LIVE BLOG पहला टेस्ट, तीसरा दिन: भारत बनाम बांग्लादेश
-
Saurabh Sharma2019-11-14 08:57:01 - LAST UPDATED : Sat 16, 2019 09:38 0thIST
टेस्ट की नंबर-1 टीम भारत को गुरुवार से छुपा रुस्तम समझी जाने वाली बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत करनी हैं, जिसका पहला मैच यहां के… Read More
Key Events
Scorecard
- पहला टेस्ट: भारत ने बांग्लादेश को एक पारी और 130 रनों से दी मात, इन खिलाड़ियों ने किया शानदार परफॉर्मेंस
- LIVE BLOG पहला टेस्ट, तीसरा दिन: भारत जीत से केवल 2 विकेट दूर, बांग्लादेश 208/8
- बांग्लादेश का 8वां विकेट गिरा, तैजुल इस्लाम को मोहम्मद शमी ने किया आउट
- टीम इंडिया बड़ी जीत से 2 विकेट दूर,शमी ने बांग्लादेश को दिया आठवां झटका
- LIVE BLOG पहला टेस्ट, तीसरा दिन: मेहदी हसन को उमेश यादव ने किया आउट, बांग्लादेश का 7वां विकेट गिरा।
पहला टेस्ट: भारत ने बांग्लादेश को एक पारी और 130 रनों से दी मात, इन खिलाड़ियों ने किया शानदार परफॉर्मेंस
16 नवंबर। इंदौर टेस्ट मैच भारत की टीम तीसरे दिन जीतने में सफल रही। बांग्लादेश की टीम दूसरी पारी में केवल 213 रन ही बना सकी। भारत ने पहला टेस्ट एक पारी और 130 रन से जीतने का कमाल कर दिखाया। दूसरी पारी में बांग्लादेश की ओर से सबसे ज्यादा रन मुश्फिकुर रहीम ने बनाया। मुश्फिकुर 64 रन बनाकर अश्विन का शिकार बने। मुश्फिकुर के अलावा सिर्फ लिटन दाल 35, और मेहदी हसन ने 38 रनों की पारी खेली।
भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने 4 विकेट और अश्विन ने 3 विकेट चटकाए। उमेश यादव को 2 विकेट और1 विकेट इशांत शर्मा को मिला।
गौरतलब है कि पहली पारी में बांग्लादेश की टीम केवल 150 रन ही बना सकी थी जिसके बाद भारतीय टीम ने मयंक अग्रवाल के 243 रन और रहाणे के 83 रनों की पारी के दम पर 493 रन बनाया था।
2 टेस्ट मैचों की सीरीज में भारतीय टीम अब 1- 0 से आगे हो गई है। दूसरा टेस्ट मैच भारत और बांग्लादेश के बीच डेनाइट टेस्ट मैच खेला जाएगा 22 नवंबर को कोलकाता के ईडन गॉर्डन में ऐतिहासिक डेनाइट टेस्ट मैच खेला जाएगा।
LIVE BLOG पहला टेस्ट, तीसरा दिन: भारत जीत से केवल 2 विकेट दूर, बांग्लादेश 208/8
बांग्लादेश का 8वां विकेट गिरा, तैजुल इस्लाम को मोहम्मद शमी ने किया आउट। तैजुल इस्लाम केवल 6 रन ही बना सके। भारत को जीत के लिए केवल 2 विकेटों की दरकार।
बांग्लादेश का 8वां विकेट गिरा, तैजुल इस्लाम को मोहम्मद शमी ने किया आउट
बांग्लादेश का 8वां विकेट गिरा, तैजुल इस्लाम को मोहम्मद शमी ने किया आउट। तैजुल इस्लाम केवल 6 रन ही बना सके। भारत को जीत के लिए केवल 2 विकेटों की दरकार।
टीम इंडिया बड़ी जीत से 2 विकेट दूर,शमी ने बांग्लादेश को दिया आठवां झटका
इंदौर में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में महाजीत से टीम इंडिया सिर्फ 2 विकेट दूर है। मोहम्मद शमी ने नौंवे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए ताइजुल इस्लाम को आउट कर पवेलियन भेज दिया है। बांग्लादेश का दूसरी पारी में स्कोर 208/8
LIVE BLOG पहला टेस्ट, तीसरा दिन: मेहदी हसन को उमेश यादव ने किया आउट, बांग्लादेश का 7वां विकेट गिरा।
मेहदी हसन को उमेश यादव ने किया आउट, बांग्लादेश का 7वां विकेट गिरा। भारतीय टीम को जीत के लिए 3 विकेट की दरकार।
टेस्ट की नंबर-1 टीम भारत को गुरुवार से छुपा रुस्तम समझी जाने वाली बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत करनी हैं, जिसका पहला मैच यहां के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा। अपने घर में भारत की यह लगातार दूसरी टेस्ट सीरीज है। इससे पहले उसने दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से मात दी थी। मेजबान टीम इस सीरीज में अपने पुराने प्रदर्शन को दोहरा कर विश्व चैम्पियनशिप में अपनी बादशाहत को कामय रखने की पुरजोर कोशिश करेगी।
उसका सामना नौवीं रैंकिंग वाली बांग्लादेश से है, लेकिन भारतीय टीम इस टीम को किसी भी तरह से हल्के में नहीं ले सकती। टी-20 सीरीज के पहले मैच में बांग्लादेश ने भारत को हरा दिया था। भारत ने हालांकि अगले दो मैच जीत सीरीज अपने नाम की थी।