Advertisement

PAKvBAN: पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 94 रनों से हराकर किया वर्ल्ड कप के सफर का अंत

  • Saurabh Sharma2019-07-05 13:37:56
  • LAST UPDATED : Sat 06, 2019 12:56 0thIST

वर्ष 1992 की चैंपियन पाकिस्तान आईसीसी विश्व कप-2019 के अपने अंतिम लीग मैच में आज बांग्लादेश के खिलाफ मैदान में उतरेगी। पाकिस्तान को अगर विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचना… Read More

देखें हाइलाइट्स  - पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश

लंदन, 6 जुलाई - पाकिस्तान ने शुक्रवार को लॉर्ड्स मैदान पर खेले गए आईसीसी विश्व कप-2019 के अपने अंतिम मैच में बांग्लादेश को 94 रनों से हरा दिया। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 315 रन बनाए थे। बांग्लादेश की टीम 44.1 ओवरों में 221 रनों पर ढेर हो गई। 

देखें हाइलाइट्स  

Advertisement

शाकिब से माफी मांगना चाहता हूं : मुर्तजा

आईसीसी विश्व कप-2019 में शाकिब अल हसन का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा। वो एक तरह से अकेले अपनी टीम को जीत पर जीत दिलाते रहे, लेकिन दुर्भाग्यवश उन्हें बाकी साथियों से उतना समर्थन नहीं मिला जिसकी टीम को जरूरत थी। टीम के कप्तान मशरफे मुर्तजा ने भी इस बात को माना और टीम का उनके मुकाबले का प्रदर्शन न करने पर उनसे माफी मांगी।

कप्तान ने कहा, "मुझे लगता है कि आखिरी के दो मैचों में तो शाकिब बेहतरीन खेले। उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की लेकिन हम साझेदारियां नहीं कर पाए। दोनों मैच 50-50 की स्थिति में थे, हम लक्ष्य हासिल कर सकते थे, लेकिन साझेदारियां नहीं हो पाईं। मैं शाकिब से इसके लिए माफी मांगना चाहता हूं, क्योंकि अगर हम थोड़ा और आगे आकर मेहनत करते तो परिणाम कुछ और हो सकते थे। उन्होंने बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग सभी अच्छे से की। वह लाजवाब रहे।"

RECORD: शाहीन अफरीदी ने रचा इतिहास,सबसे कम उम्र में 5 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने

पाकिस्तान की जीत के हीरो रहे तेज गेंद शाहीन अफरीदी ने बांग्लादेश के खिलाफ 35 रन देकर 6 विकेट हासिल किए। इसके साथ ही वह वर्ल्ड कप में सबसे कम उम्र में 5 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। शाहीन ने 19 साल 90 दिन की उम्र में ये कारनामा किया है। ।

इससे पहले ये रिकॉर्ड केन्या के गेंदबाज कॉलिंस ओबुया के नाम था,जिन्होंने 2003 वर्ल्ड कप में श्रीलंका के खिलाफ 21 साल 212 दिन की उम्र में पांच विकेट लिए थे।  

पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 94 रनों से हराया, शाहिन अफरीदी की गेंदबाजी का कमाल

पाकिस्तान ने शुक्रवार को लॉर्ड्स मैदान पर खेले गए आईसीसी विश्व कप-2019 के अपने अंतिम मैच में बांग्लादेश को 94 रनों से हरा दिया। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 315 रन बनाए थे। बांग्लादेश की टीम 44.1 ओवरों में 221 रनों पर ढेर हो गई। 

बांग्लादेश के लिए शाकिब अल हसन ने 77 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 64 रन बनाए। लिटन दास ने 32 और महमुदुल्लाह ने 29 रनों का योगदान दिया। 

पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी ने छह विकेट लिए। यह पाकिस्तान के किसी भी गेंदबाज द्वारा विश्व कप में किया गया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। 

इससे पहले, पाकिस्तान के लिए इमाम उल हक ने शतक और बाबर आजम ने अर्धशतक जमाया। इमाम ने 100 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 100 रन बनाए। बाबर ने 98 गेंदों का सामना कर 11 चौके लगाते हुए 96 रनों की पारी खेली। 

मुस्ताफिजुर रहमान ने बांग्लादेश के लिए पांच विकेट लिए। मोहम्मद सैफउद्दीन ने तीन सफलताएं अर्जित कीं। 

Advertisement

शाहिन अफरीदी की घातक गेंदबाजी, पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 94 रनों से हराया

 शाहिन अफरीदी ने 35 रन देकर 6 विकेट चटकाकर पाकिस्तान को बांग्लादेश के खिलाफ मैच में 94 रनों से जीत दिला दी। 315 रनों का पिछा कर रही बांग्लादेश की पूरी टीम 44.1 ओवर्स में 221 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

बांग्लादेश की ओर से सबसे ज्यादा रन शाकिब अलहसन ने बनाया। शाकिब ने 64 रनों की पारी खेली। इसके अलावा 32 रन लिटन दास ने बनाया।

पाकिस्तान के लिए शाहिन अफरीदी के अलावा 2 विकेट शादाब खान और 1 विकेट वहाब रियाज ने झटके।

वर्ल्ड कप में ऐसा धमाकेदार रिकॉर्ड बनानें वाले दुनिया के केवल तीसरे क्रिकेटर बने शाकिब अल हसन

शाकिब अल हसन ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड, सचिन से तेज किया ऐसा कमाल

Advertisement

शाकिब अल हसन ने रचा इतिहास, वर्ल्ड कप में ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने

world cup पाकिस्तान बाहर, सेमीफाइनल में पहुंचा न्यूजीलैंड

पाकिस्तान क्रिकेट टीम आधिकारिक तौर पर आईसीसी विश्व कप-2019 से बाहर हो गई है। उसके बाहर जाने से न्यूजीलैंड को आधिकारिक तौर पर अंतिम-4 का टिकट मिल गया है। सेमीफाइनल में जाने के लिए पाकिस्तान को शुक्रवार को बांग्लादेश के खिलाफ लॉर्डस स्टेडियम में आठ रनों के कुल स्कोर पर ऑल आउट करना था लेकिन ऐसा नहीं हो सका और जैसे ही तमीम इकबाल ने मोहम्मद आमिर की गेंद पर एक रन ले बांग्लादेश का स्कोर आठ रन तक पहुंचाया तभी पाकिस्तान सेमीफाइनल से बाहर हो गई। पाकिस्तान ने इमाम उल हक के शानदार शतक की मदद से 315 रन बनाए थे।

पाकिस्तान अगर बांग्लादेश को 8 रन के नीचे आउट कर देता तो उसका अंक न्यूजीलैंड (11) के बराबर और नेट रन रेट न्यूजीलैंड से बेहतर हो जाता। ऐसी स्थिति में पाकिस्तान को सेमीफाइनल खेलने का मौका मिल जाता।

न्यूजीलैंड से पहले मौजूदा विजेता आस्ट्रेलिया, भारत, मेजबान इंग्लैंड सेमीफाइनल में पहुंच चुके हैं।

इमाम, बाबर की शानदार पारियों के दम पर पाकिस्तान ने बनाए 315 रन, बांग्लादेश को 316 रनों का टारगेट

इमाम उल हक और बाबर आजम की बेहतरीन पारियों के दम पर पाकिस्तान यहां लॉर्ड्स मैदान पर खेले जा रहे आईसीसी विश्व कप-2019 के अपने अंतिम लीग मैच में 50 ओवरों में नौ विकेट खोकर 315 रन बनाने में तो सफल रही है। अब अगर पाकिस्तान को सेमीफाइनल में जाना है तो उसे बांग्लादेश को आठ या उससे कम के कुल स्कोर पर ऑल आउट करना होगा।

पाकिस्तान इस मैच में किस्मत भरोसे ज्यादा आई थी। उसका सेमीफाइनल से बाहर होना इस बात पर भी तय था कि बांग्लादेश टॉस जीत जाए और पहले बल्लेबाजी चुने। यहां पाकिस्तान ने टॉस जीत राहत की सांस ली। 

23 के कुल स्कोर पर फखर जमन (13) का विकेट मोहम्मद सैफउद्दीन ने ले पाकिस्तान को को पहला झटका दिया। फिर इमाम और बाबर ने विकेट पर टिकने में सफलता हासिल की। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 157 रनों की साझेदारी की। 

सैफउद्दीन ने बाबर को शतक से चार रन दूर पहले ही पवेलियन भेज दिया। इस बल्लेबाज ने 98 गेंदों का सामना कर 11 चौकों की मदद से 96 रन बनाए। 

बाबर के जाने के बाद इमाम ने शतक पूरा किया लेकिन दुर्भाग्यशाली तरीके से आउट हुए। मुस्ताफिजुर रहमान की गेंद को बैकफुट पर खेलने गए इमाम हिट विकेट हो गए। 100 गेंदों पर 100 रन बनाने वाले इमाम ने अपनी पारी में सात चौके लगाए। मोहम्मद हफीज सिर्फ 26 रन ही बना सके। 

इमाद वसीम ने अंत में तेजी से 26 गेंदों पर 43 रन बनाए, लेकिन कोई और बल्लेबाज उनका साथ नहीं दे सका। वहाब रियाज ने दो, शादाब खान ने एक, मोहम्मद आमिर ने आठ बनाया। कप्तान सरफराज अहमद तीन रनों पर नाबाद रहे। 

बांग्लादेश के लिए मुस्ताफिजुर रहमान ने पांच विकेट लिए। मोहम्मद सैफउद्दीन को तीन सफलताएं मिलीं। मेहेदी हसन को एक विकेट मिला। 

Advertisement

PAKvBAN: पाकिस्तान ने बनाए 315 रन, सेमीफाइनल के लिए बांग्लादेश को 6 रन पर करना होगा ऑलआउट

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 315 रन बनाए। इसके साथ ही अगर पाकिस्तान को अब सेमीफाइनल में क्लालिफाई करना है तो बांग्लादेश को 6 या उससे कम रन पर ऑलआउट करना होगा। 

पाकिस्तान को बड़ा झटका , इमाम उल हक़ शतक बनाने के बाद हुए आउट

पाकिस्तान के बाए हाथ के बल्लेबाज इमाम उल हक 100 रन  पूरा करने के बाद हिट विकेट आउट हुए |

स्कोरकार्ड 

इमाम उल हक़ ने जड़ा शतक , लगाया करियर का 7 वां शतक

इमाम उल हक़ ने 99 गेंदों में शतक ठोका जो उनके  करियर का 7वां शतक है | इस दौरान उन्होंने 7 चौके लगाये |

स्कोरकार्ड 

Advertisement

पाकिस्तान ने छुआ 200 रनों का आकड़ा , 36 ओवरों में टीम का स्कोर 204/2

पाकिस्तान का स्कोर : 204 / 2 ( 36 ओवर )

स्कोरकार्ड 

बाबर आजम शतक से चुके , 96 रन बनाकर हुए आउट

बाबर आजम अपने शतक से चुक और वो सैफुद्दीन की गेंद पर एलबीडबल्यू हो गये |

स्कोरकार्ड 

इमाम उल हक की शानदार बल्लेबाजी , जड़ा करियर का 7 वां अर्धशतक

इमाम उल हक अभी 55 गेंदों में 54 रनों पर खेल रहे है | अभी तक अपनी पारी के दौरान उन्होंने 4 चौके लगाये है |

Advertisement

पाकिस्तान का स्कोर 100 के पार , 26 ओवेरों में टीम का स्कोर 123/1 (26 ओवर )

पाकिस्तान का स्कोर :  123/1 (26 ओवर )

बाबर आजम ने बनाया रिकॉर्ड, वर्ल्ड कप में ऐसा करने वाले दूसरे पाकिस्तानी बल्लेबाज बने

बाबर आजम ने साल 2019 वर्ल्ड कप में 400 रन पूरे कर लिए हैं। वर्ल्ड कप के इतिहास में पाकिस्तानी के तरफ से एक वर्ल्ड कप में 400 या उससे ज्यादा रन बनानें वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। बाबर आजम से पहले जावेद मियांदाद ने 1992 में 437 रन बनाए थे।

पाकिस्तान की धीमी शुरुआत , टीम का स्कोर 76/1 (16 ओवर )

पाकिस्तान का स्कोर : 76/1 (16 ओवर )

स्कोरकार्ड 

Advertisement

VIDEO हम 500 रन बनानें की कोशिश करेंगे- सरफराज अहमद

पाकिस्तान को लगा पहला झटका , फखर जमान 13 रन बनाकर हुए आउट

फखर जमान 31 गेंदों में 13 रन बनाकर बने सैफुद्दीन का शिकार बेन | उनका कैच मेहदी हसन ने पकड़ा |

स्कोरकार्ड 

पाकिस्तान Vs बांग्लादेश, पाकिस्तान प्लेइंग XI में शोएब मलिक को नहीं मिली जगह

पाकिस्तान ने शुक्रवार को यहां लार्ड्स क्रिकेट मैदान पर जारी आईसीसी विश्व कप के अपने अंतिम लीग मैच में बांग्लादेश के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। यह दोनों टीमों का अंतिम मैच है। दोनों टीमें सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं। बांग्लादेश की टीम पहले ही बाहर हो चुकी थी लेकिन पाकिस्तान इस मैच के बाद बाहर हो जाएगी। 

वैसे अगर पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 316 रनों से हरा दिया तो वह न्यूजीलैंड को पीछे छोड़ते हुए सेमीफाइनल में पहुंच सकती है। 

टीमें : 

पाकिस्तान : सरफराज अहमद (कप्तान/विकेटकीपर), फखर जमन, इमाम-उल-हक, बाबर आजम, मोहम्मद हफीज, हैरिस सोहेल, शादाब खान, इमाद वसीम, शाहीन अफरीदी, वहाब रियाज, मोहम्मद आमिर। 

बांग्लादेश : मशरफे मुर्तजा (कप्तान), तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, मुस्ताफिजुर रहमान, मोहम्मद सैफुद्दीन, मेहेदी हसन, महमुदुल्लाह, मोहाद्देक हुसैन, शाकिब अल हसन, लिटन दास (विकेटकीपर), मुश्फीकुर रहीम (विकेटकीपर)।

Advertisement

सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद बरकरार पाकिस्तान की, 316 रनों से जीत दर्ज करनी होगी

LIVE Blog Match 43 -: पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, प्लेइंग XI की पूरी लिस्ट

5 जुलाई। वर्ल्ड  कप के 43वें मैच में बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का किया फैसला।

पाकिस्तान प्लेइंग XI

फखर ज़मान, इमाम-उल-हक, बाबर आज़म, मोहम्मद हफीज, हारिस सोहेल, सरफराज अहमद (w / c), इमाद वसीम, शादाब खान, वहाब रियाज, मोहम्मद आमिर, शाहीन अफरीदी

बांग्लादेश प्लेइंग XI

तमीम इकबाल, सौम्या सरकार, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमुदुल्लाह, लिटन दास, मोसादेक हुसैन, मोहम्मद सैफुद्दीन, मेहरीन हसन, मशरफे मुर्तजा (कप्तान), मुस्ताफिजुर रहमान

बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का किया फैसला।

43वें मैच में बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का किया फैसला।

Advertisement

LIVE Blog Match 43 -: मैच से पहले बांग्लादेश के कोच हुए इमोशनल, कही ऐसी बात

LIVE Blog Match 43 -: पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश,मैच के बाद ये दो खिलाड़ी कर सकते हैं संन्यास का ऐलान

5 जुलाई। साल 1992 की चैंपियन पाकिस्तान आईसीसी विश्व कप-2019 के अपने अंतिम लीग मैच में आज बांग्लादेश के खिलाफ मैदान में उतरेगी। पाकिस्तान को अगर विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचना है तो उसे यहां लार्डस स्टेडियम में बांग्लादेश के साथ होने वाले मुकाबले के दौरान एक असंभव सा दिखने वाला लक्ष्य हासिल करना होगा। 

इंग्लैंड द्वारा न्यूजीलैंड को हराए जाने के बाद पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल में जाना काफी मुश्किल हो गया है। वह आगे तभी जा सकता है, जब वह पहले बल्लेबाजी करे और 400 का स्कोर खड़ा करे और फिर बांग्लादेश को 84 रनों पर आउट कर दे।

आपको बता दें कि बांग्लादेश के कप्तान मशरफे मोर्तजा का यह वर्ल्ड कप में आखिरी गेम होगा। इसके बाद मशरफे मोर्तजा वनडे से संन्यास की घोषणा कर सकते हैं।

इसके साथ - साथ पाकिस्तान के शोएब मलिक यदि आजका मैच खेलते हैं तो उनका यह आखिरी वनडे और वर्ल्ड कप मैच साबित हो सकता है।

LIVE Blog Match 43 -: इस खिलाड़ी का आखिरी वर्ल्ड कप मैच, फैन्स होंगे दुखी

आपको बता दें कि बांग्लादेश के कप्तान मशरफे मोर्तजा का यह वर्ल्ड कप में आखिरी गेम होगा। इसके बाद मशरफे मोर्तजा वनडे से संन्यास की घोषणा कर सकते हैं।

Advertisement

Weather Update Match 43 -: पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, जानिए आजके मैच में बारिश होगी या नहीं ?

इस मैच लॉर्ड्स में खेला जाएगा और मौसम विभाग की मानें तो मैच के  सूर्य निकला रहेगा और बारिश की संभावना बिल्कुल नहीं है।

LIVE Blog Match 43 -: पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, संभावित प्लेइंग XI जानिए

संभावित प्लेइंग XI

पाकिस्तान: फखर ज़मान, इमाम उल हक, बाबर आज़म, मोहम्मद हफीज, हारिस सोहैल, इमाद वसीम, सरफ़राज़ अहमद, शादाब खान, मोहम्मद आमिर, वहाब रियाज,शाहीन अफरीदी।

बांग्लादेश: तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, शाकिब-अल-हसन, मुुशफिकुुर रहीम,लिटन दास,महमुदुल्लाह, मोसद्दीक होसैन, मोहम्मद सैफ़ुद्दीन, मशरफे मोर्तजा, मेहदी हसन मिराज, मुस्ताफिजुर रहमान।

LIVE Blog Match 43 -: पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, वर्ल्ड कप में कैसा रहा है दोनों टीमों का रिकॉर्ड, जानिए्

वर्ल्ड कप में दोनों देशों के बीच अबतक केवल एक ही मैच हुए है जिसमें बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 62 रनों से हराया था। (साल 1999)

Advertisement

LIVE Blog Match 43 -: वनडे में बांग्लादेश का रिकॉर्ड ऐसा रहा है, जानिए

वनडे में बांग्लादेश का रिकॉर्ड
369 मैच, जीत 125 और 237 मैचों में हार तो वहीं 7 मैच में कोई परिणाम नहीं निकला है।

LIVE Blog Match 43 -: वनडे में पाकिस्तान का रिकॉर्ड अबतक ऐसा रहा है, जानिए

वनडे में पाकिस्तान का रिकॉर्ड
924 मैच, जीत 483 और 413 मैचों में हार तो वहीं 8 मैट टाई हुए हैं। इसके साथ - साथ 20 मैच में कोई परिणाम नहीं निकला है।

LIVE Blog Match 43 -: पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, साल 2015 के बाद से दोनों टीमों का ऐसा रहा है रिकॉर्ड

2015 वर्ल्ड कप के बाद से दोनों टीमों ने वनडे में 4 एक दूसरे के खिलाफ 4 मैच खेली है और सभी दफा बांग्लादेश को जीत मिली है।

Advertisement

इंग्लैंड पूर्व कप्तान ने पाकिस्तान के लिए की ऐसी दिलचस्प भविष्यवाणी, मैच से पहले ही दिखाया स्कोरकार्ड

Load More

वर्ष 1992 की चैंपियन पाकिस्तान आईसीसी विश्व कप-2019 के अपने अंतिम लीग मैच में आज बांग्लादेश के खिलाफ मैदान में उतरेगी। पाकिस्तान को अगर विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचना है तो उसे यहां लार्डस स्टेडियम में बांग्लादेश के साथ होने वाले मुकाबले के दौरान एक असंभव सा दिखने वाला लक्ष्य हासिल करना होगा। 

इंग्लैंड द्वारा न्यूजीलैंड को हराए जाने के बाद पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल में जाना काफी मुश्किल हो गया है। वह आगे तभी जा सकता है, जब वह पहले बल्लेबाजी करे और 400 का स्कोर खड़ा करे और फिर बांग्लादेश को 84 रनों पर आउट कर दे।

समीकरण यह है कि अगर पाकिस्तान टॉस हार जाता है तो वह सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो जाएगा और अगर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी लेता है तो उसे यह मैच 316 रनों से हर हाल में जीतना होगा। 

यह जीत का वह अंतर है, जो अब तक वनडे इतिहास में अब तक किसी भी टीम ने हासिल नहीं किया है।

इस विश्व कप में पाकिस्तान का अब तक का सफर 1992 की तरह ही रहा है। फर्क बस यह है कि उस साल पाकिस्तानी टीम नॉकआउट स्तर पर पहुंच गई थी लेकिन इस साल उसके रास्ते काफी कठिन हैं।

भारत और आस्ट्रेलिया के हाथों मिली हार के बाद पाकिस्तानी टीम ने शानदार वापसी करते हुए दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान को हराया था और खुद को सेमीफाइनल की दौड़ में बनाए रखा था लेकिन इसके लिए उसे इंग्लैंड के मैच पर निर्भर रहना था। 

अगर इंग्लैंड की टीम अपने दोनों मैच हार जाती तो फिर पाकिस्तान का रास्ता साफ हो जाता। 

दूसरी ओर, बांग्लादेश की टीम ने इस विश्व कप में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। यह टीम सेमीफाइनल की दौड़ में नहीं है लेकिन उसने अपने हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन के दम पर बेहतरीन प्रदर्शन कर अपने प्रशंसकों को खुशी मनाने का मौका दिया है। 

टीमें (संभावित) : 

पाकिस्तान : सरफराज अहमद (कप्तान/विकेटकीपर), फखर जमन, इमाम-उल-हक, बाबर आजम, आसिफ अली, शोएब मलिक, मोहम्मद हफीज, हैरिस सोहेल, शादाब खान, इमाद वसीम, शाहीन अफरीदी, हसन अली, मोहम्मद हसनेन, वहाब रियाज, मोहम्मद आमिर। 

बांग्लादेश : मशरफे मुर्तजा (कप्तान), तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, शब्बीर रहमान, रुबेल हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, अबु जायेद, महमदुल्ला, मोहम्मद सैफुद्दीन, मोसद्दक हुसैन, शाकिब अल हसन, मेहदी हसन, लिटन दास (विकेटकीपर), मुश्फीकुर रहीम (विकेटकीपर), मोहम्मद मिथुन।

Advertisement

RELATED ARTICLES

Advertisement