Live Updates: भारत बनाम इंग्लैंड, पहला टेस्ट, चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में
-
Surendra Kumar2021-02-04 22:46:57 - LAST UPDATED : Fri 05, 2021 10:51 0thIST
कप्तान विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट टीम शुक्रवार से यहां एमए चिदंबरम स्टेडियम में इंग्लैंड के साथ होने वाली चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट में… Read More
Key Events
Scorecard
- IND vs ENG: टीम इंडिया 337 रनों पर ही ऑलआउट, लेकिन इंग्लैंड ने नहीं दिया फॉलोऑन
- IND vs ENG: वॉशिंगटन सुंदरा शानदार फॉर्म जारी, जड़ा लगातार दूसरा अर्धशतक
- IND vs ENG: ऋषभ पंत-चेतेश्वर पुजारा ने ठोका अर्धशतक, टीम इंडिया 4 विकेट पर 154 रन
- IND vs AUS: टीम इंडिया की खराब शुरूआत, लंच से पहले आउट हुए रोहित शर्मा और शुभमन गिल
- IND vs ENG: जेम्स एंडरसन ने लपका शानदार कैच, शुभमन गिल 29 रन बनाकर आउट
IND vs ENG: टीम इंडिया 337 रनों पर ही ऑलआउट, लेकिन इंग्लैंड ने नहीं दिया फॉलोऑन
भारत की पूरी टीम इंग्लैंड के खिलाफ एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन 337 रन पर ढेर हो गई। इंग्लैंड ने पहली पारी में 578 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। इसके साथ ही इंग्लैंड ने 241 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। पूरा स्कोरकार्ड
हालांकि, मेहमान टीम ने भारत को फॉलो-ऑन नहीं दिया और फिर से बल्लेबाजी करने का फैसला किया। 6 विकेट के नुकसान पर 257 रनों के स्कोर से आगे खेलते हुए भारत ने पहले घंटे के ब्रेक से ठीक पहले रविचंद्रन अश्विन को खो दिया। अश्विन को जैक लीच ने आउट किया। अश्विन (31) ने आउट होने से पहले वाशिंगटन सुंदर के साथ 80 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की।
इससे पहले तीसरे दिन, ऋषभ पंत और चेतेश्वर पुजारा ने 91 और 73 रनों का बहुमूल्य योगदान दिया।
IND vs ENG: वॉशिंगटन सुंदरा शानदार फॉर्म जारी, जड़ा लगातार दूसरा अर्धशतक
वॉशिंगटन सुंदर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। दूसरे टेस्ट में सुंदर का यह लगातार दूसरा अर्धशतक है। भारत का स्कोर 284-6, पहली पारी में 294 रन पीछे
IND vs ENG: ऋषभ पंत-चेतेश्वर पुजारा ने ठोका अर्धशतक, टीम इंडिया 4 विकेट पर 154 रन
ऋषभ पंत (54) और चेतेश्वर पुजारा (53) के नाबाद अर्धशतकों की मदद से भारत ने पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन चायकाल तक 4 विकेट के नुकसान पर 154 रन बना लिए हैं। भारत अभी भी 424 रन दूर है। भारत को दूसरे सत्र में 2 झटके लगे, स्पिनर डोम पबेस ने कप्तान विराट कोहली (11) औऱ अंजिक्य रहाणे (1) को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
तीसरे दिन इंग्लैंड की पहली पारी में 578 रनों पर सिमट गई थी। जिसके बाद पहले सत्र में जोफ्रा आर्चर ने ओपनर रोहित शर्मा औऱ शुभमन गिल को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
IND vs AUS: टीम इंडिया की खराब शुरूआत, लंच से पहले आउट हुए रोहित शर्मा और शुभमन गिल
तीसरे दिन लंच के समय तक भारतीय क्रिकेट टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 59 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड को 578 रनों पर रोकने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत खराब रही। जोफ्रा आर्चर ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए रोहित शर्मा (6) और शुभमन गिल (29) को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
लंच के समय तक चेतेश्वर पुजारा 20 औऱ विराट कोहली 4 रन बनाकर नाबाद लौटे।
IND vs ENG: जेम्स एंडरसन ने लपका शानदार कैच, शुभमन गिल 29 रन बनाकर आउट
शुभमल गिल के रूप में भारतीय क्रिकेट टीम को दूसरा झटका लग गया है। वह जोफ्रा आर्चर की गेंद पर मिड ऑन पर शॉट खेल बैठे, जहां जेम्स एंडरसन ने बेहतरीन कैच लपका। गिल ने 28 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 29 रन की पारी खेली। भारत का स्कोर 44-2
Stunning catch from James Anderson, he had a little time to dive and hold onto the ball and he did it really well. Jofra Archer picks up his second wicket now, Shubman Gill who was looking fantastic goes for 29. pic.twitter.com/xvTifmRiKq
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 7, 2021
कप्तान विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट टीम शुक्रवार से यहां एमए चिदंबरम स्टेडियम में इंग्लैंड के साथ होने वाली चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट में विजयी लक्ष्य लेकर मैदान पर उतरेगी। यह मुकाबला भारतीय समय के अनुसार सुबह 9.30 बजे से शुरू होगा।
भारत चेन्नई में जीत के दावेदार के रूप में अपनी शुरुआत करेगा क्योंकि चेन्नई की विकेट स्पिनरों को रास आने वाली है। इंग्लैंड की टीम पिछली बार 2016 में जब भारत दौरे पर आई थी तो पांच मैचों की सीरीज में उसे 0-4 से शिकस्त खानी पड़ी थी। हालांकि मेहमान टीम ने हाल में श्रीलंका को उसके घर में 2-0 से हराया और इससे उसका आत्मविश्वास बढ़ा हुआ है। वहीं, भारत ने आस्ट्रेलिया में चार मैचों की टेस्ट सीरीज 2-1 से जीती है।
इस मुकाबले की हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए Cricketnmore.com