PAKvBAN: पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 94 रनों से हराकर किया वर्ल्ड कप के सफर का अंत
-
Saurabh Sharma2019-07-05 13:37:56 - LAST UPDATED : Sat 06, 2019 12:56 0thIST
वर्ष 1992 की चैंपियन पाकिस्तान आईसीसी विश्व कप-2019 के अपने अंतिम लीग मैच में आज बांग्लादेश के खिलाफ मैदान में उतरेगी। पाकिस्तान को अगर विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचना… Read More
Key Events
Scorecard
- देखें हाइलाइट्स - पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश
- शाकिब से माफी मांगना चाहता हूं : मुर्तजा
- RECORD: शाहीन अफरीदी ने रचा इतिहास,सबसे कम उम्र में 5 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने
- पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 94 रनों से हराया, शाहिन अफरीदी की गेंदबाजी का कमाल
- शाहिन अफरीदी की घातक गेंदबाजी, पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 94 रनों से हराया
देखें हाइलाइट्स - पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश
लंदन, 6 जुलाई - पाकिस्तान ने शुक्रवार को लॉर्ड्स मैदान पर खेले गए आईसीसी विश्व कप-2019 के अपने अंतिम मैच में बांग्लादेश को 94 रनों से हरा दिया। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 315 रन बनाए थे। बांग्लादेश की टीम 44.1 ओवरों में 221 रनों पर ढेर हो गई।
देखें हाइलाइट्स
शाकिब से माफी मांगना चाहता हूं : मुर्तजा
आईसीसी विश्व कप-2019 में शाकिब अल हसन का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा। वो एक तरह से अकेले अपनी टीम को जीत पर जीत दिलाते रहे, लेकिन दुर्भाग्यवश उन्हें बाकी साथियों से उतना समर्थन नहीं मिला जिसकी टीम को जरूरत थी। टीम के कप्तान मशरफे मुर्तजा ने भी इस बात को माना और टीम का उनके मुकाबले का प्रदर्शन न करने पर उनसे माफी मांगी।
कप्तान ने कहा, "मुझे लगता है कि आखिरी के दो मैचों में तो शाकिब बेहतरीन खेले। उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की लेकिन हम साझेदारियां नहीं कर पाए। दोनों मैच 50-50 की स्थिति में थे, हम लक्ष्य हासिल कर सकते थे, लेकिन साझेदारियां नहीं हो पाईं। मैं शाकिब से इसके लिए माफी मांगना चाहता हूं, क्योंकि अगर हम थोड़ा और आगे आकर मेहनत करते तो परिणाम कुछ और हो सकते थे। उन्होंने बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग सभी अच्छे से की। वह लाजवाब रहे।"
RECORD: शाहीन अफरीदी ने रचा इतिहास,सबसे कम उम्र में 5 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने
पाकिस्तान की जीत के हीरो रहे तेज गेंद शाहीन अफरीदी ने बांग्लादेश के खिलाफ 35 रन देकर 6 विकेट हासिल किए। इसके साथ ही वह वर्ल्ड कप में सबसे कम उम्र में 5 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। शाहीन ने 19 साल 90 दिन की उम्र में ये कारनामा किया है। ।
इससे पहले ये रिकॉर्ड केन्या के गेंदबाज कॉलिंस ओबुया के नाम था,जिन्होंने 2003 वर्ल्ड कप में श्रीलंका के खिलाफ 21 साल 212 दिन की उम्र में पांच विकेट लिए थे।
पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 94 रनों से हराया, शाहिन अफरीदी की गेंदबाजी का कमाल
पाकिस्तान ने शुक्रवार को लॉर्ड्स मैदान पर खेले गए आईसीसी विश्व कप-2019 के अपने अंतिम मैच में बांग्लादेश को 94 रनों से हरा दिया। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 315 रन बनाए थे। बांग्लादेश की टीम 44.1 ओवरों में 221 रनों पर ढेर हो गई।
बांग्लादेश के लिए शाकिब अल हसन ने 77 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 64 रन बनाए। लिटन दास ने 32 और महमुदुल्लाह ने 29 रनों का योगदान दिया।
पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी ने छह विकेट लिए। यह पाकिस्तान के किसी भी गेंदबाज द्वारा विश्व कप में किया गया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
इससे पहले, पाकिस्तान के लिए इमाम उल हक ने शतक और बाबर आजम ने अर्धशतक जमाया। इमाम ने 100 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 100 रन बनाए। बाबर ने 98 गेंदों का सामना कर 11 चौके लगाते हुए 96 रनों की पारी खेली।
मुस्ताफिजुर रहमान ने बांग्लादेश के लिए पांच विकेट लिए। मोहम्मद सैफउद्दीन ने तीन सफलताएं अर्जित कीं।
शाहिन अफरीदी की घातक गेंदबाजी, पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 94 रनों से हराया
शाहिन अफरीदी ने 35 रन देकर 6 विकेट चटकाकर पाकिस्तान को बांग्लादेश के खिलाफ मैच में 94 रनों से जीत दिला दी। 315 रनों का पिछा कर रही बांग्लादेश की पूरी टीम 44.1 ओवर्स में 221 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
बांग्लादेश की ओर से सबसे ज्यादा रन शाकिब अलहसन ने बनाया। शाकिब ने 64 रनों की पारी खेली। इसके अलावा 32 रन लिटन दास ने बनाया।
पाकिस्तान के लिए शाहिन अफरीदी के अलावा 2 विकेट शादाब खान और 1 विकेट वहाब रियाज ने झटके।
वर्ष 1992 की चैंपियन पाकिस्तान आईसीसी विश्व कप-2019 के अपने अंतिम लीग मैच में आज बांग्लादेश के खिलाफ मैदान में उतरेगी। पाकिस्तान को अगर विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचना है तो उसे यहां लार्डस स्टेडियम में बांग्लादेश के साथ होने वाले मुकाबले के दौरान एक असंभव सा दिखने वाला लक्ष्य हासिल करना होगा।
इंग्लैंड द्वारा न्यूजीलैंड को हराए जाने के बाद पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल में जाना काफी मुश्किल हो गया है। वह आगे तभी जा सकता है, जब वह पहले बल्लेबाजी करे और 400 का स्कोर खड़ा करे और फिर बांग्लादेश को 84 रनों पर आउट कर दे।
समीकरण यह है कि अगर पाकिस्तान टॉस हार जाता है तो वह सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो जाएगा और अगर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी लेता है तो उसे यह मैच 316 रनों से हर हाल में जीतना होगा।
यह जीत का वह अंतर है, जो अब तक वनडे इतिहास में अब तक किसी भी टीम ने हासिल नहीं किया है।
इस विश्व कप में पाकिस्तान का अब तक का सफर 1992 की तरह ही रहा है। फर्क बस यह है कि उस साल पाकिस्तानी टीम नॉकआउट स्तर पर पहुंच गई थी लेकिन इस साल उसके रास्ते काफी कठिन हैं।
भारत और आस्ट्रेलिया के हाथों मिली हार के बाद पाकिस्तानी टीम ने शानदार वापसी करते हुए दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान को हराया था और खुद को सेमीफाइनल की दौड़ में बनाए रखा था लेकिन इसके लिए उसे इंग्लैंड के मैच पर निर्भर रहना था।
अगर इंग्लैंड की टीम अपने दोनों मैच हार जाती तो फिर पाकिस्तान का रास्ता साफ हो जाता।
दूसरी ओर, बांग्लादेश की टीम ने इस विश्व कप में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। यह टीम सेमीफाइनल की दौड़ में नहीं है लेकिन उसने अपने हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन के दम पर बेहतरीन प्रदर्शन कर अपने प्रशंसकों को खुशी मनाने का मौका दिया है।
टीमें (संभावित) :
पाकिस्तान : सरफराज अहमद (कप्तान/विकेटकीपर), फखर जमन, इमाम-उल-हक, बाबर आजम, आसिफ अली, शोएब मलिक, मोहम्मद हफीज, हैरिस सोहेल, शादाब खान, इमाद वसीम, शाहीन अफरीदी, हसन अली, मोहम्मद हसनेन, वहाब रियाज, मोहम्मद आमिर।
बांग्लादेश : मशरफे मुर्तजा (कप्तान), तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, शब्बीर रहमान, रुबेल हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, अबु जायेद, महमदुल्ला, मोहम्मद सैफुद्दीन, मोसद्दक हुसैन, शाकिब अल हसन, मेहदी हसन, लिटन दास (विकेटकीपर), मुश्फीकुर रहीम (विकेटकीपर), मोहम्मद मिथुन।