LIVE BLOG: भारत बनाम न्यूजीलैंड, पांचवां टी-20 इंटरनेशऩल
-
Saurabh Sharma2020-02-02 11:20:20 - LAST UPDATED : Sun 02, 2020 11:20 0ndIST
न्यूजीलैंड में पहली बार टी-20 सीरीज जीतने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम रविवार को यहां बे ओवल मैदान पर होने वाले पांचवें और आखिरी टी-20 मैच में 5-0 की क्लीन… Read More
Key Events
Scorecard
- IND vs NZ: भारत ने पांचवें टी-20 में न्यूजीलैंड को 7 रन से हराया, सीरीज 5-0 से की क्लीन स्वीप
- शिवम दुबे ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, एक ओवर में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले भारतीय गेंदबाज बने
- IND vs NZ: रोहित शर्मा को लेकर आई बुरी खबर, धमाकेदार पारी के बीच में हुए चोटिल
- IND vs NZ: टीम इंडिया की धमाकेदार शुरूआत, पावरप्ले के 6 ओवरों में बनाए इतने रन
- IND vs NZ: संजू सैमसन फिर हुए फ्लॉप, 2 रन बनाकर ऐसे हुए आउट
IND vs NZ: भारत ने पांचवें टी-20 में न्यूजीलैंड को 7 रन से हराया, सीरीज 5-0 से की क्लीन स्वीप
भारतीय क्रिकेट टीम ने बे ओवल स्टेडियम में खेले गए पाचंवें और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में मेजबान न्यूजीलैंड को 7 रन से हरा दिया। इसके साथ ही भारत ने सीरीज 5-0 से अपने नाम कर ली। पहली बार ऐसा हुआ है जब भारत ने न्यूजीलैंड को उसके घर में ही टी-20 सीरीज में क्लीन स्वीप किया है।
शिवम दुबे ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, एक ओवर में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले भारतीय गेंदबाज बने
ऑलराउंडर शिवम दुबे ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले बतौर भारतीय एक ओवर में सबसे ज्यादा रन लुटाने का शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। 10वां ओवर करने आए शिवम ने एक ओवर में 34 रन दे डाले। उनके इस ओवर में 4 छक्के और दो चौके लगे।
IND vs NZ: रोहित शर्मा को लेकर आई बुरी खबर, धमाकेदार पारी के बीच में हुए चोटिल
पांचवें टी-20 में टीम इंडिया के लिए बुरी खबर आई है। कप्तान रोहित शर्मा रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर हो गए हैं। उन्होंने 41 गेंदों में 3 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 60 रन बनाए और बाएं पैर की मांसपेशियों में खिचाव के चलते वह काफी परेशानी में दिखे और मैदान से बाहर जाने का फैसला लिया। भारत का स्कोर 17 ओवर के बाद 140/2
IND vs NZ: टीम इंडिया की धमाकेदार शुरूआत, पावरप्ले के 6 ओवरों में बनाए इतने रन
केएल राहुल औऱ रोहित शर्मा ने मिलकर पावरप्ले के 6 ओवर में 53 रन बना डाले हैं। राहुल 33 औऱ रोहित 13 रन बनाकर नाबाद हैं औऱ भारतीय टीम को एकमात्र झटका संजू सैमसन के रूप में लगा। सैमसन लगातार दूसरी पारी में फ्लॉप रहे और 5 गेंदों में 2 रन ही बना पाए।
IND vs NZ: संजू सैमसन फिर हुए फ्लॉप, 2 रन बनाकर ऐसे हुए आउट
संजू सैमसन लगातार दूसरी बार खुद को मिले मौके का फायदा नहीं उठा सके और सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए। सैमसन ने 5 मैचों में सिर्फ 2 रन ही बनाए और स्कॉट कुलेजाइन की गेंद पर कवर ड्राइव खेलते हुए मिचेल सैंटनर को कैच दे बैठे। भारत का स्कोर 1.3 ओवरों के बाद 8/1
न्यूजीलैंड में पहली बार टी-20 सीरीज जीतने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम रविवार को यहां बे ओवल मैदान पर होने वाले पांचवें और आखिरी टी-20 मैच में 5-0 की क्लीन स्वीप के लक्ष्य के साथ मैदान पर उतरेगी। वहीं, मेजबान न्यूजीलैंड की टीम लगातार चार मैच हारने के बाद अब इस मैच में सम्मान बचाने के लिए खेलेगी। कीवी टीम को पिछले दो मैचों में सुपर ओवर में हार का सामना करना पड़ा है।
कप्तान विराट कोहली ने सीरीज जीतने के बाद कहा था कि उनकी टीम जीत की लय जारी रखना चाहेगी।
तीसरे टी-20 मैच में जिस तरह से भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अंतिम ओवर में नौ रन का बचाव किया था और मेजबान टीम के बल्लेबाजों केन विलियम्सन और रॉस टेलर को जरूरी रन नहीं बनाने दिए थे।
गेंदबाजी में भी टीम के सबसे अनुभवी गेंदबाज टिम साउदी सुपर ओवर में 18 रन का बचाव नहीं कर पाए थे और भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने उनके ओवर में लगातार दो छक्के लगाकर मैच जिता दिया था।
चौथे मैच में भी कीवी टीम अंतिम ओवर में सात रन नहीं बना पाई थी और भारतीय तेज गेंदबाज शार्दूल ठाकुर ने सात रन बचाने के अलावा दो विकेट भी हासिल किए थे।
भारतीय टीम ने इस मैच में अपने सीनियर खिलाड़ियों रोहित शर्मा, मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा को आराम दिया था और बेंच स्ट्रेंथ को आजमाया था। इसके बावजूद न्यूजीलैंड की टीम जीत हासिल नहीं कर पाई थी।
जहां एक ओर भारतीय युवा खिलाड़ी एक बार फिर मिले मौकों को अच्छे से भुनाने के लिए तैयार हैं तो अनुभवी न्यूजीलैंड की टीम चाहेगी वह इस सीरीज में भारत के हाथों 0-5 की क्लीन स्वीप से बचें।
बल्लेबाजी में जहां चौथे मैच में विलियम्सन की गैर मौजूदगी में कोलिन मुनरो और टिम सेइफर्ट ने अच्छा प्रदर्शन किया था, तो वहीं गेंदबाजी में साउदी का फॉर्म चिंता का विषय है।
न्यूजीलैंड की टीम चाहेगी कि उसके कप्तान फिट होकर इस मैच में लौटे ताकि वह अपने अनुभव से टीम को क्लीन स्वीप होने से बचा सकें।
RELATED ARTICLES
Cricket Special Today
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
-
- 20 hours ago