LIVE Blog: भारत बनाम बांग्लादेश, तीसरा टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला, नागपुर से
-
Vishal Bhagat2019-11-10 09:54:56 - LAST UPDATED : Sun 10, 2019 09:54 0thIST
भारत और बांग्लादेश आज यहां के विदर्भ क्रिकेट संघ (वीसीए) स्टेडियम में तीसरा और आखिरी टी-20 मुकाबला खेलेंगे। सीरीज इस समय 1-1 से बराबर है इसलिए यह मैच निर्णायक है।… Read More
Key Events
Scorecard
- IND vs BAN: भारत ने तीसरे टी-20 में बांग्लादेश को 30 रन से हराया,2-1 से जीती सीरीज
- IND vs BAN: युजवेंद्र चहल ने तोड़ा डेल स्टेन का रिकॉर्ड
- IND vs BAN: युजवेंद्र चहल ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले भारत के तीसरे गेंदबाज बने
- IND vs BAN: मोहम्मद नईम ने खेली धमाकेदार पारी, भारत के खिलाफ बनाया सबसे बड़ा स्कोर
- LIVE Blog: युजवेंद्र चहल 1 विकेट लेते ही पूरे कर लेंगे 50 टी-20 इंटरनेशनल विकेट
IND vs BAN: भारत ने तीसरे टी-20 में बांग्लादेश को 30 रन से हराया,2-1 से जीती सीरीज
दीपक चहर (7/6) की बेहतरीन गेंदबाजी और श्रेयस अय्यर के धमाकेदार अर्धशतक के दम पर भारत ने नागुपर में खेले गए तीसरे और आखिरी टी-20 इंटनेशनल मुकाबले में बांग्लादेश को 30 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही भारत ने सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया।
IND vs BAN: युजवेंद्र चहल ने तोड़ा डेल स्टेन का रिकॉर्ड
युजवेंद्र चहल ने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 50 विकेट पूरे कर लिए हैं। चहल ने 34 मैचों में ये मुकाम हासिल किया है। वह सबसे तेज 50 विकेट लेने के मामले में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। इस मामले में उन्होंने साउथ अफ्रीका के डेल स्टेन का रिकॉर्ड तोड़ा। स्टेन ने 35 मैचों में विकेटों का अर्धशतक पूरा किया था।
Fewest T20Is to 50 wkts
— Deepu Narayanan (@deeputalks) November 10, 2019
26 A Mendis
31 Imran Tahir/ Rashid Khan
33 Mustafizur Rahman
34 Yuzvendra Chahal
35 D Steyn#INDvBAN
IND vs BAN: युजवेंद्र चहल ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले भारत के तीसरे गेंदबाज बने
भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल ने बांग्लादेश के कप्तान महमादुल्लाह रियाद को आउट कर इतिहास रच दिया। वो भारत के लिए 50 विकेट लेने वाले भारत के तीसरे गेंदबाज बन गए हैं। रविचंद्रन अश्विन (52) औऱ जसप्रीत बुमराह (52) ही उनसे पहले ये कारनामा कर पाए हैं। बांग्लादेश का स्कोर 132/7
IND vs BAN: मोहम्मद नईम ने खेली धमाकेदार पारी, भारत के खिलाफ बनाया सबसे बड़ा स्कोर
बांग्लादेश के खिलाफ मोहम्मद नईम ने तीसरे टी-20 में शानदार पारी खेलते हुए भारत के खिलाफ इतिहास रच दिया। नईम ने 48 गेंदों में 10 चौकों और 2 छक्के की मदद से 81 रन की पारी खेली। ये किसी भी बांग्लादेशी खिलाड़ी द्वारा भारत के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में खेली गई सबसे बड़ी पारी है। इससे पहले शब्बीर रहमान ने 2018 में 77 रन की पारी खेली थी।
LIVE Blog: युजवेंद्र चहल 1 विकेट लेते ही पूरे कर लेंगे 50 टी-20 इंटरनेशनल विकेट
युजवेंद्र चहल के द्वारा 1 विकेट लेते ही 50 विकेट टी-20 इंटरनेशनल में पूरा करने में सफल रहेंगे
भारत और बांग्लादेश आज यहां के विदर्भ क्रिकेट संघ (वीसीए) स्टेडियम में तीसरा और आखिरी टी-20 मुकाबला खेलेंगे। सीरीज इस समय 1-1 से बराबर है इसलिए यह मैच निर्णायक है। जिसके हिस्से जीत आएगी वो टीम सीरीज अपने नाम करेगी।
इस सीरीज में भारत की कप्तानी कर रहे रोहित शर्मा का फॉर्म में लौटना भारत के लिए अच्छी बात है। उन्होंने अपने करियर के 100वें और सीरीज के दूसरे मैच में 43 गेंदों पर 85 रनों की पारी खेलकर भारत को एकतरफा जीत दिलाई।
रोहित चाहेंगे कि उनके तेज गेंदबाज इस मैच में अपने प्रदर्शन को सुधारे। टीम प्रबंधन तेज गेंदबाज खलील अहमद की जगह शार्दूल ठाकुर को मौका दे सकती है, जिन्होंने पहले मैच में 37 और दूसरे मैच में 44 रन खर्च कर डाले थे।
इसके अलावा मेजबान टीम इस मैच में अपनी फील्डिंग में भी सुधार करना चाहेगी।
दूसरी तरफ, महमुदुल्लाह की कप्तानी में शानदार प्रदर्शन करने वाली बांग्लादेश की टीम इस मैच को जीतकर पहली बार भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज जीतना चाहेगी।
कप्तान महमुदुल्लाह चाहेंगे कि उनके बल्लेबाज इस मैच में रन बनाएं, ताकि गेंदबाज, खासकर स्पिन गेंदबाज वीसीए स्टेडियम की पिच का फायदा उठा सके।
वीसीए स्टेडियम में अब तक 11 टी-20 मैच खेले गए हैं और पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने आठ बार इसमें जीत हासिल की है। ऐसे में यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि टॉस जीतने के बाद भारत क्या करता है।
टीमें :
टीमें (संभावित) :
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, क्रूणाल पांड्या, युजवेंद्र चहल, राहुल चहर, दीपक चहर, खलील अहमद, शिवम दुबे, शार्दूल ठाकुर।
बांग्लादेश : महमुदुल्लाह (कप्तान), मोहम्मद नईम, अफिफ हुसैन, मोसादेक हुसैन, अनिमुल इस्लाम, लिटन दास, मुश्फीकुर रहीम, अराफत सनी, अल अमिन हुसैन, मुस्ताफिजुर रहमान, शैफुल इस्लाम, अबु हैदर रोनी, मोहम्मद मिथुन, तइजुल इस्लाम।