Advertisement
Advertisement
Advertisement

मुंबई इंडियंस ने सनराइज़र्स हैदराबाद को 40 रनों से हराया

हैदराबाद, 6 अप्रैल - केरन पोलार्ड और फिर अल्जारी जोसेफ की अगुआई में गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर मुंबई इंडियंस ने शनिवार को राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में… Read More

RECORD: अल्जारी जोसेफ ने किया कमाल, IPL में सबसे कम उम्र में 5 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बने

अल्जारी जोसेफ आईपीएल में एक पारी में 5 विकेट लेने वाले दूसरे सबसे युवा गेंदबाज बन गए हैं। जोसेफ ने 22 साल 137 दिन की उम्र में ये कारनामा किया है। इससे पहले उनसे आगे सिर्फ जयदेव उनादकट हैं। उनादकट ने साल 2013 में रॉयल चैलेंजर्स बैगलोर के लिए खेलते हुए दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ 25 रन देकर 5 विकेट लिए थे। उस समय उनकी उम्र 21 साल 204 दिन थी। 

Advertisement

IPL 2019: सनराइजर्स हैदराबाद के साथ आईपीएल के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

मुंबई इंडियंस के खिलाफ 137 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबार की टीम 17.4 ओवरों में सिर्फ 96 रनों पर ही ढेर हो गई। ऐसा पहली बार हुआ है जब हैदराबाद की टीम आईपीएल में 100 से कम के स्कोर पर आउट हुए हैं। इससे पहले हैदराबाद का सबसे कम  स्कोर 113 रन था,जो हैदराबाद ने साल 2015 में मुंबई के खिलाफ ही बनाया था। 

देखें आईपीएल 2019 अंक तालिका

देखें आईपीएल 2019 अंक तालिका

अलजारी जोसफ ने रचा इतिहास, डेब्यू मैच में आईपीएल में बेस्ट गेंदबाजी कर तोड़ा 11 साल पुराना रिकॉर्ड

हैदराबाद, 7 अप्रैल - अलजारी जोसफ ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने अपने आईपीएल डेब्यू मैच में 6 विकेट लिए हैं। इससे पहले एंड्रयू टाई ने अपने डेब्यू मैच में 2017 में 17 रन देकर 5 विकेट लिए थे। 

अलजारी ने 12 रन देकर 6 विकेट लिए। वह आईपीएल इतिहास के बेस्ट बॉलिंग फिगर देने वाले खिलाड़ी भी बन गए। उन्होंने 6 विकेट लेकर पाकिस्तान के सोहेल तनवीर को पीछे छोड़ दिया है। तनवीर ने आईपीएल 2008 में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ 14 रन देकर 6 विकेट लिए थे। 

Advertisement

#MIvSRH:अल्जारी जोसेफ को मिला प्लेयर ऑफ़ दा मैच का अवार्ड

केरन पोलार्ड और फिर अल्जारी जोसेफ की अगुआई में गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर मुंबई इंडियंस ने शनिवार को राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को एक कम स्कोर वाले मुकाबले में 40 रनों से हरा दिया।

मुंबई इंडियंस ने सनराइज़र्स हैदराबाद को 40 रनों से हराया (स्कोरकार्ड)

मुंबई इंडियंस - 136/7 (20)

रोहित शर्मा - 11 (14), क्विंटन डी कॉक - 19 (18), सूर्यकुमार यादव - 7 (8), ईशान किशन - 17 (21), क्रुणाल पांड्या - 6 (13), काइरोन पोलार्ड - 46* (26), हार्दिक पांड्या - 14 (14), राहुल चहर - 10 (7), अलज़ारी जोसफ - 0* (0)

सनराइज़र्स हैदराबाद गेंदबाजी

भुवनेश्वर कुमार - 1/34, संदीप शर्मा - 1/20, मोहम्मद नबी - 1/13, यूसुफ पठान - 0/8, सिद्धार्थ कौल - 2/34, राशिद ख़ान - 1/27

सनराइज़र्स हैदराबाद - 96/10 (17.4)

डेविड वार्नर - 15 (13), जॉनी बेयर्सटो - 16 (10), विजय शंकर - 5 (10), मनीष पांडे - 16 (21), दीपक हुड्डा - 20 (24), यूसुफ पठान - 0 (4), मोहम्मद नबी - 11 (14), राशिद ख़ान - 0 (1), भुवनेश्वर कुमार - 2 (6), सिद्धार्थ कौल - 0 (1), संदीप शर्मा - 5* (2)

मुंबई इंडियंस गेंदबाजी

जेसन बेहरनडोर्फ़ - 1/28, जसप्रीत बुमराह - 1/16, राहुल चहर - 2/21, अलज़ारी जोसफ - 6/12, क्रुणाल पांड्या - 0/9, हार्दिक पांड्या - 0/7

 

MIvsSRH: अल्जारी जोसेफ ने डेब्यू पर झटके 6 विकेट,मुंबई ने रोमांचक मैच में हैदराबाद को 40 रनों से हराया

डेब्यू मैच खेल रहे अल्जारी जोसेफ (6/12) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को 40 रनों से हरा दिया। सिर्फ 136 रनों के जवाब में हैदराबाद की टीम सिर्फ 96 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। 

Advertisement

SRHvsMI: सनराइजर्स हैजराबाद को लगा डबल झटका,खतरनाक वॉर्नर और बेयरस्टो सस्ते में आउट

जीत के लक्ष्य का पीछा करने उतरी को सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को डबल झटका लगा है। पिछले 4 मैचों में टीम को धमाकेदार शुरूआत देने वाले डेविड वॉर्नर (15) औऱ जॉनी बेयरस्टो (16) सस्ते में ही पवेलियन लौट गए। दीपक चहर ने बेयरस्टो और अल्जारी जोसेफ ने वॉर्नर को अपना शिकार बनाया। हैदराबाद का स्कोर 2 विकेट पर 35 रन। 

LIVE Blog Match 19: वॉर्नर और बेयरस्टो पवेलियन में, हैदराबाद के 2 विकेट आउट

हैदराबाद 33/2 (4.1 ओवर)

ICC क्रिकेट विश्व कप

स्कोरकार्ड

LIVE Blog Match 19: डेविड वॉर्नर- बेयरस्टो का धमाका, 3 ओवर में बना लिए 27 रन

137 रन के लक्ष्य को हासिल करने उतरी हैदराबाद के ओपनर वॉर्नर और बेयरस्टो ने धमाकेदार पारी शुरू कर दी है। 

हैदराबद 27/0 (3 ओवर)  ICC क्रिकेट विश्व कप

 स्कोरकार्ड

Advertisement

LIVE Blog Match 19: पोलार्ड ने खेली धमाकेदार पारी, हैदराबाद को जीत के लिए 137 रनों की जरूरत

6 अप्रैल। सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों के शानदार परफॉर्मेंस के कारण मुंबई इंडियंस की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 136 रन ही बना सकी। स्कोरकार्ड

मुंबई इंडियंस के तरफ से पोलार्ड ने 26 गेंद पर 46 रन की पारी खेली और अंत तक नाबाद रहे। इसके अलावा डीकॉक 19 और हार्दिक पांड्या 14 रन बनाकर आउट हुए। मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा फ्लॉप रहे और केवल 11 रन ही बना पाने में सफल रहे।

सनराइजर्स हैदराबाद के तरफ से सिद्धार्थ कौल ने 2 विकेट चटकाए। वहीं राशिद खान, मोहम्मद नबी, संदीप शर्मा और भुवनेश्वर कुमार के खाते में 1- 1 विकेट आए।

LIVE Blog Match 19: मुंबई इंडियंस ने हैदराबाद के सामने रखा 137 रनों का लक्ष्य

सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों के शानदार परफॉर्मेंस के कारण मुंबई इंडियंस की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 136 रन ही बना सकी। स्कोरकार्ड

स्कोरकार्ड: मुंबई इंडियंस 136/7 बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद

मुंबई इंडियंस - 136/7 (20)

रोहित शर्मा - 11 (14), क्विंटन डी कॉक - 19 (18), सूर्यकुमार यादव - 7 (8), ईशान किशन - 17 (21), क्रुणाल पांड्या - 6 (13), काइरोन पोलार्ड - 46* (26), हार्दिक पांड्या - 14 (14), राहुल चहर - 10 (7), अलज़ारी जोसफ - 0* (0)

सनराइज़र्स हैदराबाद गेंदबाजी

भुवनेश्वर कुमार - 1/34, संदीप शर्मा - 1/20, मोहम्मद नबी - 1/13, यूसुफ पठान - 0/8, सिद्धार्थ कौल - 2/34, राशिद ख़ान - 1/27

Advertisement

LIVE Blog Match 19: हैदराबाद के गेंदबाजों का कमाल, मुंबई 72/5 (14 ओवर)

हैदराबाद के गेंदबाजों का कमाल, मुंबई 72/5 (14 ओवर)

हार्दिक पांड्या 5 नाबाद

पोलार्ड 4 नाबाद

स्कोरकार्ड

LIVE Blog Match 19: मुंबई इंडियंस 28/2 ( 5 ओवर), रोहित शर्मा भी हुए आउट

मुंबई इंडियंस 28/2 ( 5 ओवर)

रकार्ड 

रोहित शर्मा 11 रन और सूर्य कुमार यादव 7 रन बनाकर आउट हो गए हैं।

LIVE Blog Match 19: सनराइजर्स हैदराबाद VS मुंबई इंडियंस,( देखें प्लेइंग XI) दिग्गज हुआ MI टीम से बाहर

प्लेइंग XI

हैदराबाद (प्लेइंग XI) डेविड वार्नर, जॉनी बेयरस्टो (डब्ल्यू), विजय शंकर, मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, यूसुफ पठान, मोहम्मद नबी, राशि द खान, भुवनेश्वर कुमार (c), संदीप शर्मा, सिद्दार्थ कौल

मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन): क्विंटन डी कॉक (डब्ल्यू), रोहित शर्मा (सी), सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुनाल पांड्या, जेसन बेहरेनडॉर्फ, राहुल चाहर, अल्जाररी जोसेफ, जसप्रित बुमराह

Advertisement

चेन्नई सुपर किंग्स ने किंग्स XI पंजाब को 22 रनों से हराया (स्कोरकार्ड)

चेन्नई सुपर किंग्स - 160/3 (20)

शेन वॉटसन - 26 (24), फाफ डू प्लेसी - 54 (38), सुरेश रैना - 17 (20), एमएस धोनी - 37* (23), अंबाति रायुडू - 21* (15)

किंग्स XI पंजाब गेंदबाजी

मोहम्मद शमी - 0/41, रविचंद्रन अश्विन - 3/23, सैम करण - 0/35, एंड्रयू टाई - 0/38, मुरुगन अश्विन - 0/23

किंग्स XI पंजाब - 138/5 (20)

लोकेश राहुल - 55 (47), क्रिस गेल - 5 (7), मयंक अग्रवाल - 0 (2), सरफराज खान - 67 (59), डेविड मिलर - 6 (5), मंदीप सिंह - 1* (1), सैम करण - 0 (1)

चेन्नई सुपर किंग्स गेंदबाजी

दीपक चहर - 1/40, हरभजन सिंह - 2/17, स्कॉट कुग्गेलिजन - 2/37, रविंद्र जडेजा - 0/24, इमरान ताहिर - 0/20

LIVE Blog Match 19: मुंबई इंडियंस के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीता, पहले फील्डिंग का फैसला

मुंबई इंडियंस के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीता, पहले फील्डिंग का फैसला किया। युवराज सिंह मुंबई की टीम से बाहर। स्कोरकार्ड

LIVE Blog Match 19: SRHvMI, कब, कहां और किस चैनल पर होगा live टेलीकास्ट, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग

हैदराबाद बनाम मुंबई इंडियंस (किसमे कितना है दम)
दोनों टीमों के बीच अबतक 12 मैच हुए हैं जिसमें 7 मैच में हैदराबाद को जीत मिली है तो वहीं 5 मैच मुंबई इंडियंस जीतने में सफल रही है।

हैदराबाद में
दोनों टीमों के बीच हैदराबाद में 6 मैच हुए हैं जिसमें 4 मैच में हैदराबाद और 2 मैच मुंबई इंडियंस जीतने में सफल रही है।

मुंबई में
दोनों टीमों के बीच 4 मैच जिसमें मुंबई को 3 और 1 मैच में हैदराबाद को जीत मिली है।

किसने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन और किसने चटकाए हैं सबसे ज्यादा विकेट

SRH के लिए सर्वाधिक रन: 328 (डेविड वार्नर)

MI के लिए सर्वाधिक रन: 261 (किरोन पोलार्ड)

SRH के लिए सर्वाधिक विकेट: 14 (भुवनेश्वर कुमार)

MI के लिए सर्वाधिक विकेट: 13 (लसिथ मलिंगा)

कहां है मैच
राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, हैदराबाद

लाइव टेलीकास्ट
हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच मैच का लाइव टेलीकास्ट रात 8 बजे से होगा। मैच स्टार स्पोर्ट्स पर लाइव देखा जा सकेगी। वहीं ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हॉट स्टार पर होगा।

Advertisement

LIVE Blog Match 19: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग XI, एक बदलाव संभव

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के एक मुकाबले में आज यहां राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद का सामना मुंबई इंडियंस से होगा।

मुंबई की बात की जाए तो उसकी बल्लेबाजी पिछले मैच में अच्छी चली थी। खासकर हार्दिक पांड्या ने अपना कमाल दिखाया था और आठ गेंदों पर 25 रन बनाए थे।

शीर्ष क्रम और मध्यक्रम में उसके पास क्विंटन डी कॉक, कप्तान रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, युवराज सिंह, केरन पोलार्ड और क्रुणाल पांड्या के विकल्प हैं। 

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग XI (एक बदलाव की उम्मीद)

रोहित शर्मा (c), क्विंटन डी कॉक (w), सूर्यकुमार यादव, युवराज सिंह, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, मिशेल मैक्लेघन, जेसन बेहरेनडोर्फ, मयंक मारकंडे / राहुल चाहर, जसप्रित बुमराह

LIVE Blog Match 19: मुंबई इंडियंस के खिलाफ हैदराबाद की टीम इन खिलाड़ियों के साथ उतरेगी, जानिए संभावित XI

आईपीएल के 12वें संस्करण के एक मुकाबले में आज यहां राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद का सामना मुंबई इंडियंस से होगा।

हैदराबाद की टीम काफी संतुलित लग रही है, तो वहीं सभी जानते हैं कि मुंबई अपने दिन किसी भी टीम को धूल चटाने का दम रखती है और उसने बीते मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को करारी मात देकर यह साबित भी किया है। 

हैदराबाद को यह मैच अपने घर में खेलना है और इस लिहाज से इस मैच में उसका पलड़ा ज्यादा भारी दिख रहा है। डेविड वार्नर और जॉनी बेयरस्टो की सलामी जोड़ी बेहतरीन फॉर्म में है और यही हैदराबाद की सफलता का अब तक का सबसे बड़ा कारण भी है।  वार्नर और बेयरस्टो के अलावा हैदराबाद के पास मनीष पांडे, युसूफ पठान, विजय शंकर भी हैं। 

हैदराबाद के पास गेंदबाजी में अच्छे विकल्प हैं। मोहम्मद नबी और शाकिब अल हसन को टीम प्रबंधन बड़ी चालाकी से इस्तेमाल करता आया है। दिल्ली के खिलाफ नबी खेले थे और बेहतरीन प्रदर्शन भी किया था। टीम प्रबंधन अभी अपने विजयी प्लेइंग इलेवन से कोई बदलाव नहीं करेगा।

संभावित प्लेइंग इलेवन

जॉनी बेयरस्टो, डेविड वार्नर, विजय शंकर, मनीष पांडे, यूसुफ पठान, दीपक हुड्डा, राशिद खान, मोहम्मद नबी, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा, सिद्दार्थ कौल

LIVE Blog Match 19: सनराइजर्स हैदराबाद VS मुंबई इंडियंस ( मैच प्रिव्‍यू)

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के एक मुकाबले में आज यहां राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद का सामना मुंबई इंडियंस से होगा।

हैदराबाद की टीम काफी संतुलित लग रही है, तो वहीं सभी जानते हैं कि मुंबई अपने दिन किसी भी टीम को धूल चटाने का दम रखती है और उसने बीते मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को करारी मात देकर यह साबित भी किया है। 

हैदराबाद को यह मैच अपने घर में खेलना है और इस लिहाज से इस मैच में उसका पलड़ा ज्यादा भारी दिख रहा है। डेविड वार्नर और जॉनी बेयरस्टो की सलामी जोड़ी बेहतरीन फॉर्म में है और यही हैदराबाद की सफलता का अब तक का सबसे बड़ा कारण भी है। मुंबई के पास जसप्रीत बुमराह, लसिथ मलिंगा जैसे गेंदबाज हैं जो टी-20 प्रारुप के दिग्गज गेंदबाज माने जाते हैं। 

वार्नर और बेयरस्टो के अलावा हैदराबाद के पास मनीष पांडे, युसूफ पठान, विजय शंकर भी हैं। 

अगर हैदराबाद की गेंदबाजी की बात की जाए तो यह भी उसका मजबूत पक्ष है क्योंकि उसके पास कप्तन भुवनेश्वर कुमार के अलावा राशिद खान जैसा करिश्माई गेंदबाज भी है।

हैदराबाद के पास गेंदबाजी में अच्छे विकल्प हैं। मोहम्मद नबी और शाकिब अल हसन को टीम प्रबंधन बड़ी चालाकी से इस्तेमाल करता आया है। दिल्ली के खिलाफ नबी खेले थे और बेहतरीन प्रदर्शन भी किया था। टीम प्रबंधन इन दोनों को बदल-बदल कर इस्तेमाल करता आया है। हो सकता है कि मुंबई के खिलाफ शाकिब मैदान पर उतरें। 

मुंबई की बात की जाए तो उसकी बल्लेबाजी पिछले मैच में अच्छी चली थी। खासकर हार्दिक पांड्या ने अपना कमाल दिखाया था और आठ गेंदों पर 25 रन बनाए थे। शीर्ष क्रम और मध्यक्रम में उसके पास क्विंटन डी कॉक, कप्तान रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, युवराज सिंह, केरन पोलार्ड और क्रुणाल पांड्या के विकल्प हैं। 

टीमें :

मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या, युवराज सिंह, क्रुणाल पांड्या, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, मयंक मारकंडे, राहुल चहर, अनूकुल रॉय, सिद्धेश लाड, आदित्य तारे, क्विंटन डीकॉक, एविन लुइस, केरन पोलार्ड, बेन कटिंग, मिशेल मैकक्लेनेघन, एडम मिल्ने, जेसन बेहरेनडॉर्फ, अनमोलप्रीत सिंह, बरिंदर सरण, पंकज जायसवाल, रसिख सलाम, जसप्रीत बुमराह।

हैदराबाद : भुवनेश्वर कुमार(कप्तान),केन विलियम्सन, डेविड वार्नर, अभिषेक शर्मा, जॉनी बेयरस्टो, खलील अहमद, रिकी भुई, बासिल थम्पी, श्रीवत्स गोस्वामी, मार्टिन गुप्टिल, दीपक हुड्डा, सिद्धार्थ कौल, मोहम्मद नबी, शहबाज नदीम, टी. नटराजन, मनीष पांडे, यूसुफ पठान, राशिद खान, रिद्धिमान साहा, संदीप शर्मा, विजय शंकर, शाकिब अल हसन और बिली स्टानलेक।

Advertisement
Load More

हैदराबाद, 6 अप्रैल - केरन पोलार्ड और फिर अल्जारी जोसेफ की अगुआई में गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर मुंबई इंडियंस ने शनिवार को राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को एक कम स्कोर वाले मुकाबले में 40 रनों से हरा दिया।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई एक समय 100-110 के आस-पास मुश्किल से जाती दिख रही थी लेकिन पोलार्ड ने अंतिम ओवरों में 26 गेंदों पर 46 रनों की पारी खेल मुंबई को 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 136 रनों का वो स्कोर प्रदान किया जिससे वो मैच में लड़ाई कर सके। पोलार्ड के बाद जोसेफ ने हैदराबाद के विकेटों की झड़ी लगा उसे 17.4 ओवरों में 96 रनों पर ढेर करने में अहम भूमिका निभाई। 

Tags

IPL 2019

RELATED ARTICLES