Advertisement
Advertisement
Advertisement

LIVE Blog: भारत बनाम वेस्टइंडीज, तीसरा वनडे इंटरनेशनल

  • Saurabh Sharma2019-12-22 10:31:46
  • LAST UPDATED : Sun 22, 2019 10:31 0ndIST

तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-1 से बराबरी पर चल रही भारत और वेस्टइंडीज की क्रिकेट टीमें रविवार को यहां बाराबाती स्टेडियम में होने वाले तीसरे और अंतिम मैच… Read More

स्कोरकार्ड - भारत बनाम वेस्टइंडीज, तीसरा वनडे

एक नज़र स्कोरकार्ड पर 

वेस्ट इंडीज - 315/5

एविन लुइस - 20 (50), शाइ होप - 42 (50), रॉसटन चेज़ - 38 (48), शिमरन हेटमायर - 37 (33), निकोलस पूरन - 89 (64), काईरन पोलार्ड - 74* (51), जेसन होल्डर - 7* (4)

भारत गेंदबाजी

शार्दुल ठाकुर - 1/66, मोहम्मद शमी - 1/66, नवदीप सैनी - 2/58, कुलदीप यादव - 0/67, रविंद्र जडेजा - 1/54

भारत - 317/6 (48.4)

रोहित शर्मा - 63 (63), के एल राहुल - 77 (89), श्रेयस अय्यर - 7 (7), ऋषभ पंत - 7(6), केदार जाधव - 9 (10), रविंद्र जडेजा - 40* (31), शार्दुल ठाकुर - 17* (6)

वेस्ट इंडीज गेंदबाजी

शेल्डन कॉटरेल - 1/74, जेसन होल्डर - 1/63, कीमो पॉल - 3/59, रॉसटन चेज़ - 0/19, ख्यारी पिएरे - 0/46, अलज़ारी जोसफ - 1/53

Advertisement

कोहली, रोहित, केएल राहुल का धमाका, आखिरी वनडे में भारत ने वेस्टइंडीज को 4 विकेट से हराया, सीरीज 2- 1 से जीत

22 दिसंबर। केएल राहुल 77, रोहित शर्मा 63 और विराट कोहली के द्वारा बनाए गए 85 रनों के बदौलत भारत ने वेस्टइंडीज को आखिरी वनडे में 4 विकेट से हरा दिया। आखिर में जडेजा 40 रन और शार्दुल ठाकुर ने 17 रन बनाकर भारत को जीत दिला दी। खासकर शार्दुल ठाकुर ने बिना दबाव के 48वें ओवर में शेल्डन कॉटरेल के ओवर में 1 छक्का और 1 चौका जमाकर भारत के लिए जीत की तकदीर लिख दी। 

इससे पहले वेस्टइंडीज ने  पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 315 रन का मजबूत स्कोर बना लिया। वेस्टइंडीज के लिए निकोलस पूरन ने सर्वाधिक 89 रनों की पारी खेली। उन्होंने 64 गेंदों पर 10 चौके और तीन छक्के लगाए। पूरन का यह पांचवां अर्धशतक है।

उनके अलावा कप्तान केरन पोलार्ड ने नाबाद 74 , शे होप ने 42, रोस्टन चेज ने 38 और शिमरोन हेटमायेर ने 37 रनों की पारी खेली। विंडीज के बल्लेबाजों ने अंतिम पांच ओवरों में 77 और 10 ओवरों में 118 रन जुटाए।

भारत की ओर से अपना पदार्पण मैच खेल रहे तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने दो और मोहम्मद शमी, रवींद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर ने एक-एक विकेट लिए। तीन मैचों की सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं।

भारत को जीत के लिए 13 गेंद पर 8 रन !

48वें ओवर में शार्दुल ठाकुर ने शेल्डन कॉटरेल की लगातार 2 गेंद पर जमाया छक्का और चौका > भारत को जीत के लिए 13 गेंद पर 8 रन !

भारत को 18 गेंद पर 21 रनों की दरकार, 6 विकेट भारत के गिरे !

विराट कोहली 85 रन बनाकर किमो पॉल की गेंद पर क्लिन बोल्ड आउट हो गए। भारतीय टीम का छठा विकेट गिरा है। इस समय जडेजा बल्लेबाजी कर रहे हैं। भारत को जीत के लिए 18 गेंद पर 21 रनों की दरकार है।

Advertisement

LIVE Blog: कोहली 85 रन बनाकर आउट, भारत का छठा विकेट गिरा, जडेजा पर जीत दिलाने की जिम्मेदारी

विराट कोहली 85 रन बनाकर किमो पॉल की गेंद पर क्लिन बोल्ड आउट हो गए। भारतीय टीम का छठा विकेट गिरा है। इस समय जडेजा बल्लेबाजी कर रहे हैं। भारत को जीत के लिए 18 गेंद पर 21 रनों की दरकार है।

भारत को को सीरीज जीतने के लिए 316 रनों का लक्ष्य (स्कोरकार्ड)

भारत को को सीरीज जीतने के लिए अब 316 रनों का लक्ष्य हासिल करना होगा। एक नज़र वेस्ट इंडीज के स्कोरकार्ड पर 

वेस्ट इंडीज - 315/5

एविन लुइस - 20 (50), शाइ होप - 42 (50), रॉसटन चेज़ - 38 (48), शिमरन हेटमायर - 37 (33), निकोलस पूरन - 89 (64), काईरन पोलार्ड - 74* (51), जेसन होल्डर - 7* (4)

भारत गेंदबाजी

शार्दुल ठाकुर - 1/66, मोहम्मद शमी - 1/66, नवदीप सैनी - 2/58, कुलदीप यादव - 0/67, रविंद्र जडेजा - 1/54

IND vs WI: पूरन-पोलार्ड की तूफानी पारी के दम पर वेस्टइंडीज ने भारत को दिया 316 रनों का लक्ष्य

निकोलस पूरन (89) और कप्तानी कीरोन पोलार्ड (नाबाद 74) की धमाकेदार पारियों के दम पर वेस्टइंडीज ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 315 रन का स्कोर खड़ा किया। भारत को सीरीज जीत के लिए 316 रन बनाने होंगे। आखिरी 10 ओवरों में भारतीय गेंदबाजों ने 118 रन लुटाए। 

भारत के लिए डेब्यू मैच खेल रहे नवदीप सैनी ने 2 विकेट, वहीं मोहम्मद शमी,शार्दुल ठाकुर औऱ रविंद्र जडेजा ने 1-1 विकेट अपने खाते में डाला। 

 

Advertisement

तीसरे वनडे में वेस्टइंडीज पहले करेगी बल्लेबाजी, टीम इंडिया के लिए इस खिलाड़ी ने किया डेब्यू

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ बाराबाती स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे औऱ निर्णायक वनडे मैच में टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है।  भारत के प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव हुए है। अनफिट होकर बाहर हुए दीपक चहर की जगह इस मुकाबले में तेज गेंदबाज नवदीप सैनी वनडे क्रिकेट में डेब्यू करेंगे।  वहीं वेस्टइंडीज के प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं हुआ है। 

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, नवदीप सैनी

वेस्टइंडीज (प्लेइंग इलेवन): एविन लुईस, शाई होप (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटिमर, रोस्टन चेस, निकोलस पूरन, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), जेसन होल्डर, केमो पॉल, अल्जाररी जोसेफ, खैरी पियरे, शेल्डन कॉटरेल
 

रोहित शर्मा इतिहास रचने के करीब, 9 रन बनाते ही तोड़ देंगे 22 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड

रोहित शर्मा अगर इस मैच में 9 रन बना लेते हैं तो वह एक साल में बतौर ओपनर सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। रोहित साल 2019 में अब तक तीनों फॉर्मेट में ओपनिंग करते हुए 2379 रन बना चुके हैं। 

इस मामले में हिटमैन श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज सनथ जयसूर्या का रिकॉर्ड तोड़ेंगे, जिन्होंने 1997 में बतौर ओपनर 2387 रन बनाए थे। 

बता दें कि पिछले मैच में रोहित ने 159 रन की धमाकेदार पारी खेलकर टीम इंडिया को मुकाबला जीतने में अहम रोल निभाया था। 
 

IND vs WI: रविंद्र जडेजा के पास कपिल देव और अनिल कुंबले का खास रिकॉर्ड तोड़ने का मौका

रविंद्र जडेजा अगर इस मुकाबले में 4 विकेट हासिल कर लेते हैं तो वह वेस्टइंड़ीज के खिलाफ वनडे में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज बन जाएंगे। जडेजा अब तक 40 विकेट हासिल कर चुके हैं। इस मामले में वह कपिल देव (43 विकेट) और अनिल कुंबले (41 विकेट) को पीछे छोड़ेंगे। 

Advertisement

IND vs WI: कुलदीप यादव इतिहास रचने से 1 विकेट दूर, भारत के लिए बनाएंगे ये रिकॉर्ड

वनडे इतिहास में दूसरी बार हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय बने चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव एकदिवसीय क्रिकेट में अपने 100 विकेट पूरा करने से एक विकेट दूर हैं। तीसरे वनडे मैच में एक विकेट और हासिल करते हैं तो वह वनडे क्रिकेट में 100 विकेट लेने वाले 22वें भारतीय बन जाएंगे। कुलदीप ने 54 वनडे मैचों में अब तक 99 विकेट लिए हैं। वह अगर अपने 100 विकेट पूरे कर लेते हैं तो वह वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे।

फिल्हाल यह रिकॉर्ड तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के नाम दर्ज हैं, जिन्होंने 56 वनडे मैचों में यह उपलब्धि हासिल की है। कुलदीप साथ ही 100 विकेट पूरे करने वाले आठवें भारतीय स्पिनर बन जाएंगे।

भारत के खिलाफ तीसरे वनडे में इस प्लेइंग XI के साथ उतर सकती है वेस्टइंडीज

वेस्टइंडीज को भले ही विशाखापत्तनम में खेले गए दूसरे वनडे मैच में हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन इस निर्णायक मुकाबले में किसी बदलाव की संभावना कम है।  

वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग इलेवन: शाई होप (विकेटकीपर), एविन लुईस, शिम्रोन हेटिमर, निकोलस पूरन, रोस्टन चेज़, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), जेसन होल्डर, केमो पॉल, अल्जारी जोसेफ, शेल्डर कॉटरेल, खैरी पियरे
 

तीसरे वनडे में इस प्लेइंग XI के साथ उतर सकती है टीम इंडिया,इसे मिलेगा डेब्यू का मौका !

पीठ के निचले हिस्से में दर्द के कारण दीपक चहर इस मुकाबले से बाहर हो चुके हैं। जिसके चलते तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को इस मैच में वनडे डेब्यू का मौका मिल सकता है। इसके अलावा कप्तान विराट कोहली टीम में कोई बदलाव नहीं करना चाहेंगे। 

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, नवदीप सैनी
 

Advertisement

तीसरे वनडे में इस प्लेइंग XI के साथ उतर सकती है टीम इंडिया,इसे मिलेगा डेब्यू का मौका !

पीठ के निचले हिस्से में दर्द के कारण दीपक चहर इस मुकाबले से बाहर हो चुके हैं। जिसके चलते तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को इस मैच में वनडे डेब्यू का मौका मिल सकता है। इसके अलावा कप्तान विराट कोहली टीम में कोई बदलाव नहीं करना चाहेंगे। 

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, नवदीप सैनी
 

Load More

तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-1 से बराबरी पर चल रही भारत और वेस्टइंडीज की क्रिकेट टीमें रविवार को यहां बाराबाती स्टेडियम में होने वाले तीसरे और अंतिम मैच को जीतकर सीरीज कब्जाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। भारत अगर विंडीज के खिलाफ तीसरा मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करने में सफल होता है तो विंडीज के खिलाफ उसकी यह लगातार 10वीं द्विपक्षीय सीरीज होगी।

वर्ल्ड नंबर-9 विंडीज ने चेन्नई में पहला वनडे आठ विकेट से जीतकर सीरीज में बढ़त बना ली थी। अब देखना यह है कि वेस्टइंडीज की टीम 17 साल बाद भारत को किसी वनडे सीरीज में हरा पाती है या नहीं।

RELATED ARTICLES