LIVE Blog,मैच 43: कोलकाता बनाम राजस्थान, जानिए मैच से जुड़ी LIVE अपडेट्स
-
Vishal Bhagat2019-04-25 16:33:54 - LAST UPDATED : Thu 25, 2019 04:33 0thIST
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम आज इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण में यहां ईडन गार्डन्स मैदान पर राजस्थान रॉयल्स से भिड़ेगी।
दो बार की चैम्पियन कोलकाता ने शानदार… Read More
Key Events
Scorecard
- राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 3 विकटों से हराया (स्कोरकार्ड)
- #RRvKKR: वरुण एरॉन को मिला प्लेयर ऑफ़ दा मैच का अवार्ड
- LIVE Blog,मैच 43: 17 साल के रेयान पराग के आगे बेबस हुए केकेआर के गेंदबाज, राजस्थान को 3 विकेट से मिली जीत
- LIVE Blog,मैच 43: दिनेश कार्तिक की पारी गई बेकार, रेयान पराग और जोफ्रा ऑर्चर ने मिलकर जीताया राजस्थान को
- स्कोरकार्ड - कोलकाता ने राजस्थान को दिया 176 रन का लक्ष्य
राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 3 विकटों से हराया (स्कोरकार्ड)
कोलकाता - 175/6 (20)
क्रिस लिन - 0 (3), क्रिस लिन - 14 (14), नितीश राणा - 21 (26), दिनेश कार्तिक - 97* (50), सुनील नारेन - 11 (8), आंद्रे रसेल - 14 (14), कार्लोस ब्रेथवे - 5 (3), रिंकु सिंह - 3* (3)
राजस्थान गेंदबाजी
वरूण आरोन - 2/20, ओशन थॉमस - 1/32, जोफ़्रा आर्चर - 0/28, श्रेयस गोपल - 1/31, रियान पराग - 0/7, जयदेव उनादकट - 1/50
राजस्थान - 177/7 (19.2)
अजिंक्य रहाणे - 34 (21), संजू सैमसन - 22 (15), स्टिव्हन स्मिथ - 2 (6), बेन स्टोक्स - 11 (10), रियान पराग - 47 (31), स्टुअर्ट बिन्नी - 11 (11), श्रेयस गोपल - 18 (9), जोफ़्रा आर्चर - 27* (12), जयदेव उनादकट - 0* (1)
कोलकाता गेंदबाजी
कार्लोस ब्रेथवेट - 0/16, प्रसिद्ध कृष्णा - 1/43, आंद्रे रसेल - 1/32, सुनील नारेन - 2/25, पृथ्वी राज - 0/28, पियूष चावला - 3/20, नितीश राणा - 0/13
#RRvKKR: वरुण एरॉन को मिला प्लेयर ऑफ़ दा मैच का अवार्ड
25 अप्रैल। रेयान पराग के शानदार 47 रन की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने अमह मुकाबले में केकेआर को 3 विकेट से हरा दिया। रेयान पराग ने 47 रन बनाए और जोफ्रा ऑर्चर के साथ मिलकर राजस्थान रॉयल्स को जीत दिला दी।
राजस्थान के वरुण एरॉन को उनकी शानदार गेंदबाज़ी के लिए मिला प्लेयर ऑफ़ दा मैच का अवार्ड मिला।
LIVE Blog,मैच 43: 17 साल के रेयान पराग के आगे बेबस हुए केकेआर के गेंदबाज, राजस्थान को 3 विकेट से मिली जीत
25 अप्रैल। 17 साल के रेयान पराग के शानदार 47 रन की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने अमह मुकाबले में केकेआर को 3 विकेट से हरा दिया। रेयान पराग ने 47 रन बनाए और जोफ्रा ऑर्चर के साथ मिलकर राजस्थान रॉयल्स को जीत दिला दी।
आपको बता दें कि रेयान पराग और जोफ्रा ऑर्चर ने 7वें विकेट के लिए 44 रन की पार्टनरशिप कर राजस्थान को लक्ष्य के करीब लेते आए। हालांकि 19वें ओवर में रेयान पराग 31 गेंद पर 47 रन बनाकर हिट विकेट हो गए।
आखिरी ओवर में राजस्थान को जीत के लिए 9 रनों की दरकार थी ऐसे में आखिरी ओवर में जोफ्रा ऑर्चर ने 2 गेंद पर एक चौका और 1 छक्का लगाकर राजस्थान को 3 विकेट से जीत दिला दी। जोफ्रा ऑर्चर 12 गेंद पर 27 रन बनाकर नाबाद रहे।
इन दो बल्लेबाजों के अलावा रहाणे ने 34 और संजू सैमसन ने 22 रन की पारी खेली।
केकेआर के लिए चावला ने 3 विकेट चटकाए तो वहीं सुनील नरेन ने 2 विकेट चटकाए। वहीं आंद्रे रसेल और प्रसिद्ध कृष्णा को 1- 1 विकेट मिला।
इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट पर 175 रन का स्कोर बनाया।
कोलकाता के लिए कप्तान दिनेश कार्तिक ने सर्वाधिक नाबाद 97 रन बनाए। कार्तिक का आईपीएल में यह 18वां अर्धशतक है। आईपीएल में उनका यह सर्वोच्च स्कोर है।
कार्तिक के अलावा नीतीश राणा ने 21 और आंद्रे रसेल ने 14 रन बनाए। रसेल को दो बार जीवनदान मिला लेकिन वह इसका फायदा नहीं उठा पाए। राजस्थान की ओर से वरुण एरॉन ने दो और श्रेयस गोपाल, ओशाने थॉमस और जयदेव उनादकट ने एक-एक विकेट लिया।
LIVE Blog,मैच 43: दिनेश कार्तिक की पारी गई बेकार, रेयान पराग और जोफ्रा ऑर्चर ने मिलकर जीताया राजस्थान को
25 अप्रैल। रेयान पराग के शानदार 47 रन की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने अमह मुकाबले में केकेआर को 3 विकेट से हरा दिया। रेयान पराग ने 47 रन बनाए और जोफ्रा ऑर्चर के साथ मिलकर राजस्थान रॉयल्स को जीत दिला दी।
आपको बता दें कि रेयान पराग और जोफ्रा ऑर्चर ने 7वें विकेट के लिए 44 रन की पार्टनरशिप कर राजस्थान को लक्ष्य के करीब लेते आए। हालांकि 19वें ओवर में रेयान पराग 31 गेंद पर 47 रन बनाकर हिट विकेट हो गए।
आखिरी ओवर में राजस्थान को जीत के लिए 9 रनों की दरकार थी ऐसे में आखिरी ओवर में जोफ्रा ऑर्चर ने 2 गेंद पर एक चौका और 1 छक्का लगाकर राजस्थान को 3 विकेट से जीत दिला दी। जोफ्रा ऑर्चर 12 गेंद पर 27 रन बनाकर नाबाद रहे।
इन दो बल्लेबाजों के अलावा रहाणे ने 34 और संजू सैमसन ने 22 रन की पारी खेली।
केकेआर के लिए चावला ने 3 विकेट चटकाए तो वहीं सुनील नरेन ने 2 विकेट चटकाए। वहीं आंद्रे रसेल और प्रसिद्ध कृष्णा को 1- 1 विकेट मिला।
इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट पर 175 रन का स्कोर बनाया।
कोलकाता के लिए कप्तान दिनेश कार्तिक ने सर्वाधिक नाबाद 97 रन बनाए। कार्तिक का आईपीएल में यह 18वां अर्धशतक है। आईपीएल में उनका यह सर्वोच्च स्कोर है।
कार्तिक के अलावा नीतीश राणा ने 21 और आंद्रे रसेल ने 14 रन बनाए। रसेल को दो बार जीवनदान मिला लेकिन वह इसका फायदा नहीं उठा पाए। राजस्थान की ओर से वरुण एरॉन ने दो और श्रेयस गोपाल, ओशाने थॉमस और जयदेव उनादकट ने एक-एक विकेट लिया।
स्कोरकार्ड - कोलकाता ने राजस्थान को दिया 176 रन का लक्ष्य
कोलकाता - 175/6 (20)
क्रिस लिन - 0 (3), क्रिस लिन - 14 (14), नितीश राणा - 21 (26), दिनेश कार्तिक - 97* (50), सुनील नारेन - 11 (8), आंद्रे रसेल - 14 (14), कार्लोस ब्रेथवे - 5 (3), रिंकु सिंह - 3* (3)
राजस्थान गेंदबाजी
वरूण आरोन - 2/20, ओशन थॉमस - 1/32, जोफ़्रा आर्चर - 0/28, श्रेयस गोपल - 1/31, रियान पराग - 0/7, जयदेव उनादकट - 1/50
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम आज इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण में यहां ईडन गार्डन्स मैदान पर राजस्थान रॉयल्स से भिड़ेगी।
दो बार की चैम्पियन कोलकाता ने शानदार तरीके से सीजन की शुरुआत की थी लेकिन लीग के बीच में आकर वह जीत की पटरी से उतर चुकी है।
टीम इस समय 10 मैचों में चार जीत और छह हार के साथ अंकतालिका में छठे नंबर पर है। कोलकाता को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अब अपने सभी चारों मैच जीतने होंगे।
टीम के लिए चिंता की बात यह है कि कप्तान दिनेश कार्तिक की नेतृत्व क्षमता सवालों के घेरे में है और उनके बल्ले से रन भी नहीं निकल पा रहा है। कार्तिक ने लीग के 10 मैचों में अब तक केवल 117 रन ही बनाए हैं। विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम में शामिल किए गए कार्तिक का फॉर्म में लौटना न सिर्फ कोलकाता के लिए बल्कि भारतीय टीम के लिए भी अच्छा होगा।
कोलकाता की टीम ज्यादातर कैरेबियाई विस्फोटक बल्लेबाज आंद्रे रसेल पर ही टिकी हुई दिखाई दे रही है, जिन्होंने अब तक 10 मैचों में 392 रन बनाए हैं।
गेंदबाजी में सर्वाधिक विकेट लेने वालों की सूची में कोलकाता का कोई भी गेंदबाज टॉप-10 में शामिल नहीं है।
दूसरी तरफ, राजस्थान के लिए भी अब यह टूनार्मेंट करो या मरो वाला हो गया है। टीम को प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए अब अपने बाकी बचे सभी मैच जीतने होंगे।
राजस्थान इस समय 10 मैचों में तीन जीत और सात हार के साथ सातवें नंबर पर है। टीम प्रबंधन ने अपने पिछले मैच से पहले अजिंक्य रहाणे को कप्तानी से हटाकर स्टीवन स्मिथ को कप्तान बनाया है।
उनकी कप्तानी में टीम ने एक मैच जीता लेकिन फिर से दिल्ली कैपिटल्स से साथ हुए मैच में टीम जीत की पटरी से उतर गई।
हालांकि कप्तानी का बोझ हटने के बाद रहाणे ने अच्छा प्रदर्शन किया है और उन्होंने पिछले मैच में दिल्ली के खिलाफ नाबाद 105 रन की पारी खेली थी। टीम चाहेगी कि रहाणे इसी फॉर्म को आगे भी बरकरार रखें।
टीम को अब जोफरा आर्चर और बेन स्टोक्स की सेवाएं भी नहीं मिल पाएंगी। दोनों खिलाड़ी विश्व कप की तैयारियों के लिए 15 सदस्यीय इंग्लैंड की टीम से जुड़ जाएंगे।
टीमें :
कोलकाता : दिनेश कार्तिक (कप्तान), सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, कार्लोस ब्रैथवेट, जो डेनली, लॉकी फग्र्यूसन, क्रिस लिन, रॉबिन उथप्पा, हैरी गर्नले, कुलदीप यादव, पीयूष चावला, नीतीश राणा, संदीप वॉरियर, के.सी. करियप्पा, शुभमन गिल, श्रीकांत मुंधे, निखिल नाइक, पृथ्वी राज और प्रसिद्ध कृष्णा।
राजस्थान : अजिंक्य रहाणे, कृष्णप्पा गौतम, संजू सैमसन, श्रेयस गोपाल, आर्यमान बिड़ला, एस. मिधुन, प्रशांत चोपड़ा, स्टुअर्ट बिन्नी, राहुल त्रिपाठी, बेन स्टोक्स, स्टीव स्मिथ (कप्तान), जोस बटलर, जोफ्रा आर्चर, ईश सोढ़ी, धवल कुलकर्णी, महिपाल लोमरोर, जयदेव उनादकट, वरुण एरॉन, ओशेन थॉमस, शशांक सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, शुभम रंजाने, मनन वोहरा, एश्टन टर्नर, रियान पराग।