वर्ल्ड कप 2019: इंग्लैंड ने बांग्लादेश को 106 रनों से हराया
-
Saurabh Sharma2019-06-08 01:12:52 - LAST UPDATED : Sun 09, 2019 01:09 0thIST
आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 के अपने दूसरे मैच में पाकिस्तान से अप्रत्याशित हार झेलने वाली मेजबान इंग्लैंड को शनिवार को बांग्लादेश का सामना करना है। इंग्लैंड इस मैच में एक बार… Read More
Key Events
Scorecard
देखें हाइलाइट्स - इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश
कार्डिफ, 9 जून - मेजबान इंग्लैंड ने आईसीसी विश्व कप-2019 में शनिवार को सोफिया गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए मैच में बांग्लादेश को 106 रनों से हरा दिया।
देखें हाइलाइट्स
ENGvsBAN: बांग्लादेश हारी,लेकिन शाकिब अल हसन ने धमाकेदार शतक जड़कर बनाया बड़ा रिकॉर्ड
बांग्लादेश भले ही ये मुकाबला हार गई हो,लेकिन शाकिब अल हसन ने इस मैच में शानदार शतक जड़कर सबका दिल जीता। शाकिब ने 119 गेंदों में 12 चौकों और 1 छक्के की मदद से 121 रन की पारी खेली। इसके साथ ही वह बांग्लादेश के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। शाकिब का यह 13वां इंटरनेशनल शतक है। इस मामले में उन्होंने मुश्फिकुर रहीम को पोछे छोड़ा। रहीम ने बांग्लादेश के लिए 12 इंटरनेशनल शतक जड़े हैं।
Most centuries in international cricket for Bangladesh:
— Umang Pabari (@UPStatsman) June 8, 2019
21 - Tamim Iqbal
13 - Shakib Al Hasan*
12 - Mushfiqur Rahim#ENGvBAN
ENGvsBAN: इंग्लैंड ने बांग्लादेश को हराकर किया कमाल, 12 साल बाद किया ये कारनामा
इंग्लैंड ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश को 106 रनों से हरा दिया। वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ यह इंग्लैंड की दूसरी जीत है। इससे पहले इंग्लैंड ने 2007 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश को हराया था। जबकि 2011 और 2015 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड को बांग्लादेश के हाथों हार मिली थी।
#ENGvBANG - जेसन रॉय को मिला मैन ऑफ द मैच का अवार्ड
मेजबान इंग्लैंड ने आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में शनिवार को सोफिया गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए मैच में बांग्लादेश को 106 रनों से हरा दिया। जेसन रॉय (153) को उनकी धमाकेदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
रॉय ने अपनी पारी में 121 गेंदों का सामना किया और 14 चौकों के अलावा पांच छक्के मारे।
आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 के अपने दूसरे मैच में पाकिस्तान से अप्रत्याशित हार झेलने वाली मेजबान इंग्लैंड को शनिवार को बांग्लादेश का सामना करना है। इंग्लैंड इस मैच में एक बार फिर जीत के रास्ते पर लौटना चाहेगी और यही ख्वाहिश बांग्लादेश की भी होगी।
अपने पहले मैच में साउथ अफ्रीका को मात देने वाली बांग्लादेश दूसरे मैच में न्यूजीलैंड से हार गई थी। दोनों टीमें हार खाकर इस मैच में आ रही हैं और जीत के लिए बेसब्र हैं, ऐसे में मैच के रोमांचक होने की उम्मीद है।
पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड की गेंदबाजी विफल रही थी और पाकिस्तान ने बोर्ड पर 348 रन टांग दिए थे। पाकिस्तान ने जिस तरह से वापसी की थी, उसी तरह की वापसी करने का दम बांग्लादेश रखती है। दक्षिण अफ्रीका को मात दे उसने बता दिया है कि वह इस वर्ल्ड कप में कमजोर नहीं है और बड़ा स्कोर करने का माद्दा भी रखती है।
तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, मुश्फीकुर रहीम और शाकिब अल हसन बांग्लादेश की बल्लेबाजी की मजबूत कड़ी हैं। इंग्लैंड ने अगर इन्हें सस्ते में पवेलियन में बैठा दिया तो उसका काम आसान हो जाएगा।
न्यूजीलैंड के गेंदबाज बांग्लादेशी बल्लेाबाजों को रोकने में कामयाब रहे थे, इस बात से इंग्लैंड को प्रेरणा मिल सकती है।
इंग्लैंड की गेंदबाजी का मुख्य दारोमदार युवा जोफ्रा आर्चर पर होगा। उनसे उम्मीद की जाएगी कि वह शुरुआत में विकेट झटक कर बांग्लादेश को कमजोर कर दें। क्रिस वोक्स, लियाम प्लंकट और मार्क वुड पर भी यही जिम्मेदारी होगी।
मध्य क्रम में लेग स्पिनर आदिल राशिद और मोइन अली पर जिम्मेदारी होगी।
मेजबान इंग्लैंड की ताकत उसकी मजबूत बल्लेबाजी है। पाकिस्तान के खिलाफ हालांकि अहम समय पर वह बिखर गई थी और करीब आकर मैच हार गई थी लेकिन ऐसा बहुत कम होता है कि इंग्लैंड का मजबूत बल्लेबाजी क्रम बिखर जाए। इस टीम में बड़े से बड़े स्कोर को हासिल करने का माद्दा है और इस बात को यह टीम काफी बार साबित कर चुकी है।
जेसन रॉय और जॉनी बेयरस्टो की सालमी जोड़ी मौजूदा दौर की सबसे खतरनाक सलामी जोड़ी है। मध्य क्रम में टीम के पास जोए रूट और कप्तान इयोन मोर्गन हैं जो संभलकर भी खेल सकते हैं और वक्त आने पर एक्सीलेटर पर पैर रख रनगति को आगे बढ़ा सकते हैं।
इन चारों के बाद भी इंग्लैंड की बल्लेबाजी खत्म नहीं होती। बेन स्टोक्स, जोस बटलर और मोइन अली जैसे बल्लेबाज उसके लिए कुछ भी कर सकते हैं।
बांग्लादेश को अगर इंग्लैंड को कमजोर करना है तो उसे लगातार विकेट लेते रहने होंगे। शुरुआत में यह जिम्मेदारी मुस्ताफिजुर रहमान, कप्तान मशरफे मुर्तजा पर होगी दो मध्य क्रम में शाकिब और मेहदी हसन मिराज को यह काम करना होगा।