LIVE BLOG: भारत बनाम साउथ अफ्रीका, पहला वनडे, धर्मशाला
-
Saurabh Sharma2020-03-12 11:16:25 - LAST UPDATED : Thu 12, 2020 11:16 0thIST
न्यूजीलैंड दौरे पर क्लीन स्वीप होने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम गुरुवार को यहां हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में साउथ अफ्रीका के साथ होने वाले पहले वनडे मैच में… Read More
Key Events
Scorecard
- IND vs SA: भारत-साउथ अफ्रीका के पहले वनडे को लेकर बुरी खबर, बारिश के कारण रद्द हुआ मैच
- IND vs SA: भारत-साउथ अफ्रीका के पहले वनडे से पहले आई बुरी खबर, इस कारण मैच होगा देर से शुरू
- IND vs SA: विराट कोहली इतिहास रचने से 99 रन दूर, इंटरनेशनल क्रिकेट में बनाएंगे ये वर्ल्ड रिकॉर्ड
- IND vs SA: विराट कोहली इतिहास रचने के करीब,तोड़ेगे 17 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड
- IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है टीम इंडिया
IND vs SA: भारत-साउथ अफ्रीका के पहले वनडे को लेकर बुरी खबर, बारिश के कारण रद्द हुआ मैच
लगातार बारिश और खराब मौसम के कारण भारत और साउथ अफ्रीका के बीच धर्मशाला में खेले जाने वाला पहला वनडे मैच बिना एक गेंद के खेल के रद्द हो गया। इससे पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस मैदान पर 15 सितंबर 2019 को खेला गया टी-20 मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था।
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे मैच 15 मार्च को लखनऊ नें खेला जाएगा।
The 1st ODI between India and South Africa has been abandoned due to rains.#INDvSA pic.twitter.com/Oc5iO6q9dj
— BCCI (@BCCI) March 12, 2020
IND vs SA: भारत-साउथ अफ्रीका के पहले वनडे से पहले आई बुरी खबर, इस कारण मैच होगा देर से शुरू
भारत औऱ साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाले पहले वनडे मैच से पहले बुरी खबर आई है। मैदान गिला होने के कारण टॉस होने में देरी हो रही है। बुधवार को धर्मशाला में काफी बारिश हुई थी जिसके कारण मैदान पर कुछ हिस्से गिले हैं। अंपायर 1 बजकर 15 मिनट पर मैदान का निरीक्षण करेंगे और उसके बाद टॉस को लेकर फैसला होगा।
आपको बता दें कि टॉस होने का समय दोपहर 1 बजे और मैच शुरू होने का 1.30 बजे था।
IND vs SA: विराट कोहली इतिहास रचने से 99 रन दूर, इंटरनेशनल क्रिकेट में बनाएंगे ये वर्ल्ड रिकॉर्ड
विराट कोहली ने टेस्ट, वनडे औऱ टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट को मिलाकर 416 मैचों की 460 पारियों में 21901 रन बनाए हैं। इस मुकाबले में वह 99 रन बनाते ही इंटरनेशनल क्रिकेट में 22000 रन पूरे कर लेंगे। वह सबसे तेज इंटरनेशनल क्रिकेट में यह मुकाम हासिल करेंगे।
IND vs SA: विराट कोहली इतिहास रचने के करीब,तोड़ेगे 17 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड
भारतीय कप्तान विराट कोहली अब तक वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में खेली गई 239 पारियों में 11867 रन बनाए हैं। अगर वह इस मुकाबले में वह 133 रन बना लेते हैं तो वह वनडे में सबसे तेज 12000 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। इस मामले में वह महान सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ेंगे।
सचिन ने 300 पारियों मे अपने 12000 रन पूरे किए थे। उन्होंने 2003 में पाकिस्तान के खिलाफ सेंचुरियन में खेले गए मुकाबले में यह कीर्तिमान बनाया था।
IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है टीम इंडिया
फिट होकर शिखर धवन, हार्दिक पांड्या और भुवनेश्वर कुमार की टीम में वापसी हुई है। इन तीनों का प्लेइंग इलेवन में शामिल होना लगभग तय है। रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में शिखर के साथ पृथ्वी शॉ पारी की शुरूआत कर सकते हैं।
भारत का संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत: शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी।
न्यूजीलैंड दौरे पर क्लीन स्वीप होने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम गुरुवार को यहां हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में साउथ अफ्रीका के साथ होने वाले पहले वनडे मैच में विजयी शुरुआत के लिए मैदान पर उतरेगी। दूसरी तरफ साउथ अफ्रीका ने क्विंटन डी कॉक की कप्तानी में अपनी पिछली वनडे सीरीज में आस्ट्रेलिया के खिलाफ 3-0 से क्लीन स्वीप हासिल की है। साउथ अफ्रीका की 2019 विश्व कप के बाद से सभी प्रारूपों में सात सीरीज के बाद यह पहली सीरीज जीत थी।
मेजबान भारत को इस सीरीज में अपने स्टार सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा की सेवाएं नहीं मिल पाएंगी। रोहित अभी भी काल्फ इंजुरी से उबरने की कोशिश में जुटे हैं। रोहित को न्यूजीलैंड के साथ हुए टी-20 सीरीज के दौरान चोट लगी थी।
रोहित के न होने से कप्तान विराट कोहली पर बल्लेबाजी में अतिरिक्त जिम्मेदारी होगी, जो न्यूजीलैंड दौरे पर विफल रहे थे और कोहली की विफलता के कारण ही भारत को वनडे और टेस्ट में कीवी टीम के हाथों मात खानी पड़ी थी।
केएल राहुल और श्रेयस अय्यर न्यूजीलैंड दौरे पर बेहतरीन फॉर्म में थे। अब उनके पास इस सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करने का मौका होगा।
रोहित की गैर मौजूदगी में पृथ्वी शॉ और शुभमन गिल में से कोई एक शिखर धवन के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं। धवन को आस्ट्रेलिया के साथ घर में खेली गई वनडे सीरीज के दौरान कंधे में चोट लगी थी।
वह न्यूजीलैंड दौरे पर टीम का हिस्सा नहीं थे। धवन अब टी-20 विश्व कप से पहले शानदार प्रदर्शन करके टीम में अपनी जगह मजबूत करना चाहेंगे।
वहीं, हार्दिक पांड्या और भुवनेश्वर कुमार भी काफी लंबे समय बाद टीम में वापसी कर रहे हैं। हार्दिक को लोवर बैक में दर्द के कारण टीम से हटना पड़ा था। पांच महीने तक मैदान से दूर रहने के बाद हार्दिक सर्जरी के माध्यम से पूरी तरह फिट हुए।
दूसरी तरफ, साउथ अफ्रीकी टीम आस्ट्रेलिया का सूपड़ा साफ करने के बाद ज्यादा उत्साहित नजर आ रही है। टीम के पास जानेमन मलान, हेनरिक क्लासेन और जॉन जॉन स्मटस के रूप में ऐसे बल्लेबाज हैं, जो आस्ट्रेलिया के बड़े स्कोर कर चुके हैं।
गेंदबाजी में उनको कगिसो रबाडा की कमी खलेगी। ऐसे में टीम लुंगी एनगिदी और एनरिक नॉर्जे पर निर्भर रहेगी।
भारत ने धर्मशाला में अब तक चार वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उसने दो जीते और दो हारे हैं। धर्मशाला में तेज पिच है और इससे यहां ज्यादा स्कोर बनने की संभावना है।
न्यूजीलैंड दौरे पर क्लीन स्वीप होने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम गुरुवार को यहां हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में साउथ अफ्रीका के साथ होने वाले पहले वनडे मैच में विजयी शुरुआत के लिए मैदान पर उतरेगी। दूसरी तरफ साउथ अफ्रीका ने क्विंटन डी कॉक की कप्तानी में अपनी पिछली वनडे सीरीज में आस्ट्रेलिया के खिलाफ 3-0 से क्लीन स्वीप हासिल की है। साउथ अफ्रीका की 2019 विश्व कप के बाद से सभी प्रारूपों में सात सीरीज के बाद यह पहली सीरीज जीत थी।
मेजबान भारत को इस सीरीज में अपने स्टार सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा की सेवाएं नहीं मिल पाएंगी। रोहित अभी भी काल्फ इंजुरी से उबरने की कोशिश में जुटे हैं। रोहित को न्यूजीलैंड के साथ हुए टी-20 सीरीज के दौरान चोट लगी थी।
रोहित के न होने से कप्तान विराट कोहली पर बल्लेबाजी में अतिरिक्त जिम्मेदारी होगी, जो न्यूजीलैंड दौरे पर विफल रहे थे और कोहली की विफलता के कारण ही भारत को वनडे और टेस्ट में कीवी टीम के हाथों मात खानी पड़ी थी।
केएल राहुल और श्रेयस अय्यर न्यूजीलैंड दौरे पर बेहतरीन फॉर्म में थे। अब उनके पास इस सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करने का मौका होगा।
रोहित की गैर मौजूदगी में पृथ्वी शॉ और शुभमन गिल में से कोई एक शिखर धवन के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं। धवन को आस्ट्रेलिया के साथ घर में खेली गई वनडे सीरीज के दौरान कंधे में चोट लगी थी।
वह न्यूजीलैंड दौरे पर टीम का हिस्सा नहीं थे। धवन अब टी-20 विश्व कप से पहले शानदार प्रदर्शन करके टीम में अपनी जगह मजबूत करना चाहेंगे।
वहीं, हार्दिक पांड्या और भुवनेश्वर कुमार भी काफी लंबे समय बाद टीम में वापसी कर रहे हैं। हार्दिक को लोवर बैक में दर्द के कारण टीम से हटना पड़ा था। पांच महीने तक मैदान से दूर रहने के बाद हार्दिक सर्जरी के माध्यम से पूरी तरह फिट हुए।
दूसरी तरफ, साउथ अफ्रीकी टीम आस्ट्रेलिया का सूपड़ा साफ करने के बाद ज्यादा उत्साहित नजर आ रही है। टीम के पास जानेमन मलान, हेनरिक क्लासेन और जॉन जॉन स्मटस के रूप में ऐसे बल्लेबाज हैं, जो आस्ट्रेलिया के बड़े स्कोर कर चुके हैं।
गेंदबाजी में उनको कगिसो रबाडा की कमी खलेगी। ऐसे में टीम लुंगी एनगिदी और एनरिक नॉर्जे पर निर्भर रहेगी।
भारत ने धर्मशाला में अब तक चार वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उसने दो जीते और दो हारे हैं। धर्मशाला में तेज पिच है और इससे यहां ज्यादा स्कोर बनने की संभावना है।
RELATED ARTICLES
Cricket Special Today
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
-
- 19 hours ago