LIVE Blog: भारत बनाम साउथ अफ्रीका, पहला टेस्ट, पांचवां दिन
-
Saurabh Sharma2019-10-02 09:26:41 - LAST UPDATED : Sun 06, 2019 10:49 0thIST
2 अक्टूबर। पहले टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।
साउथ अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): एडेन मार्कराम, डीन एल्गर, थ्यूनिस डी ब्रूयन,… Read More
Key Events
Scorecard
- विशाखापट्टनम टेस्ट: भारत ने साउथ अफ्रीका को 203 रनों से हराया, इस खिलाड़ी को मिला मैन ऑफ द मैच का खिताब
- पहले टेस्ट में भारत को मिली धमाकेदार जीत, बतौर कप्तान कोहली ने बनाया यह रिकॉर्ड
- पहले टेस्ट में भारत ने साउथ अफ्रीका को 203 रनों से दी पटखनी, बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों का धमाकेदार परफॉर्मेंस
- VIDEO सर रविंद्र जडेजा ने लपका हैरत भरा कैच, चुंबक की तरफ हाथ में चिपक गई गेंद
- WATCH मोहम्मद शमी की बेहतरीन इनस्विंगर पर बोल्ड हुए फाफ डु प्लेसी, कुछ देर खड़े रहकर सोचते रह गए
विशाखापट्टनम टेस्ट: भारत ने साउथ अफ्रीका को 203 रनों से हराया, इस खिलाड़ी को मिला मैन ऑफ द मैच का खिताब
मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा की घातक गेंदबाजी के दम पर भारत ने यहां एसीए-वीसीए स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच के पांचवें और अंतिम दिन रविवार को दक्षिण अफ्रीका को 203 रनों से हरा दिया। भारत ने इसके साथ ही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
भारत ने अपनी पहली पारी सात विकेट के नुकसान पर 502 रनों पर घोषित की थी। दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 431 रन बनाए।
ICC World Test Championship Points Table:
— Jatin Sharma (@jatincricket) October 6, 2019
India - 160 (3 Tests)
NZ - 60 (2)
SL - 60 (2)
Aus - 56 (5)
Eng - 56 (5)
WI - 0 (2)
SA - 0 (1)#IndvSA
भारतीय टीम दूसरी पारी में 71 रनों की बढ़त के साथ उतरी थी और उसने दूसरी पारी में चार विकेट पर 323 रन बनाकर पारी घोषित कर दी और दक्षिण अफ्रीका के सामने जीत के लिए 395 रनों का लक्ष्य रखा।
दक्षिण अफ्रीकी टीम इसके जवाब में 63.5 ओवर में 191 रनों पर सिमट गई और उसे 203 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा।
टीम के लिए डेन पिएड्ट 107 गेंदों पर नौ चौकों और एक छक्के की मदद से सर्वाधिक 56 और सेनुरान मुतुसामी 108 गेंदों पर पांच चौके की मदद से 49 रनों का योगदान दिया। मेहमान के चार बल्लेबाज खाता खोले बिना आउट हुए।भारत की ओर से शमी ने पांच जबकि जडेजा ने चार विकेट लिए। रविचंद्रन अश्विन ने भी एक विकेट लिया।
मैन ऑफ द मैच- रोहित शर्मा
पहले टेस्ट में भारत को मिली धमाकेदार जीत, बतौर कप्तान कोहली ने बनाया यह रिकॉर्ड
भारत की ओर से दोनों पारियों में रोहित शर्मा ने शतक जमाकर इतिहास रच दिया। वहीं मयंक अग्रवाल ने दोहरा शतक जमाकर कमाल कर दिया। वहीं साउथ अफ्रीका की पहली पारी में अश्विन ने 7 विकेट अकेले चटकाकर धमाल कर दिया था। अश्विन टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 350 विकेट लेने के मामले में मुरलीधरन की बराबरी भी कर ली।
कोहली की कप्तानी में भारत ने यह 29वीं जीत हासिल की। कोहली ने न्यूजीलैंड के कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। स्टीफन फ्लेमिंग ने अपनी कप्तानी में न्यूजीलैंड को टेस्ट में 28 मैचों में जीत दिलाई थी।
पहले टेस्ट में भारत ने साउथ अफ्रीका को 203 रनों से दी पटखनी, बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों का धमाकेदार परफॉर्मेंस
6 अक्टूबर। भारत ने विशाखापट्नम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका को 203 रनों से हरा दिया। साउथ अफ्रीकी टीम दूसरी पारी में 191 रनों पर ऑलआउट हो गई। भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने 5 विकेट और जडेजा ने भी 4 विकेट लेने का कमाल किया। इसके अलावा अश्विन ने 1 विकेट लेने में सफलता पाई।
Indian pacers with four bowled dismissals in a Test innings:
— Umang Pabari (@UPStatsman) October 6, 2019
Jasprit Bumrah v West Indies, North Sound, 2019
Mohammad Shami v South Africa, Vizag, 2019*#INDvSA
दूसरी पारी में साउथ अफ्रीकी टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन 9वें क्रम के बल्लेबाज डेन पीट ने 56 रनों की पारी खेली तो वहीं मुथुस्वामी ने रन बनाकर भारतीय गेंदबाजों को मैच खत्म करने में लगभग 40 ओवर तक संघर्ष कराया।
डेन पीट और मुथुस्वामी के बीत 9वें विकेट के लिए 91 रनों की साझेदारी हुई। दोनों के बीच 9वें विकेट के की गई 91 रनों की साझेदारी टेस्ट में सबसे बड़ी साझेदारी करने का रिकॉर्ड है। मुथुस्वामी 49 रन बनाकर नाबाद रहे।
भारत ने पहली पारी में 7 विकेट पर 502 रन बनाकर पारी घोषित की थी जिसके जबाव में साउथ अफ्रीका ने 431 रन बनाए। इसके बाद भारत ने दूसरी पारी में 4 विकेट 323 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी। ऐसे में साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 395 रनों की दरकार थी।
भारत की ओर से दोनों पारियों में रोहित शर्मा ने शतक जमाकर इतिहास रच दिया। वहीं मयंक अग्रवाल ने दोहरा शतक जमाकर कमाल कर दिया।
VIDEO सर रविंद्र जडेजा ने लपका हैरत भरा कैच, चुंबक की तरफ हाथ में चिपक गई गेंद
6 अक्टूबर। विशाखापट्टनम टेस्ट मैच जीतने के लिए भारतीय टीम को केवल 2 विकेट की दरकार है। विशाखापट्टनम टेस्ट मैच के पांचवें दिन भारतीय गेंदबाजों ने कमाल करते हुए लंच तक साउथ अफ्रीका के 8 विकेट गिरा दिए हैं।
खासकर मोहम्मद शमी और रविंद्र जडेजा ने शानदार गेंदबाजी की। मोहम्म्द शमी ने 3 विकेट चटकाए तो वहीं जडेजा ने 4 विकेट लेने में सफल रहे।
जडेजा ने बेहद ही कमाल की गेंदबाजी की और साथ ही अपनी गेंदबाजी के दौरान मार्करम का असाधारण कैच लेने में सफल रहे। एडेन मार्कराम ने 39 रन की पारी खेली। देखिए जडेजा ने लपका असाधारण कैच
RT If You Love My Fielding Ravindra #Jadeja pic.twitter.com/PHFYAmOWKL
— Sir Jadeja Fan (@SirrrJadeja) October 6, 2019
WATCH मोहम्मद शमी की बेहतरीन इनस्विंगर पर बोल्ड हुए फाफ डु प्लेसी, कुछ देर खड़े रहकर सोचते रह गए
6 अक्टूबर। विशाखापट्टनम टेस्ट मैच के पांचवें दिन भारतीय गेंदबाजों ने कमाल कर दिया और अफ्रीकी टीम को मैदान पर संघर्ष दिखाने का मौका भी नहीं देते हुए 8 विकेट चटका चुके हैं। भारतीय टीम को जीत के लिए केवल 2 विकेट की दरकार है।
भारतीय स्पिनरों के अलावा मोहम्मद शमी ने जिस तरह से शानदार गेंदबाजी की वो दिल जीतने वाला रहा। मोहम्मद शमी ने फाफ डु प्लेसी (13) को अपने बेहतरीन इनस्विंगर पर बोल्ड आउट किया वो गेंद देखने लायक थी।
यहां तक कि फाफ डु प्लेसी भी आउट होने के बाद कुछ देर सोचते रह गए। मोहम्मद शमी ने साउथ अफ्रीकी दूसरी पारी में 2 विकेट लेने में सफल रहे। इसके साथ - साथ अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में 350 विकेट पूरा करने का कमाल कर दिखाया।
इस समय 4 विकेट जडेजा, 1 विकेट अश्विन और शमी 3 विकेट लेने में सफल हुए हैं।
#Shami is on Fire #INDvSA #TeamIndia pic.twitter.com/KM0C9V9Axj
— The Legends Of Cricket (@CrickLegends) October 6, 2019
2 अक्टूबर। पहले टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।
साउथ अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): एडेन मार्कराम, डीन एल्गर, थ्यूनिस डी ब्रूयन, टेम्बा बावुमा, फाफ डु प्लेसिस (सी), क्विंटन डी कॉक (डब्ल्यू), वर्नोन फिलेंडर, सेनुरन मुथुस्समी, केशव महाराज, डेन पिड्ट, कैगिसो रबाडा
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (सी), अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, रिद्धिमान साहा (डब्ल्यू), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी