Advertisement

LIVE BLOG: भारत बनाम न्यूजीलैंड, पहला वनडे इंटरनेशनल, हैमिल्टन

  • Saurabh Sharma2020-02-04 23:27:14
  • LAST UPDATED : Tue 04, 2020 11:31 0thIST

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच बुधवार को यहां के सेडन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत ने न्यूजीलैंड को पांच मैचों की… Read More

IND vs NZ: न्यूजीलैंड ने पहले वनडे में भारत को 4 विकेट से हराया,कोहली सेना के गेंदबाज हुए फ्लॉप

रॉस टेलर ( नाबाद 109) के शानदार शतक के दम पर न्यूजीलैंड ने हैमिल्टन में खेले गए पहले वनडे मैच में भारत को 4 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही मेजबान टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। भारत से मिले 348 रनों से विशाल लक्ष्य को न्यूजीलैंड ने 48.1 ओवरों में 6  विकेट गवांकर ही हासिल कर लिया। 

Advertisement

IND vs NZ: न्यूजीलैंड को जीत के लिए 3 ओवर में 14 रन की जरूरत

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को जीत के लिए आखिरी 3 ओवरों में 14 रनों की दरकार है। मैदान पर शतक लगार रॉस टेलर और मिचेल सैंटनर की जोड़ी क्रीज पर मौजूद है।

IND vs NZ: हेनरी निकल्स ने जड़ा अर्धशतक, न्यूजीलैंड का स्कोर पहुंचा 100 के पार

हेनरी निकल्स ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है और इसके साथ ही न्यूजीलैंड का स्कोर 100 रनों के पार पहुंच गया है। न्यूजीलैंड का स्कोर 18 ओवरों के बाद 104/1

पहला वनडे: अय्यर-राहुल के दम पर भारत ने बनाए 347 रनों का विशाल स्कोर

श्रेयस अय्यर (103) के शानदार शतक, केएल राहुल (नाबाद 88) औऱ कप्तान विराट कोहली (51) के अर्धशतक के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले वनडे में जीत के लिए न्यूजीलैंड के सामने 348 रनों का लक्ष्य रखा है।  भारत ने निर्धारित 50 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 347 रनों  विशाल स्कोर बनाया.

Advertisement

IND vs NZ: श्रेयस अय्यर ने जड़ा पहला झतक, टीम इंडिया पहुंची 300 के करीब

श्रेयस अय्यर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपना शतक पूरा कर लिया है। अय्यर के वनडे करियर का यह पहला शतक है। भारत का स्कोर 44 ओवरों के बाद 285/3

IND vs NZ: विराट कोहली ने ठोका अर्धशतक, भारत का स्कोर पहुंचा 150 के पार

कप्तान विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए पहले वनडे में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। कोहली के करियर का यह 58वां अर्धशतक है। भारत का स्कोर 28.1 ओवरों के बाद 153/2

IND vs NZ: मयंक अग्रवाल डेब्यू मैच में बड़ी पारी खेलने से चूके, भारत का दूसरा विकेट गिरा

पृथ्वी के आउट होने के बाद अगले ही ओवर में दूसरे ओपनर मयंक अग्रवाल आउट होकर वापस पवेलियन लौट गए हैं। डेब्यू मैच खेल रहे मयंक ने 31 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 32 रन की पारी खेली। उन्हें टिम साउदी ने टॉम ब्लंडल के हाथों कैच आउट कराया। भारत का स्कोर 9 ओवरों के बाद 54/2

Advertisement

IND vs NZ: पृथ्वी शॉ डेब्यू वनडे मैच में हुए प्लॉप, भारत का पहला विकेट गिरा

पृथ्वी शॉ के रूप में भारतीय क्रिकेट टीम को पहला झटका लग गया है। डेब्यू मैच खेल रहे शॉ ने 21 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 20 रन की पारी खेली। कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने उन्होंने विकेटकीपर टॉम लैथम के हाथों कैच पकड़वाकर पवेलियन का रास्ता दिखाया। भारत का स्कोर 8 ओवरों के बाद 50/1

IND vs NZ: न्यूजीलैंड ने पहले वनडे में टॉस जीतकर भारत को दिया बल्लेबाजी का न्यौता, देखें प्लेइंग इलेवन

न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने भारत के खिलाफ हैमिल्टन में खेले जा रहे पहले वनडे मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारत के लिए इस मुकाबले में मयंक अग्रवाल और पृथ्वी शॉ डेब्यू कर रहे हैं। दोनों पारी की शुरूआत करेंगे, जिसकी जानकारी कप्तान विराट कोहली पहले ही दे चुके थे। 

टीमें:

न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): मार्टिन गुप्टिल, हेनरी निकोल्स, टॉम लेथम (कप्तान/विकेटकीपर), टॉम ब्लंडेल, रॉस टेलर, जेम्स नीशम, कॉलिन डी ग्रैंडहोमे, मिशेल सेंटनर, टिम साउदी, ईश सोढ़ी, हामिश बेनेट

भारत (प्लेइंग इलेवन): पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह
 

Load More

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच बुधवार को यहां के सेडन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत ने न्यूजीलैंड को पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 5-0 से करारी शिकस्त दी है और अब वनडे में भी वह यह लय बनाए रखना चाहेगी। भारत ने टी-20 सीरीज में जिस तरह का प्रदर्शन किया था वो एकतरफा था। टीम की बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी तक सब ठीक रहा था। टीम का बल्लेबाजी क्रम स्थिर लग रहा था और गेंदबाजी में भी गजब की स्थिरता देखने को मिली थी।

लेकिन वनडे सीरीज में जरूर भारत को कुछ बड़े बदलावों के साथ देखा जाएगा। टीम एक नई सलामी जोड़ी -पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल के साथ उतरेगी। न्यूजीलैंड आने से पहले ही शिखर धवन चोटिल हो गए थे और पांचवें टी-20 में रोहित शर्मा भी पिंडली में चोट लगा बैठे थे। धवन के स्थान पर पृथ्वी और रोहित के स्थान पर मयंक को मौका दिया गया है।

इस कारण पृथ्वी और मयंक को वनडे पदार्पण करने का मौका मिलेगा। कोहली ने मैच की पूर्व संध्या पर इस बात की तस्दीक करते हुए कहा, "पृथ्वी टीम में हैं और वह उस खिलाड़ी के साथ पारी की शुरुआत करेंगे जो रोहित के विकल्प के तौर पर टीम में आएगा।"

रोहित के स्थान पर चयनकर्ताओं ने मयंक अग्रवाल को चुना है। नई जोड़ी पर जहां वनडे में अपने आप को साबित करने की चुनौती होगी तो उनके साथ ही टीम के मध्य क्रम को और भी ज्यादा सतर्क रहना होगा। इसी वजह से कप्तान कोहली और अब मध्य क्रम में अपनी जगह पक्की कर चुके लोकेश राहुल तथा श्रेयस अय्यर के कंधों पर ज्यादा जिम्मेदारी होगी।

गैरअनुभवी सलामी जोड़ी गर टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दे पाती है तो इन तीनों के जिम्मे ही सारा भार होगा। कोहली का फॉर्म सदाबाहर है और इस समय राहुल तथा अय्यर भी शानदार फॉर्म में हैं, इस बात की बानगी टी-20 सीरीज में देखने को मिली थी। राहुल विकेटकीपर की भूमिका में होंगे यह लगभग तय है।

गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी, शार्दूल ठाकुर और मोहम्मद शमी भी टी-20 के प्रदर्शन को दोहराना चाहेंगे।

वहीं अपने घर में 0-5 की हार के बाद न्यूजीलैंड की टीम हताश है और कप्तान केन विलियम्सन के बाहर होने के बाद उसकी बल्लेबाजी कमजोर दिख रही है। कप्तानी की जिम्मेदारी टॉम लाथम के जिम्मे आई है।

टी-20 सीरीज में टीम के मार्टिन गुप्टिल और रॉस टेलर ने निराश किया था। टेलर तो टीम को जीत के करीब ले जाने के बाद मझधार में छोड़कर चले गए थे।

गेंदबाजी में टीम ने कुछ नए चेहरों को मौका दिया है और उन्हीं में से एक हैं काइल जैम्सन। यह लंबी कदकाठी का यह गेंदबाद नया है और इसलिए भारत के लिए परेशानी खड़ी कर सकता है।

वनडे प्रारूप हालांकि टी-20 से काफी अलग है और यहां अगर कीवी टीम बेहतर कर सके तो अचरच नहीं होगा। घर में कोई भी टीम खतरनाक हो सकती है। हालांकि भारत के टी-20 में किए गए प्रदर्शन देखा जाए तो उसका पलड़ा ही भारी लग लग रहा है।

Advertisement

RELATED ARTICLES

Advertisement