LIVE Blog: भारत बनाम वेस्टइंडीज, पहला टी-20 इंटरनेशनल मैच हैदराबाद से
-
Saurabh Sharma2019-12-06 09:28:44 - LAST UPDATED : Fri 06, 2019 09:28 0thIST
भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच आज यहां राजीव गांधी स्टेडियम में खेलेगी। विश्व रैंकिंग में पांचवें नंबर पर काबिज भारत ने… Read More
Key Events
Scorecard
- चहल ने अश्विन की बराबरी की
- 1st T20I - भारत बनाम वेस्टइंडीज, एक नज़र स्कोरकार्ड पर
- पहला टी-20: विराट कोहली के तूफान के आगे नस्मस्तक हुआ वेस्टइंडीज, 6 विकेट से भारत को मिली जीत
- पहला टी-20: विराट कोहली का धमाकेदार अर्धशतक, भारत 154/2 (15.0 ओवर्स)
- पहले टी-20 में वेस्टइंडीज की धमाकेदार बल्लेबाजी, भारत को 208 रनों का लक्ष्य
चहल ने अश्विन की बराबरी की
लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने शुक्रवार को भारत के लए टी-20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में ऑफ स्पिनर रविचन्द्रन अश्विन की बराबरी कर ली। भारत के लिए खेल के सबसे छोटे प्रारूप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में चहल और अश्विन अब संयुक्त रूप से पहले स्थान पर हैं। दोनों के नाम 52-52 विकेट हैं।
चहल ने यहां राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे पहले टी-20 मैच में यह उपलब्धि हासिल की। चहल ने इस मैच में दो विकेट लिए। उन्होंने पहले शिमरन हेटमायेर को रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट करवाया और फिर इसके बाद विंडीज के कप्तान केरन पोलार्ड को बोल्ड कर अश्विन की बराबरी की।
चहल ने यह दोनों विकेट आठवें ओवर की पहली और तीसरी गेंद पर झटके। हेटमायेर ने 41 गेंदों पर चार छक्के और दो चौकों की मदद से 56 रन बनाए। पोलार्ड ने 19 गेंदों पर चार छक्कों और एक चौके की मदद से 37 रन बनाए।
1st T20I - भारत बनाम वेस्टइंडीज, एक नज़र स्कोरकार्ड पर
वेस्ट इंडीज - 207/5 (20)
लेंडल सिमंस - 2(4), एविन लुइस - 40 (17), ब्रैंडन किंग - 31 (23), शिमरन हेटमायर - 56 (41), काईरन पोलार्ड - 37 (19), जेसन होल्डर - 24*(9) , दिनेश रामदिन - 11* (7)
भारत गेंदबाजी
वॉशिंगटन सुंदर - 1/34, दीपक चहर - 1/56, भुवनेश्वर कुमार - 0/36, रविंद्र जडेजा - 1/30, युज़वेंद्र चहल - 2/36, शिवम दुबे - 0/13
भारत - 209/4 (18.4)
रोहित शर्मा - 8 (10), लोकेश राहुल - 62 (40), विराट कोहली - 94* (50), ऋषभ पंत - 18 (9), श्रेयस अय्यर - 4 (6), शिवम दुबे - 0* (0)
वेस्ट इंडीज गेंदबाजी
जेसन होल्डर - 0/46, खारी पीएरे - 2/44, शेल्डन कॉटरेल - 1/24, हेडन वाल्श - 0/19, केसरिक विलियम्स - 0/60, काईरन पोलार्ड - 1/10
पहला टी-20: विराट कोहली के तूफान के आगे नस्मस्तक हुआ वेस्टइंडीज, 6 विकेट से भारत को मिली जीत
6 दिसंबर। विराट कोहली के तूफानी रन और केएल राहुल के 50 गेंद पर 94 रनों की पारी के दम पर भारत ने वेस्टइंडीज को पहले टी-20 में 6 विकेट से हरा दिया। वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 207 रन बनाए थे जिसे भारतीय टीम ने 4 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया।
भारत की ओर से केएल राहुल 40 गेंद पर 62 रन और कोहली के बेहतरीन तूफानी पारी 50 गेंद पर 94 रन के दम पर भारत ने बड़े ही आसानी के साथ बड़े लक्ष्य को हासिल कर लिया। टी-20 इंटरनेशनल में भारत का रन चेस करते हुए सबसे बड़ी जीत है। कोहली ने अपनी 94 रनों की पारी में 6 चौके और 6 छक्के जमाए।
वेस्टइंडीज की ओर से खारी पीएरे ने 2 विकेट, किरोन पोलार्ड, शेल्डन कॉटरेल को 1- 1 विकेट मिला। इससे पहले वेस्टइंडीज ने शुक्रवार को राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टी-20 मैच में भारत के सामने 208 रनों की विशाल चुनौती रखी है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी विंडीज ने शिमरन हेटमायेर के 56, एविन लुइस के 40 और केरन पोलार्ड के 37 रनों की मदद से 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 207 रन बनाए।
हेटमायेर ने अपनी पारी में 41 गेंदों का सामना किया और दो चौके तथा चार छक्के लगाए। लुइस ने 17 गेंदों की पारी में तीन चौके और चार छक्के मारे। पोलार्ड ने अपनी पारी में 19 गेंदों का सामना किया और एक चौका तथा चार छक्के लगाए।
भारत के लिए युजवेंद्र चहल ने सबसे अधिक दो विकेट लिए।
पहला टी-20: विराट कोहली का धमाकेदार अर्धशतक, भारत 154/2 (15.0 ओवर्स)
विराट कोहली ने अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर का 23वां अर्धशतक जमा दिया है। भारत की टीम को जीत के लिए इस समय 54 रनों की दरकार है। भारत के 2 विकेट गिरे हैं।
पहले टी-20 में वेस्टइंडीज की धमाकेदार बल्लेबाजी, भारत को 208 रनों का लक्ष्य
6 दिसंबर। भारत के खिलाफ पहले टी-20 में वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 207 रन बनाए।
वेस्टइंडीज की ओर से इविन लुइस ने 17 गेंद पर 40 रनों की पारी खेली तो वहीं दूसरी ओऱ शिमरन हिटमायेर ने 41 गेंद पर 56 रनों की पारी खेली। इसके साथ - साथ किरोन पोलार्ड ने 19 गेंद पर 37 रनों की पारी खेली। आखिर में जेसन होल्डर ने 9 गेंद पर 24 रनों की पारी खेलकर वेस्टइंडीज के स्कोर को 200 के पार ले जाने में सफल रहे।
भारत की ओर से युजवेंद्र चहल ने 2 विकेट चटकाए तो वहीं वॉशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, और रविंद्र जडेजा ने 1- 1 विकेट लेने में सफल रहे।
भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच आज यहां राजीव गांधी स्टेडियम में खेलेगी। विश्व रैंकिंग में पांचवें नंबर पर काबिज भारत ने इस साल अगस्त में ही वेस्टइंडीज दौरे पर तीनों प्रारूपों में मेजबान टीम पर क्लीन स्वीप किया था। भारतीय टीम हालांकि पिछले महीने बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई टी-20 सीरीज में रोहित शर्मा की कप्तानी में दबाव में दिख रही थी।
कप्तान विराट कोहली के लौटने से टॉप आर्डर में टीम को एक स्थिरता मिली है। उनके अलावा रोहित, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर भी ऐसे बल्लेबाज हैं, जो कि किसी भी गेंदबाजी आक्रमण को तहस-नहस कर सकते हैं।
बल्लेबाजी के अलावा भारतीय टीम का गेंदबाजी आक्रमण भी काफी घातक दिखाई दे रही है। अनुभवी भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी के लौटने मेजबान टीम की तेज गेंदबाजी आक्रमण काफी मजबूत हुई है। भुवनेश्वर और शमी को दीपक चहर और शिवम दुबे से भी अच्छा साथ मिलेगा, जिन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ मिले सीमित ओवरों के मौके को अच्छे से भुनाया है।
अगर वेस्टइंडीज की टीम मेजबान टीम के तेज गेंदबाजों का तोड़ खोज लेते हैं तो फिर भारत के पास कैरेबियाई धुरंधरों को रोकने के लिए युजवेंद्र चहल, रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव जैसे हथियार भी शामिल हैं।
दूसरी तरफ विश्व रैंकिंग में 10वें नंबर पर काबिज और मौजूदा विश्व चैंपियन वेस्टइंडीज को अगर भारत के खिलाफ विजयी शुरुआत करनी है तो उसे टॉप क्रिकेट खेलना होगा।
कैरेबियाई टीम का हालिया टी-20 रिकॉर्ड सही नहीं रहा है और टीम को पिछले छह टी-20 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। वेस्टइंडीज को हाल में लखनऊ में अफगानिस्तान के खिलाफ भी 1-2 से सीरीज गंवानी पड़ी है।
केरन पोलार्ड की कप्तानी वाली विंडीज टीम अफगानिस्तान की घातक गेंदबाजी के सामने भी लड़खड़ाती हुई नजर आ रही थी, ऐसे में भारत के विश्व स्तरीय टॉप गेंदबाजी के आगे कैरेबियाई बल्लेबाजों को टिकने का साहस दिखाना होगा।
RELATED ARTICLES
Cricket Special Today
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
-
- 19 hours ago