LIVE Updates,वर्ल्ड कप: भारत बनाम साउथ अफ्रीका,8वां मैच,साउथैप्टन
-
Saurabh Sharma2019-06-05 09:15:36 - LAST UPDATED : Wed 05, 2019 09:23 0thIST
भारतीय क्रिकेट टीम यहां आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 के अपने पहले मैच में आज साउथ अफ्रीका का सामना करेगी। भारत का यह पहला मैच है लेकिन साउथ अफ्रीका दो मैच खेल… Read More
Key Events
Scorecard
- ,वर्ल्ड कप: भारत ने साउथ अफ्रीका को हराया, जीत की पांच सबसे बड़ी वजह
- RECORD: विराट कोहली ने तोड़ा एमएस धोनी का रिकॉर्ड,सबसे तेज 50 वनडे जीतने वाले कप्तान बने
- रोहित शर्मा के शतक के दम पर टीम इंडिया ने की ऑस्ट्रेलिया के अनोखे वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी
- टीम इंडिया ने शानदार जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में किया उलटफेर, इस नंबर पर पहुंची
- रोहित शर्मा भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले तीसरे बल्लेबाज बने,इस दिग्गज का रिकॉर्ड तोड़ा
RECORD: विराट कोहली ने तोड़ा एमएस धोनी का रिकॉर्ड,सबसे तेज 50 वनडे जीतने वाले कप्तान बने
विराट कोहली (18) भले ही इस मैच में नहीं चल पाए,लेकिन बतौर कप्तान उन्होंने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वह सबसे तेज 50 वनडे मैच जीतने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं। कोहली ने 69 मैचों में यह मुकाम हासिल किया है। इस मामले में उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी का रिकॉर्ड तोड़ा। धोनी की कप्तान में 88 मैचों में यह कारनामा किया था।
रोहित शर्मा के शतक के दम पर टीम इंडिया ने की ऑस्ट्रेलिया के अनोखे वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी
रोहित शर्मा द्वारा लगाया गया शतक वर्ल्ड कप के इतिहास में किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा मारा गया 26वां व्यक्तिगत शतक था। इसके साथ ही टीम इंडिया के नाम वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा व्यक्तिगत शतक का रिकॉर्ड संयुक्त रूप से दर्ज हो गया है। भारत के अलावा पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के नाम वर्ल्ड कप में 26 व्यक्तिगत शतक दर्ज हैं।
Rohit Sharma registers India's 26th #CWC century and overall the 168th in CWC history!
— Mohandas Menon (@mohanstatsman) June 5, 2019
India now equals the tally of Australia - now the two sides with most individual centuries (26) in CWC!#CWC19 #CWC2019 #INDvSA #SAvIND
टीम इंडिया ने शानदार जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में किया उलटफेर, इस नंबर पर पहुंची
6 विकेट की जीत के साथ भारतीय क्रिकेट टीम पॉइंट्स टेबल में छठे नंबर पर पहुंच गई है। वहीं साउथ अफ्रीका तीन मैचो में तीन हार के साथ नौंवे नंबर पर काबिज है। ओपनिंग मैच में धमाकेदार जीत हासिल करने वाली वेस्टइंडीज की टीम पहली नंबर पर बनी हुई है।
रोहित शर्मा भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले तीसरे बल्लेबाज बने,इस दिग्गज का रिकॉर्ड तोड़ा
रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में अपना 23वां शतक जड़ा और सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। इस मामले में उन्होंने सौरव गांगुली का रिकॉर्ड तोड़ा। गांगुली ने अपने पूरे वनडे करियर में 22 शतक जड़े थे।
भारतीय क्रिकेट टीम यहां आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 के अपने पहले मैच में आज साउथ अफ्रीका का सामना करेगी। भारत का यह पहला मैच है लेकिन साउथ अफ्रीका दो मैच खेल चुकी है। पहले मैच में मेजबान इंग्लैंड ने उसे मात दी थी तो वहीं दूसरे मैच में बांग्लादेश ने उसे पटका था।
साउथ अफ्रीका के वर्ल्ड कप इतिहास को देखते हुए उसे चोकर्स कहा जाता है, और अभी तक इस वर्ल्ड कप में अनचाहे में ही सही साउथ अफ्रीका इस तमगे से पीछा छुड़ाती नहीं दिख रही है।
इंग्लैंड के खिलाफ हार समझ में आती है लेकिन बांग्लादेश के सामने नतमस्तक होना उसकी ख्याति के खिलाफ ही गया है। उसकी परेशानियां कम भी नहीं हो रही हैं। टूनार्मेंट की शुरुआत में ही उसके मुख्य तेज गेंदबाज डेल स्टेन चोटिल हो गए थे और अब लुंगी नगिदी 10 दिन के लिए बाहर हो गए हैं। उन्हें द ओवल में खेले गए मैच में मांसपेशियों में खिंचाव की शिकायत हो गई थी।
वहीं भारत के लिहाज से देखा जाए तो उसके लिए यह अच्छी खबर है। न्यूजीलैंड के खिलाफ अभ्यास मैच में स्विंग के सामने भारतीय बल्लेबाज बिखर गए थे। ऐसे में साउथ अफ्रीका के दो मुख्य गेंदबाजों का न होना निश्चित ही भारतीय बल्लेबाजों के लिए राहत की बात होगी। अब उनके सामने कगिसो रबादा की चुनौती अहम होगी।