LIVE,वर्ल्ड कप 2019: न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान, मैच 13, टॉन्टन
-
Saurabh Sharma2019-06-08 12:42:30 - LAST UPDATED : Sat 08, 2019 12:42 0thIST
आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में आज अफगानिस्तान का सामना न्यूजीलैंड से होगा। न्यूजीलैंड ने अपने दोनों मैच जीते हैं तो वहीं छुपा रुस्तम का तमगा लेकर वर्ल्ड कप में आई अफगानिस्तान… Read More
Key Events
Scorecard
- #NZvBang - मैच के पांच बड़े पल
- देखें हाइलाइट्स - न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान
- #NZvAFG - जेम्स नीशम को मिला मैन आफ द मैच का अवार्ड
- जेसन रॉय ने 153 की धमाकेदार पारी खेलकर बनाया ये रिकॉर्ड,पूर्व कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस की बराबरी की
- NZ vs AFG: न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को 7 विकेट से हराया,इन खिलाड़ियों ने किया कमाल
देखें हाइलाइट्स - न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान
जेम्स नीशम (31-5) और लाकी फग्र्यूसन (37-4)की कहर बरपाती गेंदों के बाद कप्तान केन विलियमसन (नाबाद 79) की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी के दम पर न्यूजीलैंड ने यहां के कूपर एसोसिएट्स काउंटी ग्राउंड पर शनिवार को खेले गए आईसीसी विश्व कप के अपने तीसरे मुकाबले में अफगानिस्तान को सात विकेट से हरा दिया।
देखें हाइलाइट्स
#NZvAFG - जेम्स नीशम को मिला मैन आफ द मैच का अवार्ड
जेम्स नीशम (5/31) और लाकी फग्र्यूसन (4/37) की कहर बरपाती गेंदों के बाद कप्तान केन विलियमसन (नाबाद 79) की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी के दम पर न्यूजीलैंड ने यहां के कूपर एसोसिएट्स काउंटी ग्राउंड पर शनिवार को खेले गए आईसीसी विश्व कप के अपने तीसरे मुकाबले में अफगानिस्तान को सात विकेट से हरा दिया।
जेम्स नीशम इस विश्व कप में पहली बार पांच विकेट लेने वाले गेंदबाज बने और इसके लिए उन्हें मैन आफ द मैच चुना गया।
जेसन रॉय ने 153 की धमाकेदार पारी खेलकर बनाया ये रिकॉर्ड,पूर्व कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस की बराबरी की
जेसन रॉय ने 121 गेंदों में 14 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 153 रन की पारी खेली। उन्होंने वनडे क्रिकेट में तीसरी बार 150 या उससे ज्यादा रन का स्कोर बनाया है। इसके साथ ही वह इंग्लैंड के लिए वनडे में सबसे ज्यादा बार 150 या उससे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। उनके अलावा इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस ने तीन बार ये कारनामा किया है।
Jason Roy has now three 150-plus scores in ODIs - the joint most for England alongside Andrew Strauss.#ENGvBAN
— Umang Pabari (@UPStatsman) June 8, 2019
NZ vs AFG: न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को 7 विकेट से हराया,इन खिलाड़ियों ने किया कमाल
जिमी नीशम (31/5) की बेहतरीन गेंदबाजी और कप्तान केन विलियमसन (79) के नाबाद अर्धशतक के दम पर न्यूजीलैंड ने वर्ल्ड कप 2019 के 13वें मुकाबले में अफगानिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया।
आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में आज अफगानिस्तान का सामना न्यूजीलैंड से होगा। न्यूजीलैंड ने अपने दोनों मैच जीते हैं तो वहीं छुपा रुस्तम का तमगा लेकर वर्ल्ड कप में आई अफगानिस्तान अपने शुरुआती दोनों मैच हार चुकी है। अब वह न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत का खाता खोलने के लिए उतारू होगी।
अफगानिस्तान की बल्लेबाजी ने उसे निराश किया। कीवी टीम के खिलाफ होने वाले मैच से पहले उसे एक और झटका लगा है। टीम के मुख्य बल्लेबाजों में शुमार मोहम्मद शाहजाद घुटने में चोट के कारण वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं। उनके स्थान पर इकराम अली खिल को टीम में शामिल किया गया है।
अब टीम की बल्लेबाजी मुख्यत: अब हसमतुल्लाह शाहिदी, हजरतुल्लाह जाजई और नूर अली जादरान के जिम्मे होगी। गेंदबाजी में राशिद खान, मोहम्मद नबी और मुजीब उर रहमान कीवी टीम की स्पिन के खिलाफ कमजोरी का फायदा उठाना चाहेंगे।
वहीं अगर कीवी टीम की बात करें तो उसके लिए रॉस टेलर का फॉर्म में आना अच्छी खबर है, लेकिन विलियम्सन चाहेंगे कि बाकी के बल्लेबाज भी अपने बल्ले से रन करें। बांग्लादेश के खिलाफ टीम 245 के स्कोर को हासिल करने में लड़खड़ा गई थी।
मिशेल सैंटनर और लॉकी फग्र्यूसन ने उसे बचा लिया था। बांग्लादेश के खिलाफ बल्लेबाजों की लापरवाही देखने को मिली थी। कीवी टीम को समझना होगा कि यही लापरवाही अगर अफगानिस्तान के खिलाफ की जाती है तो नतीजा कुछ भी हो सकता है।
टेलर के अलावा मार्टिन गुप्टिल, कप्तान विलियम्सन, टॉम लाथम पर भी बहुत कुछ निर्भर करेगा। गेंदबाजी में दारोमदार ट्रेंट बोल्ट पर जिम्मेदारी होगी। वह टीम के मुख्य गेंदबाज हैं और इंग्लैंड की परिस्थतियों में बेहतरीन फॉर्म में हैं। अगर बाउल्ट ने अपना जलवा दिखा दिया तो एक बार फिर अफगानिस्तान की टीम बड़े स्कोर के लिए जूझती दिख सकती है।
RELATED ARTICLES
Cricket Special Today
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
-
- 19 hours ago