LIVE BLOG: भारत बनाम श्रीलंका, तीसरा टी-20 इंटरनेशनल
-
Saurabh Sharma2020-01-10 12:03:15 - LAST UPDATED : Fri 10, 2020 12:03 0thIST
यहां महाराष्ट्र क्रिकेट संघ (एमसीए) स्टेडियम में आज भारत तीन मैचों की टी-20 सीरीज के आखिरी मैच में श्रीलंका के खिलाफ उतरेगी। भारत इस समय सीरीज में 1-0 से आगे… Read More
Key Events
Scorecard
- IND vs SL: टीम इंडिया ने तीसरे टी-20 में खड़ा किया 201 रन का विशाल स्कोर
- विराट कोहली ने रचा इतिहास, इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा करने वाले भारत के दूसरे कप्तान बने
- IND vs SL: 5 साल के बाद लौटे संजू सैमसन हुए फ्लॉप, सिर्फ 6 रन बनाकर हुए आउट
- IND vs SL: धवन की धमाकेदार वापसी, श्रीलंका के खिलाफल जड़ा ताबड़तोड़ अर्धशतक
- IND vs SL: टीम इंडिया के तूफानी शुरूआत, धवन-राहुल ने 6 ओवर में ठोके 63 रन
IND vs SL: टीम इंडिया ने तीसरे टी-20 में खड़ा किया 201 रन का विशाल स्कोर
केएल राहुल (54) और शिखर धवन (52) के शानदार अर्धशतकों के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में श्रीलंका को जीत के लिए 202 रनों का लक्ष्य दिया है।
विराट कोहली ने रचा इतिहास, इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा करने वाले भारत के दूसरे कप्तान बने
विराट कोहली ने 1 रन बनाते ही बतौर कप्तान इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 11000 रन पूरे कर लिए हैं। कोहली ये कारनामा करने वाले भारत के दूसरे और दुनिया के छठे कप्तान बन गए हैं। रनमशीन ने 196 पारियों में ये मुकाम हासिल किया है, जो किए एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है।
Fastest to score 11,000 runs in international cricket among captains:
— Umang Pabari (@UPStatsman) January 10, 2020
196 : VIRAT KOHLI*
252 : Ricky Ponting
265 : Graeme Smith
324 : MS Dhoni
316 : Allan Border
333 : Stephen Fleming #INDvSL
IND vs SL: 5 साल के बाद लौटे संजू सैमसन हुए फ्लॉप, सिर्फ 6 रन बनाकर हुए आउट
5 साल टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में शामिल हुए विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन मौके का फायदा नहीं उठा सके। 2 गेंद पर एक छक्के की मदद से 6 रन बनाकर सैमसन स्पिनर वानिदु हसरंगा का शिकार बने। भारत का स्कोर 11.5 ओवर के बाद 111/2
IND vs SL: धवन की धमाकेदार वापसी, श्रीलंका के खिलाफल जड़ा ताबड़तोड़ अर्धशतक
खराब फॉर्मे से झूझ रहे शिखर धवन ने शानदार वापसी करते हुए अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। 36 गेंदों में 7 चौकों औऱ 1 छक्के की मदद से 52 रन की पारी खेलने के बाद वह लक्षन संदाकन का शिकार बने। यह उनके टी-20 इंटरनेशनल करियर का 10वां अर्धशतक है।
बता दें कि नवंबर 2018 के बाद धवन के बल्ले से यह इस फॉर्मेट में पहला अर्धशतक है। भारत का स्कोर 11 ओवर के बाग 103/1
IND vs SL: टीम इंडिया के तूफानी शुरूआत, धवन-राहुल ने 6 ओवर में ठोके 63 रन
तीसरे टी-20 में टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने धमाकेदार शुरूआत की है। शिखर धवन (30) और केएल राहुल (30) की ओपनिंग जोड़ी ने मिलकर पावर प्ले के पहले 6 ओवर में 63 रन जोड़ लिए है।
यहां महाराष्ट्र क्रिकेट संघ (एमसीए) स्टेडियम में आज भारत तीन मैचों की टी-20 सीरीज के आखिरी मैच में श्रीलंका के खिलाफ उतरेगी। भारत इस समय सीरीज में 1-0 से आगे है और इस मैच को जीत वह सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। वहीं श्रीलंका बराबरी की कोशिश करेगी। पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था जबकि दूसरे मैच में भारत ने जीत हासिल की थी। भारत के लिए दूसरे मैच में जहां सब कुछ अच्छा रहा था वहीं श्रीलंका को हर विभाग में दिक्कतें आई थीं।
भारतीय गेंदबाजों ने श्रीलंका को बड़ा स्कोर नहीं करने दिया था जिसमें अहम भूमिका नवदीप सैनी और शार्दूल ठाकुर ने निभाई थी। दोनों ने मिलकर पांच विकेट लिए थे। इंदौर में उम्मीद थी कि वापसी कर रहे जसप्रीत बुमराह अपना जलवा दिखाएंगे। वह हालांकि मिला-जुला प्रदर्शन ही कर सके थे।
वहीं बल्लेबाजी में केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, कोहली ने अहम योगदान दिया था और अच्छी बल्लेबाजी की थी। हां शिखर धवन की बल्लेबाजी ने पिछले मैच में निराश किया था। धवन एक बार फिर फॉर्म में वापसी की कोशिश करेंगे।
वहीं, श्रीलंका की बात की जाए तो उसका प्रदर्शन किस तरह का निराशाजनक था इस बात का पता उसके नए कोच मिकी आर्थर के बयान से पता चल जाता है जो उन्होंने दूसरे मैच के बाद दिया था।
कोच अपने बल्लेबाजों से खासे नाराज दिखे थे। उन्होंने कहा था कि बल्लेबाजों का स्ट्राइक रोटेट न करना नुकसानदायक रहा। वहीं, गेंदबाजी में श्रीलंका को एक और झटका लगा है। दूसरे मैच से पहले चोटिल हुए तेज गेंदबाज इसुरु उदाना तीसरे मैच में भी नहीं खेलेंगे। मलिंगा अपने मुख्य गेंदबाज के न रहते हुए टीम की जिम्मेदारी सफलता से संभालते हैं इस पर संदेह है क्योंकि पहले मैच में टीम की गेंदबाजी भी अच्छी नहीं रही था।
RELATED ARTICLES
Cricket Special Today
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
-
- 20 hours ago