

बैंगलोर की पूरी टीम 113 रन पर आउट हो गई।

आपको बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 20 ओवर में 2 विकेट पर 231 रन बनाए थे जिसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी बैंगलोर की टीम गेंदबाज मोहम्मद नबी के सामने नस्मस्तक नजर आई।

मोहम्मद नबी ने 4 ओवर की गेंदबाजी कर 11 रन देकर 4 विकेट लेने में सफल रहे। मोहम्मद नबी ने पार्थिव पटेल, एबी डीविलियर्स, शिवम दुबे और हेटमायर को आउट कर आरसीबी के लिए लक्ष्य काफी मुश्किल कर दिया।

वहीं दूसरी ओर संदीप शर्मा ने विराट कोहली को आउट कर आरसीबी की उम्मीद पर पानी फेर दिया। विराट कोहली केवल 3 रन ही बना सके तो वहीं एबी डीविलियर्स केवल 1 रन ।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से सबसे ज्यादा रन कोलिन डी ग्रैंडहोम ने बनाया। कोलिन डी ग्रैंडहोम ने 37 रनों की पारी खेली। हैदराबाद के लिए 4 विकेट मोहम्मद नबी, 2 विकेट संदीप शर्मा  और 3 विकेट रन आउट के तौर पर गिरे।

गौरतलब है कि डेविड वॉर्नर के नाबाद 100 रन और जॉनी बेयरस्टो के शानदार 114 रन की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 20 ओवर में 2 विकेट पर 231 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था।

Advertisement

SRH vs RCB: सनराइजर्स हैदराबाद ने आरसीबी को 118 रनों से रौंदा, ये तीन बने जीत के हीरो

जॉनी बेयरस्टो (114) औऱ डेविड वॉर्नर (100) के शानदार शतक और मोहम्मद नबी की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 118 रनों से हरा दिया।  देखें स्कोरकार्ड

IPL 2019: हैदराबाद के गेंदबाज संदीप शर्मा ने कोहली को आउट कर आईपीएल का बनाया सबसे शानदार रिकॉर्ड

आईपीएल में संदीप शर्मा ने कोहली को 6 दफा आउट करने में सफल रहे हैं। संदीप शर्मा के अलावा नेहरा ने भी आईपीएल में कोहली को 6 मौकों पर आउट किया है। वहीं  धवल कुलकर्णी और मिशेल मैक्लेनाघन 4- 4 बार कोहली को आउट करने में सफल रहे हैं।

IPL 2019: मोईन अली हुए रन आउट, 5 विकेट आउट

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम लड़खड़ा सी गई है। टॉप के 5 बल्लेबाज लाइन से आउट हो गए हैं। मोईन अली 2 रन बनाकर रन आउट हुए। स्कोरकार्ड

Advertisement

IPL 2019: विराट कोहली 3 रन बनाकर आउट, बैंगलोर 30/4 (6.1)

विराट कोहली को संदीप शर्मा ने डेविड वॉर्नर के हाथों कैच कराकर बैंगलोर की टीम को चौथा झटका दिया है। विराट कोहली केवल 3 रन ही बना सके। स्कोरकार्ड

IPL 2019: एबी डीविलियर्स बोल्ड, 3 विकेट गिरे बैंगलोर के

 एबी डीविलियर्स को मोहम्मद नबी ने बोल्ड कर बैंगलोर को बड़ा झटका दिया है। 

बैंगलोर 24/3 ( 5 ओवर) स्कोरकार्ड

पार्थिव पटेल 11 रन ( मोहम्मद नबी ने किया आउट)

शिरमोन हेटमेयर 9 रन स्टंप बेयरस्टो बॉलिंग मोहम्मद नबी

एबी बोल्ड 1 रन  बोल्ड मोहम्मद नबी

IPL 2019: जॉनी बेयरस्टो और डेनिड वॉर्नर का तूफानी शतक, RCB को जीत के लिए 232 रनों की दरकार

31 मार्च। आईपीएल 2019 के 11वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के ओपनर बल्लेबाजों ने धमाकेदार पारी खेली। जॉनी बेयरस्टो ने कमाल करते हुए शानदार 114 रन की पारी खेली। बेयरस्टो के साथ - साथ डेविड वॉर्नर ने भी 100 रनों नाहबाद तूफानी पारी खेली स्कोरकार्ड

सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 2 विकेट पर 231 रन बनाए। यह आईपीएल में हैदराबाद का सबसे बड़ा टीम स्कोर है।

दोनों ने पहले विकेट के लिए 185 रन की साझेदारी की। जॉनी बेयरस्टो के आउट होने के बाद डेविड वॉर्नर ने धमाकेदार बल्लेबाजी करने का सिलसिला जारी रखा। 

हैदराबाद के खिलाफ बैंगलोर के गेंदबाज कोई खास नहीं कर पाए जिसके कारण हैदराबाद के बल्लेबाज बड़े आसानी के शॉट खेल पा रहे थे। आरसीबी की तरफ से युजवेंद्र चहल के खाते में 1 विकेट आए।

इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान कोहली ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया था लेकिन हैदराबाद के ओपनर्स ने शुरूआत से ही धमाकेदार बल्लेबाजी कर कप्तान कोहली के हर एक फैसले पर पानी फेर दिया।

IPL 2019 जॉनी बेयरस्टो का धमाकेदार शतक, सनराइजर्स हैदराबाद के लिए बना दिया ऐसा रिकॉर्ड

आरसीबी को जीत के लिए अब 20 ओवर में 232 रन बनानें होंगे। आरसीबी के लिए एक बार फिर कोहली और डीविलियर्स पर मैच जीताने का दबाव होगा।

Advertisement

IPL 2019: जॉनी बेयरस्टो का धमाकेदार शतक, कोहली के गेंदबाजों की जमकर धुनाई

जॉनी बेयरस्टो ने आईपीएल करयिर का पहला शतक ठोक दिया है। जॉनी बेयरस्टो ने केवल 52 गेंद पर शतक ठोक दिया है।

स्कोरकार्ड

IPL 2018: बेयरस्टो-वॉर्नर की तूफानी पारी,SRH का स्कोर 14 ओवर में 160 के पार

 जॉनी बेयरस्टो औऱ डेविड वॉर्नर की ओपनिंग जोड़ी की तूफानी बल्लेबाजी के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 160 के पार पहुंच गया है। बेयरस्टो आईपीएल में अपने पहले शतक की ओर अग्रसर हैं। 

IPL 2019: डेविड वॉर्नर का भी अर्धशतक, लगातार 3 अर्धशतक

डेविड वॉर्नर ने इस आईपीएल में तीसरा अर्धशतक जमा दिया है। हैदराबाद की टीम ने 13 ओवर में 145 रन बना लिए हैं।

स्कोरकार्ड

Advertisement

IPL 2019: डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो ने रचा इतिहास, आईपीएल में ऐसा कमाल करने वाली पहली जोड़ी बनी

31 मार्च। जॉनी बेयरस्टो और डेनिड वॉर्नर आईपीएल के इतिहास में लगातार 3 मौकों पर 100 रन या उससे ज्यादा रनों की ओपनिंग साझेदारी करने का कमाल कर दिखाया है। दोनों ने जबरदस्त बल्लेबाजी की और आरसीबी के गेंदबाजों की जमकर धुनाई कर रहे हैं।  स्कोरकार्ड

IPL 2019 SRHvRCB: जॉनी बेयरस्टो का अर्धशतक, SRH 89/0 ( 9 ओवर)

जॉनी बेयरस्टो ने आईपीएल करियर का पहला अर्धशतक जमा दिया है। डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो धमाकेदार शुरूआत की है और 9 ओवर में 89 रन की साझेदारी कर ली है।  स्कोरकार्ड

IPL 2019: डेविड वॉर्नरऔर बेयरस्टो की तेज शुरूआत, सनराइजर्स हैदराबाद  59/0 ( 6 ओवर)

सनराइजर्स हैदराबाद  59/0 ( 6 ओवर)

डेविड वॉर्नर 27*

जॉनी बेयरस्टो 32*

 स्कोरकार्ड

Advertisement

IPL 2019: सनराइजर्स को बड़ा झटका,RCB के खिलाफ मुकाबले से बाहर हुए कप्तान केन विलियमसन

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को बड़ा झटका लगा है। नियमित कप्तान पूरी तरफ फिट नहीं होने के कारण आरसीबी के खिलाफ इस मैच से बाहर हो गए हैं। विलियमसन की जगह भुवनेश्वर कुमार को कप्तानी मिली है। प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए गए हैं। विलियमसन की जगह मोहम्मद नबी और शाहबाज नदीम की जगह दीपक हुडा को मौका मिला है। 

IPL 2019 आरसीबी के लिए डेब्यू करने वाले प्रायास रे बर्मन ने बनाया रिकॉर्ड, सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी बने

आरसीबी के लिए डेब्यू करने वाले प्रायास रे बर्मन ने एक खास रिकॉर्ड आईपीएल में बना लिया है। प्रायास रे बर्मन आईपीएल में सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। प्रायास रे बर्मन ने केवल 16 साल और 157 दिन के के दौरान आईपीएल में डेब्यू किया है। स्कोरकार्ड

इससे पहले यह रिकॉर्ड मुजीब उर रहमान के नाम था जिन्होंने 17 साल 11 दिन के दौरान आईपीएल में डेब्यू किया था।

IPL 2019: सनराइजर्स हैदराबादन बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, दोनों टीमों में हुए बदलाव, जानिए प्लेइंग XI

31 मार्च। आईपीएल 2019 के 11वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है। स्कोरकार्ड

चोट के कारण केन विलियमसन एक बार फिर मैच से बाहर हैं और भुवनेश्वर कुमार कप्तानी कर रहे हैं। हैदराबाद की टीम में दो बदलाव हुए हैं। 

विलियमसन और नदीम के स्थान पर हुड्डा और मोहम्मद नबी को हैदराबाद की टीम में शामिल किया गया है। वहीं बैंगलोर की टीम में में एक बदलाव है। नवदीप सैनी आजका मैच नहीं खेल रहे हैं और उनकी जगह प्रियम बर्मन को मौका मिला है।

प्लेइंग XI

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (प्लेइंग इलेवन): पार्थिव पटेल (डब्ल्यू), मोइन अली, विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, शिम्रोन हेटमेयर, कॉलिन डी ग्रैंडहोमे, शिवम दूबे, प्रियम बर्मन, युजवेंद्र चहल, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज

सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन): डेविड वार्नर, जॉनी बेयरस्टो (कप्तान), विजय शंकर, मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, यूसुफ पठान, राशिद खान, मोहम्मद नबी, भुवनेश्वर कुमार (सी), संदीप शर्मा, सिद्दार्थ कौल

Advertisement

IPL 2019: SRHvRCB: RCB ने हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया

  RCB ने हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया।

स्कोरकार्ड

IPL 2019: SRH Vs RCB , किस खिलाड़ी ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन और चटकाए हैं सबसे ज्यादा विकेट

31 मार्च। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आज इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के एक मुकाबले में यहां राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर का सामना करेगी।

दोनों टीमों का रिकॉर्ड आईपीएल में

दोनों टीमों के बीच अबतक 13 मैच आईपीएल में खेले गए हैं जिसमें  7 मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने 7 मैच और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम को 5 मैच में जीत हासिल हुई है। एक मैच बिना कोई परिणाम का रहा है। वहीं हैदराबाद में दोनों टीमों के बीच 6 मैच खेले गए हैं जिसमें 5 में हैदराबाद और 1 मैच में बैंगलोर की टीम को जीत मिली है।

किस खिलाड़ी ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन

SRH के लिए सर्वाधिक रन: 462 (डेविड वार्नर)

RCB के लिए सर्वाधिक रन: 485 (विराट कोहली)

SRH के सर्वाधिक विकेट: 12 (भुवनेश्वर कुमार)

RCB के लिए सर्वाधिक विकेट: 8 (युजवेंद्र चहल)

कहां होंगे मैच
राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, हैदराबाद

लाइव टेलीकास्ट

शाम 4 बजे से होगा। मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा तो वहीं लाइव ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हॉट स्टार पर होगा।

IPL 2019: SRH Vs RCB जानिए कहां देखें, किस चैनल पर और ऑनलाइन LIVE स्ट्रीमिंग

31 मार्च। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आज इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के एक मुकाबले में यहां राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर का सामना करेगी।

दोनों टीमों का रिकॉर्ड आईपीएल में

दोनों टीमों के बीच अबतक 13 मैच आईपीएल में खेले गए हैं जिसमें  7 मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने 7 मैच और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम को 5 मैच में जीत हासिल हुई है। एक मैच बिना कोई परिणाम का रहा है।
वहीं हैदराबाद में दोनों टीमों के बीच 6 मैच खेले गए हैं जिसमें 5 में हैदराबाद और 1 मैच में बैंगलोर की टीम को जीत मिली है।

कहां होंगे मैच
राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, हैदराबाद

लाइव टेलीकास्ट

शाम 4 बजे से होगा। मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा तो वहीं लाइव ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हॉट स्टार पर होगा।

Advertisement

IPL 2019: SRH Vs RCB : STATS किस टीम का पलड़ा है भारी, जानिए

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आज इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के एक मुकाबले में यहां राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर का सामना करेगी।

दोनों टीमों का रिकॉर्ड आईपीएल में

दोनों टीमों के बीच अबतक 13 मैच आईपीएल में खेले गए हैं जिसमें  7 मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने 7 मैच और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम को 5 मैच में जीत हासिल हुई है। एक मैच बिना कोई परिणाम का रहा है।
वहीं हैदराबाद में दोनों टीमों के बीच 6 मैच खेले गए हैं जिसमें 5 में हैदराबाद और 1 मैच में बैंगलोर की टीम को जीत मिली है।

कहां होंगे मैच
राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, हैदराबाद

लाइव टेलीकास्ट

शाम 4 बजे से होगा। मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा तो वहीं लाइव ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हॉट स्टार पर होगा।

 

सनराइजर्स हैदराबादन बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (प्रीव्यू)

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण में अपनी पहली जीत दर्ज करने वाली सनराइजर्स हैदराबाद रविवार को यहां राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले अपने दूसरे घरेलू मुकाबले में भी जीत की लय कायम रखना चाहेगी।

बेंगलोर की टीम ने इस सीजन में अबतक दो मैच खेले हैं और दोनों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में हैदराबाद के खिलाफ उसकी राह कतई आसान नहीं होगी, क्योंकि हैदराबाद को अपने घरेलू दर्शकों का समर्थन मिलेगा और दूसरा शुक्रवार रात को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पांच विकेट से मिली जीत के बाद से उसका आत्मविश्वास काफी बढ़ा हुआ है। 

हैदराबाद की पिच धीमी रहने की उम्मीद है जैसा कि पिछले मैच में थी। शुक्रवार को यहां हुए मैच के बाद डेविड वार्नन ने कहा था कि यहां बल्लेबाजी करना आसान नहीं है, लेकिन संजू सैमसन ने शतक लगाकर दिखा दिया है कि वह एक अच्छे बल्लेबाज हैं। 

हैदराबाद को एक बार फिर वार्नर के अलावा जॉनी बेयरस्टो और विजय शंकर से अच्छी बल्लेबाजी की उम्मीद होगी, जिन्होंने पिछले मैच में उपयोगी पारियां खेलकर टीम को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया था। 

दूसरी तरफ बेंगलोर की टीम को अपनी बल्लेबजी मजबूत करने की जरूरत है। टीम अपने पहले मैच में मात्र 70 रनों पर ढेर हो गई थी, जबकि मुंबई इंडियंस के खिलाफ दूसरे मैच में वह 187 रनों का लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई थी। 

दूसरे मैच में तो टीम अब्राहम डिविलियर्स के नाबाद 70 रनों के बावजूद लक्ष्य से दूर रह गई थी।

गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल ने पिछले मैच में चार विकेट लिए थे और टीम को एक बार फिर उनसे ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी। 

टीमें (संभावित:)

हैदराबाद : केन विलियम्सन (कप्तान), डेविड वार्नर, अभिषेक शर्मा, जॉनी बेयरस्टो, खलील अहमद, रिकी भुई, बासिल थम्पी, श्रीवत्स गोस्वामी, मार्टिन गुप्टिल, दीपक हुड्डा, सिद्धार्थ कौल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद नबी, शहबाज नदीम, टी. नटराजन, मनीष पांडे, यूसुफ पठान, राशिद खान, रिद्धिमान साहा, संदीप शर्मा, विजय शंकर, शाकिब अल हसन और बिली स्टेनलेक। 

Load More

हैदराबाद,31 मार्च - इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण में अपनी पहली जीत दर्ज करने वाली सनराइजर्स हैदराबाद रविवार को यहां राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले अपने दूसरे घरेलू मुकाबले में भी जीत की लय कायम रखना चाहेगी।

बेंगलोर की टीम ने इस सीजन में अबतक दो मैच खेले हैं और दोनों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में हैदराबाद के खिलाफ उसकी राह कतई आसान नहीं होगी, क्योंकि हैदराबाद को अपने घरेलू दर्शकों का समर्थन मिलेगा और दूसरा शुक्रवार रात को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पांच विकेट से मिली जीत के बाद से उसका आत्मविश्वास काफी बढ़ा हुआ है। 

Tags

IPL 2019

RELATED ARTICLES