Advertisement

चेन्नई ने कोलकाता को 7 विकेट से दी मात

  • Vishal Bhagat2019-04-08 23:17:21
  • LAST UPDATED : Wed 10, 2019 11:59 0thIST

चेन्नई, 8 अप्रैल - मौजूदा विजेता चेन्नई सुपर किंग्स इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इस 12वें संस्करण में शानदार फॉर्म में है। उसे अभी तक सिर्फ एक हार मुंबई इंडियंस के… Read More

IPL 2019: चेन्नई सुपर किंग्स ने धमाकेदार जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में किया फेरबदल, देखें पूरी टेबल

चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2019 के 23वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 विकेट से हरा दिया। 6 मैचों में 5 जीत के साथ धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई की टीम पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर पहुंच गई है 

Advertisement

#CSKvKKR:दीपक चाहर को मिला प्लेयर ऑफ़ दा मैच का अवार्ड

#CSKvKKR:दीपक चाहर को मिला प्लेयर ऑफ़ दा मैच का अवार्ड

IPl 2019: चेन्नई से शानदार गेंदबाजी के दम पर केकेआर को 7 विकेट से दी मात, दीपक चाहर रहे मैच के हीरों

9 अप्रैल। आईपीएल 2019 के 23वें मैच में सीएसके ने केकेआर को 7 विकेट से हरा दिया।। केकेआर के द्वारा दिए गए 108 रन के लक्ष्य को सीएसके ने 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

फाफ डु प्लेसी 43 रन पर नाबाद रहे तो वहीं केदार जाधव 8 रन बनाकर नाबाद रहे। केकेआर के लिए 2 विकेट सुनील नरेन ने लिया तो वहीं 1 विकेट पीयूष चावला के खाते में आए।

इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 20 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर महज 108 रनों पर ही सीमित कर दिया। केकेआर के लिए रसेल सर्वोच्च स्कोरर रहे।

उन्होंने 44 गेंदों पर पांच चौके और तीन छक्कों की मदद से 50 रनों की पारी खेली। दिनेश कार्तिक ने 19, रॉबिन उथप्पा ने 11 रन बनाए। इन तीनों के अलावा कोलकाता का कोई और बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका।

चेन्नई के लिए दीपक चाहर ने तीन, हरभजन सिंह और इमरान ताहिर ने दो-दो, रवींद्र जडेजा ने एक विकेट लिया।

स्कोरकार्ड - चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 विकटों से हराया

कोलकाता नाइट राइडर्स - 108/9 (20)

क्रिस लिन - 0 (5), सुनील नारेन - 6 (5), रॉबिन उथप्पा - 11 (9), नितीश राणा - 0 (3), दिनेश कार्तिक - 19 (21), शुबमन गिल - 9 (12), आंद्रे रसेल - 50* (44), पियूष चावला - 8 (13), कुलदीप यादव - 0 (10), कुलदीप यादव - 0 (2), हेरी गर्नी - 1* (5)

चेन्नई सुपर किंग्स गेंदबाजी

दीपक चहर - 3/20, हरभजन सिंह - 2/15, रविंद्र जडेजा - 1/17, स्कॉट कुग्गेलिजन - 0/34, इमरान ताहिर - 2/21

चेन्नई सुपर किंग्स - 111/3 (17.2)

शेन वॉटसन - 17 (9), फाफ डू प्लेसी - 43* (45), सुरेश रैना - 14 (13), अंबाति रायुडू - 21 (31), केदार जाधव - 8* (8)

कोलकाता नाइट राइडर्स गेंदबाजी

पियूष चावला - 1/28, प्रसिद्ध कृष्णा - 0/23, सुनील नारेन - 2/24, कुलदीप यादव - 0/16, हेरी गर्नी - 0/20

Advertisement

CSKvsKKR: चेन्नई का दूसरा विकेट गिरा,खतरनाक सुरेश रैना 14 रन बनाकर लौटे पवेलियन

चेन्नई सुपर किंग्स को सुरेश रैना के रूप मे ंदूसरा झटका लगा है। सुनील नारायण की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में रैना (14) पीयूष चावला को कैच दे बैठे। चेन्नई का स्कोर 2 विकेट पर 40 रन

लाइव अपडेट्स: आंद्रे रसेल ने चेन्नई के खिलाफ खेली संघर्ष भरी अर्धशतकीय पारी, CSK को 109 रनों का टारगेट

9 अप्रैल। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर की टीम सीएसके गेंदबाजों के कहर के आगे सिर्फ 9 विकेट पर 108 रन बना पाने में सफल रही।। स्कोरकार्ड

केकेआर के तरफ से आंद्रे रसेल ने सबसे ज्यादा नाबाद 50 रन बनाए और तो वहीं कप्तान दिनेश कार्तिक 19 रन बनाकर आउट हुए। आपको बता दें कि केकेआर के बल्लेबाज धोनी की रणनीति और सीएसके गेंदबाजों के कहर के आगे मैदान पर जम नहीं पाए।

 पूरी टीम किसी तरह 108 रन बनानें में सफल रही। आंद्रे रसेल की पारी के कारण ही केकेआर की टीम 100 रनों के आंकड़े को पार कर पाने में सफल रही।

केकेआर की विध्वंसक ओपनिंग जोड़ी आज कुछ कमाल नहीं कर पाई और 8 रन के अंदर नरेन और क्रिस लिन पवेलियन पहुंच चूके थे। इसके बाद फिर केकेआर के बल्लेबाज संभल नहीं पाए।

दीपक चाहर ने 3 विकेट तो इमरान ताहिर ने 2 विकेट और हरभजन सिंह ने 2 विकेट चटकाए। इसके साथ - साथ रविंद्र जडेजा के खाते में 1 विकेट आए। केकेआर का एक बल्लेबाज रन आउट हुआ।

#KKRvCSK, कोलकाता नाइट राइडर्स - 108/9, 20 ओवर में (स्कोरकार्ड)

कोलकाता नाइट राइडर्स - 108/9 (20)

क्रिस लिन - 0 (5), सुनील नारेन - 6 (5), रॉबिन उथप्पा - 11 (9), नितीश राणा - 0 (3), दिनेश कार्तिक - 19 (21), शुबमन गिल - 9 (12), आंद्रे रसेल - 50* (44), पियूष चावला - 8 (13), कुलदीप यादव - 0 (10), कुलदीप यादव - 0 (2), हेरी गर्नी - 1* (5)

चेन्नई सुपर किंग्स गेंदबाजी

दीपक चहर - 3/20, हरभजन सिंह - 2/15, रविंद्र जडेजा - 1/17, स्कॉट कुग्गेलिजन - 0/34, इमरान ताहिर - 2/21

 

Advertisement

लाइव अपडेट्स: चेन्नई सुपर किंग्स गेंदबाजों के कहर के आगे केकेआर 108 रन ही बना सकी

9 अप्रैल। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर की टीम सीएसके गेंदबाजों के कहर के आगे सिर्फ 9 विकेट पर 108 रन बना पाने में सफल रही।। स्कोरकार्ड

केकेआर के तरफ से आंद्रे रसेल ने सबसे ज्यादा नाबाद 50 रन बनाए और तो वहीं कप्तान दिनेश कार्तिक 19 रन बनाकर आउट हुए। आपको बता दें कि केकेआर के बल्लेबाज धोनी की रणनीति और सीएसके गेंदबाजों के कहर के आगे मैदान पर जम नहीं पाए।

 पूरी टीम किसी तरह 108 रन बनानें में सफल रही। आंद्रे रसेल की पारी के कारण ही केकेआर की टीम 100 रनों के आंकड़े को पार कर पाने में सफल रही।

केकेआर की विध्वंसक ओपनिंग जोड़ी आज कुछ कमाल नहीं कर पाई और 8 रन के अंदर नरेन और क्रिस लिन पवेलियन पहुंच चूके थे। इसके बाद फिर केकेआर के बल्लेबाज संभल नहीं पाए।

दीपक चाहर ने 3 विकेट तो इमरान ताहिर ने 2 विकेट और हरभजन सिंह ने 2 विकेट चटकाए। इसके साथ - साथ रविंद्र जडेजा के खाते में 1 विकेट आए। केकेआर का एक बल्लेबाज रन आउट हुआ।

लाइव अपडेट्स: धोनी की विकेटकीपिंग का फिर से दिखा जलवा, शुभमन गिल को किया ऐसे स्टंप

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर की टीम की हालत खराब हो गई है। ये खबर लिखे जाने तक 6 विकेट केवल 74 रन पर गिर गए हैं।  स्कोरकार्ड

क्रिस लिन को दीपक चाहर ने 0 रन पर आउट किया तो वहीं नरेन को हरभजन ने आउट कर शुरूआती झटका दिया। इसके बाद नीतिश राणा और रॉबिन उथप्पा को दीपक चाहर ने आउट कर केकेआर को मुसीबत में डाल दी।

कप्तान दिनेश कार्तिक 19 रन पर आउट हुए तो वहीं शुभमन गिल को इमरान ताहिर ने धोनी के हाथों कैच कराकर मैच क र केकेआर को छठा झटका दिया।

देखिए धोनी ने कैसे की स्टंप

लाइव अपडेट्स: केकेआर 63/6 ( 13 ओवर)

आंद्रे रसेल 9 नाबाद

पीयूष चावला 7 नाबाद

केकेआर 63/6 ( 13 ओवर)

स्कोरकार्ड

Advertisement

लाइव अपडेट्स: धोनी की कप्तानी और सीएसके गेंदबाजों का जलवा, केकेआर के 6 विकेट आउट

आंद्रे रसेल 9 नाबाद

पीयूष चावला 7 नाबाद

केकेआर 63/6 ( 13 ओवर)

स्कोरकार्ड

लाइव अपडेट्स: चेन्नई सुपर किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, देखिए प्लेइंग इलेवन की पूरी लिस्ट

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण में मंगलवार को एम.ए. चिदम्बरम स्टेड़ियम में चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

स्कोरकार्ड

चेन्नई और कोलकाता दोनों टीमों को अपने-अपने पिछले मैचों में जीत मिली थी। चेन्नई ने किंग्स इलेवन पंजाब को मात दी थी तो वहीं कोलकाता ने राजस्थान रॉयल्स को हराया था। 

दोनों टीमें ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया। कोलकाता इस समय अंकतालिका में पहले स्थान पर हैं। चेन्नई की कोशिश कोलकाता से पहला स्थान छीनने की होगी। 

चेन्नई : महेंद्र सिह धोनी (कप्तान), अंबाती रायडू, शेन वॉटसन, सुरेश रैना, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, स्कॉट कुगलेजिन, फॉफ डु प्लेसिस, हरभजन सिंह, दीपक चाहर और इमरान ताहिर। 

कोलकाता : दिनेश कार्तिक (कप्तान), क्रिस लिन, रॉबिन उथप्पा, शुभमन गिल, नीतीश राणा, आंद्रे रसेल, पीयूष चावला, कुलदीप यादव, हैरी गर्नले, प्रसिद्ध कृष्णा और सुनिल नरेन।

लाइव अपडेट्स: चेन्नई सुपर किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (देखें प्लेइंग XI)

कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन): क्रिस लिन, सुनील नारायण, रॉबिन उथप्पा, नितीश राणा, दिनेश कार्तिक (w / c), शुभमन गिल, आंद्रे रसेल, पीयूष चावला, कुलदीप यादव, हैरी गुर्नी, प्रिस्र कृष्ण

चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): शेन वॉटसन, फाफ डु प्लेसिस, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, एमएस धोनी (w / c), केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, स्कॉट डुग्लिजिन, दीपक चाहर, हरभजन सिंह, इमरान ताहिर

Advertisement

लाइव अपडेट्स CSK Vs KKR: चेन्नई सुपर किंग्स ने केकआर के खिलाफ टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया।

आईपीएल 2019 के 23वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने केकआर के खिलाफ टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। स्कोरकार्ड

लाइव अपडेट्स: चेन्नई सुपर किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स ( देखें संभावित प्लेइंग XI)

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आज इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण में यहां एम.ए. चिदम्बरम स्टेडियम में दो बार की विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ेगी।

केकेआर संभावित XI

क्रिस लिन, सुनील नारायण, रॉबिन उथप्पा, नितीश राणा, दिनेश कार्तिक (c, wk), शुबमन गिल, आंद्रे रसेल, पीयूष चावला, कुलदीप यादव, हैरी गुरने, प्रसीद कृष्णा

चेन्नई सुपर किंग्स (संभावित XI)

फाफ डु प्लेसिस, शेन वॉटसन, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (c, wk), केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, स्कॉट कुग्गेनिज्न, हरभजन सिंह, इमरान ताहिर।

लाइव अपडेट्स: चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ने से पहले केकेआर के खिलाड़ियों ने स्विमिंग का लिया मजा, देखिए

Advertisement

लाइव अपडेट्स: KKR से भिड़ने के लिए धोनी एंड कंपनी है तैयार, देखिए

लाइव अपडेट्स: CSK Vs KKR के मैच से पहले जानिए 4 दिलचस्प आंकड़े

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आज इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण में यहां एम.ए. चिदम्बरम स्टेडियम में दो बार की विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ेगी।

दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबले में किसने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन और किसके नाम है सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड

सीएसके के लिए सर्वाधिक रन: 664 (सुरेश रैना)

केकेआर के लिए सर्वाधिक रन: 307 (रॉबिन उथप्पा)

सीएसके के लिए सर्वाधिक विकेट: 13 (रवींद्र जडेजा)

केकेआर के लिए सर्वाधिक विकेट: 10 (सुनील नरेन)

लाइव अपडेट्स: चेन्नई में दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबले में किस टीम का पलड़ा रहा है भारी

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आज इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण में यहां एम.ए. चिदम्बरम स्टेडियम में दो बार की विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ेगी।

चेन्नई सुपर किंग्स VS कोलकाता नाइट राइडर्स, जानें अब तक कौन सी टीम पड़ी है किस पर भारी

मौजूदा आईपीएल की दोनों टेबल टॉपर कोलाकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स एक दूसरे से भिड़ेंगी। दोनों टीमों के एक दूसरे के खिलाफ अब तक के इतिहास की बात की जाए तो धोनी की धुरंधरों का पलड़ा ज्यादा भारी है। चेन्नई और कोलकाता के बीच आईपीएल में अब तक कुल 18 मैच खेले गए हैं,जिसमें चेन्नई को 11 मैचों में और केकेआर को 7 मैचों में जीत हासिल हुई है। 

चेन्नई में दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबले में किस टीम का पलड़ा रहा है भारी
एम.ए. चिदम्बरम स्टेडियम चेन्नई  में दोनों टीमों के बीच 8 मैच खेले गए हैं जिसमें 6 मैच सीएसके और 2 मैच में केकेआर को जीत मिली है।

चेन्नई के मैदान पर सीएसके का रिकॉर्ड
एम.ए. चिदम्बरम स्टेडियम चेन्नई सुपर किंग्स का गढ़ मान जाता है। इस मैदान पर मेजबान चेन्नई ने पिछले 16 मैचों में 15 में जीत हासिल की और सिर्फ एक मैच में उसे हार का मुंह देखना पड़ा है। 

Advertisement

लाइव अपडेट्स: CSK Vs KKR जानिए कब कहां, किस चैनल पर देखें लाइव टेलीकास्ट, लाइव स्ट्रीमिंग

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आज इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण में यहां एम.ए. चिदम्बरम स्टेडियम में दो बार की विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ेगी।

लाइव
मैच का लाइव टेलीकास्ट रात 8 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा तो वहीं ऑनलाइन स्ट्रीमिंग आप हॉट स्टार पर देख सकते हैं।

केकेआर संभावित XI

क्रिस लिन, सुनील नारायण, रॉबिन उथप्पा, नितीश राणा, दिनेश कार्तिक (c, wk), शुबमन गिल, आंद्रे रसेल, पीयूष चावला, कुलदीप यादव, हैरी गुरने, प्रसीद कृष्णा

चेन्नई सुपर किंग्स (संभावित XI)

फाफ डु प्लेसिस, शेन वॉटसन, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (c, wk), केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, स्कॉट कुग्गेनिज्न, हरभजन सिंह, इमरान ताहिर।

लाइव अपडेट्स: भविष्यवाणी, चेन्नई सुपर किंग्स VS कोलकाता नाइट राइडर्स, जानिए कौन सी टीम जीत सकती है ?

9 अप्रैल। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आज इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण में यहां एम.ए. चिदम्बरम स्टेडियम में दो बार की विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ेगी।

पिछले 6 मैच केकेआर बनाम सीएसके 
3 मैच सीएसके और 3 मैच केकेआर की टीम जीतने में सफल रही है। 

भविष्यवाणी
आजके मैच में जो भी टीम टॉस जीतेगी वो फील्डिंग करने के बारे में सोचेगी। रात में ओस मैदान पर गिरने के कारण गेंद हर बार गिला होगा और गेंदबाजों को परेशानी होगी। ऐसे में चेस करने वाली टीम के पास मैच जीतने का मौका होगा। वैसे दोनों टीमों के पास स्पिनर हैं औऱ मैच का मुकाबला बराबरी होने की उम्मीद है।

लाइव अपडेट्स: चेन्नई सुपर किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, देखें संभावित XI

चेन्नई सुपर किंग्स (संभावित XI)

फाफ डु प्लेसिस, शेन वॉटसन, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (c, wk), केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, स्कॉट कुग्गेनिज्न, हरभजन सिंह, इमरान ताहिर।

कोलकाता नाइट राइडर्स (संभावित XI)

क्रिस लिन, सुनील नारायण, रॉबिन उथप्पा, नितीश राणा, दिनेश कार्तिक (c, wk), शुबमन गिल, आंद्रे रसेल, पीयूष चावला, कुलदीप यादव, हैरी गुरने, प्रसीद कृष्णा

Advertisement

CSK vs KKR: एम.ए. चिदम्बरम स्टेडियम में बेहतरीन है चेन्नई सुपर किंग्स का रिकॉर्ड,जानिए

एम.ए. चिदम्बरम स्टेडियम चेन्नई सुपर किंग्स का गढ़ मान जाता है। इस मैदान पर मेजबान चेन्नई ने पिछले 16 मैचों में 15 में जीत हासिल की और सिर्फ एक मैच में उसे हार का मुंह देखना पड़ा है। 

CSK vs KKR: एम चिदंबरम स्टेडियम में कैसा रहा है चेन्नई-कोलकाता के मुकाबलों का रिजल्ट,जानिए

चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच कुल 8 मैच खेले गए हैं। जिसमें चेन्नई को 6 और कोलाता को सिर्फ 2 मैचों में जीत हासिल हुई है। 

STATS: चेन्नई सुपर किंग्स VS कोलकाता नाइट राइडर्स, जानें अब तक कौन सी टीम पड़ी है किस पर भारी

मौजूदा आईपीएल की दोनों टेबल टॉपर कोलाकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स एक दूसरे से भिड़ेंगी। दोनों टीमों के एक दूसरे के खिलाफ अब तक के इतिहास की बात की जाए तो धोनी की धुरंधरों का पलड़ा ज्यादा भारी है। चेन्नई और कोलकाता के बीच आईपीएल में अब तक कुल 18 मैच खेले गए हैं,जिसमें चेन्नई को 11 मैचों में और केकेआर को 7 मैचों में जीत हासिल हुई है। 

Advertisement
Load More

चेन्नई, 8 अप्रैल - मौजूदा विजेता चेन्नई सुपर किंग्स इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इस 12वें संस्करण में शानदार फॉर्म में है। उसे अभी तक सिर्फ एक हार मुंबई इंडियंस के खिलाफ मिली है। बाकी उसने सभी मैच अपने कब्जे में किए हैं, लेकिन मंगलवार को उसका सामना ऐसी टीम से जिसके पास वो खिलाड़ी है जो कहीं से भी मैच पलट सकता है।

चेन्नई एम.ए. चिदम्बरम स्टेडियम में दो बार की विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ेगी। कोलकाता इस मैच में राजस्थान रॉयल्स को हराने के बाद आ रही है लेकिन चेन्नई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और कोलकाता को वो मैच जरूर याद होगा जहां आंद्रे रसेल ने बेंगलोर के हाथों से जीत बाजी छीन ली थी। 

रसेल कोलकाता की ताकत बन गए हैं। उनके दम पर टीम इस आत्मविश्वास में रहती है कि अगर वो हैं तो मैच जीत सकते हैं। 

चेन्नई भी इस मैच में एक अच्छी जीत हासिल करते हुए आ रही है। उसने पंजाब को एक कम स्कोर वाले मैच में जीतने से रोक दिया था। चेन्नई की मजबूत पक्ष उसके कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हैं जो अपनी शानदार रणनीति के कारण किसी भी बल्लेबाज या टीम को रोक सकते हैं। 

धोनी ऐसा पहले भी कर चुके हैं। पंजाब के क्रिस गेल को उन्होंने चलने नहीं दिया था तो वहीं बेंगलोर के खिलाफ मैच में विराट कोहली को भी शांत रखा था। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि धोनी इस मैच में रसेल को कैसे रोकते हैं। 

धोनी की खासियत है कि वह किसी एक बल्लेबाज के इर्द गिर्द ताना नहीं बुनते हैं बल्कि पूरी टीम को लेकर चलते हैं। कोलकाता के पास रसेल के अलावा क्रिस लिन, रॉबिन उथप्पा और दिनेश कार्तिक भी हैं जो तेजी से रन बनाने के लिए जाने जाते हैं। सुनील नरेन को कोलकाता जब-तब सलामी बल्लेबाजी के लिए भेजती है और उन्होंने कई बार तेजी से रन बनाकर अपनी उपयोगिता साबित की है। 

चेन्नई के पास गेंदबाज भी ऐसे हैं जिनके पास अनुभव की कमी नहीं है। हरभजन सिंह, शेन वाटसन, रवींद्र जडेजा के पास वो अनुभव है जो अच्छे से अच्छे बल्लेबाजों को अपने जाल में फंसा सकते हैं। ड्वायन ब्रावो के चोटिल होने उसे झटका लगा है लेकिन पिछले मैच में आईपीएल पदार्पण करने वाले स्कॉट कुगलेजिन उनकी कमी पूरी कर सकते हैं। 

वहीं अगर चेन्नई की बल्लेबाजी की बात की जाए तो बेशक वह पिछले मैच में बड़ा स्कोर नहीं कर पाई थी लेकिन कोलकाता के सामने वह बड़ा स्कोर करने का दम रखती है। 

फाफ डु प्लेसिस ने पिछले मैच में अर्धशतक जमाया था। वहीं वाटसन, अंबाती रायडू, सुरेश रैना का बल्ला इस प्रारुप में कभी भी गरज सकता है। धोनी अंत में हर मैच में अहम योगदान दे रहे हैं। 

चेन्नई को हालांकि कोलकाता की स्पिन तिगड़ी- कुलदीप यादव, पीयूष चावला और नरेन से बचना होगा। यह तीनों रनों पर अंकुश लगाने के साथ ही विकेट निकालने में माहिर हैं। 

टीमें : 

चेन्नई : अंबाती रायडू, शेन वाटसन, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, ड्वायन ब्रावो, दीपक चहर, शार्दूल ठाकुर, हरभजन सिंह, इमरान ताहिर, मुरली विजय, ध्रुव शौरे, फाफ डु प्लेसिस, ऋतुराज गायकवाड़, मिशेल सैंटनर, डेविड विली, सैम बिलिंग्स, समीर, मोनू कुमार, कर्ण शर्मा, केएम आसिफ, मोहित शर्मा।

कोलकाता : दिनेश कार्तिक (कप्तान), सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, कार्लोस ब्रैथवेट, जो डेनली, लॉकी फग्र्यूसन, क्रिस लिन, रॉबिन उथप्पा, हैरी गर्नले, कुलदीप यादव, पीयूष चावला, नीतीश राणा, संदीप वॉरियर, केसी करियप्पा, शुभमन गिल, श्रीकांत मुंधे, निखिल नाइक, पृथ्वी राज और प्रसिद्ध कृष्णा। 


आईएएनएस

Advertisement

Tags

IPL 2019

RELATED ARTICLES

Advertisement