चेन्नई ने कोलकाता को 7 विकेट से दी मात
-
Vishal Bhagat2019-04-08 23:17:21 - LAST UPDATED : Wed 10, 2019 11:59 0thIST
चेन्नई, 8 अप्रैल - मौजूदा विजेता चेन्नई सुपर किंग्स इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इस 12वें संस्करण में शानदार फॉर्म में है। उसे अभी तक सिर्फ एक हार मुंबई इंडियंस के… Read More
Key Events
Scorecard
- IPL 2019: चेन्नई सुपर किंग्स ने धमाकेदार जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में किया फेरबदल, देखें पूरी टेबल
- #CSKvKKR:दीपक चाहर को मिला प्लेयर ऑफ़ दा मैच का अवार्ड
- IPl 2019: चेन्नई से शानदार गेंदबाजी के दम पर केकेआर को 7 विकेट से दी मात, दीपक चाहर रहे मैच के हीरों
- स्कोरकार्ड - चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 विकटों से हराया
- CSKvsKKR: चेन्नई का दूसरा विकेट गिरा,खतरनाक सुरेश रैना 14 रन बनाकर लौटे पवेलियन
IPL 2019: चेन्नई सुपर किंग्स ने धमाकेदार जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में किया फेरबदल, देखें पूरी टेबल
चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2019 के 23वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 विकेट से हरा दिया। 6 मैचों में 5 जीत के साथ धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई की टीम पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर पहुंच गई है
.@ChennaiIPL overtake #KKR to go top of the table with 10 points #CSKvKKR pic.twitter.com/xWUFRroDcw
— IndianPremierLeague (@IPL) April 9, 2019
#CSKvKKR:दीपक चाहर को मिला प्लेयर ऑफ़ दा मैच का अवार्ड
#CSKvKKR:दीपक चाहर को मिला प्लेयर ऑफ़ दा मैच का अवार्ड
#IPL2019: Deepak Chahar stars as Chennai Super Kings beat Kolkata Knight Riders by 7 wickets. #CSKvKKR pic.twitter.com/D1B5WFOtvS
— GoNews (@GoNews24x7) April 9, 2019
IPl 2019: चेन्नई से शानदार गेंदबाजी के दम पर केकेआर को 7 विकेट से दी मात, दीपक चाहर रहे मैच के हीरों
9 अप्रैल। आईपीएल 2019 के 23वें मैच में सीएसके ने केकेआर को 7 विकेट से हरा दिया।। केकेआर के द्वारा दिए गए 108 रन के लक्ष्य को सीएसके ने 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
फाफ डु प्लेसी 43 रन पर नाबाद रहे तो वहीं केदार जाधव 8 रन बनाकर नाबाद रहे। केकेआर के लिए 2 विकेट सुनील नरेन ने लिया तो वहीं 1 विकेट पीयूष चावला के खाते में आए।
इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 20 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर महज 108 रनों पर ही सीमित कर दिया। केकेआर के लिए रसेल सर्वोच्च स्कोरर रहे।
उन्होंने 44 गेंदों पर पांच चौके और तीन छक्कों की मदद से 50 रनों की पारी खेली। दिनेश कार्तिक ने 19, रॉबिन उथप्पा ने 11 रन बनाए। इन तीनों के अलावा कोलकाता का कोई और बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका।
चेन्नई के लिए दीपक चाहर ने तीन, हरभजन सिंह और इमरान ताहिर ने दो-दो, रवींद्र जडेजा ने एक विकेट लिया।
स्कोरकार्ड - चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 विकटों से हराया
कोलकाता नाइट राइडर्स - 108/9 (20)
क्रिस लिन - 0 (5), सुनील नारेन - 6 (5), रॉबिन उथप्पा - 11 (9), नितीश राणा - 0 (3), दिनेश कार्तिक - 19 (21), शुबमन गिल - 9 (12), आंद्रे रसेल - 50* (44), पियूष चावला - 8 (13), कुलदीप यादव - 0 (10), कुलदीप यादव - 0 (2), हेरी गर्नी - 1* (5)
चेन्नई सुपर किंग्स गेंदबाजी
दीपक चहर - 3/20, हरभजन सिंह - 2/15, रविंद्र जडेजा - 1/17, स्कॉट कुग्गेलिजन - 0/34, इमरान ताहिर - 2/21
चेन्नई सुपर किंग्स - 111/3 (17.2)
शेन वॉटसन - 17 (9), फाफ डू प्लेसी - 43* (45), सुरेश रैना - 14 (13), अंबाति रायुडू - 21 (31), केदार जाधव - 8* (8)
कोलकाता नाइट राइडर्स गेंदबाजी
पियूष चावला - 1/28, प्रसिद्ध कृष्णा - 0/23, सुनील नारेन - 2/24, कुलदीप यादव - 0/16, हेरी गर्नी - 0/20
CSKvsKKR: चेन्नई का दूसरा विकेट गिरा,खतरनाक सुरेश रैना 14 रन बनाकर लौटे पवेलियन
चेन्नई सुपर किंग्स को सुरेश रैना के रूप मे ंदूसरा झटका लगा है। सुनील नारायण की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में रैना (14) पीयूष चावला को कैच दे बैठे। चेन्नई का स्कोर 2 विकेट पर 40 रन
चेन्नई, 8 अप्रैल - मौजूदा विजेता चेन्नई सुपर किंग्स इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इस 12वें संस्करण में शानदार फॉर्म में है। उसे अभी तक सिर्फ एक हार मुंबई इंडियंस के खिलाफ मिली है। बाकी उसने सभी मैच अपने कब्जे में किए हैं, लेकिन मंगलवार को उसका सामना ऐसी टीम से जिसके पास वो खिलाड़ी है जो कहीं से भी मैच पलट सकता है।
चेन्नई एम.ए. चिदम्बरम स्टेडियम में दो बार की विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ेगी। कोलकाता इस मैच में राजस्थान रॉयल्स को हराने के बाद आ रही है लेकिन चेन्नई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और कोलकाता को वो मैच जरूर याद होगा जहां आंद्रे रसेल ने बेंगलोर के हाथों से जीत बाजी छीन ली थी।
रसेल कोलकाता की ताकत बन गए हैं। उनके दम पर टीम इस आत्मविश्वास में रहती है कि अगर वो हैं तो मैच जीत सकते हैं।
चेन्नई भी इस मैच में एक अच्छी जीत हासिल करते हुए आ रही है। उसने पंजाब को एक कम स्कोर वाले मैच में जीतने से रोक दिया था। चेन्नई की मजबूत पक्ष उसके कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हैं जो अपनी शानदार रणनीति के कारण किसी भी बल्लेबाज या टीम को रोक सकते हैं।
धोनी ऐसा पहले भी कर चुके हैं। पंजाब के क्रिस गेल को उन्होंने चलने नहीं दिया था तो वहीं बेंगलोर के खिलाफ मैच में विराट कोहली को भी शांत रखा था। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि धोनी इस मैच में रसेल को कैसे रोकते हैं।
धोनी की खासियत है कि वह किसी एक बल्लेबाज के इर्द गिर्द ताना नहीं बुनते हैं बल्कि पूरी टीम को लेकर चलते हैं। कोलकाता के पास रसेल के अलावा क्रिस लिन, रॉबिन उथप्पा और दिनेश कार्तिक भी हैं जो तेजी से रन बनाने के लिए जाने जाते हैं। सुनील नरेन को कोलकाता जब-तब सलामी बल्लेबाजी के लिए भेजती है और उन्होंने कई बार तेजी से रन बनाकर अपनी उपयोगिता साबित की है।
चेन्नई के पास गेंदबाज भी ऐसे हैं जिनके पास अनुभव की कमी नहीं है। हरभजन सिंह, शेन वाटसन, रवींद्र जडेजा के पास वो अनुभव है जो अच्छे से अच्छे बल्लेबाजों को अपने जाल में फंसा सकते हैं। ड्वायन ब्रावो के चोटिल होने उसे झटका लगा है लेकिन पिछले मैच में आईपीएल पदार्पण करने वाले स्कॉट कुगलेजिन उनकी कमी पूरी कर सकते हैं।
वहीं अगर चेन्नई की बल्लेबाजी की बात की जाए तो बेशक वह पिछले मैच में बड़ा स्कोर नहीं कर पाई थी लेकिन कोलकाता के सामने वह बड़ा स्कोर करने का दम रखती है।
फाफ डु प्लेसिस ने पिछले मैच में अर्धशतक जमाया था। वहीं वाटसन, अंबाती रायडू, सुरेश रैना का बल्ला इस प्रारुप में कभी भी गरज सकता है। धोनी अंत में हर मैच में अहम योगदान दे रहे हैं।
चेन्नई को हालांकि कोलकाता की स्पिन तिगड़ी- कुलदीप यादव, पीयूष चावला और नरेन से बचना होगा। यह तीनों रनों पर अंकुश लगाने के साथ ही विकेट निकालने में माहिर हैं।
टीमें :
चेन्नई : अंबाती रायडू, शेन वाटसन, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, ड्वायन ब्रावो, दीपक चहर, शार्दूल ठाकुर, हरभजन सिंह, इमरान ताहिर, मुरली विजय, ध्रुव शौरे, फाफ डु प्लेसिस, ऋतुराज गायकवाड़, मिशेल सैंटनर, डेविड विली, सैम बिलिंग्स, समीर, मोनू कुमार, कर्ण शर्मा, केएम आसिफ, मोहित शर्मा।
कोलकाता : दिनेश कार्तिक (कप्तान), सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, कार्लोस ब्रैथवेट, जो डेनली, लॉकी फग्र्यूसन, क्रिस लिन, रॉबिन उथप्पा, हैरी गर्नले, कुलदीप यादव, पीयूष चावला, नीतीश राणा, संदीप वॉरियर, केसी करियप्पा, शुभमन गिल, श्रीकांत मुंधे, निखिल नाइक, पृथ्वी राज और प्रसिद्ध कृष्णा।
आईएएनएस