Advertisement

LIVE Blog: भारत बना श्रीलंका, पहला टी-20 इंटरनेशनल

  • Saurabh Sharma2020-01-05 11:22:55
  • LAST UPDATED : Sun 05, 2020 11:22 0thIST

भारत और श्रीलंका के बीच यहां के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच रविवार को खेला जाएगा। इस सीरीज में सभी का ध्यान भारत… Read More

IND vs SL: भारत ने पहले टी-20 में टॉस जीता, श्रीलंका को दिया पहले बल्लेबाजी का न्यौता

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ गुवाहटी के बारसपारा स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टी-20 इंटरनेशनल मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। मनीष पांडे, संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल औऱ रविंद्र जडेजा को प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला है।

 

Advertisement

IND vs SL: विराट कोहली बतौर कप्तान ये रिकॉर्ड बनाने से सिर्फ 24 रन दूर

विराट कोहली बतौर कप्तान अब तक 1000 टी-20 इंटरनेशनल रन बना चुके हैं। अगर वो 24 रन औऱ बना लेते हैं तो बकौर कप्तान 1000 टी-20 इंटरनेशनल रन बनाने वाले वह दुनिया के छठे खिलाड़ी बन जाएंगे। 

IND vs SL: भारत के खिलाफ पहले टी-20 में इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है श्रीलंका

अनुभव एंजेलो मैथ्यूज की श्रीलंका की टी-20 में वापसी हुई है लेकिन प्लेइंग इलेवन में जगह मिलना थोड़ा मुश्किल लग रहा है। कुशल मेंडिस और मैथ्यूज दोनों को इस मुकाबले मे मौका मिलने की संभावनांए कम हैं। 

संभावित प्लेइंग इलेवन: 

दनुष्का गुणाथिलाका, अविष्का फर्नांडो, कुसल परेरा (विकेटकीपर), निरोशन डिकवेला, ओशादा फर्नांडो, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका, इसुरु उडाना, लसिथ मलिंगा (कप्तान), लाहिरु कुमारा / कसुन राजिथा, लक्षन संदाकन, वानिदु हसरंगा
 

श्रीलंका के खिलाफ पहले टी-20 में इस प्लेइंग XI के साथ उतर सकती है टीम इंडिया

रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में शिखर धवन अब केएल राहुल के साथ पारी की शुरूआत करेंगे। नवदीप सैनी या शार्दुल ठाकुर में से कोई एक तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह का साथ निभाएगा। युजवेंद्र चहल औऱ कुलदीप यादव में से भी किसी एक को बाहर बैठना पड़ सकता है क्योंकि रविंद्र जडेजा और वॉशिंग्टन सुंदर को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलना लगभग तय है। 

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

केएल राहुल, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दूबे, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी / शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव / युजवेंद्र चहल।
 

Advertisement

IND vs SL: विराट कोहली इतिहास रचने के करीब, दुनिया के 5 कप्तान ही कर पाए हैं ये कारनामा

विराट कोहली इंटरनेशनल करियर में बतौर कप्तान अब तक 10969 रन बना चुके हैं। अगर वह पहले टी-20 मैच में 31 रन बना लेते हैं तो इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर कप्तान 11000 रन बनाने वाले दुनिया के छठे खिलाड़ी बन जाएंगे। कोहली सबसे तेज यह मुकाम हासिल करने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। 

भारत और श्रीलंका के बीच यहां के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच रविवार को खेला जाएगा। इस सीरीज में सभी का ध्यान भारत के दो दिग्गजों- शिखर धवन और जसप्रीत बुमराह पर रहेगा, जो चोटों के बाद वापसी कर रहे हैं। विंडीज के खिलाफ भारत ने टी-20 और वनडे सीरीज दोनों में जीत हासिल की थी। इसके बाद टीम ब्रेक पर थी और अब नए साल की शुरुआत वह जीत के साथ करना चाहेगी।

श्रीलंका की मौजूदा टीम को देखा जाए हर हाल में भारत का पलड़ा उस पर भारी लग रहा है। यह हालांकि टी-20 है और खेल के इस सबसे छोटे प्रारूप में कोई भी टीम किसी भी को हरा सकती है। यह इस प्रारूप की खूबी है।

धवन ने चोट के कारण टीम से बाहर थे। उन्होंने रणजी ट्रॉफी में शतक जमाकर अपनी फिटनेस तो साबित कर दी है। अब सवाल यह है कि क्या धवन अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी उसी फॉर्म को जारी रख पाएंगे। उन पर जिम्मेदारी भी बड़ी है क्योंकि चयनकर्ताओं ने इस सीरीज के लिए उप-कप्तान रोहित शर्मा को आराम दिया है। रोहित इस समय फॉर्म में हैं और धवन के ऊपर अपने पूर्व साथी की जगह को भरने की जिम्मेदारी है।

वहीं दूसरे सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल के लिए भी यह सीरीज अपने आप को साबित करने का एक और मंच है। विंडीज के खिलाफ दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने रोहित के साथ मिलकर टीम को मजबूत शुरुआतें दी थीं। धवन के साथ भी उन्हें यही करना होगा लेकिन साथ ही निजी तौर पर तीसरे सलामी बल्लेबाज के लिए अपनी दावेदारी को मजबूत भी करना होगा।

बुमराह भी जुलाई में विंडीज दौरे पर चोटिल हो गए थे। उसके बाद से यह उनकी पहली अंतर्राष्ट्रीय सीरीज है। बुमराह के लिए यह सीरीज और इसके बाद आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज एक परीक्षा है जो उन्हें न्यूजीलैंड दौरे के लिए देनी है। गेंदबाजी में कुंद हुई धार को बुमराह यहां तेज और पैनी करना चाहेंगे।

इन दोनों के अलावा नवदीप सैनी, शार्दूल ठाकुर के लिए भी मौका है कि वह अपने आप को मौजूदा समय में बैकअप गेंदबाजे को तौर पर ही सही लेकिन अपनी दावेदारी को पुख्ता करें।

हमेशा की तरह विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत भी जाहिर तौर पर एक और परीक्षा से गुजरेंगे। हां यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या इस सीरीज में भी संजू सैमसन ड्रैसिंग में गर्मी लेंगे या उन्हें मैदान पर उतार कर मेहनत करवाई जाएगी।

दूसरी तरफ श्रीलंका के लिए इस समय हर सीरीज कड़ी परीक्षा है। कप्तान लसिथ मलिंगा के नेतृत्व में भारत आई श्रीलंका ने टीम में अनुभवी खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज को वापस बुलाया है। उसके पास निरोशन डिकवेला, कुशल मेंडिस, धनंजय डी सिल्वा जैसे कुछ अच्छे खिलाड़ी हैं लेकिन क्या यह सभी भारतीय जमीन पर श्रीलंका के बुरे इतिहास को बदलने में सक्षम हैं, इस पर संदेह लगता है।

कुला मिलाकर दोनों टीमें नए साल में विजयी शुरुआत चाहेंगी और इसी साल आस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप की तैयारियों पर ध्यान देंगी।

Advertisement

RELATED ARTICLES

Advertisement