LIVE BLOG: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, तीसरा वनडे इंटरनेशनल
-
Saurabh Sharma2020-01-19 10:43:47 - LAST UPDATED : Sun 19, 2020 10:43 0thIST
विश्व की दो सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट टीमों के बीच रविवार को होने वाले सीरीज के आखिरी मैच को अगर रोमांच की चरम सीमा कहा जाए तो शायद की अतिश्योक्ति होगी। बीते… Read More
Key Events
Scorecard
- भारत ने तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से रौंदकर 2-1 से जीती सीरीज
- IND vs AUS: टीम इंडिया को झटका, रोहित शर्मा शतक जड़ने के बाद हुए आउट
- IND vs AUS: रोहित शर्मा ने जड़ा धमाकेदार शतक, तोड़ा सनथ जयसूर्या का रिकॉर्ड
- IND vs AUS: टीम इंडिया का पहला विकेट गिरा, केएल सस्ते में हुए आउट
- IND vs AUS: हिटमैन रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले भारत के 7वें बल्लेबाज बने
भारत ने तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से रौंदकर 2-1 से जीती सीरीज
रोहित शर्मा (119) और कप्तान विराट कोहली (89) की शानदार पारियों के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने तीसरे और फाइनल वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही भारत ने 2-1 से सीरीज पर कब्जा कर लिया है।
IND vs AUS: टीम इंडिया को झटका, रोहित शर्मा शतक जड़ने के बाद हुए आउट
रोहित शर्मा के रूप में टीम इंडिया को दूसरा झटका लग गया है। रोहित ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 128 गेंदों में 8 चौकों औऱ 6 छक्कों की मदद से 119 रन की पारी खेली। भारत का स्कोर 37.4 ओवर के बाद 210/2
IND vs AUS: रोहित शर्मा ने जड़ा धमाकेदार शतक, तोड़ा सनथ जयसूर्या का रिकॉर्ड
हिटमैन रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने वनडे करियर का 29वां शतक जड़ दिया। इसके साथ ही रोहित वनडे में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने श्रीलंका के सनथ जयसूर्या का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने अपने वनडे करियर में 28 शतक जड़े थे।
वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में अब सचिन तेंदुलकर (49), विराट कोहली (43) और रिकी पोटिंग (30) ही उनसे आगे हैं।
Most centuries in ODIs:
— Umang Pabari (@UPStatsman) January 19, 2020
49 : Sachin Tendulkar
43 : Virat Kohli
30 : Ricky Ponting
29 : ROHIT SHARMA*
28 : Sanath Jayasuriya
Fewest innings to 29 ODI hundreds:
185 : Virat Kohli
217 : Rohit Sharma*
265 : Sachin Tendulkar
330 : Ricky Ponting #INDvAUS
IND vs AUS: टीम इंडिया का पहला विकेट गिरा, केएल सस्ते में हुए आउट
केएल राहुल के रूप में टीम इंडिया को पहला झटका लग गया है, उन्हें एश्टन एगर ने अपना शिकार बनाया। राहुल ने 27 गेंदों में दो चौकों की मदद से 19 रन की पारी खेली। भारत का स्कोर 13 ओवर के बाद 70/1
IND vs AUS: हिटमैन रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले भारत के 7वें बल्लेबाज बने
हिटमैन रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में 4 रन बनाते ही इतिहास रच दिया। उन्होंने वऩडे क्रिकेट में अपने 9000 रन पूरे कर लिए। रोहित ये कारनामा करने वाले भारत के 7वें बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर (18426), विराट कोहली (11609), सौरव गांगुली (11221), राहुल द्रविड़ (10768),एमएस धोनी (10599), मोहम्मद अजहरुद्दीन (9378) ने ही भारत के लिए ये कारनामा किया था।
विश्व की दो सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट टीमों के बीच रविवार को होने वाले सीरीज के आखिरी मैच को अगर रोमांच की चरम सीमा कहा जाए तो शायद की अतिश्योक्ति होगी। बीते दो मैचों में जिस तरह की क्रिकेट देखने को मिली है उसने इन दोनों टीमों के स्तर को ऊंचा ही उठाया और यह भी साबित किया है दोनों टीमों में ज्यादा अंतर नहीं है और किसी भी दिन कोई भी टीम विजय पताका फहरा सकती है। मुंबई में खेले गए पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेट से जिस तरह धोया उसने मेजबानों पर सवाल खड़े किए। विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम ने धैर्य दिखाया और राजकोट में वापसी करते हुए सीरीज 1-1 से बराबर कर दी।
अब सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे एम. चिन्नास्वामी में खेला जाना है जो निर्णायक है और इन दोनों टीमों के लिए बेहद अहम।
यह कहना कि किसी एक टीम का पलड़ा भारी है यह गलती होगी। बेशक भारत अपने घर में खेल रहा है लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने उसे कड़ी चुनौती दी है। दूसरे मैच में भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने अच्छा खेल दिखाया लेकिन स्कोरबोर्ड पर ज्यादा रन होना उनके लिए सिर दर्द रहा।
पहले मैच में भारतीय बल्लेबाजी नहीं चली थी लेकिन दूसरे मैच में इस बल्लेबाजी क्रम ने 340 रनों का आंकड़ा छुआ। विराट कोहली, शिखर धवन और लोकेश राहुल ने बेहतरीन पारियां खेलीं वहीं रोहित शर्मा अर्धशतक से चूक गए थे। सिर्फ परेशानी रही तो श्रेयस अय्यर और मनीष पांडे का एक बार फिर विफल होना।
राहुल ने पांचवें नंबर पर आकर भारतीय मध्यक्रम की अंत में ढहने की आदत को राजकोट में दोहराव से बचा लिया।
बेंगलुरू में भारत को कुछ बदलाव करने के लिए विवश होना पड़ सकता है। धवन को बल्लेबाजी के दौरान पसलियों में गेंद लग गई थी इसी कारण वह गेंदबाजी करने नहीं उतरे थे। रोहित भी फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे।
इन दोनों की चोटों को लेकर अभी तक कोई साफ खबर सामने नहीं हैं इसलिए भारतीय टीम में बदलाव की संभावना से इनकार भी नहीं किया जा सकता। धवन और रोहित में से अगर कोई एक भी बाहर होता है तो राहुल फिर सलामी बल्लेबाज के तौर पर दिख सकते हैं। यहां फिर मध्य क्रम को लेकर चिंताएं बढ़ सकती हैं।
ऋषभ पंत चोट के कारण पिछले मैच में नहीं खेले थे और इस मैच में उनकी वापसी की संभावनाएं हैं। राहुल अगर ऊपर जाते हैं तो मध्य क्रम की जिम्मेदारी एक बार फिर पंत, अय्यर और पांडे पर होगी। यह तीनों क्या करते हैं, कितने सफल होते हैं यह मैच के दिन ही साफ होगा।
मुंबई में भारतीय गेंदबाज विकेट लेने में सफल नहीं रहे थे, लेकिन राजकोट में उन्होंने विशाल लक्ष्य का बचाव किया था। लेकिन एक बात गौर करने वाली होगी कि ऑस्ट्रेलिया ने फिर भी 300 का आंकड़ा पार कर लिया था। ऐसे में कोहली को सोचना होगा कि ऑस्ट्रेलिया को कम स्कोर पर कैसे रोका जाए।
वहीं अगर ऑस्ट्रेलिया की बात जाए तो उसकी चिंता मुख्य रूप से गेंदबाजी होगी जिसने भारतीय बल्लेबाजों को 340 रनों के स्कोर तक पहुंचने दिया।
फिंच ने दूसरे मैच से पहले जोश हेजलवुड को टीम में शामिल करने के संकेत दिए थे लेकिन वह राजकोट में नहीं खेले थे। अब जबकि दूसरे मैच में पैट कमिंस और मिशेल स्टार्क विफल रहे थे तो उम्मीद है कि हेजलवुड को मौका दिया जाए।
बल्लेबाजी में टीम ज्यादा चिंतित नहीं होगी। टीम का शीर्ष क्रम और मध्य क्रम बड़ा स्कोर करने का दम रखता है, यह फिंच भी जानते हैं और कोहली भी।