LIVE अपडेट्स: बांग्लादेश ने जीता टॉस,दूसरे वॉर्मअप मैच में टीम इंडिया पहले करेगी बल्लेबाजी
-
Saurabh Sharma2019-05-28 14:40:13 - LAST UPDATED : Tue 28, 2019 02:40 0thIST
बांग्लादेश के कप्तान मशरफे मुर्तजा ने भारत के खिलाफ कार्डिफ में खेले जा रहे आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के दूसरे वॉर्मअप मैच में पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया… Read More
Key Events
Scorecard
- स्कोरकार्ड - भारत ने बांग्लादेश को 95 रनों से हराया
- WC 2019: भारत ने दूसरे वॉर्मअप मैच में बांग्लादेश को 95 रनों से रौंदा,धोनी-राहुल बने जीत के हीरो
- LIVE अपडेट्स: VIDEO धोनी और केएल राहुल की शतकीय पारी, बांग्लादेश को जीत के लिए 360 रनों का लक्ष्य
- LIVE अपडेट्स: बांग्लादेश के खिलाफ धोनी और केएल राहुल का शतक, बांग्लादेश को 360 रनों का लक्ष्य
- LIVE अपडेट्स: धोनी का धमाकेदार शतक, छक्का जड़कर पूरा किया शतक
स्कोरकार्ड - भारत ने बांग्लादेश को 95 रनों से हराया
भारत ने बांग्लादेश को 95 रनों से हराया। एक नज़र स्कोरकार्ड पर -
भारत - 359/7 (50.0)
रोहित शर्मा - 19 (42), शिखर धवन - 1 (9), विराट कोहली - 47 (46), लोकेश राहुल - 108 (99), विजय शंकर - 2 (7), एमएस धोनी - 113 (78), हार्दिक पांड्या - 21 (11), दिनेश कार्तिक - 7* (5), रविंद्र जडेजा - 11* (4)
बांग्लादेश गेंदबाजी
मुस्तफ़िज़ुर रहमान - 1/43, मशरफे मोर्तज़ा - 0/23, मोहम्मद सैफुद्दीन - 1/27, रूबेल हुसैन - 2/62, अबू जायेद - 0/41, शाकिब अल हसन - 2/58, मेहंदी हसन - 0/40, मोसद्दक हुसैन - 0/32, सब्बीर रहमान - 1/30
बांग्लादेश - 264/10 (49.3)
लिटन दास - 73 (90), सौम्य सरकार - 25 (29), शाकिब अल हसन - 0 (1), मुशफ़िकुर रहीम - 90 (94), मोहम्मद मिथुन - 0 (1), महमूदुल्लाह - 9 (12), सब्बीर रहमान - 7 (12), मोसद्दक हुसैन - 0 (1), मोहम्मद सैफुद्दीन - 18 (25), मेहंदी हसन - 27 (30), रूबेल हुसैन - 0 (3)
भारत गेंदबाजी
मोहम्मद शमी - 0/22, जसप्रीत बुमराह - 2/25, भुवनेश्वर कुमार - 0/19, कुलदीप यादव - 3/47, विजय शंकर - 0/46, युज़वेंद्र चहल - 3/55, रविंद्र जडेजा - 1/40
WC 2019: भारत ने दूसरे वॉर्मअप मैच में बांग्लादेश को 95 रनों से रौंदा,धोनी-राहुल बने जीत के हीरो
महेंद्र सिंह धोनी (113) औऱ केएल राहुल (108) के शानदार शतकों के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने कार्डिफ में खेले गए दूसरे वॉर्मअप मैच में बांग्लादेश को 95 रनों से हरा दिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 359 रन बनाए। जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 49.3 ओवर में 264 रनों पर ही ढेर हो गई।
LIVE अपडेट्स: VIDEO धोनी और केएल राहुल की शतकीय पारी, बांग्लादेश को जीत के लिए 360 रनों का लक्ष्य
बांग्लादेश के खिलाफ भारत ने 50 ओवर में 7 विकेट 359 रन बनाए। देखिए भारतीय पारी का रिव्यू►
LIVE अपडेट्स: बांग्लादेश के खिलाफ धोनी और केएल राहुल का शतक, बांग्लादेश को 360 रनों का लक्ष्य
28 मई। बांग्लादेश के खिलाफ वार्म अप मैच में धोनी ने शतक जमा दिया है। धोनी ने 73 गेंद पर शतक जमाने का कमाल कर दिखाया। जब धोनी 99 रन पर थेे तो उन्होंने छक्का जमाकर शतक पूरा कर धमाल मचा दिया।
अपनी शतकीय पारी में धोनी ने 8 चौके और 7 छक्के जमाने का कमाल कर दिखाया। धोनी के साथ - साथ केएल राहुल भी 108 रन बनानें में सफल रहे। धोनी और केएल राहुल ने पांचवें विकेट के लिए 164 रन की पार्टनरशिप की। धोनी 113 रन बनाकर शाकिब अल हसन की गेंद पर आउट हुए।
केएल राहुल ने 108 रन की पारी में 99 गेंद का सामना किया। इन दो बल्लेबाजों के अलावा कोहली ने 47, रोहित शर्मा 19 और हार्दिक पांड्या 11 गेंद पर 21 रन बनाकर आउट हुए। दिनेश कार्तिक 7 रन और जडेजा 11 रन बनाकर नाबाद रहे।
भारतीय टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 359 रन बनाए।
बांग्लादेश की ओर से रूबैल हुसैन औऱ शाकिब अल हसन ने 2 -2 विकेट लेने में सफल रहे तो वहीं दूसरी ओर मुस्ताफिजुर रहमान, सब्बीर रहमान और मोहम्मद सैफुद्यीन ने 1 - 1 विकेट लिया।
LIVE अपडेट्स: धोनी का धमाकेदार शतक, छक्का जड़कर पूरा किया शतक
बांग्लादेश के खिलाफ वार्म अप मैच में धोनी ने शतक जमा दिया है। धोनी ने 73 गेंद पर शतक जमाने का कमाल कर दिखाया। जब धोनी 99 रन पर थेे तो उन्होंने छक्का जमाकर शतक पूरा कर धमाल मचा दिया।
अपनी शतकीय पारी में धोनी ने 8 चौके और 6 छक्के जमाने का कमाल कर दिखाया। भारतीय टीम 48.3 ओवर में 6 विकेट पर 340 रन बनानें में सफल हो गई है।
बांग्लादेश के कप्तान मशरफे मुर्तजा ने भारत के खिलाफ कार्डिफ में खेले जा रहे आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के दूसरे वॉर्मअप मैच में पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारत को अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था, वहीं बांग्लादेश का पहला वॉर्मअप मैच में बारिश की भेंट चढ़ गया था।