×
    Advertisement

    LIVE,वर्ल्ड कप 2019: पाकिस्तान बनाम श्रीलंका, मैच 11,ब्रिस्टल

    • Saurabh Sharma2019-06-07 10:42:33
    • LAST UPDATED : Fri 07, 2019 10:42 0thIST

    अपने दूसरे मैच में दुनिया की नंबर एक टीम इंग्लैंड को हराने वाली पाकिस्तान की टीम आईसीसी विश्व कप-2019 के अपने तीसरे मैच में आज यहां काउंटी ग्राउंड पर श्रीलंका… Read More

    वर्ल्ड कप 2019: पाकिस्तान बनाम श्रीलंका, बारिश के कारण मैच रद्द

    भारी बारिश के कारण यहां काउंटी ग्राउंड पर श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच शुक्रवार को खेला जाने वाला आईसीसी विश्व कप-2019 का मैच बिना एक भी गेंद फेंके रद्द कर दिया गया है। मैच रद्द होने के कारण दोनों टीमों के खाते में एक-एक अंक आया है। 

    श्रीलंका के अब तीन मैचों में तीन अंक हो गए हैं जबकि पाकिस्तान के भी तीन मैचों में तीन ही अंक हैं। 10 टीमों की अंकतालिका में श्रीलंका बेहतर रनरेट के कारण तीसरे और पाकिस्तान चौथे स्थान पर है। 

    मैच की शुरुआत से पहले ही बारिश आ गई थी जिसके कारण टॉस में देरी हुई। काफी देर बाद बारिश रुकी और अंपायरों ने मैदान का निरीक्षण किया और खेलने लायक स्थिति न बनता देख मैच रद्द करने का फैसला किया गया। 

    Advertisement

    LIVE,वर्ल्ड कप 2019: पाकिस्तान बनाम श्रीलंका, अपडेट, जानिए कब शुरू हो सकता है मैच ?

    बारिश के कारण पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच यहां काउंटी ग्राउंड पर होने वाले विश्व कप मैच के टॉस में देरी हुई है।

    दोनों टीमों का इंग्लैंड एंड वेल्स में जारी इस टूर्नामेंट में यह तीसरा मैच है। 

    पाकिस्तान को पहले मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी, जबकि दूसरे मुकाबले में उसने सबको चौंकाते हुए मेजबान इंग्लैंड को मात दी। 

    दूसरी ओर दिमुथ करुणारत्ने की कप्तानी में प्रतियोगिता में भाग ले रही श्रीलंका की टीम को पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। हालांकि, दूसरे मैच में उसने अफगानिस्तान को हराया। 

    LIVE,वर्ल्ड कप 2019: पाकिस्तान बनाम श्रीलंका, इतने बजे से शुरू हो सकता है मैच, जानिए

    7 जून। अपने दूसरे मैच में दुनिया की नंबर एक टीम इंग्लैंड को हराने वाली पाकिस्तान की टीम आईसीसी विश्व कप-2019 के अपने तीसरे मैच में आज यहां काउंटी ग्राउंड पर श्रीलंका के खिलाफ मैदान में उतरेगी।

    पाकिस्तान को पहले मैच में वेस्टइंडीज ने 105 रनों पर ढेर कर दिया था, लेकिन दूसरे मैच में 1992 की विजेता टीम ने इस विश्व कप की सबसे मजबूत दावेदार और मेजबान टीम इंग्लैंड को मात दे सभी को हैरान कर दिया।

    आपको बता दें कि ब्रिस्टल में बारिश हो रही है। ऐसे में टॉस में देरी हो गई है। खबरों की मानें तो इंग्लैंड के समयनुसार मैच शाम 4 बजे शुरू हो सकता है और 20-20 ओवर का मैच होने की उम्मीद है।

    LIVE,वर्ल्ड कप 2019: पाकिस्तान बनाम श्रीलंका, बारिश के कारण टॉस में देरी, जानिए कब शुरू होगा मैच ?

    Advertisement

    Weather update: पाकिस्तान Vs श्रीलंका, जानिए आजके मैच में बारिश होगी या नहीं ?

    PAK vs SL: श्रीलंका के एंजेलो मैथ्यूज इतिहास रचने के करीब,पाकिस्तान के खिलाफ बनानें होगें 10 रन

    श्रीलंका के स्टार खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज इंटरनेशनल क्रिकेट में 12000 रन बनाने के करीब है,इसके लिए उन्हें सिर्फ 10 रनों की जरूरत है। मैथ्यूज ये कारनामा करने वाले श्रीलंका के आठवें खिलाड़ी हैं। न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के खिलाफ हुए मैच में मैथ्यूज अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे। 

    PAK vs SL: पाकिस्तान-श्रीलंका के बीच वनडे क्रिकेट में कैसा रहा है रिकॉर्ड,देखें पूरे आंकड़े

    पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच वनडे क्रिकेट में अब तक कुल 153 मैच खेले गए हैं। इसमें पाकिस्तान का पलड़ा बहुत भारी है। पाकिस्तान ने 90 मैचों और श्रीलंका ने 58 मैचों में जीत हासिल की है,इसके अलावा एक मैच टाई और 4 मैच बेनतीजा रहे। 

    Advertisement

    PAK vs SL: पाकिस्तान औऱ श्रीलंका के बीच वर्ल्ड कप में कैसा रहा है रिकॉर्ड,देखें आंकड़े

    पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच वर्ल्ड कप के इतिहास में अब तक 7 मैच खेले गए हैं। इसमें पाकिस्तान ने एकतऱफा कमाल करते हुए सभी 7 मैचों में जीत हासिल की है। श्रीलंका आज अपनी पहली जीत के लिए पाकिस्तान से भिड़ेगा।  

    PAK vs SL: पाकिस्तान के खिलाफ इस प्लेइंग XI के उतर सकती है श्रीलंका, 2 बड़े बदलाव संभव

    पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले में श्रीलंका अपने प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव कर सकती है। लाहिरू थिरिमाने की जगह अविश्का फर्नांडो और सुरंगा लकमल की जगह जीवन मेंडिस को टीम में मौका मिल सकता है। 

    श्रीलंका संभावित टीम: दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), अविश्का फर्नांडो /लाहिरू थिरिमाने, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डी सिल्वा, इसुरु उदाना, थिसारा परेरा, कुशल परेरा (विकेटकीपर), कुशल मेंडिस, लसिथ मलिंगा, सुरंगा लकमल/ जीवन मेंडिस, नुवान प्रदीप।
     

    PAK vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ ऐसा हो सकता है पाकिस्तान का प्लेइंग XI,देखें

    इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में शानदार जीत के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम श्रीलंका के खिलाफ अपने प्लेइंग इलेवन में शायद कोई बदलाव नहीं करना चाहेगा। 

    पाकिस्तान के संभावित 11: इमाम-उल-हक, फखर जमान, बाबर आजम, मोहम्मद हफीज, सरफराज अहमद (कप्तान और विकेटकीपर), शोएब मलिक, आसिफ अली, शादाब खान, वहाब रियाज, हसन अली, मोहम्मद आमिर
     

    Advertisement
    Load More

    अपने दूसरे मैच में दुनिया की नंबर एक टीम इंग्लैंड को हराने वाली पाकिस्तान की टीम आईसीसी विश्व कप-2019 के अपने तीसरे मैच में आज यहां काउंटी ग्राउंड पर श्रीलंका के खिलाफ मैदान में उतरेगी।

    पाकिस्तान को पहले मैच में वेस्टइंडीज ने 105 रनों पर ढेर कर दिया था, लेकिन दूसरे मैच में 1992 की विजेता टीम ने इस विश्व कप की सबसे मजबूत दावेदार और मेजबान टीम इंग्लैंड को मात दे सभी को हैरान कर दिया। 

    श्रीलंका को न्यूजीलैंड ने पहले मैच में 136 रनों पर समेट दिया था। दूसरे मैच में श्रीलंका का सामना छुपे रुस्तम अफगानिस्तान से था। लग रहा था कि मजबूत गेंदबाजी वाली अफगानिस्तान इस मैच में श्रीलंका को पटक देगी लेकिन 1996 की विजेता ने 34 रनों से मैच अपने नाम कर जीत के रास्ते पर वापसी की। 

    पिछले मैच के प्रदर्शन को देखते हुए पाकिस्तान का इस मैच में पलड़ा भारी लग रहा है क्योंकि पाकिस्तान ने जिस तरह बल्ले और गेंद से वापसी की वो उसे इस मैच में जीत का प्रबल दावेदार बनाती है। 

    Advertisement

    RELATED ARTICLES

    Advertisement
    Sports होम Special Live Cricket Video