Advertisement

आईपीएल-12: केकेआऱ ने किंग्स इलेवन पंजाब को 28 रनों से हराया

हरफनमौला खिलाड़ी आंद्रे रसेल (17 गेंदों पर 48 रन और दो विकेट) के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के… Read More

आंद्रे रसेल ने जीता प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवार्ड

Advertisement

IPL 2019: ऋषभ पंत को पछाड़कर केकेआर के इस बल्लेबाज ने किया ऑरेंज कैप पर कब्जा

ऋषभ पंत को पीछे छोड़कर कोलाकाता नाइट राइडर्स के विस्फोटक बल्लेबाज नीतीश राणा ने ऑरेंज कैप पर कब्जा कर लिया है। राणा ने अब तक खेले गए 2 मैचों में दो अर्धशतकों की मदद से 131 रन बनाए हैं। वहीं पंत ने 2 मैचों में 103 रन बनाए हैं।

LIVE Blog KKR Vs KXIP: केकेआर ने किंग्स इलेवन पंजाब को 28 रनों से हराया, आंद्रे रसेल और नीतीश राणा बने मैच के हीरों

27 मार्च। केकेआर ने किंग्स इलेवन पंजाब को रनों से हरा दिया। 219 रन के लक्ष्य के सामने किंग्स इलेवन पंजाब की टीम 20 ओवर में 4 विकेट पर 190 रन बना सकी। 

स्कोरकार्ड

किंग्स इलेवन पंजाब की टीम के तरफ से डेविड मिलर ने सबसे ज्यादा नाबाद 59 रन की पारी खेली और जमकर केकेआर के गेंदबाजों का सामना किया। वहीम मयंक अग्रवाल ने 58 रन बनाए।

केकआऱ के तरफ से आंद्रे रसेल ने 2 विकेट और लॉकर फर्ग्यूसन और  पीयूष चावला को 1- 1 विकेट मिला।

इससे पहले केकेआर ने नीतीश राणा की 34 गेंद पर 63 रन और रॉबिन उथप्पा (67) की शानदार अर्धशतकीय पारी के दम पर केकेआऱ ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 20 ओवर में 4 विकेट पर 218  रन बनाए। स्कोरकार्ड

कोलकाता नाइट राइडर्स ने किंग्स XI पंजाब को 28 रन से हराया (स्कोरकार्ड)

कोलकाता नाइट राइडर्स - 218/4 (20)

क्रिस लिन - 10 (10), सुनील नारेन - 24 (9), रॉबिन उथप्पा - 67*, नितीश राणा - 63 (34), आंद्रे रसेल - 48, दिनेश कार्तिक - 1*

किंग्स XI पंजाब गेंदबाजी

मोहम्मद शमी - 1/44, वरुण चक्रवथी - 1/35, हार्दूस विल्जोएन - 1/36, एंड्रयू टाई - , रविचंद्रन अश्विन - 0/47, मंदीप सिंह - 0/18 

किंग्स XI पंजाब - 

लोकेश राहुल - 1 (5), क्रिस गेल - 20 (13), मयंक अग्रवाल - 58 (34), सरफराज खान - 13 (13), डेविड मिलर - 59, मंदीप सिंह - 33

कोलकाता नाइट राइडर्स गेंदबाजी

प्रसिद्ध कृष्णा - 0/42, लॉकी फर्ग्यूसन - 1/42, आंद्रे रसेल - 2/21, कुलदीप यादव - 0/32, सुनील नारेन - 0/26, पियूष चावला - 1/26

Advertisement

LIVE Blog KKR Vs KXIP: मयंक अग्रवाल का अर्धशतक, KXIP 124/3

किंग्स इलेवन पंजाब, 124/3 (14 ओवर)
मयंक अग्रवाल 55*

डेविड मिलर 30*

स्कोरकार्ड

LIVE Blog KKR Vs KXIP: किंग्स इलेवन पंजाब, 113/3 (13 ओवर)

किंग्स इलेवन पंजाब, 113/3 (13 ओवर)
मयंक अग्रवाल 47*

डेविड मिलर 30*

स्कोरकार्ड

LIVE Blog KKR Vs KXIP: किंग्स इलेवन पंजाब को तगड़ा झटका, क्रिस गेल 20 रन बनाकर आउट, KXIP 37/2

क्रिस गेल 20 रन बनाकर आंद्रे रसेल की गेंद पर प्रसिद्ध कृष्णा ने कैच लेकर किंग्स इलेवन पंजाब को दूसरा झटका दिया है।

किंग्स इलेवन पंजाब 37/2 (4.2 ओवर)

स्कोरकार्ड

Advertisement

LIVE Blog KKR Vs KXIP: आंद्रे रसल और नीतीश राणा की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी, KKR ने दिया 219 रनों का टागरेट

27 मार्च। नीतीश राणा की 34 गेंद पर 63 रन और रॉबिन उथप्पा (67) की शानदार अर्धशतकीय पारी के दम पर केकेआऱ ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 20 ओवर में 4 विकेट पर 218  रन बनाए। स्कोरकार्ड

वहीं आंद्रे रसल ने एक बार फिर ईडन गॉर्डन के मैदान पर अपनी बल्लेबाजी से जलवा दिखाया और 17 गेंद पर 47 रन बना पाने के बाद आउट हुए।

वहीं किंग्स इलेवन के गेंदबाज कोई खास कमाल नहीं कर पाए। केकेआऱ के बल्लेबाज बड़े आसानी के साथ शॉट्स खेलने में सफल रहे। मोहम्मद शमी, वरूण चक्रवर्ती और हरडस विलोजेन के खाते में 1-1 विकेट आए। इसके अलावा एंड्रयू टाई के खाते में भी 1 विकेट आए।

गौरतलब है कि किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान अश्विन ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया था। 

कोलकाता नाइट राइडर्स ने बनाया विशाल स्कोर - 218/4 (स्कोरकार्ड)

कोलकाता नाइट राइडर्स - 218/4 (20)

क्रिस लिन - 10 (10), सुनील नारेन - 24 (9), रॉबिन उथप्पा - 67*, नितीश राणा - 63 (34), आंद्रे रसेल - 48, दिनेश कार्तिक - 1*

किंग्स XI पंजाब गेंदबाजी

मोहम्मद शमी - 1/44, वरुण चक्रवथी - 1/35, हार्दूस विल्जोएन - 1/36, एंड्रयू टाई - , रविचंद्रन अश्विन - 0/47, मंदीप सिंह - 0/18 

 

LIVE Blog KKR Vs KXIP: आंद्रे रसल की धमाकेदार पारी, केकेआऱ का स्कोर 210 रन

केकेआऱ 210/3 (19 ओवर)

रसेल 47

उथप्पा 61

स्कोरकार्ड

Advertisement

LIVE Blog KKR Vs KXIP: नो बॉल पर आंद्रे रसल हुए बोल्ड, मिला जीवनदान

केकेआर की 17वें ओवर में आंद्रे रसेल को मोहम्मद शमी ने क्लिन बोल्ड कर दिया था लेकिन वो गेंद नो बॉल करार दे दी गई। हुआ ये कि पॉवर प्ले के दौरान 4 खिलाड़ी सर्कल एरिया के अंदर रहने चाहिए लेकिन जिस गेंद पर रसेल बोल्ड हुए उस गेंद के समय 3 खिलाड़ी सर्कल एरिया के अंदर थे जिसके कारण अंपायर ने नो बॉल करार दिया। जिसके कारण आंद्रे रसेल को किस्मत का साथ मिला। स्कोरकार्ड

LIVE Blog KKR Vs KXIP: रॉबिन उथप्पा ने जड़ा आईपीएल का 24वां अर्धशतक

रॉबिन उथप्पा ने जड़ा आईपीएल का 24वां अर्धशतक।

केकेआर 153/3 (16ओवर) स्कोरकार्ड

LIVE Blog KKR Vs KXIP: केकेआर 163/3 (17 ओवर)

केकेआर 162/3 (17 ओवर) - आंद्रे रसेल - 4*, रॉबिन उथप्पा 57*

स्कोरकार्ड

Advertisement

LIVE Blog KKR Vs KXIP: नीतीश राणा 34 गेंद पर 63 रन बनाकर आउट, KKR की धमाकेदार बल्लेबाजी

नीतीश राणा ने कमाल की बल्लेबाजी की और 34 गेंद पर 63 रन बनाकर आउट हुए हैं। 

केकेआर 147/3 (15 ओवर) स्कोरकार्ड

 

LIVE Blog KKR Vs KXIP: सुनील नरेन 24 रन बनाकर हुए आउट, केकेआर का दूसरा विकेट गिरा

सुनील नरेन 24 रन बनाकर आउट हुए। हार्डस विलोजेन ने अपनी शॉर्ट गेंद पर सुनील नरेन को फंसाकर विकेटकीपर केएल राहुल के द्वारा कैच कराकर पवेलियन भेजा। केएल राहुल ने एक उम्दा कैच पीछे की ओर भागकर लेने में सफल रहे।

केकेआर 42/2 ( 4 ओवर)

रॉबिन उथप्पा और नीतिश राणा मैदान पर डटे हुए हैं।

स्कोरकार्ड

 

LIVE Blog KKR Vs KXIP: मोहम्मद शमी ने क्रिस लिन को किया आउट, केकेआऱ का पहला विकेट गिरा

मोहम्मद शमी ने क्रिस लिन को डेविड मिलर के हाथों कैच कराकर पेवलियन भेजा। क्रिस लिन 10 रन बनाकर आउट हुए हैं।

स्कोरकार्ड

Advertisement

LIVE Blog KKR Vs KXIP: सुनील नरेन का धमाका, एक ओवर में बटोर लिए 25 रन

सुनील नरेन धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए। सुनील नरेन ने वरूण चक्रवर्ती के ओवर में नरेन ने 25 रन बटोर डाले हैं। स्कोरकार्ड

केकेआर 2 ओवर में 26 रन।

LIVE Blog KKR Vs KXIP: किंग्स इलेवन पंजाब ने KKR के खिलाफ किए 4 बदलाव, जानिए प्लेइंग XI

27 मार्च। किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के अपने दूसरे मैच में यहां ईडन गार्डन्स मैदान पर कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। कार्तिक ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है, जबकि अश्विन ने इस मैच में कई खिलाड़ियों को मौका दिया है। 

पंजाब में डेविड मिलर की वापसी हुई है, जबकि वरुण चकवर्ती को भी मौका दिया गया है। 

टीम :

कोलकाता दिनेश कार्तिक (कप्तान), क्रिस लिन, सुनील नरेन, रॉबिन उथप्पा, शुभमन गिल, नीतीश राणा, आंद्रे रसेल, पीयूष चावला, कुलदीप यादव, लॉकी फग्र्यूसन, प्रसिद्ध कृष्णा। 

पंजाब : रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), क्रिस गेल, लोकेश राहुल, मयंक अग्रवाल, सरफराज खान, डेविड मिलर, मनदीप सिंह, हरडस विलोजेन, मोहम्मद शमी, एंड्रयू टाई, वरुण चकवर्ती।

LIVE Blog KKR Vs KXIP: केकेआर बनाम किंग्स इलेवन पंजाब, देखें प्लेइंग XI

किंग्स इलेवन पंजाब ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। केकेआर की टीम करेगी पहले बल्लेबाजी।

स्कोरकार्ड

केकेआर

क्रिस लिन, नितीश राणा, रॉबिन उथप्पा, दिनेश कार्तिक (w / c), शुबमन गिल, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, पीयूष चावला, कुलदीप यादव, लॉकर फर्ग्यूसन, प्रिस कृष्णा

किंग्स इलेवन पंजाब

केएल राहुल (w), क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, सरफराज खान, डेविड मिलर, मनदीप सिंह, हार्डस विलोजेन, रविचंद्रन अश्विन (c), वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी, एंड्रयू टाई

Advertisement

LIVE Blog KKR Vs KXIP: किंग्स इलेवन पंजाब ने टॉस जीतकर केकेआऱ के खिलाफ फील्डिंग करने का फैसला किया

27 मार्च। किंग्स इलेवन पंजाब ने टॉस जीतकर केकेआऱ के खिलाफ फील्डिंग करने का फैसला किया। 

स्कोरकार्ड

आईपीएल-12: कोलकाता नाइट राइडर्स Vs किंग्स इलेवन पंजाब, मैच प्रीव्यू ( संभावित XI)

27 मार्च। आईपीएल के 12वें संस्करण के अपने दूसरे मैच में आज कोलकाता नाइट राइडर्स और किंग्स इलेवन पंजाब आमने-सामने होंगी। पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन अपने पहले मैच में 'मांकडिंग विवाद' को पीछे छोड़कर यहां ईडन गार्डन्स मैदान पर खेले जाने वाले इस मुकाबले में जीत की लय कायम रखना चाहेंगे।

मेहमान टीम ने सोमवार को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में नाटकीय अंदाज में वापसी करते हुए राजस्थान रॉयल्स को 14 रन से हरा दिया था। 

मैच के 13वें ओवर में एक नाटकीय घटना देखने को मिली जब अश्विन ने बिना गेंद फेंके ही नॉन स्ट्राइकिंग छोर पर खड़े जोस बटलर को रन आउट करके मांकडिंग विवाद को हवा दे दी।

अश्विन अब इस विवाद को पीछे छोड़कर कोलकाता के खिलाफ भी विजयक्रम जारी रखना चाहेंगे। दोनों टीमें अपना पहला मैच जीत चुकी हैं, ऐसे में मुकाबला काफी रोमांचक होने की उम्मीद है।

दो बार की चैम्पियन कोलकाता ने अपने पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को छह विकेट से हराया था। टीम को सनराइजर्स से मिले 185 रन के लक्ष्य को हासिल करने के लिए अंतिम 18 गेंदों पर 53 रन बनाने थे और उसके विस्फोटक बल्लेबाज आंद्र रसेल ने 19 गेंदों पर नाबाद 49 रन बनाकर दो गेंद शेष रहते टीम को जीत दिला दी थी।

कोलकाता की टीम अपने घर में लगातार दूसरा मैच खेलने उतरेगी, जहां उसे एक बार फिर अपने घरेलू दर्शकों का समर्थन मिलने की उम्मीद है। 

ठीक उसी तरह पंजाब की टीम भी अपने पहले मुकाबले में 185 रनों का बचाव कर रही थी और 13वें ओवर में जोस बटलर के मांकडिंग आउट के बाद पंजाब ने पूरी तरह से मैच पर अपना नियंत्रण बना लिया।

मुकाबले में एक तरफ जहां कोलकाता के पास रसेल होंगे तो दूसरी तरफ पंजाब के पास भी रसेल के राष्ट्रीय टीम के साथी क्रिस गेल होंगे, जिन्होंने पहले मैच में 47 गेंदों पर 79 रन की तूफानी पारी खेली थी। 

पंजाब को गेल के अलावा पिछले मैच में 29 गेंदों पर नाबाद 46 रन की पारी खेलने वाले सरफराज खान से एक बार फिर अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। टीम चाहेगी कि सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल अपनी फॉर्म में लौटें, जो पहले मैच में असफल रहे थे। 

गेंदबाजी में पंजाब टीम को एक बार फिर सैम कुरेन, मुजीब उर रहमान और अंकित राजपूत से उम्दा प्रदर्शन की उम्मीद होगी, जिन्होंने पिछले मैच में डेथ ओवरों में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 2-2 विकेट लिए थे। 

दूसरी तरफ कोलकाता ने जिस तरह से सनराइजर्स के खिलाफ जीत हासिल की थी, उसे देखते हुए पंजाब के लिए कोलकाता को रोक पाना मुश्किल होगा। 

मेजबान टीम को रसेल के अलावा नीतीश राणा से एक बार फिर शानदार शुरूआत की उम्मीद होगी, जिन्होंने पिछले मैच में बेहतरीन 68 रन बनाए थे। 

केकेआर

क्रिस लिन, सुनील नारायण, रॉबिन उथप्पा, नितीश राणा, शुभमन गिल, दिनेश कार्तिक (c / wk), आंद्रे रसेल, पीयूष चावला, कुलदीप यादव, लॉकी फर्ग्यूसन, प्रिस कृष्णा

पंजाब संभावित XI :क्रिस गेल, केएल राहुल (डब्ल्यूके), मयंक अग्रवाल, सरफराज खान, डेविड मिलर, मनदीप सिंह / करुण नायर, रविचंद्रन अश्विन (सी), एंड्रयू टाई, मोहम्मद शमी, मुजीब उर रहमान, अंकित राजपूत

आईपीएल-12: KKR Vs KXIP के मुकाबले में हर किसी की नजर क्रिस गेल बनाम आंद्रे रसेल पर होगी

27 मार्च। आईपीएल 2019 के छठे मैच में ईडन गार्डन पर केकेआर का मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब के साथ होगा। दोनों टीम अपना - अपना पहला मैच जीत चूकी है। इस मैच में हर किसी की नजर किंग्स इलेवन पंजाब और वहीं दूसरी ओर केकेआर की टीम के आंद्र रसेल पर होगी।

दोनों बल्लेबाजों ने अपने पहले मैच में धमाकेदार पारी कर अपनी - अपनी टीम को जीत दिलाने में सफलता पाई है।

Advertisement

आईपीएल-12: KKR Vs KXIP ईडन गार्डन पर कैसा रहा है दोनों टीमों का रिकॉर्ड, एक दूसरे के खिलाफ

ईडन गार्डन पर आईपीएल में अबतक दोनों टीमों के बीच 10 मैच खेले गए हैं जिसमें 7 मैच में केकेआर और 3 मैच में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम को जीत मिला है।

वहीं आईपीएल में दोनों टीमों के बीच 23 मैच खेले गए हैं जिसमें 15 मैच में केकेआर को जीत मिली है तो वहीं 8 मैच में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम को जीत मिली है।

आईपीएल-12: KKR Vs KXIP, जानिए कब और कहां होगा मैच, पिछले 5 मुकाबलों में कैसा रहा है रिकॉर्ड

27 मार्चकेकआर बनाम किंग्स इलेवन पंजाब

आखिरी 5 भिड़ंत 

केकेआर को 3 मैच में जीत और किंग्स इलेवन पंजाब की टीम को 2 मैचों में जीत मिली है।

वेन्यू- ईडन गार्डन

समय- रात 8 बजे से

आईपीएल-12: KKR Vs KXIP, क्रिस गेल तोड़ सकते हैं आईपीएल का सबसे बड़ा रिकॉर्ड

27 मार्च। आजके मैच में यदि क्रिस गेल 3 चौका मारने में सफल रहे तो आईपीएल में सबसे ज्यादा चौका जमाने के मामले में सहवाग को पछाड़ देंगे। सहवाग ने आईपीएल करियर में कु 104 पारियों में 334 चौके जड़े हैं।  गेल के नाम 332 चौके दर्ज हैं। 

केकेआर के खिलाफ क्रिस गेल (4073) यदि 27 रन बना पाने में सफल रहे तो आईपीएल में विदेशी खिलाड़ी के द्वारा सबसे ज्यादा रन बनानें वाले वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। डेविड वॉर्नर इस समय 4099 रन बनानें में सफल रहे हैं। 

आईपीएल में अबतक क्रिस गेल ने 296 छक्के जमाए हैं। यानि आज यदि गेल 4 छक्के जमा पाने में सफल रहे तो 300 छक्के आईपीएल में जमा देंगे। ऐसा करने वाले क्रिस गेल पहले क्रिकेटर बन जाएंगे।

Advertisement

आईपीएल-12: कोलकाता नाइट राइडर्स Vs किंग्स इलेवन पंजाब, संभावित प्लेइंग XI

आईपीएल के छठे मैच में केकेआर और किंग्स इलेवन पंजाब की टीम का आमना - सामना होगा। यह हो सकती है संभावित प्लेइंग XI।

केकेआर की संभावित प्लेइंग XI
क्रिस लिन, सुनील नारायण, रॉबिन उथप्पा, नितीश राणा, शुभमन गिल, दिनेश कार्तिक (c / wk), आंद्रे रसेल, पीयूष चावला, कुलदीप यादव, लॉकी फर्ग्यूसन, प्रिस कृष्णा

किंग्स XI पंजाब की संभावित प्लेइंग XI

पंजाब संभावित XI :क्रिस गेल, केएल राहुल (डब्ल्यूके), मयंक अग्रवाल, सरफराज खान, डेविड मिलर, मनदीप सिंह / करुण नायर, रविचंद्रन अश्विन (सी), एंड्रयू टाई, मोहम्मद शमी, मुजीब उर रहमान, अंकित राजपूत

Load More

हरफनमौला खिलाड़ी आंद्रे रसेल (17 गेंदों पर 48 रन और दो विकेट) के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के छठे मैच में बुधवार को किंग्स इलेवन पंजाब को 28 रन से हरा दिया। कोलकाता की यह लगातार दूसरी जीत है जबकि पंजाब को दो मैचों में पहली हार का सामना करना पड़ा है। 

कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 218 रन का विशाल स्कोर बनाया और फिर पंजाब को निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट पर 190 रन पर रोक दिया। 


27 मार्च। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के अपने दूसरे मैच में आज कोलकाता नाइट राइडर्स और किंग्स इलेवन पंजाब आमने-सामने होंगी। पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन अपने पहले मैच में 'मांकडिंग विवाद' को पीछे छोड़कर यहां ईडन गार्डन्स मैदान पर खेले जाने वाले इस मुकाबले में जीत की लय कायम रखना चाहेंगे।

मेहमान टीम ने सोमवार को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में नाटकीय अंदाज में वापसी करते हुए राजस्थान रॉयल्स को 14 रन से हरा दिया था। 

मैच के 13वें ओवर में एक नाटकीय घटना देखने को मिली जब अश्विन ने बिना गेंद फेंके ही नॉन स्ट्राइकिंग छोर पर खड़े जोस बटलर को रन आउट करके मांकडिंग विवाद को हवा दे दी।

अश्विन अब इस विवाद को पीछे छोड़कर कोलकाता के खिलाफ भी विजयक्रम जारी रखना चाहेंगे। दोनों टीमें अपना पहला मैच जीत चुकी हैं, ऐसे में मुकाबला काफी रोमांचक होने की उम्मीद है।

दो बार की चैम्पियन कोलकाता ने अपने पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को छह विकेट से हराया था। टीम को सनराइजर्स से मिले 185 रन के लक्ष्य को हासिल करने के लिए अंतिम 18 गेंदों पर 53 रन बनाने थे और उसके विस्फोटक बल्लेबाज आंद्र रसेल ने 19 गेंदों पर नाबाद 49 रन बनाकर दो गेंद शेष रहते टीम को जीत दिला दी थी।

कोलकाता की टीम अपने घर में लगातार दूसरा मैच खेलने उतरेगी, जहां उसे एक बार फिर अपने घरेलू दर्शकों का समर्थन मिलने की उम्मीद है। 

ठीक उसी तरह पंजाब की टीम भी अपने पहले मुकाबले में 185 रनों का बचाव कर रही थी और 13वें ओवर में जोस बटलर के मांकडिंग आउट के बाद पंजाब ने पूरी तरह से मैच पर अपना नियंत्रण बना लिया।

मुकाबले में एक तरफ जहां कोलकाता के पास रसेल होंगे तो दूसरी तरफ पंजाब के पास भी रसेल के राष्ट्रीय टीम के साथी क्रिस गेल होंगे, जिन्होंने पहले मैच में 47 गेंदों पर 79 रन की तूफानी पारी खेली थी। 

पंजाब को गेल के अलावा पिछले मैच में 29 गेंदों पर नाबाद 46 रन की पारी खेलने वाले सरफराज खान से एक बार फिर अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। टीम चाहेगी कि सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल अपनी फॉर्म में लौटें, जो पहले मैच में असफल रहे थे। 

गेंदबाजी में पंजाब टीम को एक बार फिर सैम कुरेन, मुजीब उर रहमान और अंकित राजपूत से उम्दा प्रदर्शन की उम्मीद होगी, जिन्होंने पिछले मैच में डेथ ओवरों में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 2-2 विकेट लिए थे। 

दूसरी तरफ कोलकाता ने जिस तरह से सनराइजर्स के खिलाफ जीत हासिल की थी, उसे देखते हुए पंजाब के लिए कोलकाता को रोक पाना मुश्किल होगा। 

मेजबान टीम को रसेल के अलावा नीतीश राणा से एक बार फिर शानदार शुरूआत की उम्मीद होगी, जिन्होंने पिछले मैच में बेहतरीन 68 रन बनाए थे। 

टीम : 
कोलकाता : दिनेश कार्तिक (कप्तान), सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, कार्लोस ब्रैथवेट, जो डेनली, लॉकी फग्र्यूसन, क्रिस लिन, रॉबिन उथप्पा, हैरी गर्नले, कुलदीप यादव, पीयूष चावला, नीतीश राणा, संदीप वॉरियर, केसी करियप्पा, शुभमन गिल, श्रीकांत मुंधे, निखिल नाइक, पृथ्वी राज और प्रसिद्ध कृष्णा। 

पंजाब : लोकेश राहुल, क्रिस गेल, एंड्रयू टाई, मयंक अग्रवाल, अंकित राजपूत, मुजीब उर रहमान, करुण नायर, डेविड मिलर, रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), मोइसिस हेनरिक्स, निकोलस पूरन, वरुण चक्रवर्ती, सैम कुरेन, मोहम्मद शमी, सरफराज खान, हरडस विलोजेन, अर्शदीप सिंह, दर्शन नालकंडे, प्रभसिमरन सिंह, अग्निवेश अयाची, हरप्रीत बराड़ और मुरुगन अश्विन।

Advertisement

Tags

IPL 2019

RELATED ARTICLES

Advertisement