Advertisement
Advertisement

भारत बनाम न्यूजीलैंड, तीसरा वनडे इंटरनेशनल

  • Saurabh Sharma2020-02-10 21:40:12
  • LAST UPDATED : Mon 10, 2020 09:40 0thIST

सीरीज हारने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम अब मंगलवार को यहां बे ओवल मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले तीसरे और अंतिम वनडे मैच को जीतकर खुद को सीरीज… Read More

IND vs NZ: न्यूजीलैंड ने तीसरे वनडे में भारत को 5 विकेट से हराया, इन 3 खिलाड़ियों ने किया कमाल

न्यूजीलैंड ने माउंट मॉन्गनुई में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे मैच में भारत को 5 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने सीरीज पर 3-0 से कब्जा कर लिया। न्यूजीलैंड के लिए हेनरी निकल्स (80), मार्टिन गु्प्टिल (66) और कॉलिन डी ग्रैंडहोम (नाबाद 58 रन) ने शानदार अर्धशतक जड़े।  

Advertisement

IND vs NZ: न्यूजीलैंड को भारत के खिलाफ तीसरा वनडे जीतने के लिए 6 ओवरों में 32 रन की जरूरत

न्यूजीलैंड को भारत के खिलाफ तीसरा वनडे जीतकर क्लीन स्वीप करने के लिए 36 गेंदों में 32 रनों की जरूरत है। न्यूजीलैंड 44 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 265 रन बना चुकी है और टॉम लैथम-कॉलिन डी ग्रैंडहोम नाबाद क्रीज पर मौजूद हैं। 

IND vs NZ: मार्टिन गुप्टिल तूफानी पारी खेलकर आउट, भारत को मिली पहली विकेट

मार्टिन गुप्टिल औऱ हेनरी निकल्स की शतकीय साझेदारी के बाद आखिरकार टीम इंडिया को पहला सफलता मिल गई है। गु्प्टिल 46 गेंदों में 6 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 66 रन की धमाकेदार पारी खेलकर युजवेंद्र चहल का शिकार बने। न्यूजीलैंड का स्कोर 17.5 ओवरों के बाद 113/1 

IND vs NZ: केएल राहुल के शतक के दम पर भारत ने तीसरे वनडे में न्यूजीलैंड को दिया 297 रनों का लक्ष्य

भारतीय क्रिकेट टीम ने तीसरे और आखिरी वनडे मैच में न्यूजीलैंड को जीत के लिए 297 रनों का लक्ष्य दिया है। भारत के लिए केएल राहुल ने सर्वाधिक 112 रन की पारी खेली, वहीं श्रेयस अय्यर के बल्ले से 62 रन निकले, जिसके चलते टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 296 रन बनाए। न्यूजीलैंड के लिए हामिश बेनेट ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए, वहीं जिमी नीशम और काइन जेमिंसन ने 1-1 विकेट अपने खाते में डाला। 

Advertisement

IND vs NZ: केएल राहुल ने रचा इतिहास, तीसरे वनडे में तोड़ा सुरेश रैना का ये खास रिकॉर्ड

केएल राहुल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में 113 गेंदों में 9 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 112 रन की शानदार पारी खेली। इसके साथ ही वह न्यूजीलैंड की सरजमीं पर नंबर 5 पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं। इससे पहले 2015 वर्ल्ड कप में ऑकलैंड के ईडन पार्क में जिम्बाब्वे के खिलाफ सुरेश रैना ने नाबाद 110 रन रन बनाए थे। 

IND vs NZ: टीम इंडिया का स्कोर 200 के पार, केएल राहुल ठोका दूसरा अर्धशतक

भारत ने 37 ओवर का ओवर खेल खत्म होने तक 4 विकेट के नुकसान पर 203 रन बना लिए हैं। नाबाद केएल राहुल (68) और मनीष पांडे (20) की जोड़ी क्रीज पर मौजूद है। राहुल ने इस सीरीज में अपना दूसरा अर्धशतक जड़ा है। 

IND vs NZ: टीम इंडिया का चौथा विकेट गिरा, श्रेयस अय्यर अर्धशतक लगाने के बाद हुए आउट

श्रेयस अय्यर के रूप में टीम इंडिया को चौथा झटका लग गया है। अय्यर ने 63 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 62 रन की पारी खेली और जिमी नीशम की गेंद पर एक रन चुराने के चक्कर में वह कॉलिन डी ग्रैंडहोम को कैच दे बैठे। भारत का स्कोर 30.3 ओवरों के बाद 162/4

Advertisement

IND vs NZ: राहुल-श्रेयस क्रीज पर जमे, भारत का स्कोर पहुंचा 150 के पार

श्रेयस अय्यस औऱ केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए भारतीय पारी को संभाल लिया है। टीम इंडिया को 62 रन के कुल स्कोर पर पृथ्वी शॉ के रूप में तीसरा झटका लगा था। भारत का स्कोर 29.1 ओवरों के बाद 154/3

IND vs NZ: विराट कोहली तीसरे वनडे में सस्ते में हुए आउट, बना दिया ये शर्मनाक रिकॉर्ड

न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में कप्तान विराट कोहली सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हो गए। इसके साथ ही उन्होंने एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। कोहली ने तीन मैचों की इस सीरीज में कुल 75 रन बनाए। यह बतौर कप्तान एक द्विपक्षीय वनडे सीरीज में कोहली द्वारा बनाए गए सबसे कम रन हैं। इससे पहले कोहली ने भारत में 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में 89 रन बनाए थे। 

भारत बनाम न्यूजीलैंड, तीसरा वनडे इंटरनेशनल, प्लेइंग इलेवन की पूरी लिस्ट !

आखिरी वनडे में न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया।

भारत
पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल, विराट कोहली (c), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, लोकेश राहुल (wk), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह

न्यूजीलैंड
मार्टिन गुप्टिल, हेनरी निकोल्स, केन विलियमसन (c), रॉस टेलर, टॉम लाथम (wk), जेम्स नीशम, कॉलिन डी ग्रैंडहोमे, मिशेल सेंटनर, टिम साउथी, कुटु जैमसन, हैमिश बेनेट

Advertisement

आखिरी वनडे में न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया।

आखिरी वनडे में न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया।

Load More

सीरीज हारने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम अब मंगलवार को यहां बे ओवल मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले तीसरे और अंतिम वनडे मैच को जीतकर खुद को सीरीज में क्लीन स्वीप होने से बचाना चाहेगी। पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 5-0 से क्लीन स्वीप करने के बाद भारतीय टीम को वनडे सीरीज के शुरुआत दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है, जिससे वह सीरीज भी गंवा चुकी है।

भारत को पहले वनडे में चार विकेट से और दूसरे वनडे में 22 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।

भारत के पास अब खोने के लिए कुछ नहीं बचा है और ऐसे में वह विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को मौका दे सकता है, जो न्यूजीलैंड दौरे पर अभी तक बेंच पर ही बैठे हुए हैं। इसके अलावा मेजबान टीम मनीष पांडे को भी मौका दे सकती है, जिन्होंने टी-20 सीरीज में बेहद शानदार प्रदर्शन किया था।

पांडे को केदार जाधव की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है, जो पहले दो मैचों में कुछ ज्यादा कमाल नहीं कर पाए थे।

भारतीय टीम जहां इस मैच में खुद को क्लीन स्वीप से बचाना चाहेगी तो वहीं मेजबान न्यूजीलैंड की टीम तीसरा मैच भी जीतकर सीरीज में क्लीन स्वीप करना चाहेगी और टी-20 की क्लीन स्वीप का बदला लेना चाहेगी।

चोटिल केन विलियम्सन के वापस लौटने से टीम को मजबूती मिलेगी। वहीं, टिम साउदी बिमार होने के बावजूद दूसरे मैच में खेले थे, ऐसे में मेजबान टीम उन्हें आराम दे सकती है और उनकी जगह स्कॉट कुजेगलिन को मौका दे सकती है।

भारत ने इस मैदान पर अपना पिछला वनडे मैच जीता था और वह एक बार फिर से उसी सफलता को दोहराकर क्लीन स्वीप से बचना चाहेगा।

RELATED ARTICLES

Advertisement