IPL 2019: दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 विकेट से हराया
-
Saurabh Sharma2019-04-12 12:13:01 - LAST UPDATED : Fri 12, 2019 11:50 0thIST
कोलकाता, 12 अप्रैल| कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम आज यहां ईडन गार्डन्स मैदान पर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के मैच में दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेगी।
दोनों टीमें… Read More
Key Events
Scorecard
- #DCvKKR: शिखर धवन को मिला प्लेयर ऑफ़ दा मैच का अवार्ड
- KKR के बल्लेबाज जो डेनली ने आईपीएल डेब्यू पर बना दिया ये शर्मानक रिकॉर्ड
- IPL 2019: आंद्रे रसेल में किया कमाल, तोड़ा वीरेंद्र सहवाग औ मैथ्यू हेडन जैसे दिग्गजों का रिकॉर्ड
- IPL 2019: दिल्ली कैपिटल्स की जीत के बाद पॉइंट्स टेबल में हुआ बड़ा उलटफेर,देखें
- शिखर धवन शतक से चूके,दिल्ली ने केकेआर को 7 विकेट से हराया,देखें स्कोरकार्ड
#DCvKKR: शिखर धवन को मिला प्लेयर ऑफ़ दा मैच का अवार्ड
दिल्ली कैपिटल्स ने अपने अनुभवी बल्लेबाज शिखर धवन (नाबाद 97) और युवा खिलाड़ी ऋषभ पंत (46) की बेहतरीन जुगलबंदी के दम पर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण में शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स को उसके घर ईडन गार्डन्स स्टेडियम में सात विकेट से मात दे इस सीजन की चौथी जीत दर्ज की।शिखर धवन को मिला प्लेयर ऑफ़ दा मैच का अवार्ड
#IPL2019 - शिखर धवन,ऋषभ पंत ने दिल्ली को दिलाई धमाकेदार जीत,केकेआर को 7 विकेट से रौंदा - https://t.co/sRtsLzR1Sa #DCvKKR pic.twitter.com/yenYH9peUU
— cricketnmore (@cricketnmore) April 13, 2019
KKR के बल्लेबाज जो डेनली ने आईपीएल डेब्यू पर बना दिया ये शर्मानक रिकॉर्ड
दिल्ली के खिलाफ हुए मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए इंग्लैंड को जो डेनली ने डेब्यू किया। लेकिन वो इशांत द्वारा डाली गई पारी की पहली गेंद पर ही बोल्ड हो गए हैं। वह आईपीएल डेब्यू पर पहली गेंद पर आउट होने वाले केकेआर के पांचवें खिलाड़ी बन गए हैं।
Golden duck on IPL debut for KKR:
— Umang Pabari (@UPStatsman) April 12, 2019
Jason Holder
Sunil Narine
Manoj Tiwary
Arindam Ghosh
JOE DENLY*#KKRvDC
IPL 2019: आंद्रे रसेल में किया कमाल, तोड़ा वीरेंद्र सहवाग औ मैथ्यू हेडन जैसे दिग्गजों का रिकॉर्ड
दिल्ली के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए आंद्रे रसेल ने 21 गेंदों में 3 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 45 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। इसके साथ ही वो आईपीएल में लगातार सबसे ज्यादा बार 40 प्लस स्कोर करने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। इस मामले में उन्होंने मैथ्यू हेडन और वीरेंद्र सहवाग जैसे दिग्गज बल्लेबाजों को पीछे छोड़ा है।
Most consecutive 40-plus scores in IPL:
— Umang Pabari (@UPStatsman) April 12, 2019
10 - Robin Uthappa
6 - ANDRE RUSSELL*
5 - Matthew Hayden
5 - Virender Sehwag
5 - Michael Hussey
5 - Ajinkya Rahane
5 - Jos Buttler #KKRvDC
IPL 2019: दिल्ली कैपिटल्स की जीत के बाद पॉइंट्स टेबल में हुआ बड़ा उलटफेर,देखें
यह दिल्ली की सात मैचों में चौथी जीत है। उसके अब आठ अंक हो गए हैं। पॉइट्स टेबल में वह अब छठे स्थान से आगे बढ़ते हुए चौथे स्थान पर आ गई है। वहीं 7 मैचों में तीसरी हार के बावजूद कोलाकाता की टीम दूसरे स्थान पर बनी हुई है।
The @DelhiCapitals climb up in the points table after their win today against #KKR pic.twitter.com/ZInil5Tcja
— IndianPremierLeague (@IPL) April 12, 2019
शिखर धवन शतक से चूके,दिल्ली ने केकेआर को 7 विकेट से हराया,देखें स्कोरकार्ड
शिखर धवन की नाबाद 97 रन की पारी के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने ईडन गार्डन्स खेले गए आईपीएल 2019 के मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को 7 विकेट से हरा दिया। देखें पूरा स्कोरकार्ड
कोलकाता, 12 अप्रैल| कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम आज यहां ईडन गार्डन्स मैदान पर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के मैच में दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेगी।
दोनों टीमें इस सीजन में जब पहली बार फिरोजशाह कोटला मैदान पर आमने-सामने हुई थीं तो दिल्ली ने सुपर ओवर में कोलकाता को हराया था।
हालांकि, आज होने वाले इस मुकाबले में मेजबान कोलकाता की पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है। कोलकाता को अपने घरेलू परिस्थितियों का फायदा मिलने के साथ साथ घरेलू दर्शकों का भी समर्थन मिलने की संभावना है।
आंकड़ों के लिहाज से भी कोलकाता दिल्ली पर भारी दिखाई दे रहा है। कोलकाता ने इस सीजन में अब तक छह मैचों में चार जीते हैं जबकि दो में ही उसे हार मिली है। टीम आठ अंकों के साथ तालिका में दूसरे स्थान पर काबिज हैं।
दूसरी तरफ दिल्ली ने अपने पिछले मुकाबले में जिस तरह से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को चार विकेट से मात दी है, उससे टीम का आत्मविश्वास काफी बढ़ा हुआ है।
टीम छह मैचों में तीन जीत और तीन हार के साथ छह अंक लेकर छठे नंबर पर काबिज है।
वहीं, दूसरी तरफ कोलकाता को अपने पिछले मैच में मौजूदा चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों सात विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था।
कोलकाता की टीम चेन्नई के खिलाफ आंद्रे रसेल के अर्धशतक के बावजूद 20 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 108 रन ही बना सकी थी और चेन्नई ने इस लक्ष्य को 17.2 ओवरों में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया था।
दिनेश कार्तिक की कप्तानी वाली टीम उस समय मैच में शीर्षक्रम के विफल रहने के बाद मध्यक्रम भी ढेर हो गई थी और अब दिल्ली के खिलाफ टीम को इससे बचना होगा।
मैच में एक बार फिर सबकी नजरें रसेल बनाम कगिसो रबादा पर होंगी। रसेल कोलकाता की ताकत बन गए हैं। उनके दम पर टीम इस आत्मविश्वास में रहती है कि अगर वो हैं तो मैच जीत सकते हैं।
वहीं दूसरी तरफ रबादा इस समय लीग में 11 विकेटों के साथ सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में शीर्ष पर कामय हैं।
दिल्ली भी अपना पिछला मुकाबला जीतकर आत्मविश्वास से लबरेज है और टीम चाहेगी कि उसके बल्लेबाज यहां भी शानदार प्रदर्शन करें।
गेंदबाजी में दिल्ली मजबूत है। उसके पास रबादा के अलावा क्रिस मौरिस, संदीप लामिछाने जैसे अच्छे गेंदबाज हैं।
टीमें (संभावित) :
दिल्ली : श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), पृथ्वी शॉ, अमित मिश्रा, अवेश खान, हर्षल पटेल, राहुल तेवतिया, जयंत यादव, मनजोत कालरा, कॉलिन मुनरो, क्रिस मौरिस, कगिसो रबादा, संदीप लामिछाने, ट्रेंट बाउल्ट, शिखर धवन, हनुमा विहारी, अक्षर पटेल, ईशांत शर्मा, अंकुश बैंस, नाथू सिंह, कोलिन इंग्राम, शेरफेन रदरफोर्ड, कीमो पॉल, जलज सक्सेना, बंडारू अयप्पा।
कोलकाता : दिनेश कार्तिक (कप्तान), सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, कार्लोस ब्रैथवेट, जो डेनली, लॉकी फग्र्यूसन, क्रिस लिन, रॉबिन उथप्पा, हैरी गर्नले, कुलदीप यादव, पीयूष चावला, नीतीश राणा, संदीप वॉरियर, केसी करियप्पा, शुभमन गिल, श्रीकांत मुंधे, निखिल नाइक, पृथ्वी राज और प्रसिद्ध कृष्णा।