वर्ल्ड कप 2019: साउथ अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान,मैच 21, लाइव अपडेट्स
-
Saurabh Sharma2019-06-15 11:07:04 - LAST UPDATED : Sat 15, 2019 11:07 0thIST
साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान की टीमें आज आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में काउंटी ग्राउंड पर आमने-सामने होंगी। इस मैच में दोनों टीमें जीत का खाता खोलना चाहेंगी। अनुभवहीन बल्लेबाजी होने के… Read More
Key Events
Scorecard
- दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 9 विकेट से हराया, देखें हाइलाइट्स
- #SAvAFG: इमरान ताहिर को प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवार्ड मिला
- साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 9 विकेट से दी मात (DLS method)
- साउथ अफ्रीका की घातक गेंदाबजी, अफगानिस्तान की पूरी टीम केवल 125 रन पर ALL OUT
- अफगानिस्तान 111/7 (32.0) , बारिश के कारण मैच 48 ओवर का कर दिया गया है !
दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 9 विकेट से हराया, देखें हाइलाइट्स
काडिऱ्फ, 16 जून - दक्षिण अफ्रीका ने आखिरकार आईसीसी विश्व कप-2019 में अपनी जीत का खाता खोल ही लिया। दक्षिण अफ्रीका ने शनिवार को सोफिया गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए मैच में अफगानिस्तान को नौ विकेट से मात दी। देखें हाइलाइट्स
#SAvAFG: इमरान ताहिर को प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवार्ड मिला
दक्षिण अफ्रीका ने आखिरकार आईसीसी विश्व कप-2019 में अपनी जीत का खाता खोल ही लिया। दक्षिण अफ्रीका ने शनिवार को सोफिया गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए मैच में अफगानिस्तान को नौ विकेट से मात दी। दक्षिण अफ्रीका ने 34.1 ओवरों में ही अफगानिस्तान को 125 रनों पर ढेर कर दिया।
आसान से लक्ष्य को दक्षिण अफ्रीका ने 28.4 ओवरों में एक विकेट खोकर हासिल कर लिया।
दक्षिण अफ्रीका के लिए 4 विकेट लेने वाले इमरान ताहिर को प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवार्ड मिला।
साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 9 विकेट से दी मात (DLS method)
बारिश से बाधित मैच में साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 9 विकेट से हरा दिया है। अफगानिस्तान ने 34.1 ओवर में केवल 125 रन बनाए थे जिसके बाद अफ्रीकी टीम ने 1 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया।
साउथ अफ्रीका ने 28.4 ओवर में 131 रन बनाकर मैच को जीत लिया। साउथ अफ्रीका की ओर से क्विटंन डीकॉक ने 68 रन की पारी खेली। इसके साथ - साथ हाशिम अमला ने नाबाद 41 रन बनाए तो वहीं 17 रन आंदिले फेहुक्वायो ने बनाए।
अफगानिस्तान की ओर से एक मात्र विकेट कप्तान गुलबदीन नैब मे चटकाए।
साउथ अफ्रीका की घातक गेंदाबजी, अफगानिस्तान की पूरी टीम केवल 125 रन पर ALL OUT
साउथ अफ्रीका ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर शनिवार को सोफिया गरडस स्टेडियम में आईसीसी विश्व कप-2019 के मैच में अफगानिस्तान को 34.1 ओवरों में 125 रनों पर ही ढेर कर दिया।
अफगानिस्तान ने शुरुआत तो अच्छी की थी, लेकिन बारिश ने मैच में खलल डाला और जब दोबारा मैच शुरू हुआ तो अफगानी बल्लेबाज विकेट पर टिक नहीं सके।
अफगानिस्तान ने 20 ओवरों में दो विकेट खोकर 69 रन बना लिए थे लेकिन यहां बारिश आई। कुछ देर बाद बारिश रुकी और मैच शुरू किया गया। मैच को हालांकि 48 ओवर प्रति पारी कर दिया गया।
अफगानिस्तान ने धीमी लेकिन सधी हुई शुरुआत की। उसका पहला विकेट नौवें ओवर की दूसरी गेंद पर हजरतुल्लाह जाजई के रूप में गिरा। जाजई ने 22 रन बनाए। क्रिस मौरिस ने 56 के कुल स्कोर पर रहमत शाह (6) को पवेलियन भेजा।
20वें ओवर में बारिश आई और फिर जब मैच शुरू हुआ तो 21वें ओवर में आंदिले फेहुलक्वायो ने हसमातुल्लाह शाहिदी (8) को पवेलियन भेजा।
अगले ओवर की पहली ही गेंद पर इमरान ताहिर ने दूसरे सलामी बल्लेबाज नूर अली जादरान को पवेलियन भेज दिया। जादरान ने 58 गेंदों का सामना कर चार चौकों की मदद से 32 रन बनाए।
यहां से बस विकेट गिरते रहे और पाकिस्तान का स्कोर सात विकेट के नुकसान पर 77 रन हो गया।
राशिद खान ने अपनी बल्लेबाजी क्षमता का उपयोग किया और 25 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 35 रन बनाए। उन्होंन इकराम अली (9) के साथ मिलकर आठवें विकेट के लिए किसी तरह 34 रन जोड़े। इकराम 111 के कुल स्कोर पर मौरिस का शिकार बने।
34वें ओवर की पांचवीं गेंद पर 125 के कुल स्कोर पर ताहिर ने राशिद को भी पवेलियन भेज दिया था। मौरिस ने हामिद हसन को बिना खाता खोले पवेलियन भेज अफगानिस्तान को सस्ते में समेट दिया।
दक्षिण अफ्रीका के लिए इमरान ताहिर ने चार, क्रिस मौरिस ने तीन, आंदिले फेहुलक्वायो ने दो, कागिसो रबादा ने एक विकटे लिया।
अफगानिस्तान 111/7 (32.0) , बारिश के कारण मैच 48 ओवर का कर दिया गया है !
अफगानिस्तान 111/7 (32.0)
बारिश से बाधित मैच में अफगानिस्तान के 7 विकेट केवल 111 रन पर गिर गए हैं। बारिश के कारण मैच को 48-48 ओवर का कर दिया गया है। अफगानिस्तान के राशिद खान 21 रन पर नाबाद हैं।
साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान की टीमें आज आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में काउंटी ग्राउंड पर आमने-सामने होंगी। इस मैच में दोनों टीमें जीत का खाता खोलना चाहेंगी। अनुभवहीन बल्लेबाजी होने के कारण साउथ अफ्रीका को कभी भी जीत का प्रबल दावेदार नहीं माना गया। उनके अभी तक के प्रदर्शन ने इस बात को साबित भी किया है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछले मैच में उसके सामने हार की हेट्रिक टालने की चुनौती थी और इसमें बारिश ने उसका साथ किया जिसके कारण मैच नहीं हो सका था।
वहीं अफगानिस्तान इस वर्ल्ड कप में छुपे रुस्तम का तमगा लेकर आई है लेकिन उलटफेर के लिए मशहूर इस टीम ने अभी तक एक भी जीत हासिल नहीं की है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ हालांकि उलटफेर की संभावनाएं ज्यादा हैं।
इसका कारण साउथ अफ्रीका की अनुभवहीन बल्लेबाजी और अफगानिस्तान की बेहतरीन गेंदबाजी। अफगानिस्तान की राशिद खान, मोहम्मद नबी और मुजीब उर रहमान की स्पिन तिगड़ी के साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों पर हावी रहने की संभावना ज्यादा है।
इस तिकड़ी को अगर खतरा हो सकता है तो बस कप्तान फाफ डु प्लेसिस और क्विंटन डी कॉक की जोड़ी से। इन दोनों के अलावा साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजी क्रम में वो दम नहीं है जो बड़ी पारियां खेलने के लिए चाहिए होता है।
जो चिंता साउथ अफ्रीका की है वही अफगानिस्तान की भी है। उसकी बल्लेबाजी में भी दम नहीं है। नूर अली जादरान, हसमातुल्लाह शाहिदी, हजरतुल्लाह जाजई को कागिसो रबाडा का सामना करना होगा।
अफगानिस्तान के लिए एक अच्छी बात यह है कि उसे डेल स्टेन और लुंगी नगिदी से राहत मिली है। यह दोनों चोटिल हैं, लेकिन अकेले रबाडा भी अफगानिस्तान की बल्लेबाजी को समटेने का दम रखते हैं।
रबाडा की तेजी के अलावा अफगान खिलाड़ियों को इमरान ताहिर की फिरकी से भी बचना होगा।