आईपीएल-12: केकेआऱ ने किंग्स इलेवन पंजाब को 28 रनों से हराया
-
Cricketnmore Editorial 2019-03-27 12:08:14 - LAST UPDATED : Thu 28, 2019 12:03 0thIST

हरफनमौला खिलाड़ी आंद्रे रसेल (17 गेंदों पर 48 रन और दो विकेट) के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के… Read More
- आंद्रे रसेल ने जीता प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवार्ड
- IPL 2019: ऋषभ पंत को पछाड़कर केकेआर के इस बल्लेबाज ने किया ऑरेंज कैप पर कब्जा
- LIVE Blog KKR Vs KXIP: केकेआर ने किंग्स इलेवन पंजाब को 28 रनों से हराया, आंद्रे रसेल और नीतीश राणा बने मैच के हीरों
- कोलकाता नाइट राइडर्स ने किंग्स XI पंजाब को 28 रन से हराया (स्कोरकार्ड)
- LIVE Blog KKR Vs KXIP: मयंक अग्रवाल का अर्धशतक, KXIP 124/3
आंद्रे रसेल ने जीता प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवार्ड
#IPL2019 केकेआर ने किंग्स इलेवन पंजाब को 28 रनों से हराया, ये 3 खिलाड़ी बने जीत के हीरो - https://t.co/vtcSd0kxym #KKRvKXIP #AndreRussell pic.twitter.com/H0v8V8cRiB
— cricketnmore (@cricketnmore) March 27, 2019
IPL 2019: ऋषभ पंत को पछाड़कर केकेआर के इस बल्लेबाज ने किया ऑरेंज कैप पर कब्जा
ऋषभ पंत को पीछे छोड़कर कोलाकाता नाइट राइडर्स के विस्फोटक बल्लेबाज नीतीश राणा ने ऑरेंज कैप पर कब्जा कर लिया है। राणा ने अब तक खेले गए 2 मैचों में दो अर्धशतकों की मदद से 131 रन बनाए हैं। वहीं पंत ने 2 मैचों में 103 रन बनाए हैं।
LIVE Blog KKR Vs KXIP: केकेआर ने किंग्स इलेवन पंजाब को 28 रनों से हराया, आंद्रे रसेल और नीतीश राणा बने मैच के हीरों
27 मार्च। केकेआर ने किंग्स इलेवन पंजाब को रनों से हरा दिया। 219 रन के लक्ष्य के सामने किंग्स इलेवन पंजाब की टीम 20 ओवर में 4 विकेट पर 190 रन बना सकी।
किंग्स इलेवन पंजाब की टीम के तरफ से डेविड मिलर ने सबसे ज्यादा नाबाद 59 रन की पारी खेली और जमकर केकेआर के गेंदबाजों का सामना किया। वहीम मयंक अग्रवाल ने 58 रन बनाए।
केकआऱ के तरफ से आंद्रे रसेल ने 2 विकेट और लॉकर फर्ग्यूसन और पीयूष चावला को 1- 1 विकेट मिला।
इससे पहले केकेआर ने नीतीश राणा की 34 गेंद पर 63 रन और रॉबिन उथप्पा (67) की शानदार अर्धशतकीय पारी के दम पर केकेआऱ ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 20 ओवर में 4 विकेट पर 218 रन बनाए। स्कोरकार्ड
कोलकाता नाइट राइडर्स ने किंग्स XI पंजाब को 28 रन से हराया (स्कोरकार्ड)
कोलकाता नाइट राइडर्स - 218/4 (20)
क्रिस लिन - 10 (10), सुनील नारेन - 24 (9), रॉबिन उथप्पा - 67*, नितीश राणा - 63 (34), आंद्रे रसेल - 48, दिनेश कार्तिक - 1*
किंग्स XI पंजाब गेंदबाजी
मोहम्मद शमी - 1/44, वरुण चक्रवथी - 1/35, हार्दूस विल्जोएन - 1/36, एंड्रयू टाई - , रविचंद्रन अश्विन - 0/47, मंदीप सिंह - 0/18
किंग्स XI पंजाब -
लोकेश राहुल - 1 (5), क्रिस गेल - 20 (13), मयंक अग्रवाल - 58 (34), सरफराज खान - 13 (13), डेविड मिलर - 59, मंदीप सिंह - 33
कोलकाता नाइट राइडर्स गेंदबाजी
प्रसिद्ध कृष्णा - 0/42, लॉकी फर्ग्यूसन - 1/42, आंद्रे रसेल - 2/21, कुलदीप यादव - 0/32, सुनील नारेन - 0/26, पियूष चावला - 1/26
LIVE Blog KKR Vs KXIP: मयंक अग्रवाल का अर्धशतक, KXIP 124/3
किंग्स इलेवन पंजाब, 124/3 (14 ओवर)
मयंक अग्रवाल 55*
डेविड मिलर 30*
हरफनमौला खिलाड़ी आंद्रे रसेल (17 गेंदों पर 48 रन और दो विकेट) के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के छठे मैच में बुधवार को किंग्स इलेवन पंजाब को 28 रन से हरा दिया। कोलकाता की यह लगातार दूसरी जीत है जबकि पंजाब को दो मैचों में पहली हार का सामना करना पड़ा है।
कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 218 रन का विशाल स्कोर बनाया और फिर पंजाब को निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट पर 190 रन पर रोक दिया।
27 मार्च। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के अपने दूसरे मैच में आज कोलकाता नाइट राइडर्स और किंग्स इलेवन पंजाब आमने-सामने होंगी। पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन अपने पहले मैच में 'मांकडिंग विवाद' को पीछे छोड़कर यहां ईडन गार्डन्स मैदान पर खेले जाने वाले इस मुकाबले में जीत की लय कायम रखना चाहेंगे।
मेहमान टीम ने सोमवार को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में नाटकीय अंदाज में वापसी करते हुए राजस्थान रॉयल्स को 14 रन से हरा दिया था।
मैच के 13वें ओवर में एक नाटकीय घटना देखने को मिली जब अश्विन ने बिना गेंद फेंके ही नॉन स्ट्राइकिंग छोर पर खड़े जोस बटलर को रन आउट करके मांकडिंग विवाद को हवा दे दी।
अश्विन अब इस विवाद को पीछे छोड़कर कोलकाता के खिलाफ भी विजयक्रम जारी रखना चाहेंगे। दोनों टीमें अपना पहला मैच जीत चुकी हैं, ऐसे में मुकाबला काफी रोमांचक होने की उम्मीद है।
दो बार की चैम्पियन कोलकाता ने अपने पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को छह विकेट से हराया था। टीम को सनराइजर्स से मिले 185 रन के लक्ष्य को हासिल करने के लिए अंतिम 18 गेंदों पर 53 रन बनाने थे और उसके विस्फोटक बल्लेबाज आंद्र रसेल ने 19 गेंदों पर नाबाद 49 रन बनाकर दो गेंद शेष रहते टीम को जीत दिला दी थी।
कोलकाता की टीम अपने घर में लगातार दूसरा मैच खेलने उतरेगी, जहां उसे एक बार फिर अपने घरेलू दर्शकों का समर्थन मिलने की उम्मीद है।
ठीक उसी तरह पंजाब की टीम भी अपने पहले मुकाबले में 185 रनों का बचाव कर रही थी और 13वें ओवर में जोस बटलर के मांकडिंग आउट के बाद पंजाब ने पूरी तरह से मैच पर अपना नियंत्रण बना लिया।
मुकाबले में एक तरफ जहां कोलकाता के पास रसेल होंगे तो दूसरी तरफ पंजाब के पास भी रसेल के राष्ट्रीय टीम के साथी क्रिस गेल होंगे, जिन्होंने पहले मैच में 47 गेंदों पर 79 रन की तूफानी पारी खेली थी।
पंजाब को गेल के अलावा पिछले मैच में 29 गेंदों पर नाबाद 46 रन की पारी खेलने वाले सरफराज खान से एक बार फिर अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। टीम चाहेगी कि सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल अपनी फॉर्म में लौटें, जो पहले मैच में असफल रहे थे।
गेंदबाजी में पंजाब टीम को एक बार फिर सैम कुरेन, मुजीब उर रहमान और अंकित राजपूत से उम्दा प्रदर्शन की उम्मीद होगी, जिन्होंने पिछले मैच में डेथ ओवरों में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 2-2 विकेट लिए थे।
दूसरी तरफ कोलकाता ने जिस तरह से सनराइजर्स के खिलाफ जीत हासिल की थी, उसे देखते हुए पंजाब के लिए कोलकाता को रोक पाना मुश्किल होगा।
मेजबान टीम को रसेल के अलावा नीतीश राणा से एक बार फिर शानदार शुरूआत की उम्मीद होगी, जिन्होंने पिछले मैच में बेहतरीन 68 रन बनाए थे।
टीम :
कोलकाता : दिनेश कार्तिक (कप्तान), सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, कार्लोस ब्रैथवेट, जो डेनली, लॉकी फग्र्यूसन, क्रिस लिन, रॉबिन उथप्पा, हैरी गर्नले, कुलदीप यादव, पीयूष चावला, नीतीश राणा, संदीप वॉरियर, केसी करियप्पा, शुभमन गिल, श्रीकांत मुंधे, निखिल नाइक, पृथ्वी राज और प्रसिद्ध कृष्णा।
पंजाब : लोकेश राहुल, क्रिस गेल, एंड्रयू टाई, मयंक अग्रवाल, अंकित राजपूत, मुजीब उर रहमान, करुण नायर, डेविड मिलर, रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), मोइसिस हेनरिक्स, निकोलस पूरन, वरुण चक्रवर्ती, सैम कुरेन, मोहम्मद शमी, सरफराज खान, हरडस विलोजेन, अर्शदीप सिंह, दर्शन नालकंडे, प्रभसिमरन सिंह, अग्निवेश अयाची, हरप्रीत बराड़ और मुरुगन अश्विन।
RELATED ARTICLES
Cricket Special Today
-
- 06 Dec 2025 08:57
-
- 04 Dec 2025 09:06
-
- 03 Dec 2025 03:41
-
- 03 Dec 2025 10:18
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
-
- 20 hours ago