WC 2019: श्रीलंका ने रोमांचक मैच में अफगानिस्तान को 34 रनों से हराया
-
Saurabh Sharma2019-06-04 09:35:42 - LAST UPDATED : Wed 05, 2019 10:23 0thIST
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप-2019 के अपने पहले ही मैच में न्यूजीलैंड के हाथों करारी मात खाने के बाद श्रीलंकाई टीम टूर्नामेंट के अपने दूसरे मैच में आज अफगानिस्तान की टीम… Read More
Key Events
Scorecard
- WC 2019: श्रीलंका ने रोमांचक मुकाबले में अफगानिस्तान को 34 रनों से हराया
- बारिश से बाधित मैच में श्रीलंका ने अफगानिस्तान को 34 रन से हराया(DLS)
- LIVE Updates,वर्ल्ड कप: अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका, इतने बजे शुरू होगा मैच
- आ गई LIVE Updates,वर्ल्ड कप: अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका, इतने बजे शुरू हो सकता है मैच
- LIVE Updates, अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच मैच बारिश के कारण रूका, जानिए ताजा अपडेट्स कब होगी शुरू
WC 2019: श्रीलंका ने रोमांचक मुकाबले में अफगानिस्तान को 34 रनों से हराया
कार्डिफ में खेले गए वर्ल्ड कप 2019 के सातवें मुकाबले में श्रीलंका ने अफगानिस्तान को 34 रनों से हरा दिया। बारिश से बाधित इस मैच में अफगानिस्तान को जीत के लिए 41 ओवर में 187 रनों का टारगेट मिला था। जिसके जवाब में अफगानिस्तान की टीम 32.4 ओवरों में 152 रनों पर ही ऑलआउट हो गई।
बारिश से बाधित मैच में श्रीलंका ने अफगानिस्तान को 34 रन से हराया(DLS)
बारिश से बाधित मैच में श्रीलंका ने अफगानिस्तान को 34 रन से हराया। अफगानिस्तान की पूरी टीम 152 रन पर ऑलआउट हो गई। गौरतलब है कि बारिश से बाधित मैच होने के कारण अफगानिस्तान को 41 ओवर में 182 रनों का लक्ष्य मिला था।
ऐसे में अफगानिस्तान की टीम 32.4 ओवर में 152 रन बनाकर आउट हो गई। श्रीलंकी की ओर से लसिथ मलिंगा ने 3 और नुवान प्रदीप ने 4 विकेट चटकाए।
अफगानिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा रन नाजिबुल्लाह जादरान ने 43 रन बनाए।
LIVE Updates,वर्ल्ड कप: अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका, इतने बजे शुरू होगा मैच
बारिश के कारण मैच को रोक दिया गया है। अब मैच भारत के समनुसार 8 बजकर 25 मिनट में दुबारा शुरू होगा। बारिश के कारण मैच को 41-41 ओवर का कर दिया गया है।
We have a start time: 4:00 pm local | 8:30 pm IST
— Cricbuzz (@cricbuzz) June 4, 2019
41-overs-a-side game. 10 minute innings break. #CWC19 #AFGvSL #AfghanAtalan #LionsRoar
आ गई LIVE Updates,वर्ल्ड कप: अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका, इतने बजे शुरू हो सकता है मैच
अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच यहां जारी आईसीसी क्रिकेट विश्व कप का सातवां मैच बारिश के कारण फिलहाल रोक दिया गया है।
खेल रोके जाने के समय तक श्रीलंका ने 33 ओवरों में आठ विकेट पर 182 रन बना लिए थे। सुरंगा लकमल दो और लसिथ मलिंगा चार गेंदों का सामना करके खाता खोले बिना क्रीज पर मौजूद थे।
इससे, पहले अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर श्रीलंका को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया था। अफगानिस्तान की ओर मोहम्मद नबी ने अब तक सर्वाधिक चार विकेट लिए हैं।
NEWS. NEWS. The rain has subsided into a drizzle.
— Cricbuzz (@cricbuzz) June 4, 2019
Although it's a cool few hours away, the cut-off time for a 20-over contest is 5:51 pm local | 10:21 pm IST
Feel free to munch in on our rain updates though .. https://t.co/aPMwgvlIzY #CWC19 #AFGvSL #AfghanAtalan #LionsRoar
LIVE Updates, अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच मैच बारिश के कारण रूका, जानिए ताजा अपडेट्स कब होगी शुरू
अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच यहां जारी आईसीसी क्रिकेट विश्व कप का सातवां मैच बारिश के कारण फिलहाल रोक दिया गया है।
खेल रोके जाने के समय तक श्रीलंका ने 33 ओवरों में आठ विकेट पर 182 रन बना लिए थे। सुरंगा लकमल दो और लसिथ मलिंगा चार गेंदों का सामना करके खाता खोले बिना क्रीज पर मौजूद थे।
इससे, पहले अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर श्रीलंका को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया था। अफगानिस्तान की ओर मोहम्मद नबी ने अब तक सर्वाधिक चार विकेट लिए हैं।
Rain. And rain. And more rain.
We've already started losing overs. But whose side is the rain tilting the luck on? #CWC19 #AFGvSL #LionsRoar #AfghanAtalan
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप-2019 के अपने पहले ही मैच में न्यूजीलैंड के हाथों करारी मात खाने के बाद श्रीलंकाई टीम टूर्नामेंट के अपने दूसरे मैच में आज अफगानिस्तान की टीम से भिड़ेगी। दोनों टीमें यहां सोफिया गार्डन्स स्टेडियम में मुकाबला खेलेंगी।
श्रीलंकाई टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 136 रनों पर सिमट गई थी, वहीं अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खराब शुरुआत के बाद भी बल्लेबाजी में कड़ी प्रतिस्पर्धा दिखाई थी और 200 के पार जाने में सफल रही थी।
इन दोनों की तुलना की जाए तो अफगानिस्तान की टीम इस समय बेहतर स्थिति में है क्योंकि उसके अंदर जीतने के लिए वो जुनून और प्रतिद्वंद्विता है, जिसकी दरकार होती है वहीं श्रीलंका हताश से भरी नजर आ रही है।
बल्लेबाजी में तो टीम न्यूजीलैंड के सामने कुछ भी नहीं कर पाई थी। सिर्फ कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने ही कुछ रन किए थे।
दूसरी ओर, अफगानिस्तान की ताकत उसकी गेंदबाजी है। राशिद खान, मुजीब उर रहमान और मोहम्मद नबी की स्पिन तिगड़ी किसी भी बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त करने का दम रखती है। तेज गेंदबाजी में कप्तान गुलबदीन नैब, दौलत जादरान, हामिद हसन हैं जो अच्छी लय में हैं।
श्रीलंका की गेंदबाजी भी कमजोर है। सबसे अनुभवी लसिथ मलिंगा उस फॉर्म में नहीं दिख रहे हैं जिसके लिए वह जाने जाते हैं। थिसारा परेरा, नुवान प्रदीप भी प्रभाव नहीं छोड़ पा रहे हैं। जीतने के लिए इन सभी को बेहतर करने की जरूरत है।
अफगानिस्तान की बल्लेबाजी में पिछले मैच में नाजीबुल्लाह जादरान, रहमत शाह ने बल्ले से अच्छा किया था। नैब ने भी संघर्षपूर्ण पारी खेली थी। टीम के लिए चिंता की बात सलामी बल्लेबाजी होगी क्योंकि पहले मैच में मोहम्मद शाहजाद और हजरतुल्लाह जाजई खाता भी नहीं खोल पाए थे।
यह मैच सही मायने में श्रीलंका के लिए चुनौती है क्योंकि इस समय 1996 की वर्ल्ड विजेता की स्थिति अंतर्राष्ट्रीय स्तर में अफगानिस्तान से भी गई गुजरी है।