×
    Advertisement

    LIVE BLOG पहला टेस्ट, तीसरा दिन: भारत बनाम बांग्लादेश

    • Saurabh Sharma2019-11-14 08:57:01
    • LAST UPDATED : Sat 16, 2019 09:38 0thIST

    टेस्ट की नंबर-1 टीम भारत को गुरुवार से छुपा रुस्तम समझी जाने वाली बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत करनी हैं, जिसका पहला मैच यहां के… Read More

    पहला टेस्ट: भारत ने बांग्लादेश को एक पारी और 130 रनों से दी मात, इन खिलाड़ियों ने किया शानदार परफॉर्मेंस

    16 नवंबर।  इंदौर टेस्ट मैच भारत की टीम तीसरे दिन जीतने में सफल रही। बांग्लादेश की टीम दूसरी पारी में केवल 213 रन ही बना सकी। भारत ने पहला टेस्ट एक पारी और 130 रन से जीतने का कमाल कर दिखाया। दूसरी पारी में बांग्लादेश की ओर से सबसे ज्यादा रन मुश्फिकुर रहीम ने बनाया। मुश्फिकुर 64 रन बनाकर अश्विन का शिकार बने। मुश्फिकुर के अलावा सिर्फ लिटन दाल 35, और मेहदी हसन ने 38 रनों की पारी खेली।

    भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने 4 विकेट और अश्विन ने 3 विकेट चटकाए। उमेश यादव को 2 विकेट और1 विकेट इशांत शर्मा को मिला। 

    गौरतलब है कि पहली पारी में बांग्लादेश की टीम केवल 150 रन ही बना सकी थी जिसके बाद भारतीय टीम ने मयंक अग्रवाल के 243 रन और रहाणे के 83 रनों की पारी के दम पर 493 रन बनाया था।

    2 टेस्ट मैचों की सीरीज में भारतीय टीम अब 1- 0 से आगे हो गई है। दूसरा टेस्ट मैच भारत और बांग्लादेश के बीच डेनाइट टेस्ट मैच खेला जाएगा 22 नवंबर को कोलकाता के ईडन गॉर्डन में ऐतिहासिक डेनाइट टेस्ट मैच खेला जाएगा। 

    Advertisement

    LIVE BLOG पहला टेस्ट, तीसरा दिन: भारत जीत से केवल 2 विकेट दूर, बांग्लादेश 208/8

    बांग्लादेश का 8वां विकेट गिरा, तैजुल इस्लाम को मोहम्मद शमी ने किया आउट। तैजुल इस्लाम  केवल 6 रन ही बना सके। भारत को जीत के लिए केवल 2 विकेटों की दरकार।

    बांग्लादेश का 8वां विकेट गिरा, तैजुल इस्लाम को मोहम्मद शमी ने किया आउट

    बांग्लादेश का 8वां विकेट गिरा, तैजुल इस्लाम को मोहम्मद शमी ने किया आउट। तैजुल इस्लाम  केवल 6 रन ही बना सके। भारत को जीत के लिए केवल 2 विकेटों की दरकार।

    टीम इंडिया बड़ी जीत से 2 विकेट दूर,शमी ने बांग्लादेश को दिया आठवां झटका

    इंदौर में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में महाजीत से टीम इंडिया सिर्फ 2 विकेट दूर है। मोहम्मद शमी ने नौंवे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए ताइजुल इस्लाम को आउट कर पवेलियन भेज दिया है। बांग्लादेश का दूसरी पारी में स्कोर 208/8

    Advertisement

    LIVE BLOG पहला टेस्ट, तीसरा दिन: मेहदी हसन को उमेश यादव ने किया आउट, बांग्लादेश का 7वां विकेट गिरा।

    मेहदी हसन को उमेश यादव ने किया आउट, बांग्लादेश का 7वां विकेट गिरा। भारतीय टीम को जीत के लिए 3 विकेट की दरकार।

    LIVE BLOG पहला टेस्ट, तीसरा दिन: अश्विन ने लिटन दास को भेजा पवेलियन, छठा विकेट गिरा बांग्लादेश

    अश्विन ने लिटन दास को भेजा पवेलियन, छठा विकेट गिरा बांग्लादेश, भारत जीत से 4 विकेट दूर।

    LIVE BLOG पहला टेस्ट, तीसरा दिन: बांग्लादेश दूसरी पारी में 5 विकेट पर 134 रन, भारत से 209 रन पीछे

    बांग्लादेश दूसरी पारी में 5 विकेट पर 134 रन, भारत से 209 रन पीछे। इस समय लिटन दास 35 रन और रहीम 35 रन बनाकर नाबाद हैं। 

    Advertisement

    IND vs BAN: भारत ने 493/6 पर पहली पारी घोषित की, बांग्लादेश दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी

    तीसरे दिन का खेल शुरू होने के साथ ही भारतीय टीम न अपने पहली पारी घोषित कर दी है। भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 493 रन बनाकर पहली पारी घोषित की। 343 रनों कि विशाल बढ़त के साथ। जिसके बाद अब बांग्लादेश की टीम दोबारा बल्लेबाजी करने उतरी है।  बता दें कि बांग्लादेश की पहली पारी भारतीय गेंदबाजों के आगे सिर्फ 150 रन पर सिमट गई थी।

    मयंक अग्रवाल ने जड़ा दोहरा शतक, रोहित शर्मा के अनोखे रिकॉर्ड की बराबरी की

    मयंक अग्रवाल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने टेस्ट करियर के 8वें ही मैच में अपना दूसरा दोहरा शतक जड़ दिया है। मयंक ने छक्का मारकर अपना दूसरा दोहरा शतक पूरा किया। वह भारत के दूसरे खिलाड़ी है, जिन्होंने छक्का मारकर अपना दोहरा शतक पूरा किया है। इससे पहले उनके साथी ओपनर रोहित शर्मा ने रांची में साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए मैच में छक्का मारकर दोहरा शतक पूरा किया था।  

    मयंक अग्रवाल का धमाल, बांग्लादेश के खिलाफ जड़ा करियर का दूसरा दोहरा शतक

    ओपनिंग बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपना दूसरा दोहरा शतक पूरा कर लिया है। ये मयंक अग्रवाल के करियर का सिर्फ 8वां मैच है। भारत का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 365 रन, बढ़त 215 रन

    Advertisement

    LIVE अपडेट्स: अंजिक्य रहाणे शतक से चूके, भारत का स्कोर 309/4

    शानदार बल्लेबाजी कर रहे भारतीय टीम के उप-कप्तान अंजिक्य रहाणे शतक पूरा करने से चूक गए। रहाणे ने 172 गेदों में 9 चौकों की मदद से 82 रन बनाए। उन्हें तेज गेंदबाज अबू जायेद ने अपना शिकार बनाया। भारत का स्कोर 4 विकेट पर 309 रन

    LIVE अपडेट्स: मयंक अग्रवाल के 150 रन पूरे,टीम इंडिया का स्कोर पहुंचा 300 के करीब

    मयंक अग्रवाल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने 150 रन पूरे कर लिए हैं। 8 टेस्ट मैचों में ये दूसरी बार है जब उन्होंने 150 रन की पारी खेली है। भारत का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 294 रन, बढ़त 144 रन।

    IND vs BAN: मयंक अग्रवाल ने जड़ा एक और शतक, भारत का स्कोर पहुंचा 200 के पार

    बांग्लादेश के खिलाफ पहली पारी में मंयक अग्रवाल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपना शतक पूरा कर लिया। 12 टेस्ट पारियों में ये मयंक का तीसरा टेस्ट शतक है। इसके साथ ही भारत की बढ़त 50 रन के पार पहुंच गई है। भारत का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 210 रन

    Advertisement

    IND vs BAN: अंजिक्य रहाणे ने टेस्ट में पूरे किए 4000 रन, दो महान बल्लेबाजों की बराबरी की

    दूसरे दिन के खेल में लंच के समय टीम इंडिया ने 3 विकेट के नुकसान पर 188 रन बना लिए हैं। मयंक अग्रवाल 91 रन और उप कप्तान अंजिक्य रहाणे 35 रन बनाकर नाबाद है। अपनी इस पारी के दौरान रहाणे ने टेस्ट क्रिकेट में 4000 रन पूरे कर लिए हैं।

    रहाणे भारत के 16वें खिलाड़ी हैं, साथ ही वह भारत के लिए सबसे तेज 4000 टेस्ट रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में संयुक्त रूप से चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। रहाणे ने 104 पारियों में ये मुकाम हासिल किया है। इससे पहले पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण ने भी 104 पारियों में ही 4000 रन पूरे किए थे। 

    टीम इंडिया को बड़ा झटका,विराट कोहली 0 पर आउट, तीसरी बार हुआ ऐसा

    अबू जायेद ने शानदार गेंदबाजी करते हुए टीम इंडिया का तीसरा झटका दे दिया है। जायेद ने दूसरे दिन का खेल शुरू होने के बाद चेतेश्वर पुजारा (54) के बाद कप्तान विराट कोहली (0) को अपना शिकार बनाया। तीसरी बार ऐसा हुआ है जब टेस्ट मैचों में भारतीय सरजमीं पर विराट कोहली 0 पर आउट हुए हैं। 

    इंदौर टेस्ट (पहला दिन): भारत बनाम बांग्लादेश, स्कोरकार्ड

    इंभारतीय गेंदबाजों ने होल्कर स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन गुरुवार को बांग्लादेश की उसकी पहली पारी में 150 रन पर समेट दिया। जवाब में भारत ने दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी पहली पारी में एक विकेट पर 86 रन बना लिए हैं।

    एक नज़र स्कोरकार्ड पर 

    बांग्लादेश - 150/10 

    शदमन इस्लाम - 6 (24), इमरुल केस - 6 (18), मोमिनुल हक - 37 (80), मोहम्मद मिथुन - 13 (36), मुशफ़िकुर रहीम - 43 (105), महमूदुल्लाह - 10 (30), लिटन दास - 21 (31), मेहदी हसन - 0 (1), तैजुल ईस्लाम - 1 (7), अबु जाएद - 7* (14), एबादत होसैन - 2 (5)

    भारत गेंदबाजी

    इशांत शर्मा - 2/20, उमेश यादव - 2/46, मोहम्मद शमी - 3/27, रविचंद्रन अश्विन - 2/43, रविचंद्रन अश्विन - 0/10

    भारत - 86/1

    मयंक अग्रवाल - 37* (81), रोहित शर्मा - 6 (14), चेतेश्वर पुजारा - 43* (61)

    बांग्लादेश गेंदबाजी

    एबादत होसैन - 0/32, अबु जाएद - 1/21, तैजुल ईस्लाम - 0/33

    Advertisement

    IND vs BAN: रोहित शर्मा सस्ते में हुए आउट, टीम इंडिया को लगा पहला झटका

    बांग्लादेश के तेज गेंदबाज अबू जायेद ने टीम इंडिया को पहला झटका दे दिया है। जायेद ने 6 रन बनाकर खेल रहे ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा को स्लिप में लिटन दास के हाथों कैच आउट करवाया। भारत का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 14 रन।  

    LIVE BLOG: टीम इंडिया के गेंदबाजों के आगे पहली पारी में बांग्लादेश 150 रन पर हुई ढेर

    टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम भारतीय गेंदबाजों के कहर के आगे सिर्फ पहली पारी में सिर्फ 150 रन पर ही ढेर हो गई। बांग्लादेश के लिए मुश्फिकुर रहीम ने सर्वाधिक 50 रन की पारी खेली। गेंदबाजी में भारत के लिए मोहम्मद शमी ने 3 विकेट, वहीं इशांत शर्मा,उमेश यादव और रविचंद्रन अश्विन ने 2-2 विकेट लिए। 

    LIVE BLOG: पहला टेस्ट, भारत के गेंदबाजों का कमाल, बांग्लादेश की पहली पारी 150 रन पर ऑलआउट

    14 नवंबर। भारतीय गेंदबाजों ने कमाल करते हुए बांग्लादेश की पूरी टीम को 150 रनों पर ऑलआउट कर दिया। भारत के तरफ से मोहम्मद शमी ने 3 विकेट लिए तो वहीं दूसरी ओर इशांत शर्मा ने 2 विकेट अपने खाते में डाले।

    इसके साथ - साथ अश्विन ने भी 2 विकेट अपने नाम किए। उमेश यादव भी 2 विकेट लेने में सफल रहे। 

    बांग्लादेश की ओर से सबसे ज्यादा रन मुश्फीकुर रहीम ने बनाए। मुश्फीकुर रहीम ने 43 रनों का योगदान दिया। इसके अलावा कप्तान मोमिनुल हक के नाम सिर्फ 37 रन रहा जिसे अश्विन ने बोल्ड आउट कर पवेलियन भेजा। गौरतलब है कि बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। 

    Advertisement

    बांग्लादेश की पारी 150 पर समाप्त, देखें स्कोरकार्ड

    बांग्लादेश - 150/10 (58.3)

    शदमन इस्लाम - 6 (24), इमरुल केस - 6 (18), मोमिनुल हक - 37 (80), मोहम्मद मिथुन - 13 (36), मुशफ़िकुर रहीम - 43 (105), महमूदुल्लाह - 10 (30), लिटन दास - 21 (31), मेहदी हसन - 0 (1), तैजुल ईस्लाम - 1 (7), अबु जाएद - 7* (14), एबादत होसैन - 2 (5)

    भारत गेंदबाजी

    इशांत शर्मा - 2/20, उमेश यादव - 2/46, मोहम्मद शमी - 3/27, रविचंद्रन अश्विन - 2/43, रविचंद्रन अश्विन - 0/10

    LIVE BLOG: बांग्लादेश का तीसरा विकेट गिरा,मिथुन को शमी ने भेजा पवेलियन

    मोहम्मद शमी ने बांग्लादेश की टीम को तीसरा झटका दे दिया है। शमी ने शानदार गेंद पर 13 रन बनाकर खेल रहे मोहम्मद मिथुन को एलबीडबल्यू आउट किया। बांग्लादेश का स्कोर 32/3

    IND vs BAN: उमेय़ यादव ने टीम इंडिया को दिलाई पहली सफलता,देखें लाइव अपडेट्स

    तेज गेंदबाज उमेश यादव ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम को पहला झटका दे दिया है। उमेश ने इमरूल कायेस को स्लीप में उप-कप्तान अंजिक्य रहाणे के हाथों कैच आउट करवाया।  बांग्लादेश का स्कोर 12 रन पर 1 विकेट

    पूरा स्कोरकार्ड

     

    Advertisement

    IND vs BAN: रोहित शर्मा ने पहले टेस्ट में मैदान पर उतरते ही बना दिया ये रिकॉर्ड

    रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में मैदान पर उतरते ही एक कीर्तिमान बना दिया। ये रोहित शर्मा के इंटरनेशनल करियर का 350वां मुकाबला है। हिटमैन से पहले भारत के 11 खिलाड़ी ही अपने करियर में 350 या उससे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेल पाए हैं।  

    IND vs BAN: टीम इंडिया पहले करेगी गेंदबाजी, देखें दोनों टीमों का प्लेइंग इलेवन

    टीमें इस प्रकार हैं

    भारत (प्लेइंग इलेवन): मयंक अग्रवाल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (सी), अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, रिद्धिमान साहा (डब्ल्यू), रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा

    बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): इमरुल कायेस, शादमान इस्लाम, मोहम्मद मिथुन, मोमिनुल हक (सी), मुशफिकुर रहीम, महमूदुल्लाह, लिटन दास (डब्ल्यू), मेहदीदान, तयाजुल इस्लाम, अबू जैद, एबादत हुसैन 
     

    IND vs BAN: भारत के खिलाफ टॉस जीतकर बांग्लादेश ने पहले चुनी बल्लेबाजी,इशांत शर्मा की हुई वापसी

    बांग्लादेश के कप्तान मोमिनुल हक ने भारत के खिलाफ इंदौर के होल्कर स्टे़डियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में शाहबाज नदीम की जगह इशांत शर्मा की वापसी हुई है। बाकी 10 खिलाड़ी वही हैं जिन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच खेला था। 

     

    Advertisement
    Load More

    टेस्ट की नंबर-1 टीम भारत को गुरुवार से छुपा रुस्तम समझी जाने वाली बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत करनी हैं, जिसका पहला मैच यहां के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा। अपने घर में भारत की यह लगातार दूसरी टेस्ट सीरीज है। इससे पहले उसने दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से मात दी थी। मेजबान टीम इस सीरीज में अपने पुराने प्रदर्शन को दोहरा कर विश्व चैम्पियनशिप में अपनी बादशाहत को कामय रखने की पुरजोर कोशिश करेगी।

    उसका सामना नौवीं रैंकिंग वाली बांग्लादेश से है, लेकिन भारतीय टीम इस टीम को किसी भी तरह से हल्के में नहीं ले सकती। टी-20 सीरीज के पहले मैच में बांग्लादेश ने भारत को हरा दिया था। भारत ने हालांकि अगले दो मैच जीत सीरीज अपने नाम की थी।

    Advertisement

    RELATED ARTICLES

    Advertisement
    Sports होम Special Live Cricket Video