LIVE अपडेट्स: भारत बनाम वेस्टइंडीज, दूसरा वनडे इंटरनेशनल
-
Saurabh Sharma2019-08-11 11:30:02 - LAST UPDATED : Sun 11, 2019 11:30 0thIST
तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो जाने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम आज यहां क्वींस पार्क ओवल मैदान पर मेजबान वेस्टइंडीज के साथ… Read More
Key Events
Scorecard
- भारत ने वेस्टइंडीज को दिया 280 रनों का टारगेट, देखें स्कोरकार्ड
- कोहली का शतक, श्रेयस अय्यर का अर्थधशतक, भारत ने वेस्टइंडीज को दिया 280 रनों का टारगेट
- भारत 258/6 (46.4 ओवर्स), केदार जाधव रन आउट
- LIVE अपडेट्स: भारत बनाम वेस्टइंडीज, भारत 252/5 ( 46 ओवर्स)
- त्रिनिदाद वनडे : बारिश के कारण खेल रुका, जानिए कब शुरू होगा मैच ?
भारत ने वेस्टइंडीज को दिया 280 रनों का टारगेट, देखें स्कोरकार्ड
भारत - 279/7 (50)
शिखर धवन - 2 (3), रोहित शर्मा - 18 (34), विराट कोहली - 120 (125), ऋषभ पंत - 20 (35), श्रेयस अय्यर - 71 (68), केदार जाधव - 16 (14), रविंद्र जडेजा - 16* (16), भुवनेश्वर कुमार - 1 (2), मोहम्मद शमी - 3* (5)
वेस्ट इंडीज गेंदबाजी
शेल्डन कॉटरेल - 1/49, शेल्डन कॉटरेल - 0/54, जेसन होल्डर - 1/53, ओशन थॉमस - 0/32, रॉसटनचेज़ - 1/37, कार्लोस ब्रेथवेट - 3/53
कोहली का शतक, श्रेयस अय्यर का अर्थधशतक, भारत ने वेस्टइंडीज को दिया 280 रनों का टारगेट
विराट कोहली के 120 रन और श्रेयस अय्यर के 71 रनों की पारी के दम पर भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में 50 ओवर में 7 विकेट पर 279 रनो ंका स्कोर खड़ा किया।
विराट कोहली और अय्यर ने चौथे विकेट किए 125 रनों की साझेदारी की जिसके बाबत भारतीय टीम 279 रन बना सकी। रविंद्र जडेजा ने 16 गेंद पर 16 रन बनाकर टीम के स्कोर को 279 तक पहुंचाने में खास भूमिका निभाई। वेस्टइंडीज की ओर से कार्लोस ब्रैथवेट ने 3 विकेट के अलावा शेल्डन कॉटरेल, केमार रोच और रोस्टन चेज ने 1- 1 विकेट लेने में सफलता पाई।
कोहली ने तोड़ा जावेद मियांदाद का रिकॉर्ड
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद के वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में बनाए गए सबसे ज्यादा रनों के रिकार्ड को तोड़ दिया है।
मियांदाद ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा 1930 रन बनाए थे और अब कोहल के विंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा रन हो गए हैं। कोहली ने रविवार को क्वींस पार्क ओवल मैदान पर खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में अपनी पारी मे 19 रन बनाते ही यह उपलब्धि हासिल की।
मियांदादा ने दो बार की विश्व विजेता के खिलाफ 64 पारियों में 1930 रन बनाए हैं। वहीं, कोहली ने 34 पारियों में इस काम को अंजाम दिया है। इस मामले में आस्ट्रेलिया के मार्क वॉ (1708) तीसरे नंबर पर हैं।
भारत 258/6 (46.4 ओवर्स), केदार जाधव रन आउट
केदार जाधव 16 रन बनाकर रन आउट हुए। भारतीय टीम का छठा विकेट गिरा।
LIVE अपडेट्स: भारत बनाम वेस्टइंडीज, भारत 252/5 ( 46 ओवर्स)
श्रेयस अय्यर 71 रन बनाकर जेसन होल्डर की गेंद पर बोल्ड आउट हुए। भारत 252/5 ( 46 ओवर्स)
त्रिनिदाद वनडे : बारिश के कारण खेल रुका, जानिए कब शुरू होगा मैच ?
पोर्ट ऑफ स्पेन, 11 अगस्त | भारत और वेस्टइंडीज के बीच रविवार को यहां क्वींस पार्क ओवल मैदान पर खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच का खेल बारिश के कारण रोक दिया गया है। खेल रोके जाने के समय तक भारत ने 42.2 ओवर में चार विकेट पर 233 रन का स्कोर बना लिया है। श्रेयस अय्यर 58 और केदार जाधव छह रन बनाकर नाबाद है।
इससे पहले, कप्तान विराट कोहली ने 125 गेंदों पर 14 चौके और एक छक्के की मदद से 120 रन की पारी खेली और अपने करियर का 42वां शतक पूरा शतक किया।
It has stopped raining and the covers are coming off now. Play to resume soon.#WIvIND pic.twitter.com/Ha4clJvQ0q
— BCCI (@BCCI) August 11, 2019
तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो जाने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम आज यहां क्वींस पार्क ओवल मैदान पर मेजबान वेस्टइंडीज के साथ दूसरा वनडे मैच खेलने उतरेगी। भारतीय टीम विश्व कप के निराशाजनक प्रदर्शन को भुलाकर नई शुरुआत करना चाहेगी। शिखर धवन के वापस टीम से जुड़ने के बाद अब कप्तान विराट कोहली एक बार फिर तीन नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं।
मध्यक्रम के बल्लेबाजों को पहले मैच में खेलने का मौका नहीं मिला था और अब श्रेयस अय्यर को यहां मौका मिल सकता है। अगर शीर्षक्रम विफल रहता है तो केदार जाधव और ऋषभ पंत तथा मनीष पांडे टीम को मुश्किल से बाहर निकाल सकते हैं।
गेंदबाजी में मोहम्मद शमी ने पहले मैच में तीन ओवर में मात्र पांच रन दिए थे। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या टीम प्रबंधन प्रदीप सैनी को पदार्पण करने का मौका देता है।दूसरी तरफ, टी-20 सीरीज में 0-3 से क्लीन स्वीप होने के बाद वेस्टइंडीज की टीम वनडे में वापसी करना चाहेगी। गेल की संभवत: यह आखिरी सीरीज है और वह इसे यादगार बनाना चाहेंगे।