लाइव अपडेट्स: भारत बनाम वेस्टइंडीज, तीसरा वनडे इंटरनेशनल
-
Saurabh Sharma2019-08-14 12:02:00 - LAST UPDATED : Wed 14, 2019 12:02 0thIST
टी-20 सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप करने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम बुधवार को यहां क्वींस पार्क ओवल मैदान पर होने वाले तीसरे और अंतिम वनडे मैच को जीतकर… Read More
Key Events
Scorecard
- लाइव अपडेट्स: भारत बनाम वेस्टइंडीज, तीसरा वनडे ( प्लेइंग XI)
- तीसरे वनडे में वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी करने का किया फैसला।
- IND vs WI: रोहित शर्मा के पास युवराज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका,बनाने होंगे सिर्फ इतने रन
- IND vs WI: रनमशीन विराट कोहली बड़ा रिकॉर्ड बनाने की कगार पर,छोड़ेंग महेला जयवर्धने को पीछे
- IND vs WI: रोहित शर्मा इतिहास रचने के करीब, एक छक्का जड़ते ही बना देंगे ये अनोखा रिकॉर्ड
लाइव अपडेट्स: भारत बनाम वेस्टइंडीज, तीसरा वनडे ( प्लेइंग XI)
वेस्टइंडीज (प्लेइंग इलेवन): क्रिस गेल, एविन लुईस, शाई होप (विकेटकीपर), शिमरोन हेटिमर, निकोलस पूरन, रोस्टन चेस, जेसन होल्डर (कप्तान), कार्लोस ब्रैथवेट, फैबियन एलन, केमर रोच, केमो पॉल
भारत (प्लेइंग इलेवन): शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल, के खलील अहमद
तीसरे वनडे में वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी करने का किया फैसला।
तीसरे वनडे में वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी करने का किया फैसला।
IND vs WI: रोहित शर्मा के पास युवराज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका,बनाने होंगे सिर्फ इतने रन
रोहित शर्मा अगर इस मैच में 26 या उससे ज्यादा रन की पारी खेलते हैं तो वह वनडे में रनों के मामले में टीम इंडिया के ही युवराज सिंह को पीछे छोड़ देंगे। युवराज ने अपने पूरे वनडे करियर में 8701 रन बनाए थे,वहीं रोहित अब तक 8676 रन बना चुके हैं।
IND vs WI: रनमशीन विराट कोहली बड़ा रिकॉर्ड बनाने की कगार पर,छोड़ेंग महेला जयवर्धने को पीछे
विराट कोहली ने अब तक वनडे ्क्रिकेट में 96 बार 50 या उससे ज्यादा रन की पारी खेली है,जिसमें 42 शतक है और 54 अर्धशतक है। अगर वह इस मैच में अर्धशतक भी बना लेते हैं तो वह वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 50 या उससे ज्यादा रन की पारी खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में श्रीलंका के महेला जयवर्धने को पछाड़कर पांचवें नंबर पर काबिज हो जाएंगे। जयवर्धन ने अपने पूरे वनडे करियर में 96 बार ये कारनामा किया था,जिसमें 19 शतक औऱ 77 अर्धशतक शामिल थे।
IND vs WI: रोहित शर्मा इतिहास रचने के करीब, एक छक्का जड़ते ही बना देंगे ये अनोखा रिकॉर्ड
हिटमैन रोहित शर्मा अगर इस मैच में 1 छक्का मार लेते हैं तो वह भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर ओपनर 300 छक्के मारने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे। उनसे पहले इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर ओपनर 300 छक्के जड़ने का कारनामा सिर्फ वेस्टइंडीज के क्रिस गेल औऱ श्रीलंका के सनथ जयसूर्या ने किया है।
टी-20 सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप करने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम बुधवार को यहां क्वींस पार्क ओवल मैदान पर होने वाले तीसरे और अंतिम वनडे मैच को जीतकर वनडे सीरीज भी अपने नाम करना चाहेगी। पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो जाने के बाद भारत ने दूसरा मैच डकवर्थ लुइस नियम के तहत 59 रन से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। अब उसकी नजरें सीरीज अपने नाम करने पर है। भारत अगर यह मैच हारता है तो सीरीज 1-1 से ड्रॉ रहेगा।
भारत के लिए अच्छी बात यह है कि कप्तान विराट कोहली फॉर्म में लौट चुके हैं। कोहली ने पिछले 11 पारियों से शतक नहीं जड़ा था, लेकिन दूसरे मैच में उन्होंने 120 रन की पारी खेलकर अपने करियर का 42वां शतक पूरा किया था।
हालांकि शिखर धवन और रोहित शर्मा की सलामी जोड़ी को अच्छी शुरूआत करनी होगी। इसमें धवन संघर्ष करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने टी-20 सीरीज की तीन पारियों में 1, 23 और तीन रन और दूसरे वनडे में उन्होंने केवल दो रन बनाए थे।
मध्यक्रम में चौथे नंबर को लेकर टीम में काफी जद्योजहद चल रही है और ऐसे में इस स्थान पर श्रेयस अय्यर की दूसरे वनडे में खेली गई 71 रन की पारी ने कुछ हद तक टीम प्रबंधन को राहत दी है।
गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार ने पिछले मैच में 31 रन देकर चार विकेट हासिल किए थे और टीम को उनसे आगे भी इसी तरह की प्रदर्शन की उम्मीद होगी। उनके अलावा मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव ने भी दो-दो विकेट झटके थे।
दूसरी तरफ वेस्टइंडीज की कोशिश यह मैच जीतकर सीरीज बराबर करना चाहेगी। दूसरे मैच में टीम का मध्यक्रम पूरी तरह से लड़खड़ा गया था।
टीम को अपने बल्लेबाज शाई होप, शिमरोन हेटमायर और निकोलस पूरन जैसे बल्लेबाजों से अधिक रन की उम्मीद होगी।
पहला और दूसरा मैच वर्षा बाधित होने के बाद इस मैच में भी बारिश की संभावना है। इस मैदान पर पिछले छह में से पांच वनडे में जिस टीम ने पहले बल्लेबाजी की है, उसे जीत मिली है। ऐसे में टॉस एकबार फिर महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली है।