LIVE Updates, NZ vs PAK: न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराकर फाइनल में पहुंची पाकिस्तान, बाबर-रिजवान ने ठोके विजयी अर्धशतक
-
Saurabh Sharma2022-11-09 10:14:23 - LAST UPDATED : Wed 09, 2022 04:58 0thIST
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया है।
न्यूजीलैंड की खराब शुरूआत,पावरप्ले में 38… Read More
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया है।
न्यूजीलैंड की खराब शुरूआत,पावरप्ले में 38 रन पर गवांए 2 विकेट
पाकिस्तान: मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद हारिस, शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, नसीम शाह
न्यूजीलैंड: फिन एलन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, जिमी नीशम, डेरिल मिचेल, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट
PAK vs NZ Fantasy XI
विकेटकीपर: डेवोन कॉनवे, मोहम्मद रिजवान
बल्लेबाजी: ग्लेन फिलिप्स, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद हारिस
ऑलराउंडर: मिचेल सेंटनर, शादाब खान, मोहम्मद नवाज
गेंदबाजी: शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, टिम साउदी
एक नज़र संभावित प्लेइंग XI पर
पाकिस्तान: मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद हारिस, शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, नसीम शाह
न्यूजीलैंड: फिन एलन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, जिमी नीशम, डेरिल मिचेल, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट
PAK vs NZ Head-to-Head - एक नज़र टी इंटरनेशनल आकड़ों पर
कुल – 28
पाकिस्तान – 17
न्यूजीलैंड – 11
न्यूजीलैंड ग्रुप-1 को टॉप करके सेमीफाइनल में पहुंची है। सुपर-12 स्टेज में कीवी टीम ने सिर्फ एक मैच गंवाया और 7 अंक प्राप्त किए। इस दौरान ग्लेन फिलिप्स टीम के टॉप स्कोरर रहे। फिलिप्स ने 4 इनिंग में 48.75 की औसत और 163.86 की स्ट्राइक रेट से 195 रन बनाए। इस विस्फोटक बल्लेबाज़ ने टूर्नामेंट में एक शतक भी जड़ा है। फिलिप्स के अलावा डेवोन कॉनवे(124) और केन विलियमसन(132) ने भी अच्छे रन बनाए हैं, लेकिन कप्तान विलियमसन का स्ट्राइक रेट बहुत अच्छा नहीं रहा है।
न्यूजीलैंड के गेंदबाज़ों की बात करें तो उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। मिचेल सेंटनर ने अब तक 8 विकेट चटकाए हैं। वहीं टिम साउदी और लॉकी फर्ग्यूसन ने 7-7 विकेट झटके हैं। ईश सोढ़ी और ट्रेंट बोल्ट के नाम 6-6 विकेट रहे हैं।
पाकिस्तान ग्रुप-2 में थी और उन्होंने सुपर-12 में दो मैच गंवाने के बावजूद सेमीफाइनल का टिकट प्राप्त किया है। पाकिस्तान के बल्लेबाज़ काफी संघर्ष करते दिखे हैं। शान मसूद टीम के टॉप स्कोरर हैं जिन्होंने 5 मैचों में 134 रन बनाए हैं। टीम के स्टार बल्लेबाज़ मोहम्मद रिज़वान और बाबर आज़म बहुत अच्छी फॉर्म में नज़र नहीं आए हैं। सुपर-12 के दौरान रिज़वान का औसत 20.60 का रहा। उन्होंने 100 की स्ट्राइकरेट से 103 रन बनाए। बाबर आज़म ने 5 मैचों में 39 रन बनाए हैं। हालांकि मोहम्मद हारिस के प्लेइंग इलेवन में शामिल होने के बाद अब टीम की बैटिंग और बैलेंस दोनों ही मजबूत हुआ है।
पाकिस्तान के गेंदबाज़ों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। स्टार ऑलराउंडर शादाब खान ने अब तक 10 विकेट चटकाए हैं। शाहीन अफरीदी 8 विकेट हासिल कर चुके हैं, वहीं मोहम्मद वसीम ने 7 और हारिस रऊफ ने 6 विकेट झटके हैं।