IPL 2019: सनराइजर्स हैदराबादन ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 118 रनों से दी मात
-
Vishal Bhagat2019-03-31 09:22:58 - LAST UPDATED : Sun 31, 2019 07:33 0stIST
हैदराबाद,31 मार्च - इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण में अपनी पहली जीत दर्ज करने वाली सनराइजर्स हैदराबाद रविवार को यहां राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले अपने… Read More
Key Events
Scorecard
- इस हार को पचाना बहुत मुश्किल है - कोहली
- स्कोरकार्ड - सनराइज़र्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 118 रनों से हराया
- #SRHvRCB जॉनी बेयरस्टो को मिला प्लेयर ऑफ़ दा मैच का अवार्ड
- IPL 2019: सनराइजर्स हैदराबाद की बैंगलोर पर 118 रनों से रिकॉर्डतोड़ जीत
- SRH vs RCB: सनराइजर्स हैदराबाद ने आरसीबी को 118 रनों से रौंदा, ये तीन बने जीत के हीरो
इस हार को पचाना बहुत मुश्किल है - कोहली
कोहली ने मैच के बाद कहा, "हमारे लिए यह सबसे शर्मनाक हारों में से एक थी। इस हार को पचाना बहुत मुश्किल है। हमारे लिए पहली गेंद से लेकर आखिरी विकेट गिरने तक कुछ भी अच्छा नहीं गुजरा।"
उन्होंने कहा, " हैदराबाद ने शानदार प्रदर्शन से हमें सभी विभागों में मात दी। उन्होंने (हैदराबाद) ने दिखाया कि वे एक चैम्पियन टीम है। वे पिछली बार फाइनल में पहुंचे थे और उन्होंने 2016 में हमें हराया था। इसका पूरा श्रेय वार्नर और बेयरस्टो की जोड़ी को जाता है।"
कोहली ने कहा, "मैच के दौरान हमने कुछ प्रयोग किए। मुझे लगा कि एबी के साथ नंबर पर तीन पर बल्लेबाजी करके विपक्षी टीम को दबाव में लाया जा सकता है। हमारे पास अभी भी 11 मैच बाकी हैं और मुझे उम्मीद है कि हम आगे जीत की लय हासिल करेंगे।"
स्कोरकार्ड - सनराइज़र्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 118 रनों से हराया
सनराइज़र्स हैदराबाद - 231/2 (20)
जॉनी बेयर्सटो - 114 (56), डेविड वार्नर - 100* (55), विजय शंकर - 9 (3), यूसुफ पठान - 6 (6)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर गेंदबाजी
मोईन अली - 0/29, उमेश यादव - 0/47, युज़वेंद्र चहल - 1/44, मोहम्मद सिराज - 0/38, प्रयास रे बर्मन - 0/56, कॉलिन डी ग्रैंडहोम - 0/16
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर - 113/10 (19.5)
पार्थिव पटेल - 11 (8), शिमरोन हेट्मेयर - 9 (9), विराट कोहली - 3 (10), एबी डी विलियर्स - 1 (2), मोईन अली - 2 (8), शिवम दुबे - 5 (7), कॉलिन डी ग्रैंडहोम - 37 (32), प्रयास रे बर्मन - 19 (24), प्रयास रे बर्मन - 14 (9), मोहम्मद सिराज - 3* (8), युज़वेंद्र चहल - 1/3
सनराइज़र्स हैदराबाद गेंदबाजी
भुवनेश्वर कुमार - 0/25, मोहम्मद नबी - 4/11, संदीप शर्मा - 3/19, सिद्धार्थ कौल - 0/16, राशिद ख़ान - 0/25, विजय शंकर - 2/13
#SRHvRCB जॉनी बेयरस्टो को मिला प्लेयर ऑफ़ दा मैच का अवार्ड
#IPL2019 वॉर्नर, बेयरस्टो और मोहम्मद नबी का धमाकेदार परफॉर्मेंस, हैदराबाद ने बैंगलोर को 118 रनों से हराया - https://t.co/oeN0Rn08fp #SRHvRCB #SRHvsRCB pic.twitter.com/eilMPQfgRl
— cricketnmore (@cricketnmore) March 31, 2019
IPL 2019: सनराइजर्स हैदराबाद की बैंगलोर पर 118 रनों से रिकॉर्डतोड़ जीत
31 मार्च। सनराइजर्स हैदराबाद के स्पिन गेंदबाज मोहम्मद नबी शानदार गेंदबाजी और डेविड वॉर्नर- जॉनी बेयरस्टो की तूफानी शतकीय पारी के दम हैदराबाद ने आरसीबी को रिकॉर्ड 118 रनों से हरा दिया। स्कोरकार्ड
बैंगलोर की पूरी टीम 113 रन पर आउट हो गई।
आपको बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 20 ओवर में 2 विकेट पर 231 रन बनाए थे जिसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी बैंगलोर की टीम गेंदबाज मोहम्मद नबी के सामने नस्मस्तक नजर आई।
मोहम्मद नबी ने 4 ओवर की गेंदबाजी कर 11 रन देकर 4 विकेट लेने में सफल रहे। मोहम्मद नबी ने पार्थिव पटेल, एबी डीविलियर्स, शिवम दुबे और हेटमायर को आउट कर आरसीबी के लिए लक्ष्य काफी मुश्किल कर दिया।
वहीं दूसरी ओर संदीप शर्मा ने विराट कोहली को आउट कर आरसीबी की उम्मीद पर पानी फेर दिया। विराट कोहली केवल 3 रन ही बना सके तो वहीं एबी डीविलियर्स केवल 1 रन ।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से सबसे ज्यादा रन कोलिन डी ग्रैंडहोम ने बनाया। कोलिन डी ग्रैंडहोम ने 37 रनों की पारी खेली। हैदराबाद के लिए 4 विकेट मोहम्मद नबी, 2 विकेट संदीप शर्मा और 3 विकेट रन आउट के तौर पर गिरे।
गौरतलब है कि डेविड वॉर्नर के नाबाद 100 रन और जॉनी बेयरस्टो के शानदार 114 रन की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 20 ओवर में 2 विकेट पर 231 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था।
SRH vs RCB: सनराइजर्स हैदराबाद ने आरसीबी को 118 रनों से रौंदा, ये तीन बने जीत के हीरो
जॉनी बेयरस्टो (114) औऱ डेविड वॉर्नर (100) के शानदार शतक और मोहम्मद नबी की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 118 रनों से हरा दिया। देखें स्कोरकार्ड
हैदराबाद,31 मार्च - इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण में अपनी पहली जीत दर्ज करने वाली सनराइजर्स हैदराबाद रविवार को यहां राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले अपने दूसरे घरेलू मुकाबले में भी जीत की लय कायम रखना चाहेगी।
बेंगलोर की टीम ने इस सीजन में अबतक दो मैच खेले हैं और दोनों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में हैदराबाद के खिलाफ उसकी राह कतई आसान नहीं होगी, क्योंकि हैदराबाद को अपने घरेलू दर्शकों का समर्थन मिलेगा और दूसरा शुक्रवार रात को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पांच विकेट से मिली जीत के बाद से उसका आत्मविश्वास काफी बढ़ा हुआ है।