IPL 2019: किंग्स इलेवन पंजाब ने दिल्ली कैपिटल्स को 14 रनों से हराया
-
Cricketnmore Editorial 2019-04-01 14:15:07 - LAST UPDATED : Tue 02, 2019 09:39 0ndIST
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज सैम कुरैन ने अहम समय पर हैट्रिक लगा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण में पंजाब क्रिकेट संघ आई.एस. बिंद्रा स्टेडियम में सोमवार को… Read More
Key Events
Scorecard
- RECORD: सैम कुरेन ने रचा इतिहास, आईपीएल के इतिहास में ऐसा कारनामा करने वाले तीसरे गेंदबाज बने
- वीडियो रिपोर्ट : किंग्स इलेवन पंजाब ने दिल्ली कैपिटल्स को 14 रनों से हराया
- सैम कुरैन आईपीएल में हैट्रिक बनाने वाले सबसे युवा गेंदबाज़
- पंजाब ने दिल्ली को 14 रनों से हराया (स्कोरकार्ड)
- #KXIPvDC: सैम कुरैन को मिला प्लेयर ऑफ़ दा मैच का अवार्ड
RECORD: सैम कुरेन ने रचा इतिहास, आईपीएल के इतिहास में ऐसा कारनामा करने वाले तीसरे गेंदबाज बने
सैम कुरेन ने दिल्ली के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए आईपीएल 2019 की पहली हैट्रिक हासिल की। इस दौरान उन्होंने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। कुरेन ने हैट्रिक के दौरान तीनों बल्लेबाज हर्षल पटेल,कागिसो रबाडा और संदीप लामिछाने को 0 के स्कोर पर आउट किया। वह आईपीएल इतिहास के तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं,जिन्होंने ये कारनामा किया है।
इससे पहले 2013 में अमित मिश्रा सनराइजर्स हैदराबाद के लिए और 2014 में प्रवीण तांबे राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए ये कारनामा कर चुके हैं।
वीडियो रिपोर्ट : किंग्स इलेवन पंजाब ने दिल्ली कैपिटल्स को 14 रनों से हराया
वीडियो रिपोर्ट : किंग्स इलेवन पंजाब ने दिल्ली कैपिटल्स को 14 रनों से हराया
सैम कुरैन आईपीएल में हैट्रिक बनाने वाले सबसे युवा गेंदबाज़
सैम कुरैन आईपीएल में हैट्रिक बनाने वाले सबसे युवा गेंदबाज़ बन गए हैं। 20 साल और 302 दिनों की उम्र में, सैम क्यूरन यह कारनामा किया।
सैम करैन की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर किंग्स इलेवन पंजाब ने मोहाली में खेले गए आईपीएल 2019 के 13वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की टीम को 14 रनों से हरा दिया।
पंजाब ने दिल्ली को 14 रनों से हराया (स्कोरकार्ड)
किंग्स XI पंजाब - 166/9 (20)
लोकेश राहुल - 15 (11), सैम करण - 20 (10), मयंक अग्रवाल - 6 (9) सरफराज खान - 39 (29), डेविड मिलर - 43 (30), मंदीप सिंह - 29* (21), हार्दूस विल्जोएन - 1 (3), रविचंद्रनअश्विन - 3 (4), मुरुगन अश्विन - 1 (2), मोहम्मद शमी - 0 (1), मुजीब उर रहमान - 0* (0)
दिल्ली कैपिटल्स गेंदबाजी
कगिसो रबाडा - 2/32, क्रिस मॉरिस - 3/30, आवेश खान - 0/30,संदीप लामिछाने - 2/27, हर्षल पटेल - 0/37, हनुमा विहारी - 0/9
दिल्ली कैपिटल्स - 152/10 (19.2)
पृथ्वी शॉ - 0 (1), शिखर धवन - 30 (25), श्रेयस अय्यर - 28 (22), ऋषभ पंत - 39 (26), कॉलिन इनग्रॅम - 38 (29), क्रिस मॉरिस - 0 (1), हनुमा विहारी - 2 (5), हर्षल पटेल - 0 (2), कगिसो रबाडा - 0 (1), आवेश खान - 4* (3), संदीप लामिछाने - 0 (1)
किंग्स XI पंजाब गेंदबाजी
रविचंद्रनअश्विन - 2/31, सैम करण - 4/11, मोहम्मद शमी - 2/27, हार्दूस विल्जोएन - 1/22, मुजीब उर रहमान - 0/36, मुरुगन अश्विन - 0/19
#KXIPvDC: सैम कुरैन को मिला प्लेयर ऑफ़ दा मैच का अवार्ड
कुरैन ने कुल चार विकेट लिए जिसमें हैट्रिक शामिल है। उन्होंने 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर हर्षल पटेल (0) को आउट किया और फिर 20वें ओवर की शुरुआती दो गेंदों पर कागिसो रबाडा और संदीप लमिछाने के विकेट ले अपनी हैट्रिक पूरी की।
#IPL2019 #KXIPvsDC: सैम कुरैन ने ली IPL 2019 की पहली हैट्रिक, पंजाब ने दिल्ली को 14 रनों से हराया - https://t.co/G0ZYXw2lI4 pic.twitter.com/A6oEcrE4Tl
— cricketnmore (@cricketnmore) April 2, 2019
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज सैम कुरैन ने अहम समय पर हैट्रिक लगा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण में पंजाब क्रिकेट संघ आई.एस. बिंद्रा स्टेडियम में सोमवार को खेले गए मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 14 रनों से रोमांचक जीत दिलाई।
पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाए थे, लेकिन दिल्ली मजबूत स्थिति के बाद भी अंतिम ओवरों में बिखर गई और 19.2 ओवरों में 152 रन ही बना सकी।