LIVE Blog: भारत बनाम वेस्टइंडीज, तीसरा वनडे इंटरनेशनल
-
Saurabh Sharma2019-12-22 10:31:46 - LAST UPDATED : Sun 22, 2019 10:31 0ndIST
तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-1 से बराबरी पर चल रही भारत और वेस्टइंडीज की क्रिकेट टीमें रविवार को यहां बाराबाती स्टेडियम में होने वाले तीसरे और अंतिम मैच… Read More
Key Events
Scorecard
- स्कोरकार्ड - भारत बनाम वेस्टइंडीज, तीसरा वनडे
- कोहली, रोहित, केएल राहुल का धमाका, आखिरी वनडे में भारत ने वेस्टइंडीज को 4 विकेट से हराया, सीरीज 2- 1 से जीत
- भारत को जीत के लिए 13 गेंद पर 8 रन !
- भारत को 18 गेंद पर 21 रनों की दरकार, 6 विकेट भारत के गिरे !
- LIVE Blog: कोहली 85 रन बनाकर आउट, भारत का छठा विकेट गिरा, जडेजा पर जीत दिलाने की जिम्मेदारी
स्कोरकार्ड - भारत बनाम वेस्टइंडीज, तीसरा वनडे
एक नज़र स्कोरकार्ड पर
वेस्ट इंडीज - 315/5
एविन लुइस - 20 (50), शाइ होप - 42 (50), रॉसटन चेज़ - 38 (48), शिमरन हेटमायर - 37 (33), निकोलस पूरन - 89 (64), काईरन पोलार्ड - 74* (51), जेसन होल्डर - 7* (4)
भारत गेंदबाजी
शार्दुल ठाकुर - 1/66, मोहम्मद शमी - 1/66, नवदीप सैनी - 2/58, कुलदीप यादव - 0/67, रविंद्र जडेजा - 1/54
भारत - 317/6 (48.4)
रोहित शर्मा - 63 (63), के एल राहुल - 77 (89), श्रेयस अय्यर - 7 (7), ऋषभ पंत - 7(6), केदार जाधव - 9 (10), रविंद्र जडेजा - 40* (31), शार्दुल ठाकुर - 17* (6)
वेस्ट इंडीज गेंदबाजी
शेल्डन कॉटरेल - 1/74, जेसन होल्डर - 1/63, कीमो पॉल - 3/59, रॉसटन चेज़ - 0/19, ख्यारी पिएरे - 0/46, अलज़ारी जोसफ - 1/53
कोहली, रोहित, केएल राहुल का धमाका, आखिरी वनडे में भारत ने वेस्टइंडीज को 4 विकेट से हराया, सीरीज 2- 1 से जीत
22 दिसंबर। केएल राहुल 77, रोहित शर्मा 63 और विराट कोहली के द्वारा बनाए गए 85 रनों के बदौलत भारत ने वेस्टइंडीज को आखिरी वनडे में 4 विकेट से हरा दिया। आखिर में जडेजा 40 रन और शार्दुल ठाकुर ने 17 रन बनाकर भारत को जीत दिला दी। खासकर शार्दुल ठाकुर ने बिना दबाव के 48वें ओवर में शेल्डन कॉटरेल के ओवर में 1 छक्का और 1 चौका जमाकर भारत के लिए जीत की तकदीर लिख दी।
इससे पहले वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 315 रन का मजबूत स्कोर बना लिया। वेस्टइंडीज के लिए निकोलस पूरन ने सर्वाधिक 89 रनों की पारी खेली। उन्होंने 64 गेंदों पर 10 चौके और तीन छक्के लगाए। पूरन का यह पांचवां अर्धशतक है।
उनके अलावा कप्तान केरन पोलार्ड ने नाबाद 74 , शे होप ने 42, रोस्टन चेज ने 38 और शिमरोन हेटमायेर ने 37 रनों की पारी खेली। विंडीज के बल्लेबाजों ने अंतिम पांच ओवरों में 77 और 10 ओवरों में 118 रन जुटाए।
भारत की ओर से अपना पदार्पण मैच खेल रहे तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने दो और मोहम्मद शमी, रवींद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर ने एक-एक विकेट लिए। तीन मैचों की सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं।
भारत को जीत के लिए 13 गेंद पर 8 रन !
48वें ओवर में शार्दुल ठाकुर ने शेल्डन कॉटरेल की लगातार 2 गेंद पर जमाया छक्का और चौका > भारत को जीत के लिए 13 गेंद पर 8 रन !
भारत को 18 गेंद पर 21 रनों की दरकार, 6 विकेट भारत के गिरे !
विराट कोहली 85 रन बनाकर किमो पॉल की गेंद पर क्लिन बोल्ड आउट हो गए। भारतीय टीम का छठा विकेट गिरा है। इस समय जडेजा बल्लेबाजी कर रहे हैं। भारत को जीत के लिए 18 गेंद पर 21 रनों की दरकार है।
LIVE Blog: कोहली 85 रन बनाकर आउट, भारत का छठा विकेट गिरा, जडेजा पर जीत दिलाने की जिम्मेदारी
विराट कोहली 85 रन बनाकर किमो पॉल की गेंद पर क्लिन बोल्ड आउट हो गए। भारतीय टीम का छठा विकेट गिरा है। इस समय जडेजा बल्लेबाजी कर रहे हैं। भारत को जीत के लिए 18 गेंद पर 21 रनों की दरकार है।
तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-1 से बराबरी पर चल रही भारत और वेस्टइंडीज की क्रिकेट टीमें रविवार को यहां बाराबाती स्टेडियम में होने वाले तीसरे और अंतिम मैच को जीतकर सीरीज कब्जाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। भारत अगर विंडीज के खिलाफ तीसरा मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करने में सफल होता है तो विंडीज के खिलाफ उसकी यह लगातार 10वीं द्विपक्षीय सीरीज होगी।
वर्ल्ड नंबर-9 विंडीज ने चेन्नई में पहला वनडे आठ विकेट से जीतकर सीरीज में बढ़त बना ली थी। अब देखना यह है कि वेस्टइंडीज की टीम 17 साल बाद भारत को किसी वनडे सीरीज में हरा पाती है या नहीं।