Advertisement
Advertisement
Advertisement

LIVE Blog: भारत बनाम साउथ अफ्रीका, पहला टेस्ट, पांचवां दिन

  • Saurabh Sharma2019-10-02 09:26:41
  • LAST UPDATED : Sun 06, 2019 10:49 0thIST

2 अक्टूबर। पहले टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

साउथ अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): एडेन मार्कराम, डीन एल्गर, थ्यूनिस डी ब्रूयन,… Read More

विशाखापट्टनम टेस्ट: भारत ने साउथ अफ्रीका को 203 रनों से हराया, इस खिलाड़ी को मिला मैन ऑफ द मैच का खिताब

मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा की घातक गेंदबाजी के दम पर भारत ने यहां एसीए-वीसीए स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच के पांचवें और अंतिम दिन रविवार को दक्षिण अफ्रीका को 203 रनों से हरा दिया। भारत ने इसके साथ ही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

भारत ने अपनी पहली पारी सात विकेट के नुकसान पर 502 रनों पर घोषित की थी। दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 431 रन बनाए।

भारतीय टीम दूसरी पारी में 71 रनों की बढ़त के साथ उतरी थी और उसने दूसरी पारी में चार विकेट पर 323 रन बनाकर पारी घोषित कर दी और दक्षिण अफ्रीका के सामने जीत के लिए 395 रनों का लक्ष्य रखा।

दक्षिण अफ्रीकी टीम इसके जवाब में 63.5 ओवर में 191 रनों पर सिमट गई और उसे 203 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा।

टीम के लिए डेन पिएड्ट 107 गेंदों पर नौ चौकों और एक छक्के की मदद से सर्वाधिक 56 और सेनुरान मुतुसामी 108 गेंदों पर पांच चौके की मदद से 49 रनों का योगदान दिया। मेहमान के चार बल्लेबाज खाता खोले बिना आउट हुए।भारत की ओर से शमी ने पांच जबकि जडेजा ने चार विकेट लिए। रविचंद्रन अश्विन ने भी एक विकेट लिया।

मैन ऑफ द मैच- रोहित शर्मा

Advertisement

पहले टेस्ट में भारत को मिली धमाकेदार जीत, बतौर कप्तान कोहली ने बनाया यह रिकॉर्ड

भारत की ओर से दोनों पारियों में रोहित शर्मा ने शतक जमाकर इतिहास रच दिया। वहीं मयंक अग्रवाल ने दोहरा शतक जमाकर कमाल कर दिया।  वहीं साउथ अफ्रीका की पहली पारी में अश्विन ने 7 विकेट अकेले चटकाकर धमाल कर दिया था। अश्विन टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 350 विकेट लेने के मामले में मुरलीधरन की बराबरी भी कर ली।

कोहली की कप्तानी में भारत ने यह 29वीं जीत हासिल की। कोहली ने न्यूजीलैंड के कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। स्टीफन फ्लेमिंग ने अपनी कप्तानी में न्यूजीलैंड को टेस्ट में 28 मैचों में जीत दिलाई थी। 

पहले टेस्ट में भारत ने साउथ अफ्रीका को 203 रनों से दी पटखनी, बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों का धमाकेदार परफॉर्मेंस

6 अक्टूबर। भारत ने विशाखापट्नम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका को 203 रनों से हरा दिया। साउथ अफ्रीकी टीम दूसरी पारी में 191 रनों पर ऑलआउट हो गई। भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने 5 विकेट और जडेजा ने भी 4 विकेट लेने का कमाल किया। इसके अलावा अश्विन ने 1 विकेट लेने में सफलता पाई।

दूसरी पारी में साउथ अफ्रीकी टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन 9वें क्रम के बल्लेबाज डेन पीट ने 56 रनों की पारी खेली तो वहीं  मुथुस्वामी ने रन बनाकर भारतीय गेंदबाजों को मैच खत्म करने में लगभग 40 ओवर तक संघर्ष कराया।

डेन पीट और मुथुस्वामी के बीत 9वें विकेट के लिए 91 रनों की साझेदारी हुई। दोनों के बीच 9वें विकेट के की गई 91 रनों की साझेदारी टेस्ट में सबसे बड़ी साझेदारी करने का रिकॉर्ड है। मुथुस्वामी 49 रन बनाकर नाबाद रहे।

भारत ने पहली पारी में 7 विकेट पर 502 रन बनाकर पारी घोषित की थी जिसके जबाव में साउथ अफ्रीका ने 431 रन बनाए। इसके बाद भारत ने दूसरी पारी में 4 विकेट 323 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी। ऐसे में साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 395 रनों की दरकार थी। 

भारत की ओर से दोनों पारियों में रोहित शर्मा ने शतक जमाकर इतिहास रच दिया। वहीं मयंक अग्रवाल ने दोहरा शतक जमाकर कमाल कर दिया।

VIDEO सर रविंद्र जडेजा ने लपका हैरत भरा कैच, चुंबक की तरफ हाथ में चिपक गई गेंद

6 अक्टूबर। विशाखापट्टनम टेस्ट मैच जीतने के लिए भारतीय टीम को केवल 2 विकेट की दरकार है। विशाखापट्टनम टेस्ट मैच के पांचवें दिन भारतीय गेंदबाजों ने कमाल करते हुए लंच तक साउथ अफ्रीका के 8 विकेट गिरा दिए हैं।

खासकर मोहम्मद शमी और रविंद्र जडेजा ने शानदार गेंदबाजी की।  मोहम्म्द शमी ने 3 विकेट चटकाए तो वहीं जडेजा ने 4 विकेट लेने में सफल रहे।

जडेजा ने बेहद ही कमाल की गेंदबाजी की और साथ ही अपनी गेंदबाजी के दौरान मार्करम का असाधारण कैच लेने में सफल रहे। एडेन मार्कराम ने 39 रन की पारी खेली। देखिए जडेजा ने लपका असाधारण कैच

Advertisement

WATCH मोहम्मद शमी की बेहतरीन इनस्विंगर पर बोल्ड हुए फाफ डु प्लेसी, कुछ देर खड़े रहकर सोचते रह गए

6 अक्टूबर। विशाखापट्टनम टेस्ट मैच के पांचवें दिन भारतीय गेंदबाजों ने कमाल कर दिया और अफ्रीकी टीम को मैदान पर संघर्ष दिखाने का मौका भी नहीं देते हुए 8 विकेट चटका चुके हैं। भारतीय टीम को जीत के लिए केवल 2 विकेट की दरकार है।

भारतीय स्पिनरों के अलावा मोहम्मद शमी ने जिस तरह से शानदार गेंदबाजी की वो दिल जीतने वाला रहा। मोहम्मद शमी ने फाफ डु प्लेसी (13) को अपने बेहतरीन इनस्विंगर पर बोल्ड आउट किया वो गेंद देखने लायक थी।

यहां तक कि फाफ डु प्लेसी भी आउट होने के बाद कुछ देर सोचते रह गए। मोहम्मद शमी ने साउथ अफ्रीकी दूसरी पारी में 2 विकेट लेने में सफल रहे। इसके साथ - साथ अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में 350 विकेट पूरा करने का कमाल कर दिखाया।

इस समय 4 विकेट जडेजा, 1 विकेट अश्विन और शमी 3 विकेट लेने में सफल हुए हैं।

IND vs SA: टीम इंडिया जीत से सिर्फ 2 विकेट दूर, सारे टॉप बल्लेबाज लौटे पवेलियन

भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए साउथ अफ्रीका के टॉप बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया है। क्रीज पर पुछल्ले बल्लेबाज मुत्तुस्वामी और डेन पीट की जोड़ी मौजूद है। साउथ अफ्रीका का स्कोर 70 रन पर 8 विकेट

LIVE,पहला टेस्ट: मोहम्मद शमी ने साउथ अफ्रीका को दिया चौथा झटका, खतरनाक खिलाड़ी को भेजा पवेलियन

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने टीम इंडिया को चौथी सफलता दिला थी है। शमी ने 13 रन बनाकर खेल रहे साउथ अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस को क्लीन बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। साउथ अफ्रीका का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 52 रन।

Advertisement

WORLD RECORD: रविचंद्रन अश्विन ने रचा इतिहास, टेस्ट में सबसे तेज 350 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने

साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पांचवें दिन रविचंद्रन अश्विन ने बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। थेयुनिस डे ब्रयून को क्लीन बोल्ड करने के साथ ही अश्विन टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 350 विकेट लेने के मामले में संयुक्त रूप से पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने 66 मैचों में ये मुकाम हासिल किया है। उनसे पहले श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन ने 66 मैचों में 350 विकेट हासिल किए थे। 

एक ही फॉर्मेट में खेलने से आपको जल्द फॉर्म में लौटना होगा : पुजारा

भारतीय टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने शनिवार को कहा कि एक ही प्रारूप में खेलते रहने के चलते उन्हें जल्द से जल्द इस फॉर्म में लौटने की जरूरत होती है। पुजारा ने यहां दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन भारत की दूसरी पारी में 148 गेंदों पर 81 रन की पारी खेली।

पुजारा ने दिन के खेल समाप्ति के बाद कहा, "एक ही प्रारुप में खेलते रहने से इसका आप पर प्रभाव पड़ता है। लेकिन ये मुझे अपनी फिटनेस और फील्डिंग पर काम करने की इजाजत देता है। जब आप ही एक फॉर्मेट में लगातार खेलते रहते हैं तो फिर इसमें आपको जल्द से फॉर्म में लौटने की जरूरत होती है।"

पुजारा ने रोहित शर्मा (127)के साथ पहले विकेट के लिए 169 रनों की साझेदारी की।

उन्होंने कहा, "हां, ये थोड़ी मुश्किल पिच थी और मुझे स्ट्राइक रोटेट करने में मुकिश्लें हो रही थी। मुझे पता था एक बार अगर मैं जम गया तो फिर यह आसान हो सकता है। चायकाल तक अच्छा स्कोर खड़ा करना चाहता था। चीजें मेरे पक्ष में रही और रोहित ने भी मेरी अच्छी मदद की।"

केशव महाराज के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड

केशव एक टेस्ट में सर्वाधिक रन देने के लिए मामले में दुनिया के तीसरे गेंदबाज बन गए हैं। देखें रिकॉर्ड-
अधिकांश रन एक टेस्ट में देने वाले गेंदबाज

  • 374 टॉमी स्कॉट बनाम वैस्टइंडीज, किंग्स्टन 1929/30
  • 358 जे क्रेजा बनाम इंडिया, नागपुर 2008/09
  • 318 केशव महाराज बनाम इंडिया, विजाग 2019/20
  • 308 ए मेले बनाम इंडिया, एससीजी 1924/25
Advertisement

खराब रोशनी के कारण चौथे दिन का खेल जल्द समाप्त, साउथ अफ्रीका दूसरी पारी में 11/1 (9 ओवर)

खराब रोशनी के कारण चौथे दिन का खेल जल्द समाप्त, साउथ अफ्रीका दूसरी पारी में 11/1 (9 ओवर)

मार्करम 3 नाबाद

डे ब्रुइन 5 नाबाद

LIVE Blog DAY 4: रविंद्र जडेजा का कमाल, डीन एल्गर आउट, पहला विकेट गिरा साउथ अफ्रीका का

रविंद्र जडेजा की कमाल की गेंद पर डीन एल्गर चकमा खा गए और एलबी डब्लू आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं। साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी में पहला विकेट गिरा। 

LIVE Blog: भारत ने दूसरी पारी 4/323 पर घोषित की, साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 395 रनों की दरकार

भारत ने दूसरी पारी 4/323 रन बनाकर घोषित कर दी है। रोहित शर्मा ने 127 रन, पुजारा ने 81 रन बनाए। इसके अलावा जडेजा ने 40 रनों की पारी खेली। वहीं विराट कोहली 31 और रहाणे 27 रन बनाकर नाबाद रहे। साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 395 रनों की दरकार।

साउथ अफ्रीका की ओर के केशव महाराज ने 2 विकेट तो वहीं रबाडा और फिलेंडर के खाते में 1- 1 विकेट।

Advertisement

LIVE Blog: दूसरी पारी में भी रोहित का रिकॉर्ड तोड़ शतक, बने कई दिलचस्प रिकॉर्ड

5 अक्टूबर। रोहित शर्मा ने विशाखापट्टनम टेस्ट मैच की दूसरी पारी में भी शतक जमाकर इतिहास लिख दिया है। एक टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक जमाने वाले रोहित शर्मा भारत के छठे बल्लेबाज बन गए हैं।  

रोहित शर्मा से पहले ऐसा बड़ा कारनामा विजय हजारे, गावस्कर, राहुल द्रविड़, विराट कोहली और रहाणे ने भारत के लिए कर दिखाया है।

एक टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जमाने के मामले में सुनील गावस्कर सबसे आगे हैं। महान गावस्कर ने ऐसा कारनामा 3 टेस्ट मैचों में कर दिखाया है। इसके साथ - साथ राहुल द्रविड़ ने 2 दफा ऐसा बड़ा कारनामा कर दिखाया है। विजय हजारे, कोहली और रहाणे ने ऐसा एक मौकों पर करने का कमाल किया है।

बतौर ओपनर पहले ही टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक जमाने वाले भारत के पहले ओपनर बल्लेबाज बन गए हैं। 

इसके साथ - साथ एक ही टेस्ट की दोनों पारियों में स्टंप आउट होने वाले भारत के पहले बल्लेबाज भी बन गए हैं रोहित शर्मा। 
एक टेस्ट मैच में 13 छक्के जमाने वाले भारत और दुनिया के पहले बल्लेबाज बने रोहित शर्मा।

रोहित शर्मा भारत के दूसरे ऐसे ओपनर बने जिन्होंने एक टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक जमाया है। रोहित से पहले सुनील गावस्कर ने ऐसा कमाल कर दिखाया था।

भारत 255/3 ( 60 ओवर्स), रोहित का शतक, पुजारा शतक से चूके ल!

दूसरी पारी में रोहित शर्मा 127 रन बनाकर केशव महाराज की गेंद पर स्टंप आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं। भारत के पास अब 325 रनों की बढ़त हो गई है।

गौरतलब है कि पुजारा भी शतक जमाने से चूक गए हैं। पुजारा 81 रन बनाकर फिलेंडर की गेंद का शिकार हुए। इस समय जडेजा और विराट कोहली बल्लेबाजी कर रहे हैं।

 

LIVE Blog: दूसरी पारी में रोहित शर्मा 127 रन बनाकर आउट, भारत को अब 325 रनों की बढ़त

दूसरी पारी में रोहित शर्मा 127 रन बनाकर केशव महाराज की गेंद पर स्टंप आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं। भारत के पास अब 325 रनों की बढ़त हो गई है।

गौरतलब है कि पुजारा भी शतक जमाने से चुक गए हैं। पुजारा 81 रन बनाकर फिलेंडर की गेंद का शिकार हुए। इस समय जडेजा और विराट कोहली बल्लेबाजी कर रहे हैं।

भारत 255/3 ( 60 ओवर्स)

Advertisement

LIVE Blog: दूसरी पारी में भी रोहित शर्मा का शतक, रच दिया ऐतिहासिक रिकॉर्ड

5 अक्टूबर। रोहित शर्मा ने विशाखापट्टनम टेस्ट मैच की दूसरी पारी में भी शतक जमाकर इतिहास लिख दिया है। एक टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक जमाने वाले रोहित शर्मा भारत के छठे बल्लेबाज बन गए हैं। 

रोहित शर्मा से पहले ऐसा बड़ा कारनामा विजय हजारे, गावस्कर, राहुल द्रविड़, विराट कोहली और रहाणे ने भारत के लिए कर दिखाया है।

एक टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जमाने के मामले में सुनील गावस्कर सबसे आगे हैं। महान गावस्कर ने ऐसा कारनामा 3 टेस्ट मैचों में कर दिखाया है।

इसके साथ - साथ राहुल द्रविड़ ने 2 दफा ऐसा बड़ा कारनामा कर दिखाया है। विजय हजारे, कोहली और रहाणे ने ऐसा एक मौकों पर करने का कमाल किया है।

LIVE Blog: विशाखापट्टनम टेस्ट : रोहित, पुजारा का अर्धशतक, भारत को 246 रनों की बढ़त

रोहित शर्मा ने एक बार फिर अपने बल्ले का कमाल दिखाते हुए यहां एसीए-वीसीए स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के साथ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन शनिवार को भारत को मजबूत स्थिति में ला खड़ा किया। रोहित को चेतेश्वर पुजारा का अच्छा साथ मिला है और इन दोनों ने मैच के चौथे दिन के दूसरे सत्र का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में भारत का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 175 तक पहुंचा दिया। भारत को अब तक 246 रनों की बढ़त मिल चुकी है।

रोहित 84 रन और पुजारा 75 रन बनाकर खेल रहे हैं। दोनों के बीच 154 रनों की साझेदारी हो चुकी है। इसी के साथ भारत ने दक्षिण अफ्रीका पर अपनी बढ़त 246 रनों की कर ली। भारत ने अपनी पहली पार सात विकेट के नुकसान पर 502 रनों पर घोषित कर दी थी। दक्षिण अफ्रीका ने संघर्ष किया और अपनी पहली पारी में 431 रन बनाए थे। भारत दूसरी पारी में 71 रनों की बढ़त के साथ उतरा था।

उसे हालांकि अच्छी शुरुआत नहीं मिली। पहली पारी में दोहरा शतक जमाने वाले सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (7) को 21 के कुल स्कोर पर केशव महाराज ने पवेलियन भेज दिया।

इसके बाद रोहित और पुजारा ने टीम को दूसरा झटका नहीं लगने दिया और दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों को परेशान किया। पहले सत्र में भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 35 रन बनाए थे।

दूसरे सत्र में रोहित और पुजारा ने अपने-अपने अर्धशतक पूरे किए। रोहित ने अभी तक अपनी पारी में 118 गेंदों का सामना किया और सात चौके तथा चार छक्के लगाए हैं। पुजारा 139 गेंदें खेल चुके हैं और 13 चौकों के अलावा एक चौका लगा चुके हैं।

इससे पहले, दक्षिण अफ्रीका ने दिन की शुरुआत आठ विकेट के नुकसान पर 385 रनों के साथ की थी। मेहमान टीम के निचले क्रम में भारतीय गेंदबाजों के लिए मुश्किलें पैदा कीं। खासकर 33 रन बनाकर नाबाद लौटने वाले सेनुरान मुथुसामी ने। केशव महाराज (9) को अश्विन ने अपना छठा शिकार बनाया था, लेकिन मुथुसामी ने दूसरे छोर से संघर्ष जारी रखा।

रविचंद्रन अश्विन ने दूसरे छोर से कागिसो रबाडा (15) के संघर्ष को खत्म कर दक्षिण अफ्रीकी पारी का अंत किया।

मेहमान टीम ने शुरू से लेकर अंत तक विशाल स्कोर के सामने अच्छी प्रतिस्पर्धा दिखाई। उसे यहां तक पहुंचाने में डीन एल्गर (160), क्विंटन डी कॉक (111) और कप्तान फाफ डु प्लेसिस (55) का भी अहम योगदान रहा।

भारत के लिए अश्विन ने सात विकेट लिए। रवींद्र जडेजा ने दो और ईशांत शर्मा ने एक विकेट हासिल किया।

Day 4: Tea Break: रोहित शर्मा और पुजारा की तूफानी बल्लेबाजी, भारत को अब 246 रनों की बढ़त

रोहित शर्मा और पुजारा ने तूफानी पारी खेलकर कमाल कर दिया है। दोनों बल्लेबाज शतक से बेहद करीब हैं। भारत का स्कोर दूसरी पारी में 48 ओवर में 1 विकेट पर 175 रन। भारत के पास अब 246 रनों की बढ़त है।

रोहित शर्मा 84 नाबाद

पुजारा 75 नाबाद

Advertisement

LIVE Blog: भारत दूसरी पारी में 171/1, रोहित शर्मा शतक से केवल 15 रन दूर !

रोहित शर्मा और पुजारा ने मिलकर 150 रनों की साझेदारी कर ली है। अब भारत के पास लगभग 242 रनों की बढ़त है। रोहित शर्मा शतक से केवल 15 रन दूर हैं तो वहीं पुजारा भी केवल 25 रन अपने शतक से दूर हैं। 

भारत दूसरी पारी में 171/1

LIVE Blog DAY 4: रोहित शर्मा और पुजारा की शतकीय साझेदारी, भारत को 242 रनों की बढ़त

रोहित शर्मा और पुजारा ने मिलकर शतकीय साझेदारी कर ली है। अब भारत के पास लगभग 242 रनों की बढ़त है। रोहित शर्मा शतक से केवल 15 रन दूर हैं तो वहीं पुजारा भी केवल 25 रन अपने शतक से दूर हैं। 

भारत दूसरी पारी में 171/1

9 चौके और 1 छक्का, केवल इतनी गेंद पर पुजारा ने जमाया अर्धशतक, भारत को 192 रनों की बढ़त

पुजारा ने अपने अंदाज के उलट बल्लेबाजी करते हुए शानदार अर्धशतक जमा दिया है। टेस्ट करियर का पुजारा ने 21वां अर्धशतक जमाया। पुजारा ने केवल 106 गेंद पर अर्धशतक जमाने का कमाल कर दिखाया है। रोहित शर्मा और पुजारा लगातार तेजी से रन बनाकर भारतीय पारी को आगे ले जा रहे हैं।

Advertisement

LIVE Blog: तेजी से रन ना लेने पर भड़के रोहित शर्मा, पुजारा को कही ऐसी बात, देखिए

5 अक्टूबर। विशाखापट्टनम टेस्ट मैच के चौथे दिन रोहित शर्मा और पुजारा तेजी से रन बनाकर टीम के लिए बड़ा स्कोर खड़ा करने की भरपूर कोशिश कर रहे हैं। एक तरफ रोहित शर्मा ने शानदार अर्धशतक जमा दिया है तोवहीं पुजारा भी अर्धशतकीय पारी पर पहुंच गए हैं। इस समय भारतीय टीम 36 ओवर में 114 रन 1 विकेट पर बना पाने में सफल हो गई है।

इस तरह से भारतीय टीम के पास अब 185  रनों की बढ़त बन हो गई है। दोनों के बीच 95 रनों की साझेदारी अबतक हो गई है। भारतीय पारी के दूसरी पारी में 25वें ओवर में रोहित शर्मा अपने साथी क्रिकेटर पुजारा को अपशब्द कहते हुए नजर आए।

हुआ ये कि केशव महाराज की एक गेंद पर शॉट खेलने के बाद रोहित शर्मा रन लेने की कोशिश कर रहे थे लेकिन पुजारा ने दूसरे छोर से रन लेने से मना कर दिया। ऐसे में जब वापस अपने क्रिज तक पहुंचे तो पुजारा को अपशब्द कहते हुए नजर आए। देखिए वीडियो 

LIVE Blog: दूसरी पारी में भी रोहित शर्मा की विस्फोटक बल्लेबाजी, जड़ दिया तूफानी अर्धशतक

5 अक्टूबर। विशाखापट्टनम टेस्ट मैच की पहली पारी में 176 रन की पारी खेलने वाले रोहित शर्मा दूसरी पारी में भी धमाकेदार अंदाज में नजर आ रहे हैं। गौरतलब है कि भारत की टीम को पहली पारी के आधार पर 106 रनों की बढ़त मिली है।

ऐसे में दूसरी पारी में रोहित शर्मा वनडे और टी-20 के अंदाज की तरह बल्लेबाजी कर रहे हैं। अपनी दूसरी पारी में रोहित शर्मा ने अर्धशतक जमा दिया है। टेस्ट में रोहित का यह 11वां अर्धशतक है।

रोहित शर्मा ने अर्धशतक केवल 72 गेंद पर जमाया है जिसमें 3 चौके और 3 छक्के शामिल हैं। 

इसके अलावा रोहित शर्मा ने अपने नाम टेस्ट क्रिकेट में एक खास रिकॉर्ड कर लिया है। किसी एक टेस्ट मैच में सर्वाधिक छक्का जमाने के मामले में रोहित शर्मा ने नवजोत सिंह सिद्धू के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।

विशाखापट्टनम टेस्ट में दोनों पारियों को मिलाकर रोहित शर्मा ने अबतक 9 छक्के जमा लिए हैं। गौरतलब है कि साल 1994 में नवजोत सिंह सिद्धू ने लखनऊ टेस्ट मैच में श्रीलंका के खिलाफ 8 छक्के जमाने में सफलता पाई थी।

LIVE Blog: भारत बनाम साउथ अफ्रीका, पहला टेस्ट, DAY 4, मैदान में घुसा दर्शक, जानिए फिर क्या हुआ ?

5 अक्टूबर। पहली पारी में विशाल स्कोर खड़ा करने वाली भारतीय टीम यहां एसीए-वीसीए स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के साथ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन अपनी दूसरी पारी में अच्छी शुरुआत नहीं कर सकी। चौथे दिन भोजनकाल की घोषणा तक भारत ने अपनी दूसरी पारी में एक विकेट खोकर 35 रन बना लिए हैं। पहली पारी में दोहरा शतक जमाने वाले मयंक अग्रवाल सात रन ही बना सके।

भोजनकाल की घोषणा तक रोहित शर्मा 25 और चेतेश्वर पुजारा दो रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत ने हालांकि अपनी बढ़त को 108 रनों तक पहुंचा दिया। भारत ने अपनी पहली पारी सात विकेट के नुकसान पर 502 रनों पर घोषित की थी। दक्षिण अफ्रीका ने भी संघर्ष किया और अपनी पहली पारी में 431 रन बनाए।

भारत दूसरी पारी में 71 रनों की बढ़त के साथ उतरी थी। मयंक को 21 के कुल स्कोर पर केशव महाराज ने कप्तान डु प्लेसिस के हाथों कैच कराया।

इस टेस्ट मैच के तीसरे दिन एक बार फिर लाइव मैच के दौरान एक दर्शक मैदान पर अपने प्रिय क्रिकेटर से मिलने के लिए पहुंचा। गौरतलब है कि हाल के दिनों मेंं ऐसा कई मर्तबा देखने को मिला है जब फैन सिक्योरिटी गार्ड को चकमा देकर मैदान पर पहुंच रहे हैं। 

ऐसे में तीसरे दिन जब भारतीय टीम फील्डिंग कर रही थी तो एक लड़का मैदान के अदंर पहुंच आया और कप्तान कोहली और रहाणे के पास जाकर सेल्फी की मांग करने लगा। फिर कोहली ने फैन की इस हरकत पर नाराजगी व्यक्त की।

Advertisement

LIVE Blog: लंच: भारत दूसरी पारी में 35/1, रोहित शर्मा की तूफानी पारी

चौथे दिन लंच तक भारत ने 1 विकेट पर 35 रन बना लिए हैं। भारतीय टीम अब 106 रन साउथ अफ्रीका से आगे है। रोहित शर्मा ने 33 गेंद पर 25 रन की पारी खेलकर नाबाद हैं। अबतक रोहित शर्मा ने 1 चौके और 2 छक्का जड़ने में सफलता पाई है।

मयंक अग्रवाल 7 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं इस समय पुजारा 2 रन बनाकर नाबाद हैं। साउथ अफ्रीकी टीम 431 रनों पर आउट हुई जिसके कारण भारत को 71 रनों की बढ़त मिली थी।

LIVE Blog: भारत का पहला विकेट गिरा, मयंक अग्रवाल 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे

भारत का पहला विकेट गिरा, मयंक अग्रवाल 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे। मयंक अग्रवाल को केशव महाराज ने आउट कर पवेलियन भेजा।

भारतीय दूसरी पारी में हिट मैन रोहित शर्मा की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी शुरू, भारत 6 ओवर में 14 रन

रोहित शर्मा 13 रन जिसमें 1 चौका और 1 छक्का शामिल तो वहीं मयंक अग्रवाल 1 रन बनाकर खेल रहे हैं।

Advertisement

साउथ अफ्रीका 431 रनों पर ऑलआउट, भारत को 71 रनों की बढ़त, अश्विन ने 7 विकेट लेकर किया कमाल

साउथ अफ्रीका यहां एसीए-वीसीए क्रिकेट स्टेडियम में भारत के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन शनिवार को अपनी पहली पारी में 431 रनों पर ऑल आउट हो गई है। भारत ने अपनी पहली पारी सात विकेट के नुकसान पर 502 रनों पर घोषित कर दी थी। इस लिहाज से भारत के पास अभी भी 71 रनों की बढ़त है।

दक्षिण अफ्रीका ने चौथे दिन की शुरुआत आठ विकेट के नुकसान पर 385 रनों के साथ की थी। टीम अपने खाते में 46 रन और जोड़ पवेलियन लौट ली।

सेनुरान मुथुसामी 33 रनों पर नाबाद रहे। डीन एल्गर ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 160 रन बनाए। उन्होंने 287 गेंदों का सामना कर 18 चौके और चार छक्के लगाए।

क्विंटन डी कॉक ने 163 गेंदों पर 16 चौके और दो छक्कों की मदद से 111 रनों की पारी खेली।

भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन ने सात विकेट लिए। रवींद्र जडेजा ने दो और ईशांत शर्मा ने एक सफलता अर्जित की।

अश्विन ने चटकाए 7 विकेट, बना दिया भारत के तऱफ से वर्ल्ड रिकॉर्ड

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में अश्विन के द्वारा चटकाया गया 66 रन देकर 7 विकेट भारत के गेंदबाज के द्वारा किया गया बेस्ट परफॉर्मेंस है। इससे पहले भज्जी ने 87 रन देकर 7 विकेट साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में लिए थे।

साउथ अफ्रीकी टीम पहली पारी में 431 रनों पर आउट, भारत को 71 रनों की बढ़त, साल 2012 के बाद पहली दफा हुआ ऐसा

5 अक्टूबर। मुथुस्वामी और रबाडा ने आखिरी विकेट के लिए कमाल कर दिया है। दोनों ने मिलकर 35 रनों की पार्टनरशिप की। मुथुस्वामी और रबाडा कमजोर गेंद पर प्रहार करने में पीछे नहीं रहे। साल 2012 के बाद से भारत की धरती पर किसी विदेशी टीम का बनाया गया यह टेस्ट में सबसे बड़ा स्कोर है।

अश्विन ने चटकाए 7 विकेट, यह पांचवीं दफा है जब अश्विन ने एक पारी में 7 विकेट चटकाने में सफलता पाई है।

साउथ अफ्रीका 431/10

डीन एल्गर 160, डिकॉक 111, फाफ डु प्लेसी 55, मुथुस्वामी 33 नाबाद, कागिसो रबाडा 15 रन

भारत के तरफ से अश्विन ने 7 विकेट, 2 विकेट जडेजा और 1 विकेट इशांत शर्मा के नाम।

Advertisement

साउथ अफ्रीका 431 रन पर ऑलआउट, भारत के पास 71 रनों की बढ़त, अश्विन ने चटकाए 7 विकेट

मुथुस्वामी और रबाडा ने आखिरी विकेट के लिए कमाल कर दिया है। दोनों ने मिलकर 35 रनों की पार्टनरशिप कर ली है। मुथुस्वामी और रबाडा कमजोर गेंद पर प्रहार करने में पीछे नहीं रहे। पिछला 5 साल में भारत की धरती पर किसी विदेशी टीम का बनाया गया यह टेस्ट में सबसे बड़ा स्कोर है। साउथ अफ्रीका 431/10

अश्विन ने चटकाए 7 विकेट, यह पांचवीं दफा है जब अश्विन ने एक पारी में 7 विकेट चटकाने में सफलता पाई है।

मुथुस्वामी और रबाडा ने कप्तान कोहली को किया परेशान, भारत के पास अब केवल 71 रनों की बढ़त

मुथुस्वामी और रबाडा ने आखिरी विकेट के लिए कमाल कर दिया है। अबतक 35 रनों की पार्टनरशिप कर ली है। मुथुस्वामी और रबाडा कमजोर गेंद पर प्रहार करने में पीछे नहीं रह रहे हैं। पिछला 5 साल में भारत की धरती पर किसी विदेशी टीम का बनाया गया यह टेस्ट में सबसे बड़ा स्कोर है। साउथ अफ्रीका 431/9

चौथे दिन का खेल शुरू, साउथ अफ्रीका के 9 विकेट 426 रन, आखिरी विकेट के बल्लेबाजों ने किया कमाल

मुथुस्वामी और रबाडा ने आखिरी विकेट के लिए 31 रनों की साझेदारी कर ली है। साउथ अफ्रीका भारत से केवल 75 रन पीछेय़

Advertisement

RECORD: रविचंद्रन अश्विन ने रचा इतिहास, एक साथ की इयान बॉथम और जेम्स एंडरसन के रिकॉर्ड की बराबरी

रविचंद्रन अश्विन ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए पहली पारी में अपने 5 विकेट पूरे कर लिए हैं। यह 27वीं बार है जब अश्विन ने एक टेस्ट पारी में 5 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं। सबसे ज्यादा 5 विकेट लेने के मामले में वह संयुक्त रूप से सातवें नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने इंग्लैंड के इयान बॉथम और जेम्स एंडरसन की बराबरी की है। 

LIVE,पहला टेस्ट: इस गेंदबाज ने शतकवीर क्विंटन डी कॉक को बोल्ड कर भारत को दिलाई 7वीं सफलता

रविचंद्रन अश्विन ने साउथ अफ्रीका को सातवां झटका दे दिया है। 111 रन बनाकर खेल रहे क्विंटन डी कॉक को अश्विन ने क्लीन बोल्ड कर भारत को सफलता दिलाई। साउथ अफ्रीका का स्कोर 7 विकेट पर 374 रन। 

IND vs SA: रविंद्र जडेजा ने रचा इतिहास, तोड़ा दिग्गज हरभजन सिंह का ये खास रिकॉर्ड

160 रन बनाकर खेल रहे डीन एल्गर को आउट करते ही रविंद्र जडेजा ने इतिहास रच दिया। वह टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए 200 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले दसवें खिलाड़ी बन गए हैं। साउथ अफ्रीका का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 352 रन। जडेजा सबसे तेज 200 टेस्ट विकेट लेने के मामले में हरभजन  सिंह को पछाड़कर दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। हरभजन ने इतने विकेट लेने के लिए 46 मैच खेले थे, वहीं जडेजा ने 44 विकेट खेले।

Advertisement

LIVE पहला टेस्ट: खतरनाक डीन एल्गर 160 रन बनाकर आउट, इस खिलाड़ी ने बनाया अपना शिकार

रविंद्र जडेजा ने खतरनाक डीन एल्गर को आउट कर टीम इंडिया को छठी सफलता दिला दी है। 160 रन बनाकर खेल रहे एल्गर को जडेजा ने चेतेश्वर पुजारा के हाथों कैच आउट करवाया है। साउथ अफ्रीका का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 343 रन। 

IND vs SA: डीन एल्गर ने टीम इंडिया के गेंदबाजों पर बरपाया कहर,टेस्ट क्रिकेट में दूसरी बार किया ये कारनामा

टीम इंडिया के गेंदबाजों के लिए परेशानी का सबब बन चुके डीन एल्गर ने अपने 150 रन पूरे कर लिए हैं। यह दूसरी बार है जब उन्होंने टेस्ट करियर में 150 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। इससे पहले उन्होंने साल 2017 में बांग्लादेश के खिलाफ अपनी सरजमीं पर खेले गए टेस्ट मैच में 199 रन बनाए थे। साथ ही वो भारत में ये कारनामा करने वाले साउथ अफ्रीका के 8वें बल्लेबाज हैं।  साउथ अफ्रीका का स्कोर 5 विकेट के नुकसान 318 रन। 

डीन एल्गर को फाफ डु प्लेसी के बाद मिला क्विंटन डीकॉक का साथ, चायकाल तक साउथ अफ्रीका 5/292

डीन एल्गर और क्विंटन डीकॉक ने मिलकर चायकाल तक साउथ अफ्रीका के स्कोर को 292 रनों पर पहुंचा दिया है। साउथ अफ्रीकी टीम अभी भी भारत से 210 रन पीछे हैं। चाय काल के समय तक एल्गर 133 रन और डीकॉक 69 रनों पर नाबाद हैं।

तीसरे दिन साउथ अफ्रीकी टीम के 2 विकेट अभी तक गिरे हैं। उप-कप्तान टेम्बा बावुमा 18 के निजी स्कोर पर आउट हुए तो वहीं कप्तान फाफ डु प्लेसी 55 रन बनाकर आउट हुए। 

डीन एल्गर ने पहले फाफ डु प्लेसी के साथ पांचवें विकेट के लिए 115 रनों की साझेदारी की तो वहीं अब डीकॉक के साथ छठे विकेट के लिए 114 रनों की साझेदारी हो गई है। 

इस समय तक भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन 3 जबकि रवींद्र जडेजा और ईशांत एक-एक विकेट ले चुके हैं।

Advertisement

LIVE पहला टेस्ट: एल्गर-डी कॉक भारत के लिए बने खतरा, साउथ अफ्रीका का स्कोर पहुंचा 300 के पार

साउथ अफ्रीका ने तीसरे दिन चायकाल के समय तक 5 विकेट के नुकसान पर 292 रन बना लिए हैं। डीन एल्गर 133 औऱ क्विंटन डी कॉक 69 रन बनाकर नाबाद हैं औऱ छठे विकेट के लिए 114 रनों की साझेदारी कर चुके हैं। भारत के लिए दूसरे सेशन में भारत को कप्तान फाफ डु प्लेसिस (55) के रूप में एकमात्र सफलता मिला, जिन्हें स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अपना शिकार बनाया। 

IND vs SA: रविंद्र जडेजा को लेकर आई बुरी खबर, मैदान के बीच में हुई ये घटना

भारतीय स्पिनर रविंद्र जडेजा को लेकर बुरी खबर आई है, वह चोटिल होकर मैदान से बाहर हो गए हैं। बाउंड्री लाइन के पास क्विंटन डी कॉक का शॉट रोकने के चक्कर में जडेजा एडवरटाइंजिंग बोर्ड से जाकर टकरा गए, जिसके चलते उनके दाएं हाथ में कट आ गया है। साउथ अफ्रीका का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 290 रन 

LIVE पहला टेस्ट: क्विटन डी कॉक ने किया कमाल,भारतीय सरजमीं पर पहली बार किया ये कारनामा

डु प्लेसिस के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने अर्धशतक जड़ दिया। ये उनके टेस्ट करियर का 19वां औऱ भारत की सरजमीं पर पहला टेस्ट शतक है। साउथ अफ्रीका का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 272 रन।

Advertisement

LIVE पहला टेस्ट: डीन एल्गर ने संभाली साउथ अफ्रीका की नैया, भारत में जड़ा अपना पहला टेस्ट शतक

साउथ अफ्रीका के ओपनिंग बल्लेबाज डीन एल्गर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपना शतक पूरा कर लिया है। भारत की सरजमीं पर यह एल्गर का पहला टेस्ट शतक है। साउथ अफ्रीका का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 193 रन। 

LIVE पहला टेस्ट: अश्विन ने साउथ अफ्रीका को दिया पांचवां झटका, खतरनाक डु प्लेसिस को भेजा पवेलियन

रविचंद्रन अश्विन ने साउथ अफ्रीका को पांचवां झटका दे दिया है। अश्विन ने 55 रन पर खेल रहे साउथ अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस को चेतेश्वर पुजारा के हाथों कैच पकड़वाकर पवेलियन भेजा। साउथ अफ्रीका का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 179 रन। 

LIVE पहला टेस्ट: फाफ डु प्लेसिस ने भारत में जड़ा पहला अर्धशतक,साउथ अफ्रीका का स्कोर 150 के पार

साउथ अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने टेस्ट करियर का 20वां अर्धशतक पूरा कर लिया है। वहीं भारत के खिलाफ भारत में यह उनका पहला टेस्ट अर्धशतक है। साउथ अफ्रीका का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 158 रन। 

Advertisement

LIVE,पहला टेस्ट: एल्गर और डु प्लेसिस के दम पर संभली साउथ अफ्रीका, लंच तक बनाए इतने रन

तीसरे दिन साउथ अफ्रीका ने लंच के समय तक अपनी पहली पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 153 रन बना लिए हैं। डीन एल्गर 76 और कप्तान फाफ डु प्लेसिस नाबाद 48 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। लंच से पहले तेम्बा बावुमा के रूप में एकमात्र विकेट गिरा, जिन्हें इशांत शर्मा ने एलबीडबल्यू आउट किया। दूसरे विकेट के लिए अब तक 93 रन की साझेदारी हो चुकी है। 

LIVE Blog: कप्तान कोहली ने इशांत शर्मा को दी सलाह देकर टेम्बा बावुमा को कराया आउट, देखिए !

4 अक्टूबर। पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन साउथ अफ्रीकी टीम अबतक ये खबर लिखे जाने तक 4 विकेट पर 140 रन बना लिए हैं। इस समय डीन एल्गर और फाफ डु प्लेसी बल्लेबाजी कर रहे हैं। 

डीन एल्गर  ने शानदार अर्धशतक जमा दिया है तो वहीं फाफ डु प्लेसी संघर्ष कर साउथ अफ्रीकी पारी को आगे बढ़ा रहे हैं। आपको बता दें कि इस इशांत शर्मा के खाते में 1 विकेट और जडेजा के खाते में 1 विकेट है तो वहीं अश्विन ने 2 विकेट चटकाए हैं।

तीसरे दिन इशांत शर्मा ने अपनी बेहतरीन अंदर आती गेंद पर टेम्बा बावुमा को एलबीडब्लू आउट किया। इशांत शर्मा के इस गेंद के करने से पहले कप्तान कोहली ने उन्हें ऐसी ही गेंद करने को कहा था। 

अपने कप्तान की बात सुनकर इशांत शर्मा ने ऑफ स्टंप पर गेंद का टप्पा खिलाकर तेजी से स्टंप के अंदर आने वाली गेंद फेंकी जिससे टेम्बा बावुमा चकमा खा गए और गेंद को अपने पैड पर खा बैठे। ऐसे में एलबी डब्लू के अपील के बाद टेम्बा बावुमा को आउट करार दे दिया गया। देखिए वीडियो-

LIVE,पहला टेस्ट: डीन एल्गर का कमाल, भारत में जड़ा अपना पहला अर्धशतक

ओपनिंग बल्लेबाज डीन एल्गर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। टेस्ट क्रिकेट में यह उनका 14वां औऱ भारत की सरजमीं पर पहला अर्धशतक है। साउथ अफ्रीका का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 114 रन। 

Advertisement

IND vs SA: क्रीज पर जमे एल्गर और डु प्लेसिस, साउथ अफ्रीका का स्कोर पहुंचा 100 के पार

खराब शुरूआत के बाद डीन एल्गर और कप्तान फाफ डु प्लेसिस की जोड़ी मैदान पर जम गई है। दोनों ने मिलकर 4 विकेट के नुकसान पर साउथ अफ्रीका को 100 के पार पहुंचा दिया। तीसरे दिन का अब तक तेम्बा बावुमा का विकेट गिरा,जिन्हें इशांत शर्मा ने अपना शिकार बनाया।

IND vs SA: अश्विन-जडेजा ने साउथ अफ्रीका को बैकफुट पर धकेला,भारत अभी भी 463 रन आगे

पहली पारी में भारत के 7 विकेट पर 502 रनों के जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 39 रन पर 3 विकेट गवां दिए हैं। मेहमान टीम अभी भी भारत से 463 रन पीछे हैं और डीन एल्गर 27 रन और तेम्बा बावुमा 2 रन बनाकर नाबाद हैं । भारत के लिए अब तक रविचंद्रन अश्विन ने दो और रविंद्र जडेजा ने एक विकेट हासिल किया। 

IND vs SA: टीम इंडिया को मिली दूसरी सफलता, अश्विन ने डी ब्रॉएन को भेजा पवेलियन

रविचंद्रन अश्विन ने थ्येनिस डी ब्रॉएन को आउट कर साउथ अफ्रीका की टीम को तीसरा झटका दे दिया है। डी ब्रॉएन 25 गेंदों में 4 रन बनाकर विकेटकीपर रिद्धिमान साहा को कैच दे बैठे। साउथ अफ्रीका का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 33 रन

Advertisement

LIVE,पहला टेस्ट: अश्विन ने साउथ अफ्रीका को दिया पहला झटका, मार्करम को किया क्लीन बोल्ड

रविचंद्रन अश्विन ने साउथ अफ्रीका की टीम को पहला झटका दे दिया है। 5 रन बनाकर खेल रहे एडन मार्करम को अश्विन ने बेहतरीन गेंद पर क्लीन बोल्ड किया। जिसके बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 14 रन हो गया है। इससे पहले भारत ने पहली पारी सात विकेट के नुकसान पर 502 रनों पर घोषित कर दी। भारत के लिए मयंक अग्रवाल ने 215 और रोहित शर्मा ने 176 रनों की पारियां खेलीं। मयंक ने अपनी पारी में 371 गेंदों का सामना किया तो वहीं रोहित ने 244 गेंदों का सामना किया। दोनों ने अपनी पारी में 23-23 चौके और छह-छह छक्के लगाए।

IND vs SA: भारत ने पहली पारी 502 रन बनाकर पारी घोषित की,मयंक और रोहित ने मचाया धमाल

पहले टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 502 रनों का विशाल स्कोर बनाकर पारी घोषित कर दी है। भारत के लिए ओपनर मयंक अग्रवाल ने सबसे ज्यादा 215 रन की पारी खेली। इसके अलावा रोहित ने भी 176 रन बनाए। 

LIVE,पहला टेस्ट: टीम इंडिया का छठा विकेट गिरा, हनुमा विहारी सिर्फ 10 रन बनाकर आउट

हनुमा विहारी के रूप में भारत का छठा विकेट गिर गया है। विहारी 24 गेंदों में 10 रन बनाकर स्पिनर केशव महाराज का शिकार बने। भारत का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 462 रन, क्रीज पर रविंद्र जडेजा औऱ रिद्धिमान साहा की जोड़ी मौजूद है।  

Advertisement

IND vs SA: रोहित- मयंक की जोड़ी ने बनाया छक्कों का अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड, टेस्ट में पहली बार हुआ ऐसा

रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल की ओपनिंग जोड़ी ने अपनी शानदार पारियों के दम पर एक खास वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। रोहित ने 176 रन की पारी में 23 चौके और 6 छक्के मारे, वहीं अग्रवाल ने 215 रन की एतेहासिक पारी में  23 चौके और 6 छक्के जड़े। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास मे ंऐसा पहली बार हुआ है जब एक टेस्ट पारी में दोनों ओपनिंग बल्लेबाजों ने मिलाकर 12 छक्के जड़े हैं। 

LIVE पहला टेस्ट: भारत का चौथा विकेट गिरा, कोहली के बाद रहाणे भी हुए फ्लॉप

उप-कप्तान अंजिक्य रहाणे के रूप में टीम इंडिया को चौथा विकेट गिर गया है। स्पिनर केशव महाराज ने अंजिक्य रहाणे को 15 रन के निजी स्कोर पर अपना शिकार बनाया। भारत का स्कोर 4 विकेट पर 431 रन। अब मयंक का साथ निभाने क्रीज पर स्पिनर रविंद्र जडेजा आए हैं।  

IND vs SA: मयंक अग्रवाल ने जड़ा पहला दोहरा शतक, टीम इंडिया के लिए बना डाला ये अनोखा रिकॉर्ड

ओपनिंग बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने अपने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक जड़कर इतिहास रच दिया है। इसके साथ ही उन्होंने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। मयंक टेस्ट करियर के पहले शतक को दोहरे शतक में तबदील करने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले  दिलीप सरदेसाई, विनोद कांबली औऱ करुण नायर ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए ये कारनामा किया है। भारत का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 431 रन। 

Advertisement

LIVE,पहला टेस्ट: टीम इंडिया को तगड़ा झटका, कप्तान विराट कोहली हुए सस्ते में आउट

कप्तान विराट कोहली के रूप में भारत को तीसरा झटका लगा है। सेनुरन मुथुसामी ने विराट कोहली को 20 रन के निजी स्कोर पर अपना शिकार बनाया, जो कि उनके टेस्ट करियर का पहला विकेट है। भारत का स्कोर 377 पर 3 विकेट।

LIVE: मयंक अग्रवाल ने 150 रन बनाकर रचा इतिहास, बन गया ये खास रिकॉर्ड

ओपनिंग बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने 150 रन पूरे कर लिए हैं। इसके साथ ही एक बड़ा रिकॉर्ड बन गया है। भारत के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में ऐसा चौथी बार हुआ है जब एक टेस्ट पारी में दोनों ओपनिंग बल्लेबाजों ने 150 या उससे ज्यादा रन की पारी खेली है। साल 1955-56 में पकंज रॉय और वीनू मांकंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ, 2012-13 में मुरली विजय और शिखर धवन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और विजय और धवन ने ही 2015 में बांग्लादेश के खिलाफ ये कारनामा किया था।  

IND vs SA: टीम इंडिया का दूसरा विकेट गिरा, चेतेश्वर पुजारा सिर्फ 6 रन बनाकर हुए आउट

लंच के बाद बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को पहली ही गेंद पर दूसरा झटका लग गया। तेज गेंदबाज वर्नोन फिलेंडर ने 6 रन बनाकर खेल रहे चेतेश्वर पुजारा को क्लीन बोल्ड कर दिया। भारत का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 324 रन। 

Advertisement

IND vs SA: रोहित-मयंक ने साउथ अफ्रीका को किया पस्त, भारत ने दूसरे दिन लंच तक बना डाले इतने रन

दूसरे दिन लंच के समय तक भारत ने 1 विकेट के नुकसान पर भारत ने 324 रन बना लिए हैं। मयंक अग्रवाल 138 और चेतेश्वर पुजारा 6 रन बनाकर नाबाद है। भारत को हिटमैन रोहित शर्मा के रूप में बड़ा झटका लगा,जिन्होंने पहली बार टेस्ट में ओपनिंग करते हुए 176 रन की शानदार पारी खेली। 

IND vs SA: रोहित शर्मा - मयंक अग्रवाल ने की छक्कों की बारिश, 87 साल के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल की ओपनिंग जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 317 रन जोड़े और इस दौरान दोनों ने कुल 9 छक्के जड़े। जिसमें रोहित ने 6 औऱ मयंक ने 3 छक्के मारे। भारत के 87 साल के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब ओपनिंग जोड़ी ने एक टेस्ट पारी में 9 छक्के जड़े हैं। भारत का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 323 रन

IND vs SA: रोहित शर्मा दोहरे शतक से चूके,लेकिन मयंक के साथ मिलकर बनाया ये अनोखा रिकॉर्ड

रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल ने पहले टेस्ट में पहले विकेट के लिए 317 रन की साझेदारी कर इतिहास रच दिया है। भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में यह तीसरी बार है जब पहले विकेट के लिए 300 रन की साझेदारी की है। इससे पहले साल 1956 में पकंज रॉय औऱ वीनू मांकंड ने न्यूजलीलैंड के खिलाफ चेन्नई में 413 रन,  2006 में वीरेंद्र सहवाग औऱ राहुल द्रविड़ ने मिलकर पाकिस्तान के खिलाफ लाहौर में खेले गए टेस्ट में  पहले विकेट के लिए 410 रन की साझेदारी की थी। रोहित शर्मा 176 रन की शानदार पारी खेलकर केशव महाराज की गेंद पर स्टम्प आउट हुए। भारत का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 317 रन

Advertisement

IND vs SA: रोहित- मयंक ने मचाया धमाल,साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहली बार किया ऐसा कारनामा

रोहित शर्मा ( नाबाद 166) और मयंक अग्रवाल (नाबाद 131 ) की ओपनिंग जोड़ी ने मिलकर पहले विकेट के लिए 300 रन की साझेदारी कर ली है। ये साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में भारत द्वारा किसी भी विकेट के लिए की गई सबसे बड़ी साझेदारी है। साथ ही बैन के बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ की गई सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी है। भारत का स्कोर 300/0

 

IND vs SA: रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, टेस्ट में ऐसा करने वाले भारत के दूसरे क्रिकेटर बने

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में शानदार बल्लेबाजी कर रहे रोहित शर्मा ने 150 रन पूरे कर लिए हैं। इसके साथ ही रोहित ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वह शिखर धवन के बाद बतौर ओपनर पहली पारी में 150 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले भारत के दूसरे क्रिकेटर बन गए हैं। इसके अलावा मयंक अग्रवाल ने भी अपना पहला शतक जड़ दिया है। भारत ने बिना कोई विकेट गवांए 286 रन बना लिए हैं। 

LIVE Blog: मयंक अग्रवाल ने जमाया टेस्ट करियर का पहला शतक, साथ ही बनाए कई दिलचस्प रिकॉर्ड

3 अक्टूबर। पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन मयंक अग्रवाल ने अपना शतक पूरा किया। मयंक अग्रवाल का यह टेस्ट करियर में पहला शतक है। इस समय भारतीय टीम 245 रन बना पाने में सफल हो हई है।

रोहित शर्मा 138 रन बनाकर खेल रहे हैं इसके साथ - साथ भारत ने आज दूसरे दिन 202 रन के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया और दोनों बल्लेबाज फिर से कमाल की बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं।

इसके अलावा आपको बता दें कि मयंक अग्रवाल और रोहित शर्मा टेस्ट में साफथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा रन की ओपनिंग पार्टनरशिप करने वाले भारतीय ओपनर्स बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड सहवाग और गंभीर के नाम था जब दोनों ने मिलकर साल 2004 में कानपुर टेस्ट में पहले विकेट के लिए 218 रनों की पार्टनरशिप की थी। 

Advertisement

LIVE Blog: मंयक अग्रवाल ने जमाया टेस्ट करियर का पहला शतक, भारत का स्कोर 245 रन

पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन मयंक अग्रवाल ने अपना शतक पूरा किया। मयंक अग्रवाल का यह टेस्ट करियर में पहला शतक है। इस समय भारतीय टीम 245 रन बना पाने में सफल हो हई है। रोहित शर्मा 138 रन बनाकर खेल रहे हैं इसके साथ - साथ भारत ने आज दूसरे दिन 202 रन के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया और दोनों बल्लेबाज फिर से कमाल की बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं।

बारिश के कारण जल्दी हुआ पहले दिन का खेल खत्म, मयंक अग्रवाल और रोहित शर्मा की शानदार पारी

विशाखापट्टनम, 2 अक्टूबर| भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच यहां एसीए-वीसीए स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन बुधवार को बारिश के कारण खेल पूरा नहीं हो सका।

बारिश के कारण दिन के आखिरी सत्र का खेल नहीं हो सका और समय से काफी पहले दिन के खेल समाप्ति की घोषणा कर दी गई।

पहले दिन सिर्फ दो सत्र का ही खेल हो सका जिसमें भारत ने 59.1 ओवरों में बिना कोई विकेट खोए 202 रन बना लिए हैं।

रोहित शर्मा 115 और मयंक अग्रवाल 84 रन बनाकर नाबाद हैं। रोहित ने अभी तक 174 गेंदों का सामना किया है और 12 चौके तथा पांच छक्के लगाए हैं। मयंक ने 183 गेंदें खेलीं हैं। उनकी पारी में 11 चौके और दो छक्के शामिल हैं।

LIVE Blog: TEA रिपोर्ट: भारत की धमाकेदार बल्लेबाजी, 202/0 (59.1 ओवर्स)

पहले दिन चायकाल तक भारत ने बिना कोई विकेट खोए 202 रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा 115 रन और मयंक अग्रवाल 84 रन बनाकर नाबाद हैं। रोहित शर्मा ने बतौर ओपनर टेस्ट में पहला शतक जमा दिया है तो वहीं मयंक अग्रवाल का यह चौथा अर्धशतक है। 

रोहित शर्मा ने 154 गेंद पर शतक जमाया और टेस्ट में अपने करियर का चौथा शतक भी जमाने में सफल रहे।

Advertisement

रोहित शर्मा की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी, टेस्ट में बतौर ओपनर जमाया पहला शतक

2 अक्टूबर। रोहित शर्मा ने बतौर ओपनर टेस्ट में पहला शतक जमाने का कारनामा कर दिखाया है। गौरतलब है कि रोहित शर्मा ने जब अपना टेस्ट डेब्यू साल 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाप कोलकाता टेस्ट में किया था तो शतकीय पारी खेली थी। अपने टेस्ट डेब्यू में रोहित शर्मा ने 177 रनों की पारी खेली थी। 

इस बार बतौर ओपनर पहली ही पारी में रोहित शर्मा ने शतक जमाकर कमाल कर दिया है। रोहित शर्मा ने 154 गेंद पर शतक जमाया और अपनी पारी के दौरान 10 चौके और 4 छक्के जमाने का कमाल कर दिखाया। । अब ये देखना है कि बतौर ओपनर अपनी पहली पारी में रोहित शर्मा कितने रनों की पारी खेलते हैं। टेस्ट में रोहित का यह चौथा शतक है।

ओपनिंग जोड़ी ने किया कमाल

रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल ने कमाल कर दिया है। अबतक दोनों ने मिलकर 150 रन से ज्यादा रनों की साझेदारी कर ली है। आपको बता दें कि दोनों ने मिलकर एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है। ऐसा पहला मौका है जब नई ओपनिंग जोड़ी ने होम सीरीज के पहले ही मैच में बतौर ओपनर दोनों बल्लेबाजों ने 50 या उससे ज्यादा रन का स्कोर बना लिया है।

इसके अलावा इस साल यानि 2019 में ये केवल तीसरी दफा हुआ है जब किसी टीम के ओपनर्स ने टेस्ट में 100 या उससे ज्यादा रनों की पार्टनरशिप की है। अबतक रोहित और मयंक ने 150 रनों से ज्यादा रनों की पार्टनरशिप कर ली है।

रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल ने कमाल कर दिया, टेस्ट में पहली बार किया ऐसा कारनामा

रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल ने कमाल कर दिया है। अबतक दोनों ने मिलकर 150 रन की साझेदारी कर ली है। आपको बता दें कि दोनों ने मिलकर एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। ऐसा पहला मौका है जब नई ओपनिंग जोड़ी ने होम सीरीज के पहले ही मैच में बतौर ओपनर दोनों बल्लेबाजों ने 50 या उससे ज्यादा रन का स्कोर बना लिया है।

रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल ने कमाल कर दिया, टेस्ट में पहली बार किया ऐसा कारनामा

रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल ने कमाल कर दिया है। अबतक दोनों ने मिलकर 150 रन की साझेदारी कर ली है। आपको बता दें कि दोनों ने मिलकर एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। ऐसा पहला मौका है जब नई ओपनिंग जोड़ी ने होम सीरीज के पहले ही मैच में बतौर ओपनर दोनों बल्लेबाजों ने 50 या उससे ज्यादा रन का स्कोर बना लिया है।

Advertisement

LIVE Blog: रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल ने मिलकर 47 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया

2 अक्टूबर। साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय ओपनर्स शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल ने शतकीय साझेदारी पहले विकेट के लिए करने का कमाल कर दिखाया है। दोनों ओपनरों ने अर्धशतक जमाकर साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों की जमकर खबर ले रहे हैं।

आपको बता दें बतौर ओपनर रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल ने मिलकर 47 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। आपको बता दें कि 47 साल के बाद ऐसा पहला मौका आया है जब टेस्ट में भारतीय टीम पहली दफा नई ओपनिंग जोड़ी के साथ मैदान पर उतरी है।

इससे पहले साल 1972 में सुनील गावस्कर और रामनाथ पारकर ने इंग्लैंड के खिलाफ नई दिल्ली में टेस्ट मैच में भारतीय टीम की नई ओपनिंग जोड़ी बनकर बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरे थे। उस टेस्ट मैच में रामनाथ पारकर ने डेब्यू किया था तो वहीं गावस्कर अपने टेस्ट करियर में पहली दफा घर पर बतौर ओपनर बल्लेबाजी करने उतरे थे। 

LIVE Blog: मयंक अग्रवाल ने भी जड़ा अर्धशतक, टेस्ट करियर का चौथा पचासा

मयंक अग्रवाल ने भी अर्धशतक जमाने का कमाल कर दिखाया है। भारत की टीम ने अबतक 37 ओवर में 119 रन बना लिए हैं। मयंक अग्रवाल के साथ साथ रोहित शर्मा भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं। रोहित शर्मा 59 रन पर नाबाद हैं।

VIDEO रोहित शर्मा ने जमाया अर्धशतक, कोहली ने खड़े होकर रोहित की पारी का मनाया जश्न

विशाखापट्टनम, 2 अक्टूबर| भारतीय टीम ने दमदार शुरुआत करते हुए बुधवार को यहां एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी पहले टेस्ट मैच में लंच तक बिना कोई विकेट खोए 91 रन बना लिए हैं। तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का यह पहला मैच है। लंच तक सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा 52 और मयंक अग्रवाल 39 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं।

इससे पहले, मेजाबन टीम के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। दोनों सलामी बल्लेबाजों ने कप्तान के इस फैसले को सही साबित करते हुए संयम के साथ बल्लेबाजी की और अपना विकेट नहीं गंवाया।

दोनों बल्लेबाजों ने शुरुआत में गेंदबाजों को परखा और फिर अपने शॉट खेले। रोहित 84 गेंदों की अपनी पारी में अब तक दो छक्के और पांच चौके लगा चुके हैं जबकि मयंक ने एक छक्का और छह चौके जड़े हैं।

यह दोनों पहली बार भारत में पारी की शुरुआत कर रहे हैं। एक सलामी बल्लेबाज के रूप में रोहित को यह पहला टेस्ट मैच हैं। वह अब तक भारतीय टीम के लिए टेस्ट में मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते थे।

दक्षिण अफ्रीका की टीम इस मैच के साथ अपने आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप के अभियान की भी शुरुआत कर रही है। दोनों टीमों की नजरें इस मुकाबले को जीतकर बढ़त हासिल करने पर होंगी। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज 1-1 से बराबर रही थी।

Advertisement

LIVE Blog: भारत ने साउथ अफ्रीका LUNCH: भारत 91/0, रोहित- मयंक अग्रवाल की शानदार पारी

2 अक्टूबर। विशाखापट्टनम में पहले टेस्ट मैच के पहले दिन लंच कर भारतीय टीम ने 30 ओवर में 91 रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा 52 रन और मयंक अग्रवाल 39 रन बनाकर नाबाद हैं।

पहली बार ओपनिंग बल्लेबाजी टेस्ट में भारतीय टीम के तरफ से कर रहे रोहित शर्मा ने अर्धशतक जमा दिया है। रोहित शर्मा ने  84 गेंद पर अर्धशतक जमाकर दिखा दिया कि वो टेस्ट में ओपनिंग के लिए बिल्कुल फिट हैं।

रोहित शर्मा ने अपने टेस्ट करियर का 11 अर्धशतक भी जमा दिया है। रोहित शर्मा को लेकर काफी बातें की जा रही थी कि क्या वो टेस्ट में ओपनिंग करते हुए सफल हो पाएंगे। लेकिन हिट मैन ने टीम मैनेजमेंट की उम्मीद पर खड़ा होकर कमाल कर दिया है। इस समय भारतीय टीम का स्कोर बिना कोई विकेट खोए 91 रन है। मयंक अग्रवाल भी रोहित शर्मा का भरपूर साथ दे रहे हैं। 

रोहित शर्मा ने अपनी अर्धशतकीय पारी में अबतक 5 चौके और 2 छक्के जमाए हैं। रोहित शर्मा ने चौका जमाकर अपने अर्धशतक को पूरा करने में सफलता पाई

LIVE Blog: रोहित शर्मा का धमाका, बतौर ओपनर जड़ा पहला अर्धशतक

पहली बार ओपनिंग बल्लेबाजी टेस्ट में भारतीय टीम के तरफ से कर रहे रोहित शर्मा ने अर्धशतक जमा दिया है। रोहित शर्मा ने  84 गेंद पर अर्धशतक जमाकर दिखा दिया कि वो टेस्ट में ओपनिंग के लिए बिल्कुल फिट हैं।

रोहित शर्मा ने अपने टेस्ट करियर का 11 अर्धशतक भी जमा दिया है। रोहित शर्मा को लेकर काफी बातें की जा रही थी कि क्या वो टेस्ट में ओपनिंग करते हुए सफल हो पाएंगे। लेकिन हिट मैन ने टीम मैनेजमेंट की उम्मीद पर खड़ा होकर कमाल कर दिया है।

इस समय भारतीय टीम का स्कोर बिना कोई विकेट खोए 91 रन है। मयंक अग्रवाल भी रोहित शर्मा का भरपूर साथ दे रहे हैं। 

रोहित शर्मा- मयंक अग्रवाल का धमाका, भारत 68/0, (22.3 ओवर्स)

2 अक्टूबर। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने बुधवार को यहां एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। दोनों टीमों की नजरें इस मुकाबले को जीतकर बढ़त हासिल करने पर होंगी। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज 1-1 से बराबर रही थी।

आपको बता दें कि बतौर ओपनर बल्लेबाजी करने उतरे रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल ने शानदार बल्लेबाजी की है। 
दोनों ने मिलकर अबतक 50 से ज्यादा रन की पार्टनरशिप करने में सफल हो गए हैं। 

रोहित शर्मा जहां अपनी बल्लेबाजी के दौरान कमजोर गेंद को सीमा रेखा के बाहर पहुंचा रहे हैं तो वहीं मयंक अग्रवाल हिट मैन रोहित शर्मा का बराबर साथ दे रहे हैं। 

Advertisement

बतौर ओपनर रोहित शर्मा की सोच- समझकर शानदार बल्लेबाजी, भारत का स्कोर 26 रन

रोहित शर्मा की सोच- समझकर शानदार बल्लेबाजी, 36 गेंद पर 15 रन बनानें में अबतक हुए सफल। वहीं मयंक अग्रवाल 11 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। भारत का स्कोर 12 ओवर में 26 रन।

LIVE Blog: DAY 1: भारत 9/0 (3 ओवर)

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के तरफ से रोहित शर्मा औऱ मयंक अग्रवाल बतौर ओपनर बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरे हैं। दोनों बल्लेबाजों ने अपने बल्ले से एक - एक चौके लगा चुके हैं। रोहित शर्मा के लिए यह मैच खुद को टेस्ट में साबित करने का अवसर है।

LIVE Blog: पहला टेस्ट, पहला दिन: रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल ने की भारतीय पारी की शुरूआत

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के तरफ से रोहित शर्मा औऱ मयंक अग्रवाल बतौर ओपनर बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरे हैं। दोनों बल्लेबाजों ने अपने बल्ले से एक - एक चौके लगा चुके हैं। रोहित शर्मा के लिए यह मैच खुद को टेस्ट में साबित करने का अवसर है।

भारत 9/0 (3 ओवर)

Advertisement

LIVE Blog पहला टेस्ट भारत बनाम साउथ अफ्रीका, जानिए प्लेइंग इलेवन की पूरी लिस्ट !

साउथ अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): एडेन मार्कराम, डीन एल्गर, थ्यूनिस डी ब्रूयन, टेम्बा बावुमा, फाफ डु प्लेसिस (सी), क्विंटन डी कॉक (डब्ल्यू), वर्नोन फिलेंडर, सेनुरन मुथुस्समी, केशव महाराज, डेन पिड्ट, कैगिसो रबाडा

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (सी), अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, रिद्धिमान साहा (डब्ल्यू), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी

Load More

2 अक्टूबर। पहले टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

साउथ अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): एडेन मार्कराम, डीन एल्गर, थ्यूनिस डी ब्रूयन, टेम्बा बावुमा, फाफ डु प्लेसिस (सी), क्विंटन डी कॉक (डब्ल्यू), वर्नोन फिलेंडर, सेनुरन मुथुस्समी, केशव महाराज, डेन पिड्ट, कैगिसो रबाडा

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (सी), अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, रिद्धिमान साहा (डब्ल्यू), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी

RELATED ARTICLES

Advertisement