LIVE BLOG: भारत बनाम न्यूजीलैंड, चौथा टी-20 इंटरनेशनल, वेलिंग्टन
-
Saurabh Sharma2020-01-31 10:35:39 - LAST UPDATED : Fri 31, 2020 10:35 0stIST
भारत ने पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त लेते हुए न्यूजीलैंड में इतिहास पहले ही रच दिया है, लेकिन विराट कोहली की कप्तानी वाली इस टीम… Read More
Key Events
Scorecard
- IND vs NZ: सुपर ओवर में टीम इंडिया ने जीता चौथा टी-20, रोमांच की सीमा हुई पार
- IND vs NZ: सुपर ओवर में टीम इंडिया को जीत के लिए मिला 14 रनों का टारगेट
- BREAKING: भारत-न्यूजीलैंड का चौथा टी-20 भी हुआ टाई, सुपर ओवर से होगा विजेता का फैसला
- IND vs NZ: न्यूजीलैंड का पहला विकेट गिरा, मार्टिन गुप्टिल सस्ते में लौटे पवेलियन
- भारत ने चौथे टी-20 में न्यूजीलैंड को जीत के लिए दिया 166 रनों का टागरेट,मनीष पांडे ने ठोका अर्धशतक
IND vs NZ: सुपर ओवर में टीम इंडिया ने जीता चौथा टी-20, रोमांच की सीमा हुई पार
सुपर ओवर में न्यूजीलैंड को हराकर भारतीय क्रिकेट टीम ने चौथा टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला जीत लिया है। इसके साथ ही भारत ने पांच मैचों की सीरीज में 4-0 की बढ़त हासिल कर ली है। भारत के लिए सुपर ओवर में केएल राहुल ने 10 रन और विराट कोहली ने 6 रन बनाए।
IND vs NZ: सुपर ओवर में टीम इंडिया को जीत के लिए मिला 14 रनों का टारगेट
न्यूजीलैंड ने चौथे टी-20 में सुपर ओवर में भारत को जीत के लिए 14 रनों का टारगेट दिया है। सुपर ओवर में टिम सेइफर्ट ने 8 रन और कोलिन मुनरो ने 4 रन बनाए।
BREAKING: भारत-न्यूजीलैंड का चौथा टी-20 भी हुआ टाई, सुपर ओवर से होगा विजेता का फैसला
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा चौथा टी-20 इंटरनेशनल मैच टाई हो गया है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए। इसके जवाब में न्यूजीलैंड 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 165 रन ही बना सकी।
IND vs NZ: न्यूजीलैंड का पहला विकेट गिरा, मार्टिन गुप्टिल सस्ते में लौटे पवेलियन
जसप्रीत बुमराह ने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को पहला झटका दे दिया है। बुमराह ने मार्टिन गुप्टिल को अपना शिकार बनाया। 8 गेंदों में 4 रन बनाकर वह बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे। न्यूजीलैंड का स्कोर 4.2 ओवरों के बाद 22/1
भारत ने चौथे टी-20 में न्यूजीलैंड को जीत के लिए दिया 166 रनों का टागरेट,मनीष पांडे ने ठोका अर्धशतक
भारतीय क्रिकेट टीम ने चौथे टी-20 इंटरनेशनल में जीत के लिए न्यूजीलैंड को 166 रनों का टारगेट दिया। मनीष पांडे भारत के लिए टॉप स्कोर रहे, जिन्होंने 36 गेंदों में तीन चौकों की मदद से नाबाद 50 रन की पारी खेली। उनके अलावा ओपनर केएल राहुल ने 39 रन की पारी खेली। अंत में पुछल्ले बल्लेबाजों के कमाल से भारत ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए।
भारत ने पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त लेते हुए न्यूजीलैंड में इतिहास पहले ही रच दिया है, लेकिन विराट कोहली की कप्तानी वाली इस टीम की भूख शांत नहीं हुई होगी और टीम शुक्रवार को होने वाले चौथे टी-20 में लगातार चौथी जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी।
भारतीय बल्लेबाजी ने तो तीनों मैचों में शानदार किया। तीसरे मैच में 27 रन बनाने वाले केएल राहुल ने शुरुआती दो मैचों में अर्धशतक जमाए थे और पहले मैच में श्रेयस अय्यर का बल्ला भी चला था। दूसरे मैच में भी वह असरदार रहे थे।
भारत की चिंता होगी तो गेंदबाजी। जहां पहले औ्र तीसरे मैच में भारतीय गेंदबाजों ने जमकर रन लुटाए। तीसरे मैच में कीवी टीम के कप्तान केन विलियम्सन ने अकेले मैच अपनी टीम के पक्ष में बना दिया था। मोहम्मद शमी ने हालांकि आखिरी ओवर में शानदार वापसी करते हुए स्कोर बराबर करा दिया था। यहां कोहली की चिंता जसप्रीत बुमराह को लेकर होगी।
चोट से वापसी कर टीम में लौटे बुमराह में वो पैनापन दिखाई नहीं दे रहा है जो पहले हुआ करता था। तीसरे मैच में भी उन्होंने चार ओवरों में 45 रन खर्च किए थे और जब कप्तान ने उन पर भरोसा करते हुए सुपर ओवर सौंपा तो वह 17 रन खा गए।
इसी तरह युजवेंद्र चहल और शिवम दुबे भी गेंदबाजी में भारत की परेशानी बने हुए हैं।
तीसरे मैच के बाद कोहली ने ऐसे संकेत दिए थे कि वह बाकी दो मैचों में बेंच को आजमा सकते हैं। उन्होंने खासकर वॉशिंगटन सुंदर और नवदीप सैनी के नाम लिए थे।
अगर वेस्पैक स्टेडियम में इन दोनों को अंतिम-11 में जगह मिले तो यह अचरच की बात नहीं होगी।
वहीं मेजबान टीम को देखा जाए तो कप्तान विलियम्सन को छोड़कर उसका कोई और बल्लेबाज जिम्मेदारी भरी पारी नहीं खेल पाया था। कप्तान ने हालांकि मैच के बाद कहा था कि टीम ने शुरुआती दो मैचों की अपेक्षा तीसरे मैच में अच्छा सुधार किया।
लेकिन उसके लिए जरूरी है कि मार्टिन गुप्टिल और कोलिन मुनरो बड़ी पारियां खेलें।
भारत की तरह न्यूजीलैंड के लिए भी गेंदबाजी चिंता रही है। टिम साउदी का अनुभव भी काम नहीं आ रहा और न ही युवाओं का जोश। टीम में बदलाव की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता।