Advertisement
Advertisement
Advertisement

LIVE अपडेट्स: भारत बनाम वेस्टइंडीज, दूसरा वनडे इंटरनेशनल

  • Saurabh Sharma2019-08-11 11:30:02
  • LAST UPDATED : Sun 11, 2019 11:30 0thIST

तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो जाने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम आज यहां क्वींस पार्क ओवल मैदान पर मेजबान वेस्टइंडीज के साथ… Read More

भारत ने वेस्टइंडीज को दिया 280 रनों का टारगेट, देखें स्कोरकार्ड

भारत - 279/7 (50)

शिखर धवन - 2 (3), रोहित शर्मा - 18 (34), विराट कोहली - 120 (125), ऋषभ पंत - 20 (35), श्रेयस अय्यर - 71 (68), केदार जाधव - 16 (14), रविंद्र जडेजा - 16* (16), भुवनेश्वर कुमार - 1 (2), मोहम्मद शमी - 3* (5)

वेस्ट इंडीज गेंदबाजी

शेल्डन कॉटरेल - 1/49, शेल्डन कॉटरेल - 0/54, जेसन होल्डर - 1/53, ओशन थॉमस - 0/32, रॉसटनचेज़ - 1/37, कार्लोस ब्रेथवेट - 3/53

Advertisement

कोहली का शतक, श्रेयस अय्यर का अर्थधशतक, भारत ने वेस्टइंडीज को दिया 280 रनों का टारगेट

विराट कोहली के 120 रन और श्रेयस अय्यर के 71 रनों की पारी के दम पर भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में 50 ओवर में 7 विकेट पर 279 रनो ंका स्कोर खड़ा किया। 

विराट कोहली और अय्यर ने चौथे विकेट किए 125 रनों की साझेदारी की जिसके बाबत भारतीय टीम 279 रन बना सकी। रविंद्र जडेजा ने 16 गेंद पर 16 रन बनाकर टीम के स्कोर को 279 तक पहुंचाने में खास भूमिका निभाई। वेस्टइंडीज की ओर से कार्लोस ब्रैथवेट ने 3 विकेट के अलावा शेल्डन कॉटरेल, केमार रोच और रोस्टन चेज ने 1- 1 विकेट लेने में सफलता पाई।

कोहली ने तोड़ा जावेद मियांदाद का रिकॉर्ड

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद के वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में बनाए गए सबसे ज्यादा रनों के रिकार्ड को तोड़ दिया है।

मियांदाद ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा 1930 रन बनाए थे और अब कोहल के विंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा रन हो गए हैं। कोहली ने रविवार को क्वींस पार्क ओवल मैदान पर खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में अपनी पारी मे 19 रन बनाते ही यह उपलब्धि हासिल की। 

मियांदादा ने दो बार की विश्व विजेता के खिलाफ 64 पारियों में 1930 रन बनाए हैं। वहीं, कोहली ने 34 पारियों में इस काम को अंजाम दिया है। इस मामले में आस्ट्रेलिया के मार्क वॉ (1708) तीसरे नंबर पर हैं। 

भारत 258/6 (46.4 ओवर्स), केदार जाधव रन आउट

केदार जाधव 16 रन बनाकर रन आउट हुए। भारतीय टीम का छठा विकेट गिरा। 

LIVE अपडेट्स: भारत बनाम वेस्टइंडीज, भारत 252/5 ( 46 ओवर्स)

श्रेयस अय्यर 71 रन बनाकर जेसन होल्डर की गेंद पर बोल्ड आउट हुए। भारत 252/5 ( 46 ओवर्स)

Advertisement

त्रिनिदाद वनडे : बारिश के कारण खेल रुका, जानिए कब शुरू होगा मैच ?

पोर्ट ऑफ स्पेन, 11 अगस्त | भारत और वेस्टइंडीज के बीच रविवार को यहां क्वींस पार्क ओवल मैदान पर खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच का खेल बारिश के कारण रोक दिया गया है। खेल रोके जाने के समय तक भारत ने 42.2 ओवर में चार विकेट पर 233 रन का स्कोर बना लिया है। श्रेयस अय्यर 58 और केदार जाधव छह रन बनाकर नाबाद है। 

इससे पहले, कप्तान विराट कोहली ने 125 गेंदों पर 14 चौके और एक छक्के की मदद से 120 रन की पारी खेली और अपने करियर का 42वां शतक पूरा शतक किया। 

बारिश के कारण खेल रूका, भारत 42.2 ओवर में 4 विकेट पर 233 रन

बारिश के कारण खेल रूका, भारत 42.2 ओवर में 4 विकेट पर 233 रन।

भारत का चौथा विकेट गिरा,कप्तान विराट कोहली शतक जड़कर हुए आउट

कप्तान विराट कोहली के रूप में भारत को चौथा झटका लग गया है। कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 125 गेंदों में 14 चौकों और 1 छक्के की मदद से 120 रन की पारी खेली औऱ अपने करियर का 42वां शतक लगाया। भारत का स्कोर 42 ओवर के बाद 228/4

Advertisement

विराट कोहली 120 रन बनाकर आउट, भारत का चौथा विकेट गिरा।

विराट कोहली 120 रन बनाकर आउट हुए। कोहली को ब्रेथवेट ने कैच कराकर पवेलियन भेजा। कोहली ने अपने वनडे करियर में 42वां शतक जमाने का कारनामा किया। कोहली और श्रेय़स अय्यर ने चौथे विकेट के लिए 125 रनों की साझेदारी की।

कोहली ने अपने वनडे करियर का जमाया 42वां शतक, भारत का स्कोर 200 रनों के पार

विराट कोहली ने शानदार शतक जमाने का कमाल कर दिखाया है। कोहली का वनडे करियर में यह 42वां शतक है। वेस्टइंडीज के खिलाफ कोहली का वनडे में यह 8वां शतक है।

कोहली ने तोड़ दिया जावेद मियांदाद का रिकॉर्ड, वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में रचा वर्ल्ड रिकॉर्ड

विराट कोहली ने पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज जावेद मियांदाद के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। विराट कोहली के द्वारा 19 रन बनाते ही वो वेस्टइंडीज के खिलाफ वन-डे में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए।  जावेद मियांदाद ने वनडे में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने करियर में कुल 1930 रन बनाए थे। वहीं अब विराट कोहली के नाम 1954 रन दर्ज हो गए हैं। 

Advertisement

भारत का पहला विकेट गिरा,शिखऱ धवन एक बार फिर हुए फ्लॉप

भारत को पहले ओवर की तीसरी गेंद पर ही पहला झटका लग गया है। शेल्डन कॉटरेल ने शिखर धवन को 2 रन के निजी स्कोर पर एलबीडबल्यू आउट किया। भारत का स्कोर 2/1

RECORD: क्रिस गेल ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले वेस्टइंडीज के पहले क्रिकेटर बने

वेस्टइंडीज के क्रिस गेल अपना 300वां वनडे मैच खेलने उतरेंगे। वह दुनिया के 21वे और वेस्टइंडीज के पहले खिलाड़ी बन गए हैं,जिसने अपने वनडे करियर में 300 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं। 

VIDEO अपने 300वें वनडे मैच को लेकर यूनिवर्सल बॉस हुए इमोशनल, फैन्स के लिए कही ऐसी बात

Advertisement

LIVE अपडेट्स: भारत बनाम वेस्टइंडीज, दूसरा वनडे, प्लेइंग XI की पूरी लिस्ट !

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, के खलील अहमद

वेस्टइंडीज प्लेइंग XI

क्रिस गेल, एविन लुईस, शाई होप (डब्ल्यू), निकोलस पूरन, शिम्रोन हेटिमर, रोस्टन चेज़, जेसन होल्डर (सी), कार्लोस ब्रैथवेट, केमर रोच, शेल्डन कैटरेल, ओशन थॉमस

टॉस जीतकर कोहली ने किया बड़ा ऐलान, नंबर 4 पर यह बल्लेबाज करेगा बल्लेबाजी !

11 अगस्त। दूसरे वनडे में भारत ने वेस्टइंडीज ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। भारतीय प्लेइंग XI में कोई बदलाव नहीं है तो वहीं कोहली ने सीधे तौर पर कहा कि नंबर 4 पर पंत ही बल्लेबाजी करेंगे। 

दूसरे वनडे में भारत ने वेस्टइंडीज ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला

दूसरे वनडे में भारत ने वेस्टइंडीज ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला ।

Advertisement

LIVE अपडेट्स: भारत बनाम वेस्टइंडीज, दूसरा वनडे, BCCI ने दिया अपडेट, बारिश होगी या नहीं ?

भारत बनाम वेस्टइंडीज, दूसरा वनडे: जानिए आजके मैच में बारिश होगी या नहीं ?

11 अगस्त। आजके मैच में बारिश होगी या नहीं, जानिए 

मौसम विभाग के मुताबिक त्रिनिडाड स्थित पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल में होने वाले दूसरे वनडे में बारिश के आसार नहीं है। इस मुकाबले के दौरान आसमान साफ रहने का अनुमान है और बारिश की संभावना नहीं जताई गई है। मौसम संबंधी वेबसाइट एक्यूवेदर के मुताबिक रविवार मैच वाले दिन सुबह बादल छाए रहेंगे, लेकिन सुबह बारिश के आसार 20 फीसदी ही हैं, जबकि दोपहर बाद इसकी आशंका महज 7 प्रतिशत ही है। ऐसे में उम्मीद है कि ये मैच पूरा खेला जाएगा और क्रिकेट फैंस इस मुकाबले का आनंद ले सकते हैं।

INDvWI: भारत-वेस्टइंडीज के बीच क्वींस पार्क ओवल में कैसा रहा है वनडे मैचों में रिकॉर्ड,देखें आंकड़े

भारत औऱ वेस्टइंडीज के बीच पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल स्टेडियम में अबतक 14 मैच खेले गए हैं। जिसमें वेस्टइंडीज ने 7 औऱ भारत ने 6 मुकाबले जीते हैं,जबकि एक मैच बेनतीजा रहा है। बता दें कि भारत 2007 के बाद से इस मैदान पर कोई मैच नहीं हारा है। 

Advertisement

सिक्सर किंग रोहित शर्मा दूसरे वनडे में बना सकते हैं बड़ा रिकॉर्ड,किसी भारतीय क्रिकेटर ने नहीं किया है ऐसा

हिटमैन रोहित शर्मा अगर वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में एक छक्का मार लेते हैं तो उनके नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा। रोहित बतौर ओपनर 300 इंटरनेशनल छक्के मारने वाले भारत के पहले औऱ दुनिया के तीसरे क्रिकेटर बन जाएंगे। उनसे पहले वेस्टइंडीज के क्रिस गेल औऱ श्रीलंका जनथ जयसूर्या ही ये कारनामा कर पाए हैं। 

विराट कोहली महारिकॉर्ड बनाने के करीब,दूसरे वनडे में तोड़ सकते हैं पाकिस्तान के इस क्रिकेटर का रिकॉर्ड

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद के वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में बनाए गए सबसे ज्यादा रनों के रिकार्ड को तोड़ने से 19 रन दूर हैं। मियांदाद ने विंडीज के खिलाफ अपना आखिरी वनडे मैच 1993 में खेला था और अगर कोहली रविवार को विंडीज के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में 19 रन और बना लेते हैं तो वह पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज के 26 साल पुराने रिकार्ड को तोड़ देंगे। 

मियांदादा ने दो बार की विश्व विजेता के खिलाफ 64 पारियों में 1930 रन बनाए हैं। अगर कोहली रविवार को मियांदाद को पीछे छोड़ते हैं तो भारतीय कप्तान सिर्फ 34 पारियों में इस काम को अंजाम देंगे। 

INDvWI: इतिहास रचने के करीब क्रिस गेल,भारत के खिलाफ दूसरे वनडे में बना सकते हैं 2 रिकॉर्ड

दूसरे वनडे में उतरने के साथ गेल वनडे इतिहास में 300 मैच खेलने वाले दुनिया के 21वें खिलाड़ी बन जाएंगे।  इसके अलावा गेल इस मैच में ब्रायन लारा का रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं। क्रिस गेल ने 299 मैचों में 10,397 रन बनाए हैं।  वहीं, लारा ने 299 मैचों में अब तक 10,405 रन बनाए हैं। गेल को लारा का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए अब मात्र नौ रन की जरूरत है। गेल पहले मैच में 31 गेंदों में मात्र चार रन ही बना पाए। 

Advertisement

INDvWI: भारत के खिलाफ दूसरे वनडे में इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है वेस्टइंडीज

वेस्टइंडीज : जेसन होल्डर (कप्तान), क्रिस गेल, इविन लुइस, शाई होप (विकेकीपर), शिमरन हेटमायेर, निकोलस पूरन, रोस्टन चेज, फाबियान ऐलेन, कार्लोस ब्रैथवेट, केमार रोच, शेल्डन कॉटरेल। 

INDvWI: वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है टीम इंडिया

वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला गया पहला वनडे बारिश की भेंट चढ़ गया था,मैच में सिर्फ 13 ओवर का खेल ही हो पाया। इस बात की संभावनाएं कम हैं कि विराट कोहली प्लेइंग इलेवन मे ंकोई बदलाव करें। 

भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, खलील अहमद, कुलदीप यादव। 

Load More

तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो जाने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम आज यहां क्वींस पार्क ओवल मैदान पर मेजबान वेस्टइंडीज के साथ दूसरा वनडे मैच खेलने उतरेगी। भारतीय टीम विश्व कप के निराशाजनक प्रदर्शन को भुलाकर नई शुरुआत करना चाहेगी। शिखर धवन के वापस टीम से जुड़ने के बाद अब कप्तान विराट कोहली एक बार फिर तीन नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। 

मध्यक्रम के बल्लेबाजों को पहले मैच में खेलने का मौका नहीं मिला था और अब श्रेयस अय्यर को यहां मौका मिल सकता है। अगर शीर्षक्रम विफल रहता है तो केदार जाधव और ऋषभ पंत तथा मनीष पांडे टीम को मुश्किल से बाहर निकाल सकते हैं। 

गेंदबाजी में मोहम्मद शमी ने पहले मैच में तीन ओवर में मात्र पांच रन दिए थे। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या टीम प्रबंधन प्रदीप सैनी को पदार्पण करने का मौका देता है।दूसरी तरफ, टी-20 सीरीज में 0-3 से क्लीन स्वीप होने के बाद वेस्टइंडीज की टीम वनडे में वापसी करना चाहेगी। गेल की संभवत: यह आखिरी सीरीज है और वह इसे यादगार बनाना चाहेंगे। 
 

RELATED ARTICLES