LIVE BLOG: भारत बनाम न्यूजीलैंड, दूसरा टी-20 इंटरनेशनल, ऑकलैंड
-
Saurabh Sharma2020-01-26 10:41:52 - LAST UPDATED : Sun 26, 2020 10:41 0thIST
ईडन पार्क मैदान पर खेले गए पहले टी-20 मैच में शानदार जीत हासिल करते हुए भारत ने न्यूजीलैंड दौरे की शानदार शुरुआत की है। अब दोनों टीमें एक बार फिर… Read More
Key Events
Scorecard
- दूसरा टी-20: केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की दमदार पारी, भारत ने 7 विकेट से हराया न्यूजीलैंड को !
- IND vs NZ: केएल राहुल ने जड़ लगातार दूसरा अर्धशतक, भारत को जीत के लिए 5 ओवर में 30 रनों की जरूरत
- IND vs NZ: टीम इंडिया को तगड़ा झटका, रोहित के बाद विराट कोहली भी सस्ते में आउट
- IND vs NZ: टीम इंडिया का पहला विकेट गिरा, रोहित शर्मा 8 रन बनाकर आउट
- दूसरे टी-20 में भारतीय गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी, भारत को 133 रनों का टारगेट !
दूसरा टी-20: केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की दमदार पारी, भारत ने 7 विकेट से हराया न्यूजीलैंड को !
26 जनवरी। 132 रनों के लक्ष्य को भारतीय टीम ने 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम 5 टी-20 मैचों की सीरीज में 2- 0 की बढ़त बनानें में सफल हो गई। भारत की ओर से केएल राहुल और श्रेयस अय्यर ने जबरदस्त पारी खेलकर भारत को जीत दिला दी। भारत की टीम 7 विकेट से जीत हासिल करने में सफल रही।
केएल राहुल ने अपने टी-20 इंटरनेशनल का 10वां अर्धशतक जमाया और 57 रन बनाकर नाबाद रहे तो वहीं श्रेयस अय्यर ने भी 44 रन बनाकर भारत को आसान जीत दिला दी। शिवम दुबे ने छक्का जमाकर भारत को 7 विकेट से धमाकेदार जीत दिलाई।
हालांकि रोहित शर्मा 8 और कोहली 11 रन पर आउट जरूर हुए लेकिन फिर दोनों ने मिलकर पारी को संभाला और सही ढ़ंग से बल्लेबाजी कर भारतीय टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया।
कीवी गेंदबाजों में टिम साउदी को दो विकेट तो वहीं एक विकेट ईश सोढ़ी को मिला।
इससे पहले भारत ने दूसरे टी-20 मुकाबले में मेजबान न्यूजीलैंड को पांच विकेट पर 132 रनों पर रोक दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम अच्छी शुरुआत मिलने के बावजूद बड़े स्कोर तक नहीं पहुंच पाई, जबकि पिछले मैच में उसने 203 रनों का विशाल स्कोर बनाया था।
मेजबान टीम के लिए इस मैच में टिम सिफर्ट ने 26 गेंदों पर नाबाद 33, मार्टिन गुप्टिल ने 33, कोलिन मुनरो ने 26, रॉस टेलर ने 18 और कप्तान केन विलियम्सन ने 14 रन बनाए।
भारत की ओर से रवींद्र जडेजा ने अपने चार ओवरों में मात्र 18 रन देकर सबसे ज्यादा दो विकेट चटकाए। उनके अलावा शार्दूल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह और शिवम दुबे को एक-एक विकेट मिला।
IND vs NZ: केएल राहुल ने जड़ लगातार दूसरा अर्धशतक, भारत को जीत के लिए 5 ओवर में 30 रनों की जरूरत
केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में यह उनका 11वां और इस सीरीज में लगातार दूसरा अर्धशतक है। भारत का स्कोर 15 ओवरों के बाद 103/2, जीत के लिए 30 गेंदों में पर 30 रनों की जरूरत
IND vs NZ: टीम इंडिया को तगड़ा झटका, रोहित के बाद विराट कोहली भी सस्ते में आउट
कप्तान विराट कोहली के रूप में टीम इंडिया का दूसरा विकेट गिर गया है। टिम साउदी ने उन्हें विकेटकीपर टिम सिफर्ट के हाथों कैच आउट कराया। कोहली ने 12 गेंदों में एक चौके की मदद से 11 रन की पारी खेली। भारत का स्कोर 5.1 ओवरों के बाद 39/2
IND vs NZ: टीम इंडिया का पहला विकेट गिरा, रोहित शर्मा 8 रन बनाकर आउट
छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय क्रिकेट टीम को पहले ही ओवर में झटका लग गया है। टिम साउदी की गेंद पर रोहित शर्मा स्लिप में रॉस टेलर को कैच दे बैठे। रोहित ने 6 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 8 रन बनाए। भारत का स्कोर एक ओवर के बाद 8/1
दूसरे टी-20 में भारतीय गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी, भारत को 133 रनों का टारगेट !
26 जनवरी। भारतीय गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी कर न्यूजीलैंड की टीम को 20 ओवर में 5 विकेट पर 132 रन ही बनानें दिया। भारत की ओर से जडेजा ने 4 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट निकाले। इसेक साथ - साथ चहल ने 4 ओवर में 33 रन खर्च करवाए। इसके अलावा मोहम्मद शमी ने 4 ओवर में केवल 22 रन ही दिए।
बुमराह की बात करें तो उन्होंने भी कमाल किया और 4 ओवर में 22 रन देकर 1 विकेट लेने में सफलता पाई। शिवम दुबे ने 2 ओवर में 16 रन देकर 1 विकेट लिए।
न्यूजीलैंड की ओर से मार्टिन गप्टिल ने 20 गेंद पर 33 रन, कॉलिन मुनरो ने 25 गेंद पर 26 रन और कप्तान विलियमसन ने 20 गेंद पर 14 रनों की पारी खेली। आखिर में टिम सेइफर्ट ने 33 रन और टेलर ने 18 रन बनाकर किसी तरह न्यूजीलैंड की पारी को रन पर पहुंचाया। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।
ईडन पार्क मैदान पर खेले गए पहले टी-20 मैच में शानदार जीत हासिल करते हुए भारत ने न्यूजीलैंड दौरे की शानदार शुरुआत की है। अब दोनों टीमें एक बार फिर इसी मैदान पर दूसरे टी-20 मैच में आमने-सामने होंगी। मेजबान टीम इस मैच में वापसी पर नजरें टिकाए उतरेगी। पांच मैचों की टी-20 सीरीज में भारत इस समय 1-0 से आगे जिसे वो अब 2-0 करने की फिराक में होगी।
मेजबान टीम के कप्तान केन विलियम्सन ने पहले मैच के बाद कहा था कि टीम को तीनों विभागों में सुधार करने की जरूरत है। पहले मैच में किवी बल्लेबाजों ने अच्छा किया था और 203 रनों का स्कोर टांगा था लेकिन गेंदबाज इस लक्ष्य को बचा पाने में विफल रहे थे।
भारत ने केएल राहुल और विराट कोहली के बीच हुई साझेदारी के बाद श्रेयस अय्यर की तूफानी पारी के दम पर एक ओवर पहले ही जीत हासिल कर ली थी।
इस लिहाज से देखा जाए तो दोनों टीमों के गेंदबाजों की पिटाई हुई थी, जिसका एक कारण यहां की छोटी बाउंड्रीज है। इसीलिए इस मैदान पर एक बार फिर बड़े स्कोर का मैच देखने को मिल सकता है और यह भी संभव है कि पिछले मैच से ज्यादा रन बनें।
ऐसे में चुनौती गेंदबाजों के लिए है। छोटी बाउंड्रीज और पिच को देखते हुए उनके लिए रन बचाना मुश्किल हो सकता है। खासकर दूसरी पारी में क्योंकि यहां ओस भी एक कारण है जो गेंदबाजों को परेशान कर सकती है।
इसलिए दोनों टीमें अपने गेंदबाजी समीकरणों को बेहतर करने पर फोकस करेंगी।
कीवी टीम के पास अनुभव के नाम पर टिम साउदी सबसे बड़ा नाम हैं। तेज गेंदबाजी में साउदी के अलावा हामिश बेनेट, ब्लेयर टिकनेर हैं। स्पिन में मिशेल सैंटनर और ईश सोढ़ी हैं। यह सभी पहले मैच में विफल रहे थे। अब देखना होगा कि केन विलियम्सन इस गेंदबाजी आक्रमण में बदलाव करते हैं या नहीं या फिर यह गेंदबाज किस तरह से अपने से विपरीत स्थिति में भारतीय बल्लेबाजी का सामना करते हैं।
पहले मैच में भारत के लिए जहां राहुल, कोहली और अय्यर का बल्ला चला था तो कीवी टीम के लिए कप्तान, रॉस टेलर और कोलिन मुनरो का बल्ला चला था।
भारतीय गेंदबाजों में सबसे ज्यादा पिटाई शार्दूल ठाकुर और मोहम्मद शमी की हुई थी। ठाकुर ने तीन ओवरों में 44 रन दिए थे और शमी ने चार ओवरों में 53। ठाकुर जहां एक विकेट लेने में सफल रहे थे, लेकिन शमी को मायूसी हाथ लगी थी।
यहां कोहली बदलाव कर सकते हैं और नवदीप सैनी को मौका दे सकते हैं। बल्लेबाजी क्रम में किसी तरह के बदलाव की उम्मीद नहीं लग रही है।