Advertisement

Live Updates: भारत बनाम इंग्लैंड, पहला टेस्ट, चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में

  • Surendra Kumar2021-02-04 22:46:57
  • LAST UPDATED : Fri 05, 2021 10:51 0thIST

कप्तान विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट टीम शुक्रवार से यहां एमए चिदंबरम स्टेडियम में इंग्लैंड के साथ होने वाली चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट में… Read More

IND vs ENG: टीम इंडिया 337 रनों पर ही ऑलआउट, लेकिन इंग्लैंड ने नहीं दिया फॉलोऑन

भारत की पूरी टीम इंग्लैंड के खिलाफ एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन 337 रन पर ढेर हो गई। इंग्लैंड ने पहली पारी में 578 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। इसके साथ ही इंग्लैंड ने 241 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। पूरा स्कोरकार्ड

हालांकि, मेहमान टीम ने भारत को फॉलो-ऑन नहीं दिया और फिर से बल्लेबाजी करने का फैसला किया। 6 विकेट के नुकसान पर 257 रनों के स्कोर से आगे खेलते हुए भारत ने पहले घंटे के ब्रेक से ठीक पहले रविचंद्रन अश्विन को खो दिया। अश्विन को जैक लीच ने आउट किया। अश्विन (31) ने आउट होने से पहले वाशिंगटन सुंदर के साथ 80 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की।

इससे पहले तीसरे दिन, ऋषभ पंत और चेतेश्वर पुजारा ने 91 और 73 रनों का बहुमूल्य योगदान दिया।

Advertisement

IND vs ENG: वॉशिंगटन सुंदरा शानदार फॉर्म जारी, जड़ा लगातार दूसरा अर्धशतक

वॉशिंगटन सुंदर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। दूसरे टेस्ट में सुंदर का यह लगातार दूसरा अर्धशतक है। भारत का स्कोर 284-6, पहली पारी में 294 रन पीछे

देखें लाइव स्कोर

IND vs ENG: ऋषभ पंत-चेतेश्वर पुजारा ने ठोका अर्धशतक, टीम इंडिया 4 विकेट पर 154 रन

ऋषभ पंत (54) और चेतेश्वर पुजारा (53) के नाबाद अर्धशतकों की मदद से भारत ने पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन चायकाल तक 4 विकेट के नुकसान पर 154 रन बना लिए हैं। भारत अभी भी 424 रन दूर है। भारत को दूसरे सत्र में 2 झटके लगे, स्पिनर डोम पबेस ने कप्तान विराट कोहली (11) औऱ अंजिक्य रहाणे (1) को पवेलियन का रास्ता दिखाया।

तीसरे दिन इंग्लैंड की पहली पारी में 578 रनों पर सिमट गई थी। जिसके बाद पहले सत्र में जोफ्रा आर्चर ने ओपनर रोहित शर्मा औऱ शुभमन गिल को पवेलियन का रास्ता दिखाया। 

देखें स्कोरकार्ड

IND vs AUS: टीम इंडिया की खराब शुरूआत, लंच से पहले आउट हुए रोहित शर्मा और शुभमन गिल

तीसरे दिन लंच के समय तक भारतीय क्रिकेट टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 59 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड को 578 रनों पर रोकने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत खराब रही। जोफ्रा आर्चर ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए रोहित शर्मा (6) और शुभमन गिल (29) को पवेलियन का रास्ता दिखाया।

लंच के समय तक चेतेश्वर पुजारा 20 औऱ विराट कोहली 4 रन बनाकर नाबाद लौटे।

देखें स्कोरकार्ड

Advertisement

IND vs ENG: जेम्स एंडरसन ने लपका शानदार कैच, शुभमन गिल 29 रन बनाकर आउट

शुभमल गिल के रूप में भारतीय क्रिकेट टीम को दूसरा झटका लग गया है। वह जोफ्रा आर्चर की गेंद पर मिड ऑन पर शॉट खेल बैठे, जहां जेम्स एंडरसन ने बेहतरीन कैच लपका। गिल ने 28 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 29 रन की पारी खेली। भारत का स्कोर 44-2

देखें लाइव स्कोर

IND vs ENG: टीम इंडिया को पहला झटका, जोफ्रा आर्चर की बेहतरीन गेंद पर Rohit Sharma हुए आउट

हिटमैन रोहित शर्मा के रूप में भारतीय क्रिकेट टीम को पहला झटका लगा है। जोफ्रा आर्चर की बेहतरीन गेंद पर रोहित विकेटकीपर जो बटलर को कैच दे बैठे। रोहित ने 9 गेंद में एक चौके की मदद से 6 रन बनाए। भारत का स्कोर 31/1

देखें लाइव स्कोर

IND vs ENG: इंग्लैंड पहली पारी में 578 रनों पर सिमटी, अश्विन-बुमराह ने झटके 3-3 विकेट

भारत के खिलाफ चेन्नई में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन के पहले सत्र में इंग्लैंड की पहली पारी 578 रनों पर सिमट गई। इंग्लैंड की टीम तीसरे दिन 8 विकेट के नुकसान पर 555 रन से आगे खेलने उतरी थी। मेहमान टीम के लिए कप्तान जो रूट ने सबसे ज्यादा 218 रन बनाए। इसके अलावा डोमिनिक सिबली ने 87 औऱ बेन स्टोक्स ने 82 रनों की पारी खेली।

भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन और जसप्रीत बुमराह ने 3-3 विकेट हासिल किए। इसके ्लावा इशांत शर्मा और शाहबाज नदीम के खाते में 2-2 विकेट आए।

देखें लाइव स्कोर
 

Advertisement

IND vs ENG: कप्तान जो रूट के दोहरे शतक के दम पर इंग्लैंड ने दूसरे दिन खड़ा किया रनों का पहाड़

कप्तान जो रूट (218) के करियर के पांचवें दोहरे शतक की बदौलत इंग्लैंड ने यहां एमए चिदम्बरम स्टेडियम में मेजबान भारत के साथ जारी पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार का खेल समाप्त होने तक अपनी पहली पारी में आठ विकेट पर 555 रन बना लिए। स्टंप्स के डोमिनिक बैस 84 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 28 और जैक लीच 28 गेंदों पर एक चौके के सहारे छह रन बनाकर नाबाद लौटे। दोनों बल्लेबाजों के बीच नौवें विकेट लिए अब तक 30 रनों की साझेदारी हुई है। 

देखें पूरा स्कोरकार्ड

भारत की ओर से इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, रविचंद्रन अश्विन और अपना पदार्पण टेस्ट खेल रहे शाहबाज नदीम को दो-दो विकेट मिले हैं।

इंग्लैंड की ओर से रूट ने 377 गेंदों पर 19 चौके और दो छक्के लगाए। उनके अलावा बेन स्टोक्स ने 118 गेंदों पर 10 चौके और तीन छक्के की मदद से 82, ओली पोप ने 34, जोस बटलर ने 30, रोरी बर्न्‍स ने 33 और डॉमिनीक सिब्ले ने 87 रन बनाए।

IND vs ENG: इंग्लैंड का चौथा विकेट गिरा, बेन स्टोक्स धमाकेदारी पारी खेलकर लौटे पवेलियन

शाहबाज नदीम ने भारतीय टीम को चौथी सफलता दिला दी है।  शानदार बल्लेबाजी कर रहे बेन स्टोक्स बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में बाउंड्री लाइन के पास चेतेश्वर पुजारा को कैच दे बैठे। स्टोक्स ने 118 गेंदों में 10 चौकों औऱ 3 छक्कों की मदद से 82 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और कप्तान जो रूट के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 124 रन जोड़े। बता दें कि इंग्लैंड दूसरे दिन 3 विकेट के नुकसान पर 263 रनों से आगे खेलने उतरी थी।

इंग्लैंड का स्कोर 394/4, देखें लाइव स्कोर

IND vs ENG: टीम इंडिया रही खाली हाथ, जो रूट और बेन स्टोक्स क्रीज पर जमे

जो रूट (156) और बेन स्टोक्स (63) की शानदार बल्लेबाजी से इंग्लैंड टीम ने दूसरे दिन लंच के समय तक 3 विकेट के नुकसान पर 355 रन बना लिए हैं। रूट औऱ स्टोक्स ने चौथे विकेट के लिए 92 रनों की साझेदारी कर ली है। देखें पूरा स्कोरकार्ड

Advertisement

IND vs ENG: जो रूट के 150 रन पूरे, टेस्ट क्रिकेट में ऐसा करने वाले दूसरे कप्तान बने

दूसरे दिन जो रूट ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए  अपने 150 रन पूरे कर लिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वह डॉन ब्रैडमैन के बाद बतौर कप्तान लगातार तीन मैच में 150 रन की पारी खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी बनने वाले बन गए हैं। इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ स्टोक्स ने दो टेस्ट मैच में 228 औऱ 186 रन की पारी खेली थी। 

देखें पूरा स्कोरकार्ड 

IND vs ENG: जो रूट-डोमिनिक सिबली की शानदार पारी, पहला दिन रहा इंग्लैंड क्रिकेट टीम के नाम

जो रूट और डोमिनिक सिबली की शानदार पारियों के दम पर इंग्लैंड ने एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच का पहला दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 263 रन बना लिए हैं। जसप्रीत बुमराह ने दिन के आखिरी ओवर में शानदार यॉर्कर से सिबली (87) को आउट कर भारत को तीसरी सफलता दिलाई। 

दिन का खेल खत्म होने तक कप्तान जो रूट नाबाद 128 रन बनाकर पवेलियन लौटे। भारत के लिए बुमराह ने 2 और अश्विन ने 1 विकेट लिया।

देखें पूरा स्कोरकार्ड

IND vs ENG: जो रूट ने किया कमाल, 100वें टेस्ट में ऐसा करने वाले इंग्लैंड के दूसरे क्रिकेटर बने

इंग्लैंड के कप्तान जोए रूट अपने 100वें टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले दुनिया के नौवें बल्लेबाज बन गए हैं। रूट ने यह उपलब्धि यहां एमए चिदम्बरम स्टेडियम में मेजबान भारत के साथ शुक्रवार से शुरू हुए पहले टेस्ट मैच के पहले दिन हासिल की। रूट ने रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर सिंगल लेकर अपना शतक पूरा किया।

रूट से पहले  कॉलिन कौड्रे (इंग्लैंड), जावेद मियांदाद, गॉर्डन ग्रीनिज, एलेक स्टीवर्ट, इंजमाम-उल-हक, रिकी पोंटिंग (दोनों पारियों में शतक), ग्रीम स्मिथ और हाशिम अमला अपने 100वें टेस्ट मैच में शतक लगा चुके हैं।

Advertisement

IND vs ENG: क्रीज पर जमी रूट-सिबली की जोड़ी, इंग्लैंड का स्कोर पहुंचा 200 के पार

जो रूट (94) औऱ डोमिनिक सिबली (67) की शानदार बल्लेबाजी से इंग्लैंड का स्कोर 200 के पार पहुंच गया है। दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी कर ली है। इंग्लैंड ने दूसरा विकेट 63 रन के स्कोर पर गवांया था। देखें लाइव स्कोर

IND vs ENG: सिबली रूट ने संभाली इंग्लैंड की पारी, चायकाल तक स्कोर 2 विकेट पर नुकसान पर 140

डोमिनिक सिबली (53) औऱ कप्तान जो रूट (45) की शानदार बल्लेबाजी से इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने पहले दिन चायकाल के समय तक 2 विकेट के नुकसान पर 140 रन बनाए लिए। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 77 रनों की साझेदारी कर ली है और दूसरे सत्र में इंग्लैंड का एक भी विकेट नहीं गिरा। 

देखें लाइव स्कोर

IND vs ENG: डोमिनिक सिबली ने ठोका अर्धशतक, कप्तान रूट के साथ मिलकर संभाली इंग्लैंड की पारी

इंग्लैंड के ओपनिंग बल्लेबाज डोम सिबली ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक पूरा कर लिया है। सिबली ने 159 गेंदों में 7 चौकों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया औऱ कप्तान जो रूट के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 60 रनों से ज्यादा की साझेदारी कर ली है। इंग्लैंड का स्कोर 124/2

देखें लाइव स्कोर

Advertisement

IND vs ENG: अश्विन-बुमराह ने कराई टीम इंडिया की वापसी, इंग्लैंड को लगा डबल झटका

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने पहले सत्र में 2 विकेट के नुकसान पर 67 बना लिए हैं। रोरी बर्न्स और डोम सिबली ने मिलकर इंग्लैंड को अच्छी शुरूआत दी और पहले विकेट के लिए 63 रनों की साझेदारी की। रविचंद्रन अश्विन ने रोरी बर्न्स (33) को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई, इसके बाद जसप्रीत बुमराह ने डैन लॉरेंस (0) को आउट कर इंग्लैंड को दूसरा झटका दिया है। 

डोम सिबली (26) औऱ कप्तान जो रूट (4) लंच के समय नाबाद पेवलियन लौटे। देखें लाइव स्कोर

IND vs ENG: अश्विन ने टीम इंडिया को दिलाई पहली सफलता, रोरी बर्न्स को भेजा पवेलियन

रविचंद्रन अश्विन ने रोरी बर्न्स को आउट कर टीम इंडिया को पहली सफलता दिला दी है। बर्न्स ने 60 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 33 रन की पारी खेली। उन्होंने डोम सिबली के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 63 रनों की साझेदारी की थी। 

देखें लाइव स्कोर

IND vs ENG: बर्न्स-सिबली ने इंग्लैंड को दी शानदार शुरूआत, 4 साल भारत की धरती पर हुआ ऐसा

भारत के खिलाफ चेन्नई में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम को रोरी बर्न्स और डोमिनिक सिबली की जोड़ी ने मिलकर शानदार शुरूआत दी है। दोनों ने पहले विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी पूरी कर ली है। मार्च 2017 के बाद पहली बार कोई टीम भारत में पहली विकेट के लिए 50 रनों की साझेदारी कर पाई है।  देखें लाइव स्कोर

Advertisement

भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज - विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिए अहम

दोनों टीमों की निगाहें विश्व टेस्ट चैंपियनशिप पर होंगी। भारत अगर सीरीज में 2-0 या ज्यादा अंतराल से जीतने में सफल रहा तो वह लॉर्ड्स में न्यूजीलैंड के साथ फाइनल खेलेगा। भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की दूसरी टीम की दावेदारी में हैं। देखें कौन आ सकता हैं फाइनल मैं इस खास वीडियो में 

India vs England 1st Test: ऋषभ पंत की प्लेइंग XI में जगह पक्की, 2 साल बाद भारत की धरती पर खेलेंगे टेस्ट मैच

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ शुक्रवार से यहां शुरू होने वाले पहले टेस्ट के लिए फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज ऋषभ पंत को बतौर विकेटकीपर खिलाने का फैसला किया है। मैच की पूर्व संध्या पर कप्तान विराट कोहली ने इस बात की पुष्टि की। इसका मतलब यह है कि 36 वर्षीय रिद्धिमान साहा, जो घरेलू सीरीज में लगातार विकेटकीपिंग करते रहे हैं, को आराम करना होगा। साहा को हालांकि टीम में रखा गया है।

23 साल के पंत ने आखिरी बार दो साल पहले हैदराबाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ एक घरेलू टेस्ट खेला था। पंत की सिडनी में खेले गए तीसरे टेस्ट में मैच बचाने और ब्रिस्बेन में खेले गए चौथे टेस्ट में मैच जितने वाली पारियों के कारण यह मौका मिला है। पंत द्वारा एक अच्छा प्रदर्शन साहा के लिए वापसी के रास्ते बंद कर सकता है।
 

Load More

कप्तान विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट टीम शुक्रवार से यहां एमए चिदंबरम स्टेडियम में इंग्लैंड के साथ होने वाली चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट में विजयी लक्ष्य लेकर मैदान पर उतरेगी। यह मुकाबला भारतीय समय के अनुसार सुबह 9.30 बजे से शुरू होगा।

भारत चेन्नई में जीत के दावेदार के रूप में अपनी शुरुआत करेगा क्योंकि चेन्नई की विकेट स्पिनरों को रास आने वाली है। इंग्लैंड की टीम पिछली बार 2016 में जब भारत दौरे पर आई थी तो पांच मैचों की सीरीज में उसे 0-4 से शिकस्त खानी पड़ी थी। हालांकि मेहमान टीम ने हाल में श्रीलंका को उसके घर में 2-0 से हराया और इससे उसका आत्मविश्वास बढ़ा हुआ है। वहीं, भारत ने आस्ट्रेलिया में चार मैचों की टेस्ट सीरीज 2-1 से जीती है।

इस मुकाबले की हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए Cricketnmore.com
 

Advertisement

RELATED ARTICLES

Advertisement