Advertisement

वर्ल्ड कप 2019: इंग्लैंड ने बांग्लादेश को 106 रनों से हराया

  • Saurabh Sharma2019-06-08 01:12:52
  • LAST UPDATED : Sun 09, 2019 01:09 0thIST

आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 के अपने दूसरे मैच में पाकिस्तान से अप्रत्याशित हार झेलने वाली मेजबान इंग्लैंड को शनिवार को बांग्लादेश का सामना करना है। इंग्लैंड इस मैच में एक बार… Read More

#EngvBang - मैच के पांच बड़े पल

इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश विश्व कप मैच के शीर्ष 5 पल।देखें एक नज़र -

Advertisement

देखें हाइलाइट्स - इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश

कार्डिफ, 9 जून - मेजबान इंग्लैंड ने आईसीसी विश्व कप-2019 में शनिवार को सोफिया गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए मैच में बांग्लादेश को 106 रनों से हरा दिया।

देखें हाइलाइट्स

ENGvsBAN: बांग्लादेश हारी,लेकिन शाकिब अल हसन ने धमाकेदार शतक जड़कर बनाया बड़ा रिकॉर्ड

बांग्लादेश भले ही ये मुकाबला हार गई हो,लेकिन शाकिब अल हसन ने इस मैच में शानदार शतक जड़कर सबका दिल जीता। शाकिब ने 119 गेंदों में 12 चौकों और 1 छक्के की मदद से 121 रन की पारी खेली। इसके साथ ही वह बांग्लादेश के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। शाकिब का यह 13वां इंटरनेशनल शतक है। इस मामले में उन्होंने मुश्फिकुर रहीम को पोछे छोड़ा। रहीम ने बांग्लादेश के लिए 12 इंटरनेशनल शतक जड़े हैं। 

ENGvsBAN: इंग्लैंड ने बांग्लादेश को हराकर किया कमाल, 12 साल बाद किया ये कारनामा

इंग्लैंड ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश को 106 रनों से हरा दिया। वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ यह इंग्लैंड की दूसरी जीत है। इससे पहले इंग्लैंड ने 2007 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश को हराया था। जबकि 2011 और 2015 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड को बांग्लादेश के हाथों हार मिली थी। 

Advertisement

#ENGvBANG - जेसन रॉय को मिला मैन ऑफ द मैच का अवार्ड

मेजबान इंग्लैंड ने आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में शनिवार को सोफिया गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए मैच में बांग्लादेश को 106 रनों से हरा दिया। जेसन रॉय (153) को उनकी धमाकेदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

रॉय ने अपनी पारी में 121 गेंदों का सामना किया और 14 चौकों के अलावा पांच छक्के मारे। 

ENGvBAN: इंग्लैंड ने बांग्लादेश को 106 रनों के हराया

मेजबान इंग्लैंड ने आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में शनिवार को सोफिया गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए मैच में बांग्लादेश को 106 रनों से हरा दिया। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 386 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया और फिर बांग्लादेश को 48.5 ओवरों में 280 रनों ऑल आउट कर इस टूर्नामेंट में दूसरी जीत हासिल की। 

बांग्लादेश के खिलाफ इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने फिर खड़ा किया रनों का पहाड़, बना डाले 386 रन

बड़े स्कोर बनाने के लिए मशहूर इंग्लैंड ने शनिवार को आईसीसी विश्व कप-2019 में बांग्लादेश के खिलाफ एक बार फिर विशाल स्कोर खड़ा किया है।

सोफिया गार्डन्स मैदान पर खेले जा रहे इस मैच में इंग्लैंड ने निर्धारित 50 ओवरों में छह विकेट खोकर 386 रन बनाए हैं। यह इंग्लैंड का विश्व कप में सर्वोच्च स्कोर है। 

हमेशा की तरह इंग्लैंड के सभी बल्लेबाजों ने इसमें योगदान दिया और अच्छी शुरुआत का फायदा उठा बांग्लादेश के सामने 387 रनों की विशाल चुनौती रखी। 

इंग्लैंड की सलामी जोड़ी जिस तरह की बल्लेबाजी के लिए विख्यात है वो काम उसने आज एक बार फिर दोहराया। जेसन रॉय (153) और जॉनी बेयरस्टो (51) ने पहले विकेट के लिए 19 ओवर में 128 रन बोर्ड पर टांग दिए मेजबान टीम के बड़े स्कोर की नींव रखी। 

बांग्लादेशी कप्तान मशरफे मुर्तजा ने 20वें ओवर की पहली गेंद पर बेयरस्टो को पवेलियन भेज इस साझेदारी को तोड़ा। उन्होंने अपनी पारी में 50 गेंदों का सामना कर छह चौके लगाए। 

बेयरस्टो के जाने के बाद रॉय बिना किसी परेशानी के जोए रूट के साथ मिलकर टीम के स्कोरबोर्ड को बढ़ाते रहे। रूट हालांकि उनका ज्यादा साथ नहीं दे सके और 21 के निजी स्कोर पर मोहम्मद सैफउद्दीन की गेंद पर बोल्ड हो गए। रूट का विकेट 205 को कुल स्कोर पर गिरा। 

रॉय को रन करने में किसी तरह की परेशानी नहीं आ रही थी वह। वह आसानी से बड़े शॉट खेल रहे थे। उन्होंने मेहेदी हसन मिराज द्वारा फेंके गए 35वें ओवर में लगातार तीन छक्के दिए और वनडे में अपना सर्वोच्च स्कोर बनाया, लेकिन अगली गेंद को एक बार फिर छक्के के लिए पहुंचाने के प्रयास में वह मुर्तजा को कैच दे बैठे। रॉय ने अपनी पारी में 121 गेंदों का सामना किया और 14 चौकों के अलावा पांच छक्के मारे। 

रॉय के जाने के बाद भी बांग्लादेश को राहत नहीं मिली। रॉय जो काम कर रहे थे उसी काम को जोस बटलर और कप्तान इयोन मोर्गन ने आगे बढ़ाया। 

दोनों ने चौथे विकेट के लिए 95 रनों की साझेदारी की। बटलर ने 44 गेंदों पर चार छक्के औ्र दो चौकों की मदद से 64 रन बनाए तो वहीं मोर्गन ने 33 गेंदों पर एक चौका और दो छक्के की मदद से 35 रन बनाए। बटलर 330 के कुल स्कोर पर और मोर्गन 340 के कुल स्कोर पर आउट हुए। बेन स्टोक्स सिर्फ छह रन ही बना पाए।

लग रहा था कि एक समय 400 के पास जाती दिख रही इंग्लैंड उसके आस-पास भी नहीं पहुंच पाएगी लेकिन लियाम प्लंकट ने नौ गेंदों पर चार चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 27 और क्रिस वोक्स ने आठ गेंदों पर दो छक्कों की मदद से नाबाद 18 रन बना टीम को 386 तक पहुंचा दिया। 

Advertisement

LIVE,वर्ल्ड कप 2019: इंग्लैंड ने 50 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर बनाया 386 रनों का विशाल स्कोर

इंग्लैंड की टीम ने कार्डिफ के मैदान पर बल्लेबाजों के दमदार प्रदर्शन के बाद 50 ओवरों में  बांग्लादेश के सामने 387 रनों का लक्ष्य रखा | इंग्लैंड के तरफ से जैसन रॉय ने सबसे ज्यादा 121 गेंदों में 153 रनों की पारी खेली | उनके अलावा बटलर ने 64 तो वहीं जोनी बैरस्टोव ने 51 रन बनाये |

स्कोरकार्ड 

LIVE,वर्ल्ड कप 2019: इंग्लैंड ने वर्ल्ड कप में बनाया अपना सबसे बड़ा स्कोर, इन बल्लेबाजों ने खेली तूफानी पारी

 इंग्लैंड ने शनिवार को आईसीसी विश्व कप-2019 में सोफिया गार्डन्स मैदान पर खेले जा रहे मैच में बांग्लादेश के सामने 387 रनों की विशाल चुनौती रखी है।

इंग्लैंड ने अपनी मजबूत और गहरी बल्लेबाजी के दम पर निर्धारित 50 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 386 रन बनाए। इंग्लैंड का यह विश्व कप में अब तक का सर्वोच्च स्कोर भी है। 

इंग्लैंड के लिए जेसन रॉय ने 153, जॉनी बेयरस्टो ने 51, जोस बटलर ने 64, लियम प्लंकट ने नाबाद 27 और क्रिस वोक्स ने नाबाद 18 रन बनाए। 

बांग्लादेश के लिए मोहम्मद सैफुद्दीन और मेहेदी हसन मिराज ने दो-दो विकेट लिए। 

LIVE,वर्ल्ड कप 2019: जेसन रॉय औऱ जोस बटलर की आतिशी बल्लेबाजी, 387 रन का बांग्लादेश को लक्ष्य

8 जून। जेसन रॉय की धमाकेदार 121 गेंद पर 153 रन की पारी के दम पर इंग्लैंड ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 386 रन बना पाने में सफल रही है। इंग्लैंड की टीम ने लगातार 7वीं दफा 300 या उससे ज्यादा रन का स्कोर खड़ा करने का कमाल कर दिखाया है जो वनडे क्रिकेट इतिहास में एक रिकॉर्ड है।

जेसन रॉय ने अपनी 153 रन की पारी के दौरान 14 चौके औऱ 5 छ्क्के जमाए। जेसन रॉय के अलावा जोस बटलर ने भी अपनी बल्लेबाजी से धमाका किया औऱ 44 गेंद पर 64 रन बनाकर आउट हुए।

बटलर ने अपनी धमाकेदार पारी में 4 छक्के और 2 चौके जमाए। इंग्लैंड के हर एक बल्लेबाजों ने तूफानी बल्लेबाजी की। जॉनी बेयरस्टो ने 50 गेंद पर 51 रन बनाए तो वहीं कप्तान मॉर्गन ने 33 गेंद पर 35 रन की पारी खेली।

क्रिस वोक्स 18 रन औऱ लियाम प्लंकट 27 रन बनाकर नाबाद रहे।

बांग्लादेश के गेंदबाज इंग्लैंड बल्लेबाजों पर दबाव नहीं बना सके। मोहम्मद सैफुद्दीन, मेहेदी हसन ने 2 - 2 विकेट लेने में सफल रहे। इसके अलावा मशरफे मुर्तजा और मुस्तफिजुर रहमान ने 1-1 विकेट लेने में सफल रहे। गौरतलब है कि टॉस बांग्लादेश ने जीता था और पहले फील्डिंग करने का फैसला किया था।

Advertisement

जेसन रॉय 153 रन बनाकर हुए आउट, वर्ल्ड कप में ऐसा कमाल करने वाले केवल दूसरे इंग्लैंड बल्लेबाज

वर्ल्ड कप 2019: इंग्लैंड के जेसन रॉय ने वनडे में बनाया इंग्लैंड के लिए रिकॉर्ड

LIVE,वर्ल्ड कप 2019: इंग्लैंड की टीम का कमाल, 2019 वर्ल्ड कप में तीसरी दफा बनाया 300 का स्कोर

इंग्लैंड वर्ल्ड  कप 2019 में तीसरी दफा 300 का स्कोर बनानें में सफल रही है।

Advertisement

LIVE,वर्ल्ड कप 2019: बटलर की तूफानी पारी समाप्त. 44 गेंदों में 64 रन बनाकर आउट हुए

बटलर 44 गेंदों में 64 रन बनाकर पवेलियन लौटे | वो सैफुद्दीनकी गेंद पर सौम्य सरकार के हाथों कैच आउट हुए |

LIVE,वर्ल्ड कप 2019: इंग्लैंड की टीम ने फिर से बनाया 300 से ज्यादा का स्कोर, वनडे में रचा इतिहास

इंग्लैंड के बल्लेबजों ने किया कमाल , इंग्लैंड का स्कोर 324/3 (45 ओवर )

इंग्लैंड का स्कोर: 324/3 (45 ओवर )

स्कोरकार्ड 

Advertisement

जोस बटलर का तूफानीअर्धशतक , 32 गेंदों में जड़ा पचासा

इंग्लैंड के विष्फोटक बल्लेबाज जोस बटलर ने 32 गेंदों में अर्धशतक जड़ा | इस दौरन उन्होंने 2 चौके तथा 3 छक्के लगाये |

स्कोरकार्ड 

बटलर-मॉर्गन के विष्फोट से इग्लैंड ने छुआ 300 रनों का आकड़ा, इंग्लैंड का स्कोर 302/3 (42.1 ओवर )

इंग्लैंड का स्कोर:  302/3 (42.1 ओवर ) 

LIVE,वर्ल्ड कप 2019: ताबातोड़ बल्लेबाजी के बाद आउट हुए जैसन रॉय , 121गेंदों में बनाया 153 रन

इंग्लैंड के बल्लेबाज जैसन रॉय  ने बंगलादेशी गेंदबाजों की जमकर खबर ली और 121 गेंदों में 153 रन बनाकर आउट हुए | वो मेहदी हसन की गेंद पर कप्तान मुर्तजा को कैच दे बैठे | इस पारी के दौरान उन्होंने 14 चौके तथा 5 छक्के लगाये |

स्कोरकार्ड 

Advertisement

LIVE,वर्ल्ड कप 2019: इंग्लैंड को जो रूट के रूप में लगा दूसरा झटका , 21 रन बनाकर लौटे पवेलियन

इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट 29 गेंदों में 21 रन बनाकर सैफुद्दीन की गेंद पर बोल्ड हुए | 

स्कोरकार्ड 

LIVE,वर्ल्ड कप 2019: जैसन रॉय की धमाकेदार बल्लेबाजी , इंग्लैंड 200 के पार

इंग्लैंड ने 31 ओवरों में एक विकेट के नुकसान पर 200 रनों के आकड़े को पार कर लिया है|

स्कोरकार्ड 

बांग्लादेश के गेंदबाज पस्त , 30 ओवेरों में इंग्लैंड का स्कोर 185/1

इंग्लैंड का स्कोर :  185/1 (30 ओवर )

स्कोरकार्ड 

Advertisement

LIVE,वर्ल्ड कप 2019: जेसन रॉय का धमाकेदार शतक, वनडे करियर का 9वां शतक

जेसन रॉय ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने वनडे करियर का 9वां शतक ठोक दिया है। जेसन रॉय ने अपनी पारी में अबतक 12 चौके और 1 छक्का जमाने में सफल हो गए हैं। 

इंग्लैंड 167/1 ( 27.0 ओवर)

इंग्लैंड ने छुआ 150 का आकड़ा, टीम का स्कोर 150/1 (24 ओवर )

इंग्लैंड  का स्कोर: 150/1 (24 ओवर )

स्कोरकार्ड 

इंग्लैंड को लगा पहला झटका , बैरस्टो 51 रन बनाकर हुए आउट

बैरस्टो 50 गेंदों में 51 रन बनाकर मशरफे मुर्तजा की गेंद पर मेहदी हसन को कैच दे बैठे |

स्कोरकार्ड 

Advertisement

LIVE,वर्ल्ड कप 2019: जौनी बैरेस्टो ने नजड़ा अर्धशतक,

इंग्लैंड के विष्फोटक ओपनिंग बल्लेबाज जौनी बैरेस्टो ने 48 गेंदों में अर्धशतक जमाया | इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौके निकलें |

स्कोरकार्ड 

LIVE,वर्ल्ड कप 2019: जॉनी बेयरस्टो और जेसन रॉय ने किया धमाका, बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड

8 जून। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने शानदार शुरूआत की है। इंग्लैंड के दोनों ओपनर जेसन रॉय और जॉनी बेयरस्टो ने शानदार बल्लेबाजी कर 15 ओवर में 101 रन की साझेदारी कर ली है। स्कोरकार्ड

एक तरफ जहां जेसन रॉय़ 59 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर जॉनी बेयरस्टो 39 रन बनाकर खेल रहे हैं। 

जेसन रॉय और जॉनी बेयरस्टो वनडे में सबसे ज्यादा दफा 50 से ज्यादा रन की पार्टनरशिप करने वाले ओपनिंग जोड़ी बन गई है।

इसके अलावा दोनों ने 8वीं दफा 100 रन की पार्टनरशिप इंग्लैंड के लिए करने का कमाल कर दिखाया है। 

LIVE,वर्ल्ड कप 2019: ओपनिंग बल्लेबाजों का कमाल , इंग्लैंड 100 के पार

इंग्लैंड का स्कोर : 110/0 (16ओवर )

स्कोरकार्ड 

Advertisement

LIVE,वर्ल्ड कप 2019: जैसन रॉय ने लगाया शानदार अर्धशतक, इंग्लैंड का स्कोर 95/0

जैसन रॉय : 58 रन , 49 गेंद 

इंग्लैंड का स्कोर : 95/0 (14 ओवर )

स्कोरकार्ड 

LIVE,वर्ल्ड कप 2019: इंग्लैंड के ओपनर्स ने किया कमाल, 10 ओवरों में स्कोर 67/0

इंग्लैंड का स्कोर : 67/0

स्कोरकार्ड 

LIVE,वर्ल्ड कप 2019: इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश, जानिए किस टीम का पलड़ा भारी है ?

Advertisement

Match 12 वर्ल्ड कप: बांग्लादेश Vs इंग्लैंड, देखिए प्लेइंग XI की पूरी लिस्ट, इंग्लैंड की टीम में बदलाव

8 जून। बांग्लादेश के कप्तान मशरफे मुर्तजा ने यहां सोफिया गार्डन्स स्टेडियम में जारी विश्व कप-2019 के अपने तीसरे मैच में इंग्लैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है।

इंग्लैंड ने अपनी टीम में एक बदलाव किए हैं। हरफनमौला खिलाड़ी मोईन अली के स्थान पर लियाम प्लंकट को मौका दिया गया है।  बांग्लादेश ने अपनी टीम में कोई भी बदलाव नहीं किया है। 

टीम :

इंग्लैंड : जेसन रॉय, जॉनी बेयर्सटो, जोए रूट, इयोन मोर्गन (कप्तान), बेन स्टोक्स, जोस बटलर,क्रिस वोक्स, जोफ्रा आर्चर, लियाम प्लंकट, आदिल राशिद और मार्क वुड।

बांग्लादेश : तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, मुश्फीकुर रहीम (विकेटकीपर), महमुदुल्लाह, मोहम्मद सैफुद्दीन, मोसद्दक हुसैन, शाकिब अल हसन, मेहेदी हसन, मशरफे मुर्तजा (कप्तान), मोहम्मद मिथुन, मुस्तफिजुर रहमान।

LIVE,वर्ल्ड कप 2019: इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश, मैच 12,कार्डिफ, प्लेइंग XI की पूरी लिस्ट

8 जून। वर्ल्ड  कप के 12वें मैच में इंग्लैंड के खिलाफ बांग्लादेश ने जीता टॉस, पहले फील्डिंग करने का फैसला है। 

इंग्लैंड की टीम से मोईन अली बाहर हैं और  आदिल राशिद को मौका दिया गया है

इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, इयोन मोर्गन (कप्तान), बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, लियाम प्लंकेट, मार्क वुड

बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): तमीम इकबाल, सौम्या सरकार, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), मोहम्मद मिथुन, महमूदुल्लाह, मोसद्देक हुसैन, मोहम्मद सैफुद्दीन, मेहदी हसन, मशरफे मुर्तजा (कप्तान), मुस्तफिजुर रहमान

LIVE,वर्ल्ड कप 2019: बांग्लादेश के खिलाफ इंग्लैंड के प्लेइंग XI से यह दिग्गज बाहर, जानिए

8 जून। वर्ल्ड  कप के 12वें मैच में इंग्लैंड के खिलाफ बांग्लादेश ने जीता टॉस, पहले फील्डिंग करने का फैसला है। 

इंग्लैंड की टीम से मोईन अली बाहर हैं और  आदिल राशिद को मौका दिया गया है

इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, इयोन मोर्गन (कप्तान), बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, लियाम प्लंकेट, मार्क वुड

बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): तमीम इकबाल, सौम्या सरकार, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), मोहम्मद मिथुन, महमूदुल्लाह, मोसद्देक हुसैन, मोहम्मद सैफुद्दीन, मेहदी हसन, मशरफे मुर्तजा (कप्तान), मुस्तफिजुर रहमान

Advertisement

LIVE,वर्ल्ड कप 2019: इंग्लैंड के खिलाफ बांग्लादेश ने जीता टॉस, पहले फील्डिंग करने का फैसला

इंग्लैंड के खिलाफ बांग्लादेश ने जीता टॉस, पहले फील्डिंग करने का फैसला है।

Weather Update: इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश, जानिए आजके पहले मैच में बारिश होगी या नहीं?

कार्डिफ के मैदान पर बांग्लादेश क्रिकेट टीम का रिकॉर्ड रहा है शानदार,दो बड़ी टीमों को दी है मात

कार्डिफ के सोफिया गार्डन्स में बांग्लादेश क्रिकेट टीम का रिकॉर्ड अच्छा रहा है। बांग्लादेश ने यहां खेले गए दोनों मैचों में जीत हासिल की है। बांग्लादेश ने इस मैदान पर 2005 में ऑस्ट्रेलिया और 2017 में न्यूजीलैंज की टीम को मात दी थी। बांग्लादेश ने दोनों ही मैच 5 विकेट से जीते थे। 

Advertisement

ENGvsBAN: वनडे क्रिकेट में इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच कैसा रहा है रिकॉर्ड,देखें आंकड़े

इंग्लैंड औऱ बांग्लादेश के बीच वनडे क्रिकेट इतिहास में अब तक कुल 20 मैच खेले गए हैं। जिसमें इंग्लैंड का पलड़ा भारी है,उसने 16 मैचों में जीत हासिल की है। जबकि बांग्लादेश को 4 मैचों में जीत मिली है। 

ENGvsBAN: इंग्लैंड औऱ बांग्लादेश के बीच वर्ल्ड कप में कैसा रहा है रिकॉर्ड, आंकड़े हैं चौंकाने वाले

इंग्लैंड औऱ बांग्लादेश के बीच वर्ल्ड कप के इतिहास में अब तक कुल 3 मैच खेले गए हैं। जिसमें सभी को चौंकाते हुए बांग्लादेश ने 2 औऱ इंग्लैंड ने 1 मैच में जीत हासिल की है। दोनों के बीच वर्ल्ड कप में खेले गए आखिरी दो मैचों में बांग्लादेश ने जीत हासिल की है। 

ENGvsBAN: इंग्लैंड के खिलाफ इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है बांग्लादेश क्रिकेट टीम,देखें

बांग्लादेश को न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए रोमांचक मैच में भले ही हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन कप्तान मशरफे मुर्तजा इसके बाद भी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं करना चाहेंगे।

बांग्लादेश का संभावित XI: तमीम इकबाल, सौम्या सरकार, शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), मोहम्मद मिथुन, महमदुल्लाह, मोसद्देक हुसैन, मोहम्मद सैफुद्दीन, मेहेदी हसन, मशरफे मुर्तजा (कप्तान), मुस्तफिजुर रहमान
 

Advertisement

ENGvsBAN: बांग्लादेश के खिलाफ ऐसी होगी इंग्लैंड की प्लेइंग XI, इस बड़े खिलाड़ी का बाहर होना तय

खबरों के अनुसार इस मुकाबले में स्पिनर आदिल रशीद को बाहर बिठाकर एक अन्य तेज गेंदबाज लियाम प्लंकेट को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है। पाकिस्तान के खिलाफ हुए मुकाबले में मिडल ओवरों में इंग्लैंड को एक तेज गेंदबाज की कमी खली थी। वहीं राशिद कंधे की परेशान से भी झूझ रहे हैं। 

इंग्लैंड के संभावित XI:  जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, इयोन मोर्गन, बेन स्टोक्स, जोस बटलर, मोइन अली, क्रिस वोक्स, लियाम प्लंकेट, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड
 

Load More

आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 के अपने दूसरे मैच में पाकिस्तान से अप्रत्याशित हार झेलने वाली मेजबान इंग्लैंड को शनिवार को बांग्लादेश का सामना करना है। इंग्लैंड इस मैच में एक बार फिर जीत के रास्ते पर लौटना चाहेगी और यही ख्वाहिश बांग्लादेश की भी होगी। 

अपने पहले मैच में साउथ अफ्रीका को मात देने वाली बांग्लादेश दूसरे मैच में न्यूजीलैंड से हार गई थी। दोनों टीमें हार खाकर इस मैच में आ रही हैं और जीत के लिए बेसब्र हैं, ऐसे में मैच के रोमांचक होने की उम्मीद है।

पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड की गेंदबाजी विफल रही थी और पाकिस्तान ने बोर्ड पर 348 रन टांग दिए थे। पाकिस्तान ने जिस तरह से वापसी की थी, उसी तरह की वापसी करने का दम बांग्लादेश रखती है। दक्षिण अफ्रीका को मात दे उसने बता दिया है कि वह इस वर्ल्ड कप में कमजोर नहीं है और बड़ा स्कोर करने का माद्दा भी रखती है। 

तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, मुश्फीकुर रहीम और शाकिब अल हसन बांग्लादेश की बल्लेबाजी की मजबूत कड़ी हैं। इंग्लैंड ने अगर इन्हें सस्ते में पवेलियन में बैठा दिया तो उसका काम आसान हो जाएगा। 

न्यूजीलैंड के गेंदबाज बांग्लादेशी बल्लेाबाजों को रोकने में कामयाब रहे थे, इस बात से इंग्लैंड को प्रेरणा मिल सकती है। 

इंग्लैंड की गेंदबाजी का मुख्य दारोमदार युवा जोफ्रा आर्चर पर होगा। उनसे उम्मीद की जाएगी कि वह शुरुआत में विकेट झटक कर बांग्लादेश को कमजोर कर दें। क्रिस वोक्स, लियाम प्लंकट और मार्क वुड पर भी यही जिम्मेदारी होगी। 

मध्य क्रम में लेग स्पिनर आदिल राशिद और मोइन अली पर जिम्मेदारी होगी। 

मेजबान इंग्लैंड की ताकत उसकी मजबूत बल्लेबाजी है। पाकिस्तान के खिलाफ हालांकि अहम समय पर वह बिखर गई थी और करीब आकर मैच हार गई थी लेकिन ऐसा बहुत कम होता है कि इंग्लैंड का मजबूत बल्लेबाजी क्रम बिखर जाए। इस टीम में बड़े से बड़े स्कोर को हासिल करने का माद्दा है और इस बात को यह टीम काफी बार साबित कर चुकी है।

जेसन रॉय और जॉनी बेयरस्टो की सालमी जोड़ी मौजूदा दौर की सबसे खतरनाक सलामी जोड़ी है। मध्य क्रम में टीम के पास जोए रूट और कप्तान इयोन मोर्गन हैं जो संभलकर भी खेल सकते हैं और वक्त आने पर एक्सीलेटर पर पैर रख रनगति को आगे बढ़ा सकते हैं। 

इन चारों के बाद भी इंग्लैंड की बल्लेबाजी खत्म नहीं होती। बेन स्टोक्स, जोस बटलर और मोइन अली जैसे बल्लेबाज उसके लिए कुछ भी कर सकते हैं। 

बांग्लादेश को अगर इंग्लैंड को कमजोर करना है तो उसे लगातार विकेट लेते रहने होंगे। शुरुआत में यह जिम्मेदारी मुस्ताफिजुर रहमान, कप्तान मशरफे मुर्तजा पर होगी दो मध्य क्रम में शाकिब और मेहदी हसन मिराज को यह काम करना होगा।
 

Advertisement

RELATED ARTICLES

Advertisement